बुधवार, 31 जनवरी 2018

बाड़मेर चन्द्रोदय ने सहायक निदेशक का पदभार संभाला

बाड़मेर चन्द्रोदय ने सहायक निदेशक का पदभार संभाला


बाड़मेर, 31 जनवरी। राजस्थान जनसंपर्क सेवा के अधिकारी नानकचन्द चन्द्रोदय ने बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बाड़मेर मंे सहायक निदेशक का पदभार संभाला। 

सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय ने बुधवार को कार्यवाहक सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका से विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे ने नरूका को माल्यार्पण करने के साथ स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी। जीतेन्द्रसिंह नरूका ने अपने कार्यकाल को यादगार बताते हुए कहा कि समस्त मीडियाकर्मियांे के सहयोग से बेहतरीन कार्य करने का मौका मिला। इस अवसर पर नवनियुक्त सहायक निदेशक एन.सी.चन्द्रोदय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उन्हांेने उपस्थित मीडियाकर्मियांे का आभार जताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाना रहेगा। उन्हांेने सूचना केन्द्र के विकास के साथ मीडिया सेंटर तथा पत्रकारांे के हितार्थ कार्य करवाने की बात कही। इस अवसर पर विभिन्न पिं्रट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान जनसंपर्क सेवा के अधिकारी एन.सी.चन्द्रोदय इससे पहले सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय जयपुर, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय चुरू, उदयपुर, बूंदी एवं अलवर मंे सेवाएं दे चुके हैं।


महात्मा गांधी नरेगा मंे 1.40 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत

बाड़मेर, 31 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जेठंतरी एवं अरणियाली महेचान ग्राम पंचायत मंे 1.40 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। 

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जेठंतरी ग्राम पंचायत मंे ग्रेवल सड़क के तीन कार्य लागत 19.21 लाख एवं अरणियाली महेचान ग्राम पंचायत मंे टांका निर्माण मेड़बंदी एवं भूमि समतलीकरण के 120 कार्य 1 करोड़ 20 लाख की लागत के स्वीकृत किए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें