बुधवार, 31 जनवरी 2018

जालोर रीट की परीक्षा के लिए बैठक सम्पन्न

  जालोर  रीट की परीक्षा के लिए बैठक सम्पन्न
जालोर 31 जनवरी । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 11 फरवरी को जिले में आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा रीट-2017 की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी नरेश बुनकर ने विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में 11 फरवरी को निर्धारित 32 परीक्षा केन्द्रों पर रीट की परीक्षा के लिए पूर्व अनुभवों को ध्यान में रखते हुए बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा को सम्पन्न करने की दिशा में आवश्यक कार्य किया जाये तथा परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना किये जाने के साथ ही निर्धारित समय पर पर्यवेक्षक, वीक्षक, विडियोग्राफी, फ्लाईग स्कंवाड, परिवहन व्यवस्था एवं नियन्त्राण कक्ष आदि की सुनिश्चितता की जाये।

उन्होने बताया कि रीट की परीक्षा के लिए जालोर जिले में 32 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये है जिनमे जिला मुख्यालय पर 19 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है वही भीनमाल में 7, आहोर में 5 एवं सांकरणा में 1 परीक्षा केन्द्र पर दो सत्रों में उक्त परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक द्वितीय लेवल की एवं दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक प्रथम लेवल की परीक्षा करवाई जायेगी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि परीक्षा के दौरान आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये जाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी तथा परीक्षा केन्द्रो पर आवश्यक जाब्ता लगाया जायेगा।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) आर.के. मीना एवं बोर्ड प्रतिनिधि डाॅ.एम.एल. जांगिड तथा कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने भी आवश्यक जानकारियाँ व सुझाव दिए। इस अवसर पर परीक्षा व्यवस्थाओं से जुडे़ जबरसिंह देवडा एवं दिनेश भट्ट सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

----000--

गुरूवार को भूण्डवा ग्राम में रात्रि चैपाल
जालोर, 31 जनवरी। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी 1 फरवरी गुरूवार को सायला उपखण्ड के भूण्डवा ग्राम में रात्रि चैपाल करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी 1 फरवरी गुरूवार को सायला उपखण्ड के भूण्डवा ग्राम मंे सायं 5.30 बजे रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे जिसमें ग्रामीणों की जन समस्याओं की मौके पर सुनवाई की जाकर समाधान किया जाएगा।

---000---

सांसद व विधायक कोष से 2 कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 31 जनवरी। जिले में सांसद व विधायक कोष से 2 कार्य के लिए 11 लाख 24 हजार 678 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर दासपां ग्राम पंचायत के रा.उ.मा.वि. दासपां के खेल मैदान से 33 केवी नई विद्युत लाईन बिछाने एवं शिफ्टिंग कार्य के लिए 6 लाख 24 हजार 678 रूपयों तथा विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर रोडला ग्राम में एसटी बस्ती में ठाकुरजी मंदिर के पास सार्वजनिक सभा भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

15 फरवरी तक आॅनलाइन दावा प्रस्तुत करें
जालोर, 31 जनवरी। जिले में 31 मार्च, 2019 तक सेवानिवृत होने वाले राज्यकर्मी 15 फरवरी तक राज्य बीमा पाॅलिसी परिवक्वता संबंधी अनिवार्य रूप से आॅनलाइन दावा प्रस्तुत करें।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उप निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि जिले में 1 अप्रेल, 2018 से 31 मार्च, 2019 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों की राज्य बीमा पाॅलिसी 1 अप्रेल, 2018 को परिपक्व होगी इसके लिए ऐसे समस्त कार्मिक 15 फरवरी, 2018 तक अपने परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा संबंधी समस्त दस्तावेज आॅनलाइन विभागीय पोर्टल एसआइपीएफ डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर सबमिट कर हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर में प्रस्तुत करें।

उन्होंने ऐसे समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया हैं कि वे 15 फरवरी, 2018 तक आॅनलाइन दावा प्रस्तुत कर हार्डकाॅपी कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि उनके प्रकरण में पत्रावली व खाते इत्यादि संकलित करने की कार्यवाही की जाकर परिपक्वता दिनांक को भुगतान अधिकार पत्रा जारी किया जा सकें।

---000---

चार दिवसीय आरोग्य मेले का उद्घाटन समारोह गुरूवार को

स्टेडियम परिसर में होगा आरोग्य मेले का आयोजन

जालोर, 31 जनवरी। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित शाह पुंजाजी गेनाजी स्टेडियम में 1 से 4 फरवरी तक आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमे सामूहिक योगाभ्यास, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व औषण वितरण किया जाएगा।

आरोग्य मेला प्रभारी व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्रीराम ने बताया कि आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की ओर से 1 से 4 फरवरी तक स्टेडियम परिसर में आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा । निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 फरवरी को प्रातः 11 बजे उद्घाटन समारोह होगा जिसमें सिरे मंदिर जालोर के महन्त आनन्दनाथजी महाराज के पावन सानिध्य मे मुख्य अतिथि के नाते राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित उपस्थित रहेंगे वही उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल करेंगी तथा विशिष्ट अतिथि के नाते जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद सभापति भंवरलाल माली व स्वच्छता अभियान प्रकल्प के प्रदेश प्रमुख मानवेन्द्रसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहेंगे। समारोह में दोपहर 1 बजे मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. दीपनारायण पाण्डेय आधुनिक परिप्रेक्ष्य में आयुर्वेद चिकित्सा विषय व तेजपालसिंह राजपुरोहित योग की जीवन में महत्ता विषय पर संबोधित कर जानकारी प्रदान करेंगे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें