पाकिस्तान के जेल में कैद 22 बंदी, भूल गए नाम और पता
मनीष कुमार सिंह/अजमेर। केस-1
बंदी सुरेन्द्र माधो- दिमागी संतुलन ठीक नहीं। जलालपुर/छपरा समस्तीपुर बिहार का रहने वाला बताता है। पिता राममनोज मेहता, मां समिता, बहन आरती सहित 6 भाई है। ससुराल में मतभेद के चलते घर छोड़ा दिया। 2012 में मितादर करांची में गिरफ्तार हुआ। उसे याद नहीं की वह पाकिस्तान कैसे पहुंचा।
केस-2
बंदी अजमीरा उर्फ अनमीरा- सोनारपुर कोलकाता की रहने वाली है। बंगाली भाषा में सारे सवालों का जवाब दिए। दिल्ली में किसी परिवार के लिए काम कर रही थी। वहां से पंजाब में खेती का काम करने के लिए भेज दिया। उसको मई 08 में गाजियाबाद लाहौर से गिरफ्तार किया। हिन्दुस्तान नहीं लौटना चाहती है।
पाकिस्तान की जेलों में हो सकता है कि सैकड़ों भारतीय कैदी हो, लेकिन यह पहली मर्तबा है कि पड़ोसी देश ने अपने यहां जेल में बंद 22 हिन्दुस्तानी बंदियों की सूची भारत को सौंपी है। साथ ही उनके बयान व फोटो भी जारी किए हैं। ये वे बंदी है जिन्हें बीते कुछ वर्षों में पाक सुरक्षाकर्मियों ने पाकिस्तान के सरहदी इलाकों में गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान ने बताया कि इनमें से अधिकांश बंदी मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण अपना नाम-पता भी सही नहीं बता पा रहे हैं।
खुफिया पुलिस का यह मानना है कि पाकिस्तान बोर्डर पार करने के लिए ज्यादात्तर लोग राजस्थान का इस्तेमाल करते रहे हैं। इसलिए पाकिस्तान से मिली इस सूची को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विशेषतौर से राजस्थान व अजमेर पुलिस (सीआईडी, सीबी) को सौंपा गया है।
यह भेजे हैं नाम
सोनू सिंह-मध्यप्रदेश(सतवासा ओरंगाबाद)
सुरेन्द्र माधो-जलालपुर/छप्परा समस्तीपुर बिहार
गुल्लो जान-गांधी चौक काटोला दिल्ली (भोजपुरी में बात करती है )प्रहलाद सिंह-मध्यप्रदेश सागर
सिलरोफ सलीम- भरनपुर जीव खंडवा मध्यप्रदेश (हाथ पर टेटू बना हुआ है )
मस नकाया उर्फ मस निक- लसान्दरा बादोरा बिहार (ललाट पर एक टेटू बना हुआ है )
मस इसमा उर्फ असमा मुस्कान-2007 में नारोवल पाकस्तिान से गिरफ्तार
अजमीरा उर्फ अनमीरा-सोनारपुर कोलकाता की है। (दिल्ली में घरेलु नौकर थी)
हसीना उर्फ शहजादी-साहरनपुर उत्तर प्रदेश
बिरजू-राजगमपुर जलबेदा उड़ीसा
राजू-सड़ोल इन्दौर भोपाल
-बिमला उर्प बिपला-रामनगर(बिहार)
-आरीफ हदयाद-खुदको पाकिस्तानी बताता है
-किशवा भगवान-दिमागी हालत ठीक नहीं
-रूपी पाल उर्फ रूपाली-सीलीगुड़ी कोलकाता
-पनवासी लाल-लौहार से 2009 में गिरफ्तार (जाति हरिजन है )
-राजू उर्प राजू महोली-कोलकाता जूट फैक्ट्री में मजूदर था
-श्यामसुन्दर यादव-इस्लामपुर समस्तीपुर बिहार-रमेश-पौरबंदर गुजरात
-राजू राय उर्फ जय प्रकाश-बड़ा चौक पटना बिहार
इन बंदियों की सूची मिली है, जांच कर रहे हैं। संबंधित लोगों को ढूंढ़ा जा रहा है।
-विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक अजमेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें