शनिवार, 26 सितंबर 2015

अब राजस्थान की मुख्यमंत्री करेंगी जिलों के औचक दौरे

अब राजस्थान की मुख्यमंत्री करेंगी जिलों के औचक दौरे

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब जिलों के अचानक दौरे करेंगी। इस बारे में राजे ने अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सवाई माधोपुर के दौरे में राजे ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में भी इस बात के संकेत दिए हैं। जानकारों के अनुसार राजे के जिलों के ये दौरे अक्टूबर माह से आरम्भ हो सकते हैं।

राजे ने पिछले वर्ष 'सरकार- आपके द्वार' कार्यक्रम किया था और इसके तहत पूरी सरकार संभागों के दौरे कर रही थी। इस कार्यक्रम के तहत उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर जिलों के दौरे हुए थे। इन दौरों में लाखों की संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई थीं और इनके निस्तारण का काम अभी भी चल रहा है, लेकिन इस वर्ष पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों के कारण एक भी सम्भाग का दौरा नहीं हो पाया है।

बताया जाता है कि इसी को देखते हुए अब राजे ने जिलों के औचक दौरों की योजना बनाई है। इसके तहत राजे जिस जिले में जाएंगीं, वहां चल रहे सरकारी कार्यक्रमों, कार्यालयों और पुलिस थानों आदि का औचक निरीक्षण करेंगी। इसके साथ ही गांव में रात्रि विश्राम कर लोगों के बीच रहने जैसे काम भी किए जा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें