शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज, दुकानदार गिरफ्तार

कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज, दुकानदार गिरफ्तार
कोटा. एमएसजी (मेसेंजर ऑफ गोड)-2 फिल्म को कम्प्यूटर से डाउनलोड कर बेचने के मामले में जवाहर नगर पुलिस ने शुक्रवार रात एक दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी भगवतसिंह हिंगड़ ने बताया कि दिल्ली स्थित हकीकत एंटरनेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के कोटा स्थित अधिकृत व्यक्ति जोरावर सिंह ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि एमएसजी-2 फिल्म को डाउनलोड करना और उसकी सीडी बनाकर बेचने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन फ्रेंड्स मार्केट स्थित फोटोशॉप ऑनलाइन सर्विस सेंटर पर इस फिल्म को कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर अनधिकृत रूप से बेचा जा रहा है।

रिपोर्ट पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां शिकायत सही पाए जाने पर कम्प्यूटर व सीडी जब्त की गई। साथ ही, दुकानदार झालरापाटन निवासी नलिन शर्मा (28) के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें