गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

राजस्थान उप चुनावो में कांग्रेस ने दो लोकसभा एक विधानसभा पर बढ़त बनाई ,बीजेपी चित

राजस्थान उप चुनावो में कांग्रेस ने दो लोकसभा एक विधानसभा पर बढ़त बनाई ,बीजेपी चित 
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले उपचुनाव के नतीजों को काफी अहम माना जा रहा है। 29 जनवरी को दो लोकसभा सीट और एक विधानसभा चुनाव पर हुए उपचुनाव की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस का पलड़ा भारी है। अलवर और अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं। अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस 30,595 वोटों से बढ़त बनाए हुए है, वहीं, अजमेर में कांग्रेस 7585 वोटों की बढ़त पर है। हालांकि मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा 3072 वोट से आगे चल रही है। वहीं, बंगाल में नौपारा विधानसभा सीट पर टीएमसी नेता सुनील सिंह ने 1,11,729 वोटों से जीत दर्ज की है।

कांग्रेस के डॉ. कर्ण सिंह 39826 मतों से आगे।




- अब तक कुल 305331 मतों की गिनती हुई है।




- भाजपा के डॉ. जसवंत को कुल 129702 व कांग्रेस के डॉ कर्ण सिंह को 168844 मत मिले हैं।




- नोटा को भी 4301 ने पसन्द किया है।

उपचुनाव के परिणामों के रुझानों को देखकर कर लग रहा है कि यह राजस्थान के आम जनता का जनादेश है जो कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है। लोगों ने वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ लोगों ने मतदान किया है। जनादेश के बदलने मूड से साफ नजर आ रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनी कुर्सी बचाने में काफी मुश्किलें होने वाली हैं। 7 महीनों के बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाल हैं और उससे पहले ही भाजपा को नकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। जहां अजमेर और अल्वर में भाजपा पर कांग्रेस भारी साबित हो रही है। लोगों की भावनाएं कांग्रेस पार्टी के पक्ष में हैं। यह जनादेश पूरी तरह से राजे सरकार के खिलाफ है। वे राज्य में सभी मोर्चों में असफल साबित होती दिख रही हैं।

बुधवार, 31 जनवरी 2018

जैसलमेर सम के धोरो पर बही लोक संस्कृति की सरिताएं, उमडा पर्यटन का ज्वार






सम में भव्य आतिषबाजी के साथ मरू महोत्सव का समापन

जैसलमेर सम के धोरो पर बही लोक संस्कृति की सरिताएं, उमडा पर्यटन का ज्वार


जैसलमेर के विख्यात कलाकार क्वीन हरीष ने पर्दा-पर्दा गीता पर शानदार किया नृत्य

जैसलमेर, 31 जनवरी। विष्व विख्यात मरू महोत्सव का समापन बुधवार, 31 जनवरी को सम के लहरदार रेतीले धोरों पर माघ पूर्णिमा को भव्य लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शानदार आतिषबाजी के साथ हो गया। समापन समारोह में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जिला एवं सत्र न्यायाधीष मदनलाल भाटी के आतिथ्य में जिले के प्रषासनिक अधिकारी एवं हजारों की संख्या में देषी विदेषी सैलानी उपस्थिति में सांस्कृतिक संध्या में चार चाँद लग गए।

सांस्कृति सांझ में जैसलमेर के अन्र्तराष्ट्रीय लोक कलाकार क्वीन हरीष जिसने इण्डियाज गाॅट टेलेण्ट में भी अपनी शानदार प्रस्तुती उसी कलाकार ने ‘‘ पर्दा-पर्दा ‘‘ गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुती कर दर्षकों की वाहवाही लूटी। कई देषांे में सूफी कलाम की अपनी अमीट छोड चुके जैसलमेर दबडी के विख्यात कलाकार सावणखां व उसकी पार्टी ने सूफी कलाम ‘‘ रंगीरंग ‘‘ पीरसा कलाम पेष कर दर्षकों को सूफी संगीत से मोहित कर दिया।

भरतपुर के ख्यातनाम लोक कलाकार अषोक कुमार एवं उनके दल द्वारा राधा कृष्ण द्वारा होली के अवसर पर खेली जाने वाली फूलों की होली सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती कर सभी दर्षकों को होली के रंग में रंग दिया।

सांस्कृतिक संध्या में जोधपुर की ख्यातनाम कालबेलिया कलाकार पारसनाथ एवं उसकी कालबेलिया नृत्यागंनाओं ने ‘‘ कालियों कूद पडियों मेला में साइकिल पंचर कर लायो ‘‘ गीत पर कालबेलिया समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुती दी गई जिसका दर्षकों ने भरपूर आनन्द उठाया। इस सांझ में रामगढ के ख्यातनाम कलाकार उदाराम ने ‘‘ चिरमी म्हारी लाडली, चिरमी रा डाला चार ‘‘ गीत पर अग्नि तराजू नृत्य की इतनी शानदार प्रस्तुती की कि सभी दर्षक अंचभित रह गए। उन्होंनंे तराजू को तेज गति से धूमाकर संतुलन का शानदार प्रदर्षन किया। इस सांझ में जानरा के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकार थानेखां ने ‘‘ दमादम मस्त कलंदर अलीजा पहला नंबर ‘‘ गीत की प्रस्तुती की ।

सम के धोरों पर इस सांस्कृतिक सांझ में मालासर के महंत रूगनाथ एण्ड उनके साथियों ने जसनाथी संप्रदाय का गीत ‘‘ सतगुरू सिवरों मीपणा ‘‘ भजन पर अंगारांे पर खुले पांव पर अग्नि नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों के रोंगटें खडे करा दिए। इस सांझ में पादरला के गणेषादास एण्ड पार्टी ने ‘‘ रूणेचा रा राजा अजमली रा कवरा हेलो म्हारों सुनों नी ‘‘ भजन पर तेराहताली की शानदार प्रस्तुती की। इस सांझ की शुरूआत जोधपुर के राजेन्द्र परिहार ने शहनाई वादन से की।

सांस्कृतिक समारोह के दौरान सम के धोरो पर जिधर नजर मारो वहां दर्षक ही नजर आ रहे थे। सांस्कृतिक सांझ की आकाषवाणी के उद्घोषक जफर खां सिंधी ने अपनी खनकती आवाज में कार्यक्रम का संचालन किया एवं उनकी खूबियों के बारे में दर्षकों को अवगत कराया। अंग्रेजी उदघोषक गुलनाज ने अंग्रेजी में उदघोषणा कर विेदषी पर्यटकों को भारतीय लोक संस्कृति से अवगत कराया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल केसाथ ही सम एवं आस पास के ग्रामीणजन भी उपस्थित थें। समापन समारोह के अवसर पर शानदार रंग बिरंगी आकाष में आतिषबाजी की गई जिसका दर्षकों ने लुत्फ उठाया एवं सबकी नजरे आकाष की तरफ रहीं।



शानदार रहीं पंतगबाजी

सम के धोरों पर जोधपुर पर असलम बेलीम ने शानदार पतंगबाजी का प्रदर्षन किया। उन्होंनंे इस पतंगबाजी में ताजमहल, हवाईजहाज, ड्रेगन, पैराफायल 50 मीटर का पतंग, 30 फीट की रैड फीस के साथ ही सांझ में एलईडी 95 लगी 15 प्रकार की पतंगें उडाई, जिसमें एंग्री बर्ड, स्टार बटरफ्लाई, डबल हार्ट थी। इस रंग बिरंगी रोषनी की पंतगबाजी को दर्षकों ने भी खुब लुत्फ उठाया एवं उसके नजारे को देखा।

--

जालोर रीट की परीक्षा के लिए बैठक सम्पन्न

  जालोर  रीट की परीक्षा के लिए बैठक सम्पन्न
जालोर 31 जनवरी । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 11 फरवरी को जिले में आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा रीट-2017 की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी नरेश बुनकर ने विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में 11 फरवरी को निर्धारित 32 परीक्षा केन्द्रों पर रीट की परीक्षा के लिए पूर्व अनुभवों को ध्यान में रखते हुए बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा को सम्पन्न करने की दिशा में आवश्यक कार्य किया जाये तथा परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना किये जाने के साथ ही निर्धारित समय पर पर्यवेक्षक, वीक्षक, विडियोग्राफी, फ्लाईग स्कंवाड, परिवहन व्यवस्था एवं नियन्त्राण कक्ष आदि की सुनिश्चितता की जाये।

उन्होने बताया कि रीट की परीक्षा के लिए जालोर जिले में 32 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये है जिनमे जिला मुख्यालय पर 19 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है वही भीनमाल में 7, आहोर में 5 एवं सांकरणा में 1 परीक्षा केन्द्र पर दो सत्रों में उक्त परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक द्वितीय लेवल की एवं दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक प्रथम लेवल की परीक्षा करवाई जायेगी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि परीक्षा के दौरान आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये जाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी तथा परीक्षा केन्द्रो पर आवश्यक जाब्ता लगाया जायेगा।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) आर.के. मीना एवं बोर्ड प्रतिनिधि डाॅ.एम.एल. जांगिड तथा कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने भी आवश्यक जानकारियाँ व सुझाव दिए। इस अवसर पर परीक्षा व्यवस्थाओं से जुडे़ जबरसिंह देवडा एवं दिनेश भट्ट सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

----000--

गुरूवार को भूण्डवा ग्राम में रात्रि चैपाल
जालोर, 31 जनवरी। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी 1 फरवरी गुरूवार को सायला उपखण्ड के भूण्डवा ग्राम में रात्रि चैपाल करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी 1 फरवरी गुरूवार को सायला उपखण्ड के भूण्डवा ग्राम मंे सायं 5.30 बजे रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे जिसमें ग्रामीणों की जन समस्याओं की मौके पर सुनवाई की जाकर समाधान किया जाएगा।

---000---

सांसद व विधायक कोष से 2 कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 31 जनवरी। जिले में सांसद व विधायक कोष से 2 कार्य के लिए 11 लाख 24 हजार 678 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर दासपां ग्राम पंचायत के रा.उ.मा.वि. दासपां के खेल मैदान से 33 केवी नई विद्युत लाईन बिछाने एवं शिफ्टिंग कार्य के लिए 6 लाख 24 हजार 678 रूपयों तथा विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर रोडला ग्राम में एसटी बस्ती में ठाकुरजी मंदिर के पास सार्वजनिक सभा भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

15 फरवरी तक आॅनलाइन दावा प्रस्तुत करें
जालोर, 31 जनवरी। जिले में 31 मार्च, 2019 तक सेवानिवृत होने वाले राज्यकर्मी 15 फरवरी तक राज्य बीमा पाॅलिसी परिवक्वता संबंधी अनिवार्य रूप से आॅनलाइन दावा प्रस्तुत करें।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उप निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि जिले में 1 अप्रेल, 2018 से 31 मार्च, 2019 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों की राज्य बीमा पाॅलिसी 1 अप्रेल, 2018 को परिपक्व होगी इसके लिए ऐसे समस्त कार्मिक 15 फरवरी, 2018 तक अपने परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा संबंधी समस्त दस्तावेज आॅनलाइन विभागीय पोर्टल एसआइपीएफ डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर सबमिट कर हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर में प्रस्तुत करें।

उन्होंने ऐसे समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया हैं कि वे 15 फरवरी, 2018 तक आॅनलाइन दावा प्रस्तुत कर हार्डकाॅपी कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि उनके प्रकरण में पत्रावली व खाते इत्यादि संकलित करने की कार्यवाही की जाकर परिपक्वता दिनांक को भुगतान अधिकार पत्रा जारी किया जा सकें।

---000---

चार दिवसीय आरोग्य मेले का उद्घाटन समारोह गुरूवार को

स्टेडियम परिसर में होगा आरोग्य मेले का आयोजन

जालोर, 31 जनवरी। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित शाह पुंजाजी गेनाजी स्टेडियम में 1 से 4 फरवरी तक आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमे सामूहिक योगाभ्यास, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व औषण वितरण किया जाएगा।

आरोग्य मेला प्रभारी व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्रीराम ने बताया कि आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की ओर से 1 से 4 फरवरी तक स्टेडियम परिसर में आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा । निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 फरवरी को प्रातः 11 बजे उद्घाटन समारोह होगा जिसमें सिरे मंदिर जालोर के महन्त आनन्दनाथजी महाराज के पावन सानिध्य मे मुख्य अतिथि के नाते राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित उपस्थित रहेंगे वही उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल करेंगी तथा विशिष्ट अतिथि के नाते जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद सभापति भंवरलाल माली व स्वच्छता अभियान प्रकल्प के प्रदेश प्रमुख मानवेन्द्रसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहेंगे। समारोह में दोपहर 1 बजे मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. दीपनारायण पाण्डेय आधुनिक परिप्रेक्ष्य में आयुर्वेद चिकित्सा विषय व तेजपालसिंह राजपुरोहित योग की जीवन में महत्ता विषय पर संबोधित कर जानकारी प्रदान करेंगे।

---000---

अजमेर कल प्रातः 8 बजे शुरू होगी मतगणना 81 टेबल पर होगी मतगणना, सभी तैयारियां पूरी

अजमेर कल प्रातः 8 बजे शुरू होगी मतगणना
81 टेबल पर होगी मतगणना, सभी तैयारियां पूरी
मीडिया सेन्टर पर लगातार अपडेट होता रहेगा परिणाम
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग भवनों में होगी मतगणना
जिला  निर्वाचन अधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा, मतगणना दलों को दिए निर्देश
    


अजमेर, 31 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के लिए कल एक फरवरी को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 81 गणना टेबल पर सम्पन्न कराई जाएगी। मतगणना प्रातः 8.00 बजे शुरू होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग भवनों में मतगणना की व्यवस्था की गई है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने आज मतगणना स्थल की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि मतगणना 81 टेबलों पर सम्पन्न होगी। डाक मत पत्रों की गणना के लिए 5 टेबल राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के सिविल ब्लॉक सी-13 में निर्धारित की गई है। इसी तरह दूदू विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 12 टेबलों पर 23 राउण्ड सिविल ब्लॉक सी-14 में होगी। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 8 टेबलों पर 34 राउण्ड मेन ब्लॉक एम-32  प्रथम तल में होगी। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 12 टेबलों पर 20 राउण्ड सिविल ब्लॉक सी-5 में होगी। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 8 टेबलों पर 24 राउण्ड इलैक्ट्रॉनिक ब्लॉक ईएल-7 ग्राऊण्ड फ्लोर में होगी। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 8 टेबलों पर 23 राउण्ड इलैक्ट्रॉनिक ब्लॉक आईई-17 प्रथम तल में होगी। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 8 टेबलों पर 29 राउण्ड इलैक्ट्रॉनिक ब्लॉक ईएल-09 ग्राऊण्ड फ्लोर में होगी। मसूदा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 12 टेबलों पर 24 राउण्ड मेन ब्लॉक एम-37 प्रथम तल में होगी। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 8 टेबलों पर 34 राउण्ड मेन ब्लॉक एम-21 ग्राऊण्ड फ्लोर में होगी।

मीडिया सेन्टर पर लगातार अपडेट होता रहेगा परिणाम
    जिला निर्वाचन विभाग ने उपचुनाव के परिणाम के लिए विशेष व्यवस्था की है। पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मीडिया सेन्टर की स्थापना की गई है। यहां लगातार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का परिणाम अपडेट होता रहेगा। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने आज मीडिया सेन्टर की व्यवस्थाओं को देखा।

मतगणना स्थल पर मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध
मतगणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त नहीं होंगे सुरक्षा कवच प्राप्त मंत्री, विधायक
    अजमेर, 31 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग ने कल गुरूवार को  राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज  में होने वाली मतगणना के दौरान मंत्री, सांसद या विधायक के मतगणना केन्द्रों में प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। मतगणना स्थल पर मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार ऎसा कोई भी व्यक्ति जो सांसद, विधायक, मंत्री, नगरपालिका, परिषद, निगम का सभापति या अध्यक्ष या मेयर, जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति प्रधान है, जिसे सुरक्षा कवच प्राप्त है, उन्हें मतगणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त नहीं किया जा सकता है। केवल अभ्यर्थी के रूप में ही ऎसे व्यक्ति को ही मतगणना केन्द्र में आने की अनुमति है किन्तु उनके साथ कोई सुरक्षाकर्मी मतगणना केन्द्र में नहीं आ सकेगा। ऎसी स्थिति में उस अभ्यर्थी  को इस आशय का परिवचन भी दिया जाएगा कि उसने मतगणना केन्द्र में आने के लिए अपनी इच्छा से सुरक्षा कवच छोड़ा है।
    उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मतगणना अभियकर्ता  जिस विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त है वे उसी विधानसभा क्षेत्र में अपनी निर्धारित गणन टेबल पर ही बैठ सकेगें उन्हें अन्य गणन टेबल पर अथवा अन्य गण कक्षों में जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता को फोटोयुक्त प्रवेश पत्र लगाना आवश्यक होगा।

1207255 मतदाता करेंगे नए सांसद का निर्णय
संसदीय क्षेत्र में हुआ 65.59 प्रतिशत मतदान
    अजमेर, 31 जनवरी। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के  नए सांसद का निर्णय कल हो जाएगा। लोकसभा क्षेत्र के 12 लाख 7 हजार 255 मतदाता चुनाव का निर्णय करेंगे। सोमवार 29 जनवरी को आयोजित लोकसभा उपचुनाव के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र में 65.59 प्रतिशत मतदान हुआ था।
    निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 65.59 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदान नसीराबाद में 71.38 तथा न्यूनतम अजमेर उत्तर में 55.85 प्रतिशत रहा। ससंदीय क्षेत्र के 18 लाख 40 हजार 657 मतदाताओं मे से 12 लाख 7 हजार 255 ने मतदान किया। नौ लाख 41 हजार 238 पुरूषों मे से छः लाख 34 हजार 965 तथा 8 लाख 99 हजार 397 महिलाओं मे से 5 लाख 72 हजार 290 ने मताधिकार का उपयोग किया। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में ही सर्वाधिक पुरूषों ने 72.53 तथा महिलाओं ने 70.19 प्रतिशत मतदान किया। इसी प्रकार अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 59.47 प्रतिशत पुरूषों तथा 52.17 प्रतिशत महिलाओं ने मत डाले।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूदा में 65.71 प्रतिशत मतदान हुआ यहां 2 लाख 55 हजार 826 मे से एक लाख 68 हजार 110 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केकड़ी में 67.21 प्रतिशत मतदान हुआ यहां 2 लाख 45 हजार 9 मतदाताओं मे से एक लाख 64 हजार 681 ने मत डाले। अजमेर दक्षिण में 59.46 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2 लाख 3 हजार 313 मे से एक लाख 20 हजार 896 ने वोट डाले। अजमेर उत्तर में 55.85 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2 लाख 3 हजार 331 मे से एक लाख 13 हजार 557 ने वोट डाले।
    इसी प्रकार दूदू विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 29 हजार 47 मे से एक लाख 55 हजार 481 ने मतदान किया। जो 67.88 प्रतिशत है। पुष्कर में 2 लाख 25 हजार 758 मे से एक लाख 54 हजार 51 ने मतदानर किया जो 68.24 प्रतिशत है। किशनगढ़ में 2 लाख 63 हजार 354 मे से एक लाख 76 हजार 992 ने मतदान किया जो 67.21 प्रतिशत है तथा नसीराबाद में 2 लाख 15 हजार 19 मे से एक लाख 53 हजार 487 ने मतदान किया जो 71.38 प्रतिशत है।
    अजमेर संसदीय क्षेत्र में 2 लाख 4 हजार 417 ने मतदाता परिचय पत्र, 8 लाख 87 हजार 163 ने वोटर स्लीप तथा एक लाख 15 हजार 675 ने अन्य दस्तावेजो से अपनी पहचान सत्यापित की। ब्रेल संकेतो का उपयोग 7 मतदाताओं ने किया। इनमें पुष्कर तथा किशनगढ़ से एक-एक एवं मसूदा से 5 मतदाता है। दृष्टिबाधित 398 व्यक्तियों ने सहयोगी के माध्यम से मतदान किया। दूदू क्षेत्र में सर्वाधिक101 तथा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 14 दृष्टिबाधितों ने सहयोगी चुना।
    इसी प्रकार संसदीय उपचुनाव में एक हजार 939 कंट्रोल यूनिट्स का इस्तेमाल किया गया। मसूदा क्षेत्र में सर्वाधिक 284 तथा अजमेर दक्षिण क्षेत्र में न्यूनतम 181 कंट्रोल यूनिट्स उपयोग में आयी।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार 132 व्यक्तियों ने निविदत्त मत उपयोग में लिए। नसीराबाद में 66, अजमेर उत्तर में 20, केकड़ी में 13, अजमेर दक्षिण में 11, पुष्कर में 7 तथा दूदू, किशनगढ़ एवं मसूदा में 5-5 व्यक्तियों को निविदत्त मत पत्र जारी किए गए।

मतगणना स्थल पर सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद
    अजमेर, 31 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के मतों के गणना स्थल राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नसीराबाद रोड़ अजमेर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
    जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि प्रातः 8 बजे मतगणना आरम्भ होगी। मतगणना स्थल की आन्तरिक एवं बाह्य क्षेत्र में पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भी पुलिस उप अधीक्षक मुस्तैद रहेंगे। पासधारकों को ही मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति रहेगी।



उर्स और पुष्कर मेले पर अवकाश घोषित
    अजमेर, 31 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आगामी 23 मार्च को उर्स मेला तथा 22 नवम्बर, 2018 को पुष्कर मेला के उपलक्ष्य में अजमेर जिलें में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
गल्र्स इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलीटेक्निक कॉलेज में अवकाश घोषित
    अजमेर, 31 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने कल एक फरवरी को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अजमेर में होने वाले मतों की गणना को मद्देनजर रखते हुए राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अजमेर परिसर में ही स्थित राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर एवं वाहनों की पार्किंग आई.टी.आई. अजमेर में किए जाने के फलस्वरूप उक्त कॉलेजों, आईटीआई में एक फरवरी, 2018 को अवकाश घोषित किया है।

जैसलमेर, सम में उंट दौड रही दर्षकों के आकर्षण का केन्द्र अब्बू का उंट रहा प्रथम जिला कलक्टर ने प्रदान किए विजेताओं को पुरूस्कार






जैसलमेर,  सम में उंट दौड रही दर्षकों के आकर्षण का केन्द्र

अब्बू का उंट रहा प्रथम

जिला कलक्टर ने प्रदान किए विजेताओं को पुरूस्कार

जैसलमेर, 31 जनवरी। मरू महोत्सव के तीसरे दिन सम में सम रिसोर्ट वेलफेयर सोयायटी के प्रायोजन से उंटों की दौड आयोजित की गई। जिसमें 45 उंट धावकों ने भाग लिया। जिसमें 11-11 उंटों तीन तथा 12 उंट की 01 हीट दौड रखी गई। जिसमें प्रत्येक हीट में 3 स्थानों पर विजेता रहें उंट दौड धावकों की अन्तिम हीट हुई। इस प्रकार अन्तित दौड में 12 उंटों की दौड हुई जो 700 मीटर थी। जिसमें सबसे पहले अब्बू पुत्र जुम्मा का उंट तेज दौडता हुआ पहुंचा। इस प्रकार उंट दौड में प्रथम स्थान पर अब्बू का उंट, द्वितीय स्थान पर जाकरे पुत्र नूरें का उंट एवं तृतीय स्थान पर अब्बू पुत्र मठार व जगमाल का का उंट रहा।

इस दौरान कार्यक्रम में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने पहल स्थान पर रहें अब्बू को 11 हजार रूपये का चैक एवं ट्राॅफी तथा द्वितीय विजेता जाकरे को 7100 का चैक व ट्राॅफी तथा तृतीय विजेता अब्बू को 5100 चैक व ट्राॅफी एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, सम रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाष व्यास, उपाध्यक्ष गुलाम कादर, संरक्षक उपेन्द्रंिसंह राठौड, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, उप निदेषक भानुप्रताप, उपस्थित थें। इस रोमांचक उंट दौड में हजारों की संख्या में दर्षकों ने उत्साह के साथ देखा एवं अपने कैमरे में कैद किया।

उंट दौड मंे प्रथम हीट में मंगल का उंट प्रथम, अब्बू का उंट द्वितीय, रेषम का उंट तृतीय रहा। वहीं द्वितीय हीट में जकरे खां का उंट प्रथम, महेन्द्र का उंट द्वितीय, प्यारेखां का उंट तृतीय, तृतीय हीट में अदरीम का उंट प्रथम, जगमाल का उंट द्वितीय व मगन का उंट तथा चतुर्थ हीट में अब्बू का उंट प्रथम, सुमार का द्वितीय व सिद्वीक का उंट तृतीय रहा। इस प्रतियोगिता के रैफरी लक्ष्मण सिंह तंवर थें जिनके द्वारा विसल बजाते ही उंट दौड प्रारम्भ हुई। निर्णायक के रूप में नायब तहसीलदार सम गोरधनसिंह, जैसलमेर भागीरथ सिंह लखावत, आरआई चुतर सिंह ने भूमिका निभाई। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाष व्यास व तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह को भी स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया वहंी उदघोषणा कर रहे विजय बल्लाणी को भी स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विदेषी एवं सम के स्थानीय वासिंदांे के बीच रस्साकस्सी भी आयोजित की गई जो भी रोमांचक थी। इस रस्साकस्सी में लगातार दोनों हीट स्थानीय वासिंदों ने जीत कर विदेषी टीम का हराया। जिला कलक्टर ने रस्साकस्सी के विजेताओं को शाॅल ओढाकर सम्मान किया।

इस दौरान लोक कलाकारों ने सांस्कृति प्रस्तुतीयां पेष कर दर्षकों का मन मोह लिया।

----000----

सम के धोरों पर देषी-विदेषी सैलानियांे ने

सूर्यास्त के मनोहारी बिम्बों को देखने का उठाया लुत्फ


जैसलमेर, 10 फरवरी। मरू महोत्सव के तीसरे दिन सम के लहरदार रैतीले धोरों पर मरू महोत्सव देखने आए हजारों देषी विदेषी सैलानियों ने जहां सम के धोरों पर लुत्फ उठाया वहीं सूर्यास्त के बींबों को देखने का भरपूर आनंद उठाया एवं सूर्यास्त के नजारे को देखकर अपने कैमरों में कैद किया। वहीं इन सैलानियों ने सम के धोरों पर कैमल सफारी का भी भरपूर आनंद उठाया। दर्षकों की भीड से सम के रेतीले रंग बिरंगें नजर आने लगे।

बाड़मेर ऑनलाइन छात्रवृति आवेदन भरने की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई

बाड़मेर ऑनलाइन छात्रवृति आवेदन भरने की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई

बाड़मेर, 31 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2017-18 की ऑनलाइन आवेदन की तिथियां 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है। विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in के Home Page पर New Scholarship Portal पर क्लिक कर छात्रवृति के आवेदन पत्र भर सकेंगे। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष समूह योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के अन्तर्गत राज्य के राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठयक्रमों में प्रवेशित एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी तक विद्यार्थी पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण करा सकेंगे। शिक्षण संस्थाएं 28 फरवरी 2018 तक विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जांच कर पात्र आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को फारवर्ड कर सकेंगी।

बाड़मेर, पूर्व सैनिकों की प्रतिभावान बेटियों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

 बाड़मेर, पूर्व सैनिकों की प्रतिभावान बेटियों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

बाड़मेर, 31 जनवरी। कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2017-18 के लिए राजस्थान के पूर्व सैनिकों की प्रतिभावान पुत्रियों को छात्रवृत्ति दिए जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

विभाग के आयुक्त आशुतोष एटी पेडणेगर ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त अराजकीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से निर्धारित प्रपत्र में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों में 15 फरवरी को सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। महाविद्यालयों के संस्था प्रधान 20 फरवरी को सायं 5 बजे तक आयुक्तालय में आवेदन पत्र मय सॉफ्ट कॉपी के जमा करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट http://www.dee.rajasthan.gov.in के scholarship link पर छात्रवृत्ति से संबंधित नियम एवं शर्तों की जानकारी एवं आवेदन फॉर्म उपलब्ध हैं। 

बाड़मेर मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर31 जनवरी। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मौत होने एवं घायल होने पर उनके परिजनांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर हापो की ढाणी निवासी मगसिंह पुत्र लालसिंह, सर का पार कवास निवासी हुकमाराम पुत्र हरिराम, ईकड़ानी निवासी दाउद खान पुत्र होती खान, गंगावास निवासी सतुनी उर्फ खातुन पत्नी शकूर खान, चांदेसरा निवासी शंभूसिंह पुत्र सुजानसिंह, पटाउकला निवासी सवाईदान पुत्र मूलदान, प्रहलादपुरा उण्डू निवासी जूंझाराम पुत्र दीपाराम, मंगलसर निवासी मुख्तार खान पुत्र हमीरखान की सड़क हादसे मंे मौत होने पर इनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह प्रवीण कुमार पुत्र हनुमानराम एवं विकास पुत्र नारायणराम निवासी देशांतरी नाडी की जहरीले पेय से मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर चन्द्रोदय ने सहायक निदेशक का पदभार संभाला

बाड़मेर चन्द्रोदय ने सहायक निदेशक का पदभार संभाला


बाड़मेर, 31 जनवरी। राजस्थान जनसंपर्क सेवा के अधिकारी नानकचन्द चन्द्रोदय ने बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बाड़मेर मंे सहायक निदेशक का पदभार संभाला। 

सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय ने बुधवार को कार्यवाहक सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका से विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे ने नरूका को माल्यार्पण करने के साथ स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी। जीतेन्द्रसिंह नरूका ने अपने कार्यकाल को यादगार बताते हुए कहा कि समस्त मीडियाकर्मियांे के सहयोग से बेहतरीन कार्य करने का मौका मिला। इस अवसर पर नवनियुक्त सहायक निदेशक एन.सी.चन्द्रोदय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उन्हांेने उपस्थित मीडियाकर्मियांे का आभार जताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाना रहेगा। उन्हांेने सूचना केन्द्र के विकास के साथ मीडिया सेंटर तथा पत्रकारांे के हितार्थ कार्य करवाने की बात कही। इस अवसर पर विभिन्न पिं्रट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान जनसंपर्क सेवा के अधिकारी एन.सी.चन्द्रोदय इससे पहले सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय जयपुर, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय चुरू, उदयपुर, बूंदी एवं अलवर मंे सेवाएं दे चुके हैं।


महात्मा गांधी नरेगा मंे 1.40 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत

बाड़मेर, 31 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जेठंतरी एवं अरणियाली महेचान ग्राम पंचायत मंे 1.40 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। 

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जेठंतरी ग्राम पंचायत मंे ग्रेवल सड़क के तीन कार्य लागत 19.21 लाख एवं अरणियाली महेचान ग्राम पंचायत मंे टांका निर्माण मेड़बंदी एवं भूमि समतलीकरण के 120 कार्य 1 करोड़ 20 लाख की लागत के स्वीकृत किए गए हैं। 

बाड़मेर अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार

बाड़मेर अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार

बाड़मेर, 31 जनवरी। आबकारी विभाग की टीमांे ने 30 जनवरी शुष्क दिवस को रेड एवं गश्त के दौरान 110 पव्वे देशी मदिरा एवं स्कूटी बरामद कर चार आरोपियांे को गिरफ्तार किया।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत खंगारसिंह पुत्र कानसिंह निवासी मीठड़ा, सुरेश कुमार पुत्र मदनलाल बंसल निवासी बालोतरा, खोथो की ढाणी निवासी नारणाराम पुत्र डालूराम एवं जेरला निवासी छगनलाल पुत्र भूराराम को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम मंे मामले दर्ज किए गए है।




बाड़मेर फरवरी माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित



बाड़मेर फरवरी माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 31 जनवरी। फरवरी माह मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे 8 फरवरी को प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। फरवरी माह के द्वितीय सोमवार 12 फरवरी को प्रातः 12.30 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, जिला स्तरीय मध्यांह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, जिला स्तरीय निष्पादन समिति, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि 15 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति, निःशक्त जन कल्याण शहरी एवं ग्रामीण समिति की बैठक, दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति, सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 16 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समति, जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस समिति एवं 19 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम मार्गदर्शन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति तथा शाम 5 बजे बागवानी विकास समिति आत्मा एवं कृषि विकास समिति की बैठक आयोजित होगी।

जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि 22 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सांय 5 बजे जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 26 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति अनुजा प्रकोष्ठ तथा 27 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला पर्यटन एवं मेला समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर तम्बाकू निषेध दिवस पर विक्रय करने वाले व्यापारियों के काटे चालान



 बाड़मेर तम्बाकू निषेध दिवस पर विक्रय करने वाले व्यापारियों के काटे चालान



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 कमलेश चौधरी द्वारा गठित टीम

अधिकारी श्री भूराराम गोदारा जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी

बाड़मेर, एनटीसीपी टीम प्रभारी नवरतन सोनी द्वारा बाड़मेर, उत्तरलाई, कवास,

बायतू के मुख्य मार्ग, बाजार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग इत्यादि स्थानों पर

धारा सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादन अधिनियम (कोटपा) 2003 के अन्तर्गत

धारा 4 एवं धारा 6ए के अन्तर्गत कुल 38 चालान काटे गए। काटे गए चालान से

कुल 3700/- राजस्व राशि वसूल की गई।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह राशि राजकोष में जमा की

जायेगी साथ ही अभियान के दौरान जिन व्यापारियों के खाद्य सुरक्षा अधिनियम

के तहत जारी होने वाला फूड लाईसेन्स नहीं होने पर हिदायत दी गई कि आगामी

7 दिवस में फूड लाईसेन्स बनाना सुनिश्चित करे। एनटीसीपी टीम प्रभारी

नवरतन सोनी ने बताया कि माह की अंतिम तिथी को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया

जाता है अतः माह के अंतिम दिवस को कोई भी व्यापारी

तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पाद (बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा, खेनी जर्दा

इत्यादि) का विक्रय नहीं करे यदि कोई व्यापारी विक्रय करते पाए जाने पर

नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी एवं 18 वर्ष के कम के बच्चों को तम्बाकू

विक्रय नहीं करे। इस दौरान खुशवन्त एवं सुरेन्द्रसिंह गुर्जर टीम में

उपस्थित रही।

मरु महोत्सव के तीसरे दिन पहली बार आयोजित हुई लाणेला के रण में घुडदौड घुडदौड धावकों ने दिखाई भारी उत्साह






मरु महोत्सव के तीसरे दिन पहली बार

आयोजित हुई लाणेला के रण में घुडदौड

घुडदौड धावकों ने दिखाई भारी उत्साह


जैसलमेर, 31 जनवरी। जग विख्यात मरु महोत्सव - 2018 के कार्यक्रमों की कड़ी में तीसरे दिन बुधवार को पहली बार मरू मेले में नवाचार के रूप में चालू की गई घुडदौड उत्साह जनक रही। पहली बार घुडदौड का आयोजन जिला प्रषासन की पे्ररणा से लक्ष्मीनाथ घुडदौड संस्था के भवानीसिंह भाटी पूनमनगर एवं उनकी टीम द्वारा लाणेला के रण में किया गया। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास के आतिथ्य में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता के अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान, उप निदेषक भानुप्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, नायब तहसीलदार भागीरथसिंह लखावत, विकास अधिकारी धनदान देथा, समाजसेवी सुजानसिंह हड्डा, कंवराजसिंह चैहान, पदमसिंह हाबुर, चितलवाना राव के साथ ही अच्छी संख्या में दर्षकगण एवं घुडदौड प्रेमी उपस्थित थें। इस घुडदौड में गुजरात एवं राजस्थान के घुड धावकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

बडी चाल में कालू का ताकी घोडा रहा प्रथम

पहली बार लाणेला के रण में आयोजित हुई घुडदौड प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साह नजर आई एवं लगभग 75 से अधिक घोडे इसमें शामिल हुए जिसमें से 34 घुडदौड प्रतिभागीयों ने इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। इसमें घोडों की बडी चाल रेवाल रेस, छोटी चाल रेवाल रेस, मादरी चाल रेस व गेलप रेस का आयोजन हुआ। बडी चाल रेवाल प्रतियोगिता में 7 संभागियों ने भाग लिया। यह घुडदौड 3 कि.मी. की थी। इस तेज गति की बडी चाल रेवाल घुडदौड प्रतियोगिता में सूरत के सिराजखां पठान का ताकी घोडा जिसका सवार कालाफरमाना (कालू) रोहतक हरियाणा सबसे तेज गति से दौडता हुआ पहले पहुंचा एवं प्रथम स्थान अर्जित किया। कालू भाई ने इस घोडे पर खडे होकर दौड लगाई जिससे सभी दर्षक अचंभ्भित रह गए। दूसरे स्थान पर सूरत के ही ईस्माईल भाई के घोडे ने एवं तीसरे स्थान पर लाकडिया गुजरात के फतेह मोहम्मद रहें। उल्लेखनीय है कि ताकी घोडा भारत में घुडदौड प्रतियोगिता में हाल ही में प्रथम रहा था।

छोटी चाल में ईस्माईल खां का घोडा रहा प्रथम

छोटी चाल रेवाल रेस भी आकर्षण का केन्द्र रही, यह रेस भी 3 कि.मी. की थी इसमें सूरत के ईस्माईलखां का घोडा प्रथम स्थान पर रहा वहीं असरफखां गांगड का घोडा द्वितीय एवं मदारसिंह जाडेजा लाकडिया का घोडा तृतीय स्थान पर रहा।

मादरी चाल में खंगारखां का घोडा रहा प्रथम

इस घुडदौड प्रतियोगिता में आयोजित हुई मादरी चाल रेस में गागरिया बाडमेर के 75 वर्षीय खंगारखां का घोडा प्रथम स्थान पर रहा वहीं अली दरस का घोडा द्वितीय स्थान पर व हनीफ खां का घोडा तृतीय स्थान पर रहा।

गेलप चाल में अब्दुला का घोडा रहा प्रथम

गेलप चाल घुड रेस में सूरत के अब्दुला का घोडा प्रथम स्थान पर रहा वहीं भवानीसिंह भाटी पूनमनगर का घोडा द्वितीय तथा सांगसिंह बारू का घोडा तृतीय स्थान पर रहा। यह घुडदौड भी 3 कि.मी. की थी। इस घुड दौड प्रतियोगिता के निर्णायक अली खां दबडी, मनोहरंिसह जोधा, जानबखां सम, गणपतसिंह दुजोडा, दानसिंह चैहान आकल, दर फकीर शेरू मोहम्मद थें वहीं समाजसेवी सुजानसिंह हड्डा, कंवराजसिंह व हाजी दीनेखां ने घोडो के पहंुच पर निर्णायक की भूमिका निभाई। इस घुडदौड के आयोजन में भवानीसिंह भाटी हाबुर, प्रेमसिंह सिपला, मनोहरसिंह जोधा, रावसिंह चैहान, मनीष रामदेव, गणपतसिंह, नारायणसिंह भियंा, हाजी जानबखां सम, मेणू रउकापार ने सराहनीय भूमिका निभाई।

अतिथियों ने दिए पुरूस्कार

घुडदौड प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने स्मृति चिन्ह् एवं पुरूस्कार प्रदान कर उनका सम्मान किया। जिला कलक्टर ने मादरी चाल में 75 वर्षीय खंगारखां गागरिया के इस प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रथम स्थान अर्जित करने पर उनका हौसला अफजाई किया एवं हार्दिक बधाई दी।

शौकत की घोडी ने किया नृत्य

इस दौरान बाडमेर गुडीसर के शौकतअली की घोडी पायल ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों को अंचभित सा कर दिया एवं उनका मन मोह लिया यहीं नहीं इस घोडी ने मुख्य अतिथि को 2 पैरों पर खडे होकर सलामी भी दी। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया वहंी उनका साथ ईष्वरसिंह रतनू ने घोडों की चाल एवं उनकी विषेषताओं के बारे में दर्षकों को अवगत कराया।

-----000-----

ष्

बाड़मेर। सेवानिवृत्त होने पर भाटी का सम्मान कर दी विदाई

बाड़मेर। सेवानिवृत्त होने पर भाटी का सम्मान कर दी विदाई
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शंकरसिंह भाटी के सेवानिवृत्त होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई। सरल स्वभाव अपने कार्य के प्रति इमानदार सजग रहने वाले शंकरसिंह भाटी को सेवानिवृत्त होने पर सभी शिक्षको ने उन्हें साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल स्टाफ ओर उनके सगे संबंधियों ने फूलमालाऐ पहनाकर और रंग गुलाल लगाकर ढोल धमाको के साथ शानदार जुलूस निकालकर सेवानिवृत्त की बधाई दी । इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ओर उनके सगे संबंधियों सहित मोहल्लेवासी मौजूद रहे।


बाड़मेर। जीवन में बड़ी सोच होना ज़रूरी - कर्नल मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर। जीवन में बड़ी सोच होना ज़रूरी - कर्नल मानवेन्द्रसिंह

 भोर 2018 का हुआ रंगारंग समापन 


बाड़मेर। जीवन में बड़ी सोच होना ज़रूरी है, हमारा विज़न बड़ा होना चाहिए। जब हम व्यापक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं तो ऐसे व्यक्तित्व के आगे मुश्किलें भी सर झुकातीं हैं। यह उदगार पूर्व सांसद और शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने भोर 2018 से समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बतौर व्यक्त किये। कर्नल सिंह ने कहा आज पूरे देश और दुनिया में बेटियाँ साबित कर रहीं हैं कि चाहे धरती की बात हो या आसमान की वह किसी मायने में कम नहीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने कॉलेज छात्राओं को लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा जो बढ़ने की ठान लेता है वक़्त उसे ही सलाम करता है। नकाते ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा हमें अपनी प्रतिभा को देश और समाज को बेहतर बनाने में लगानी चाहिए। 



कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख पुखराज गुप्ता ने छात्राओं को जीवन में आदर्श स्थापित करने के लिए प्रेरित किया । गुप्ता ने कहा हमें अपने से ज़्यादा देश के कैरियर का ख्याल रखना चाहिए । ज़रूरी है हमारे हर निर्णय में राष्ट्र सर्वोपरि हो । विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता और निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष बाल सिंह राठोड ने छात्राओं को समय की कीमत पहचानने को कहा । अभाविप से अमन गोयल ने कहा हमारा ध्येय राष्ट्र को मजबूती देना है और महिला शक्ति इसमें अद्वितीय योगदान करती है। विशिष्ट अतिथि लखदान चारण ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये ।

कॉलेज प्राचार्य डॉ.ललिता मेहता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि कॉलेज में स्थापना के बीस वर्षों में सबसे अधिक लगभग 1.5 करोड़ के व्यय से परिसर की रंगत बदल दी है । आने वाले वक्त में स्मार्ट क्लास , ऑडियो विजुअल रूम और अनेक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कॉलेज छात्राओं को बड़े शहरों के से हालात देगा | साहित्यिक- सांस्कृतिक और खेल-कूद के अलावा सह शैक्षणिक गतिविधियों का ब्योरा देते हुए डॉ. मेहता ने बताया कॉलेज की छात्राएं हर क्षेत्र में प्रगति कर रहीं हैं । छात्रा संघ अध्यक्षा तनुजा चारण ने छात्रा संघ के प्रयासों से आयोजित गतिविधियों का ब्योरा देते हुए कहा हमारी प्राथमिकता में छात्राओं के लिए ज़रूरी हर वो कार्य करना था जिससे उनके विकास को गति मिल सके। तनुजा ने कॉलेज को स्नातकोत्तर स्तर तक पहुंचाने और नए विषयों की शुरुआत के अलावा स्टाफ की पूर्ति जैसे मुद्दों पर राजनीतिक सहयोग की बात भी रखी । कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नीलम राठोड, महासचिव जीतू चौधरी और संयुक्त सचिव धर्मी जांगिड, निराली छाजेड , स्वरूपी सुथार सूरज सोढा और भाविका जैन को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में तीनों संकायों में अपने वर्ष में अव्वल रही छात्राओं और खेलकूद एवं साहित्यिक –सांस्कृतिक मुकाबलों में विजयी को भी प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कर्नल मानवेद्र सिंह और जिला कलेक्टर ने प्रशासन के सहयोग से लगाये गए वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया ।

कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। अतिथिगणों का गुलदस्ते और साफे के साथ स्वागत किया गया।भोर-2018 की चयनित श्रेष्ठ प्रस्तुतियों ने जब मंच पर अपने हुनर का जादू बिखेरा तो हर कोई स्तब्ध और मन्त्र-मुग्ध नज़र आया। जस्सी एंड ग्रुप ने जहाँ भ्रूण ह्त्या और आत्महत्या करती बेटियों के हालात करती लघु नृत्य-नाटिका से सभी की आँखों को नम कर दिया वहीं अनीता पालीवाल एंड ग्रुप ने छेड़छाड़ और एसिड अटैक की घटनाओं के ख़िलाफ़ लड़कियों की अंदरूनी मज़बूती की प्रेरक तस्वीर पेश की । रिन्कूं राजपुरोहित ने अपने नृत्य में राजस्थानी लोक रंग की छाता बिखेरी तो नवीना का कंटेम्पररी जादुई था और मोनिका ने फ़िल्मी संगीत के देशी तड़के को अपने नृत्य का आधार बनाया। छात्रा संघ परामर्शदाता डॉ हुक्माराम सुथार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। व्याख्याता मुकेश पचौरी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में खेल अधिकारी देवाराम चौधरी,डॉ मृणाली चौहान ,डॉ. सरिता व्यास , मांगीलाल जैन डायालाल सांखला ,घनश्याम बीठू ,हरीश खत्री, राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर छात्र संघ अध्यक्ष दुर्जन सिंह भाटी नृसिंह दान देथा , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ,रघुवीर सिंह तामलोर ,पूर्व जिला संयोजक अभाविप गजेन्द्र सिंह खारा, पूर्व छात्रा संघ उपाध्यक्षा ऋतुका चारण, एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष भूराराम सारण ,प्रवीणसिंह , पूरसिंह ,विजय सिंह , छुगसिंह , भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ से नरेश मांकड़, आदि तमाम गणमान्य अतिथियों समेत सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं ।

मरने के बाद भी यूं लिपटे थे प्रेमी-प्रेमिका, लिखा- ये दुनिया, ये महफिल, काम की नहीं

मरने के बाद भी यूं लिपटे थे प्रेमी-प्रेमिका, लिखा- ये दुनिया, ये महफिल, काम की नहीं


सांगरिया/हनुमानगढ़. एक प्रेमी जोड़े ने सोमवार अलसुबह संगरिया-सादुलशहर रोड पर स्थित सार्दुल ब्रांच पुल के निकट नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। प्रेमी- प्रेमिका दोनों शादीशुदा थे। महिला दो छोटी बच्चियों की मां है। खास बात यह रही कि दोनों एक साथ कमर पर रस्सी को बांध कर कूदे थे। नहर से दोनों के शव एक-दूसरे लिपटी हालत में निकाले गए। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है ये दुनिया, ये महफिल , मेरे काम की नहीं..
मरने के बाद भी यूं लिपटे थे प्रेमी-प्रेमिका, लिखा- ये दुनिया, ये महफिल, काम की नहीं



- दोनो संगरिया के निकटवर्ती बोलावाली गांव के एक ही वार्ड के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार सुलोचना (30) व भीमसेन उर्फ विजेंद्र जाट(25) पुत्र बीरबल अलसुबह बाइक से सार्दुल नहर पर गए।

- बाइक नहर के किनारे खड़ी करके दोनों ने पहले रस्सी से एक-दूसरे को बांधा, फिर नहर में छलांग लगा दी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

- सूचना मिलते ही डीएसपी देवानंद, सीआई मोहरसिंह पूनियां, एएसआई रामकुमार, सरपंच ढाबां गुरपास सिंह बराड व परिज न मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर दोनों की तलाश शुरू करवाई।

- करीब साढ़े आठ घंटे बाद दोनों का शव बरामद हुआ। दोनों के शव आपस में रस्सी से बंधे हुए थे । सुलोचना के दो बच्चियां हैं। एक बच्ची छह माह की तो दूसरी पांच साल की है।

सुसाइड नोट मिला

हम दोनों उस दुनिया में जा रहे हैं, जहां की दुनिया बहुत खूबसूरत है। जहां किसी की रोक टोक नहीं है। हम दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं। हमारे दोनों के पीछे शिकारी लगे हुए हैं। हम जान दे रहे हैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं माना जाए। हमारी मौत के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है। हम खुद अपनी जान दे रहे है। हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। मिलके बिछुडना दस्तूर है जिंदगी का, एक ही किस्सा मशहूर है जिंदगी का। बीते हुए पल वापिस लौटकर नही आते, एक ही किस्सा मशहूर है जिंदगी का। ...ये दुनिया, ये महफिल , मेरे काम की नहीं..अलविदा दोस्तों ...विजेंद्र

(घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में य ह बातें लिखी हुई थी)

ऐसे लगा पता




- सुलोचना का पति खेतों में सुबह पानी देने गया था। वह घर लौटा तो सुलोचना वहां नहीं थी। इस पर उसने घरवालों से पूछताछ की तो किसी को भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। घरवालों ने तलाश शुरू की। खेतों से होते हुए सुलाचेना का जेठ सादुलपुर ब्रांच (नहर) किनारे तक पहुंच गया। वहां एक बाइक खड़ी थी। बाइक पर एक चुन्नी रखी थी। शक होने पर बाइक देखी तो उसमें दो मोबाइल थे। इसके अलावा एक रुमाल व कुछ खुल्ले पैसे भी थे। बाइक के बैग में भीमसेन का लिखा एक लैटर भी मिला। लैटर में लिखा है, मैं और सुलाेचना एक दूसरे से प्यार करते हैं। हम जान दे रहे हैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं माना जाए। जेठ ने फोन कर घरवालों को वहां बुला लिया। थोड़ी देर में वहां ग्रामीण आ जुटे।

पिटते बच्चों को मां भी नहीं बचाती थी, दोनों मासूम बोले- पापा म्हाणे रोज कूटे...

पिटते बच्चों को मां भी नहीं बचाती थी, दोनों मासूम बोले- पापा म्हाणे रोज कूटे...

पिटते बच्चों को मां भी नहीं बचाती थी, दोनों मासूम बोले- पापा म्हाणे रोज कूटे...
उनके पिता चैन सिंह ने बेटे ललित सिंह को रस्सी से बांधकर लटकाया और बेरहमी से पिटाई की। इसी तरह बेटी पूजा को भी बेंत से पीटा। इस दौरान उनकी मां भी उन्हें नहीं बचाती थी। यह जानकारी भी समिति को वीडियो देखकर मिली।




- जब चैन सिंह की पत्नी डोली से पूछा तो उसने भी यह बात कबूल की कि उसने बच्चों को कभी नहीं छुड़ाया। बच्चों की पिटाई का वीडियो चैन सिंह के छोटे भाई बन्ना सिंह ने बनाया।

-यह रिपोर्ट बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष भावना पालीवाल, सदस्य राजेश देव, गजेंद्र सिंह चुंडावत ने थाने पर उपस्थित होकर दी।

- पुलिस ने अभियुक्त पिता के खिलाफ धारा 323, 342, 308, 34 व जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। (बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भावना पालीवाल ने चैन सिंह पुत्र मोती रावत और वन्ना सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया)

#वार्डपंच रह चुका है आरोपी, शराब ठेके पर सेल्समैन

- आरोपी चैनसिंह 2008 से 2012 तक विजयपुरा ग्राम पंचायत का वार्ड पंच रह चुका है। अभी वह फुकिया का थड़ गांव में शराब की दुकान का सेल्समैन है।

#वीडियो बनाता रहा चाचा

चेन सिंह का भाई वन्नासिंह गाड़ी चलाता है। मारपीट का वीडियो उसी ने बनाया।

बाल कल्याण समिति के सामने मां डाली ने कबूल किया- उसने बच्चों को कभी नहीं बचाया...

मां बोली, उन्हें पकड़ा तो आत्महत्या कर लूंगी

- पुलिस घटना की जानकारी मिलने पर आरोपी के घर पहुंची तो डालीदेवी ने पुलिसकर्मियों को वहां से चले जाने को कहा। पति चैनसिंह को पकड़ने पर उसने आत्महत्या करने की धमकी तक दी।

- पुलिस पति, पत्नी और बच्चों को थाने लाई तो वे किसी की तरफ से रिपोर्ट नहीं आई। बच्चों की मां का रुख देखकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भावना पालीवाल, सदस्य गजेंद्र सिंह लसानी, राजेश दवे ने राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी से बात की।

- मामले में कार्रवाई करवाने के लिए जिला बाल कल्याण समिति की तरफ से चैन सिंह पुत्र मोती रावत और उसके छोटे भाई वन्ना सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

बाल कल्याण समिति ने इसलिए दर्ज कराया केस

- मामले में मां या परिवार के किसी व्यक्ति की तरफ से रिपोर्ट दर्ज होने पर कोर्ट में गवाह मुकर सकते थे या मामला कमजोर हो सकता था।

- इसी कारण बाल कल्याण समिति ने अपनी तरफ से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

- बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भावना पालीवाल ने बताया कि धारा 75 में किसी बालक के प्रति क्रूरता, दंड देने, हमला करता है। तीन साल की सजा व एक लाख रुपए जुर्माना हो सकता है।

वीडियो देखकर गांव वालों ने पहचान लिया

- वायरल वीडियो मंगलवार सुबह गांव वालों ने देखा तो इसमें चैनसिंह को बच्चों की पिटाई करते हुए देखा। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

#शरीर पर छड़ी के निशान, मेडिकल करवाया

- रस्सी बांधने से ललित की कमर और कंधे पर निशानों के साथ छड़ी से पीटने पर गहरे निशान हो गए। लाजवंती के शरीर पर भी निशान मिले। इनका मेडिकल करवाया है।




राज्य बाल आयोग अध्यक्ष- बोलीं बच्चे तो फूल के समान होते हैं, इनके साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं

- राज्य बाल आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने इस मामले में चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बच्चे तो फूल की तरह होते हैं। उनके साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए अभिभावकों और बच्चों में आपसी सामंजस्य बैठाने की जरूरत है। बच्चों के साथ ऐसा करने वाले अभिभावकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

- उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राजसमंद एएसपी मनीष त्रिपाठी से बात कर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने को कहा था।

- आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए बाल कल्याण समिति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मारपीट के शिकार बच्चे इस घर में असुरक्षित महसूस करते हैं तो बच्चों के पुनर्वास के लिए प्रबंध करना निश्चित किया जाएगा।

दोनों बच्चे दादा को सौंपे

- बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भावना पालीवाल, सदस्य गजेंद्र सिंह, राजेश दवे मौके पर पहुंचे।

- पालीवाल ने बताया कि बच्चों की मां का रुझान अपने पति को बचाने की तरफ ज्यादा सामने आया। ऐसे में बच्चों के उनके दादा मोती सिंह रावत को सौंप दिया है।

- समिति अध्यक्ष, पुलिस ने उन्हें पाबंद भी किया है। चैन सिंह रावत के पांच बच्चे हैं।

बाड़मेर युवक का 24 घंटे बाद उठाया शव, जुलूस निकाला विरोध-प्रदर्शन, 3 दिन में खुलासे का आश्वासन


बाड़मेर युवक का 24 घंटे बाद उठाया शव, जुलूस निकाला विरोध-प्रदर्शन, 3 दिन में खुलासे का आश्वासन
कलेक्टर-एसपी की मध्यस्थता से गतिरोध दूर, टीम गठित, 3 दिन में देगी रिपोर्ट

बाड़मेर



एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत के मामले में दूसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन कलेक्टर-एसपी की मध्यस्थता से वार्ता कर ठोस आश्वासन के बाद शव उठा लिया गया। 24 घंटे तक शव मोर्चरी में रहा। जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद विधायक कैलाश चौधरी, पूर्व सांसद हरीश चौधरी, जाट समाज के अध्यक्ष डालूराम चौधरी सहित प्रतिनिधि मंडल की कलेक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते, एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के साथ वार्ता हुई।
प्रशासन ने आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा और निर्दोष लोगों को फंसने नहीं देंगे। इस आश्वासन के बाद शव उठा लिया गया। पुलिस ने तीन दिन का समय मांगते हुए कहा कि ये हत्या या फिर दुर्घटना, इसको लेकर गठित टीम तीन दिन में तस्वीर साफ कर देगी। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इधर, 1 फरवरी को जाट समाज ने हरलाल छात्रावास में समाज चिंतन बैठक बुलाई है।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व शिव थाना क्षेत्र के बीसूकला गांव में मार्केटिंग के लिए गए युवकों से विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट के डर व पीछा कर रहे लोगों से बचने के लिए भाग रहे युवकों की वैन पलट गई। इसमें मोहनलाल की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। शिव थाने में युवक के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया कि मार्केटिंग करने के दौरान कुछ लोगों ने उनसे झगड़ा किया, मारपीट करने पर उतारू हुए तो वो गाड़ी लेकर भागे थे। इसके बाद पीछा करने के गाड़ी को टक्कर मार दुर्घटना कारित की। जानलेवा हमले में एक की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोगों को जख्मी कर दिया। इसको लेकर मंगलवार को भी माहौल तनावपूर्ण रहा। मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ जमा रही। नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।
बाड़मेर. कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए समाज के युवा।
स्पेशल टीम के 2 डीएसपी, 2 सीआई और एसआई करेंगे जांच
शिव थाना क्षेत्र में मोहनलाल जाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सुलझाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई है। एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला व एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल के सुपरविजन में डीएसपी रतनलाल, गुड़ामालानी डीएसपी रामनिवास सुंडा, ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी, सदर थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी, बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश में टीम गठित की है। टीम ने मंगलवार शाम से ही जांच शुरू कर दी। तीन दिन में पुलिस जांच करके खुलासा करेगी कि ये हादसा था या फिर हत्या।

बाड़मेर जोधपुर पुलिस की जीप लूटने के आरोपियों के नाम बताने पर हिस्ट्रीशीटर खरताराम के घर पर हमला, फायरिंग कर चार गाड़ियों और घर में तोड़फोड़ कर आग लगाई



बाड़मेर  जोधपुर पुलिस की जीप लूटने के आरोपियों के नाम बताने पर हिस्ट्रीशीटर खरताराम के घर पर हमला, फायरिंग कर चार गाड़ियों और घर में तोड़फोड़ कर आग लगाई
अपराधियों का दुस्साहस

   बाड़मेर  कुछ दिन पहले जोधपुर के झंवर थाना क्षेत्र में तस्करों की गैंग पुलिस की चेतक जीप को लूटकर भाग गए थे। दो दिन पूर्व ही जीप को लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। फरार तस्करों को शक था कि पुलिस जीप लूटने के आरोपियों के नाम बायतु क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर खरताराम ने बताए है। इसी शक के बाद बदला लेने की नियत से सोमवार रात 2 बजे गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने खरताराम को मारने की नियत से उसके घर पर हमला कर दिया। घटना के समय खरताराम घर पर नहीं था। आरोपियों ने फायरिंग की। घर में घुस कर सोने-चांदी के गहने लूटे और कागजात जला दिए। तोड़फोड़ की गई। घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में से एक गाड़ी को जला दिया। वहीं दो अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ कर बदमाश भाग गए। घटना की सूचना पर नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

पुलिस थाने में चूनी देवी पत्नी हरिसिंह जाट निवासी गोदारों की ढाणी माडपुरा बरवाला ने मामला दर्ज करवाया कि 29 जनवरी की रात 2 बजे योजनाबद्ध तरीके से उमेश बेनीवाल पुत्र जांवताराम निवासी लीलसर, भैराराम बेनीवाल निवासी सोडियार, हरीश जाखड़, चीमाराम बेनीवाल पुत्र जोगाराम, गंगाराम बेनीवाल निवासी लीलसर, रूपकिशोर सारण, प्रकाश स्वामी निवासी रामजी का गोल, लालाराम जाट, जगदीश राव काश्मीर, लक्ष्मीनारायण पारीक, बाबूराम गोरसिया, जूंझाराम बेनीवाल, मुकेश डूडी, नरसिंह पूनिया, खेताराम सारण निवासी शिवकर सहित 8-10 अन्य लोग दो बोलेरो कैंपर व तीन स्कार्पियों गाड़ियों में सवार होकर हाथों में बंदूक, धारिया लेकर आए और ढाणी के आगे लगी लोहे की फाटक तोड़ जबरदस्ती अंदर घुस गए। आरोपियों ने 2-3 हवाई फायर किए। इस पर घर में सो रही चूनी देवी जग गई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और एक संदूक उठा ले गए। इसमें गाड़ियों के कागजात, सोने-चांदी के गहने व नकदी थी। बदमाशों ने संदूक को जला दिया। महिला के साथ मारपीट की। इसके बाद जाते हुए घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की और एक गाड़ी को अाग के हवाले कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। रिपोर्ट में करीब 20-25 लाख रुपए की नुकसान होने का आरोप लगाया है।

2-3 गाड़ियों में आए हमलावर, महिला से मारपीट, रिपोर्ट में 20 से 25 लाख का नुकसान

खरताराम को मारने आए, घर नहीं होने बच गया

रंजिश

दरअसल आपसी रंजिश के चलते तस्करों की गैंग हिस्ट्रीशीटर खरताराम को मारने के लिए हथियारों से लैस होकर उसके घर माडपुरा बरवाला पहुंची थी, लेकिन खरताराम घर पर नहीं होने से जान बच गई। तोड़फोड़ और आगजनी करके चले गए। खरताराम की मां के साथ मारपीट की गई। पुलिस के मुताबिक जोधपुर में पुलिस की जीप लूटने के मामले के आरोपियों के नाम खरताराम द्वारा बताने पर नाराज थे। इसी वजह से खरताराम को मारने की प्लानिंग थी। महिला ने एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला को लिखित रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्षतिग्रस्त वाहन व फायरिंग के निशान (लाल घेरे में)

चूनी देवी

20 दिन में बाड़मेर-जोधपुर में चौथी बड़ी वारदात

8 जनवरी: सोड़ियार निवासी भैराराम के घर पहुंच टीकम हुड्डा आडेल, भगाराम कुकणा मालपुरा व अन्य लोगों ने गाली-गलौच कर तोड़फोड़ की थी। चौहटन थाने में मामला दर्ज है।

13 जनवरी: भैराराम ने अपने साथियों के साथ टीकम हुड्डा के घर हमला किया। फायरिंग कर तोड़फोड़ की। टीकम घर नहीं था, इसलिए बच गया। आरजीटी थाने में मामला दर्ज है।

19 जनवरी: भैराराम की गैंग ने जोधपुर के पास पुलिस की चेतक गाड़ी लूटी, दुर्घटना होने पर छोड़ भागे थे। झंवर थाने में मामला दर्ज है।

29 जनवरी: खरताराम के घर भैराराम की गैंग ने जानलेवा हमला कर फायरिंग की। तोड़फोड़ व गाड़ियों में आग लगा दी। नागाणा थाने में मामला दर्ज है।

दस दिन पहले जैसलमेर हाइवे पर लूटी थी जोधपुर पुलिस की जीप

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर गत दिनों पुलिस की चेतक टीम को पहले पीटने और उनकी जीप लूटने वाले एक बदमाश शिव थानांतर्गत पोशाल निवासी नबी खां उर्फ नवाब खां (24) को झंवर पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया था। इसके साथ ही पुलिस ने इस गैंग में शामिल अन्य आरोपियों के नामों का भी खुलासा कर दिया। गिरोह का सरगना भैराराम जाट और उसका साथी लक्ष्मण पचपदरा के नवोदय स्कूल में पढ़ चुके हैं। पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों का प्लान हाईवे अथॉरिटी की पेट्रोलिंग गाड़ी लूटकर उसमें तस्करी को अंजाम देने का था। इसी बीच उनकी खुद की स्कॉर्पियो पलट गई। इसके बाद वहां पुलिस टीम आई तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से ही मारपीट कर उनका सामान और जीप लूट ली थी। वारदात के बाद बाड़मेर के सोडियार निवासी भैराराम जाट, शिवकर निवासी लक्ष्मण पारीक, रामजी की गोल निवासी प्रकाश पुरी के साथ स्कॉर्पियो में कल्याणपुर के डोली इलाके में आया था। यहां से डोली निवासी महिपाल डारा, कालू उर्फ हड़मान विश्नोई व एक अन्य को साथ लिया। यहां से वे जोलियाली पहुंचे और मनीष विश्नोई को साथ लेकर हाईवे पर आए। यहां वेे तस्करी के लिए हाईवे अथॉरिटी की गश्ती गाड़ी लूटने की फिराक में थे। टोल नाके के निकट नरपत पेट्रोल पंप के सामने एक ढाबे पर उन्होंने दारू पार्टी की। यहां से वे दूसरी होटल पर हल्दी-रोटी की पार्टी करने निकले। रास्ते में इनकी स्कॉर्पियो पलट गई। वहां पुलिस की टीम आई तो उन्होंने मारपीट कर जीप लूट ली। भैराराम पर लूट व जानलेवा हमले के 11 केस दर्ज हैं।

ऐसे हुई विवाद की शुरूआत: विवाद की शुरूआत 8 जनवरी को हुई है। आडेल निवासी टीकम हुड्डा ने सोड़ियार निवासी भैराराम के घर हमला कर गाली-गलौच की थी। इससे भैराराम गुस्सा हो गया। 13 जनवरी को टीकम हुड्डा को मारने के लिए भैराराम आडेल पहुंचा, फायरिंग कर तोड़फोड़ की, लेकिन टीकम घर पर नहीं था। इस घटना के बाद माडपुरा बरवाला निवासी खरताराम और टीकम हुड्डा एक हो गए। 19 जनवरी को भैराराम की गैंग ने झंवर थाना क्षेत्र में पुलिस की जीप लूटी तो खरताराम ने पुलिस को उनके नाम बता दिए। भैराराम ने खरताराम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। 29 जनवरी को भैराराम सहित गैंग के लोग खरताराम का मर्डर करने के लिए माडपुरा बरवाला पहुंचे।

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

बाड़मेर राइजिंग स्टार में धूम मचा के लोटे लोक कलाकारों का ग्रुप फार पीपुल्स ने स्वागत किया







बाड़मेर राइजिंग स्टार में धूम मचा के लोटे लोक कलाकारों का ग्रुप फार पीपुल्स ने स्वागत किया



बाड़मेर। कलर्स टीवी के लोकप्रिय रिएलिटी शो राइजिंग स्टार के मंच पर राजस्थानी लोक गायकी से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर थार नगरी पहुंचे रोशन खान दल का ग्रुप फॉर पीपुल्स ने स्वागत किया। इस दौरान रोशन खान ने कहा कि लोक कला को नया मंच मिला जिससे राजस्थानी गीत संगीत को नई ऊंचाइयां मिली ओर साथ ही दुनिया भर में सराहा गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के लोगों का प्यार खूब मिला। ग्रुप संयोजक श्री चंदन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी लोक संस्कृति को लोक कलाकारों नेनई ऊंचाइयां प्रदान कर इतिहास रचा ,लोक कलाकारों ने संस्कृति संस्कृति और गायिकी को विश्व पटल पर निखारा हैं ,राजस्थान के पर्यटन को बढ़ने में इनकी महती भूमिका हैं , संजय शर्मा ने कहा कीमांगणियार ग्रुप की जमकर तारीफ की और कहा देश के छोटे छोटे कस्बो से निकल कर इतने बड़े मंच पर परफॉर्म करना यह जाहिर करता हैं देश की सोच बदल रही है और उस सोच का नतीजा हैं यह दीवार का उठाना| मांगणियार फ्यूज़न ग्रुप के रोशन खान ,रोजे खान , जलाल खान और उनके दल का फूल मालाएं और रंग गुलाल लगाकर अभिनंदन किया गया। दल का रेलवे स्टेशन के बाहर ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा , माधो सिंह दांता ,महेश पनपालिया , नरेंद्र खत्री , दिग्विजयसिंह चुली , जय परमार , के डी चारण ,आईदान सिंह इंदा ,जनक गहलोत ,मनीष जैन ,मनीष सोनी, सुमेर मल सोलंकी ,प्रवीण बोथरा ,जसवंतसिंह चौहान , छगनसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने दल के सदस्यों का स्वागत किया।