मंगलवार, 28 नवंबर 2017

बाड़मेर फिक्स पारिश्रमिक से एनपीएस की कटौती होगी



बाड़मेर फिक्स पारिश्रमिक से एनपीएस की कटौती होगी
बाड़मेर, 28 नवंबर। राज्य सरकार के आदेशानुसार नवनियुक्त प्रशिक्षु राज्यकर्मियों के कार्यग्रहण के साथ ही तत्काल प्रान जारी कराने की कार्यवाही की जाए।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि प्रान जारी होने के पश्चात ही आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा वेतन बिल आहरित किये जाने की कार्यवाही की जाए। उन्हांेने बताया कि एनपीएस कार्मिक का बिना प्रान के वेतन बिल पारित नहीं किया जाएगा। एनपीएस के परिवीक्षाधीन कार्मिकों की 01 अक्टूबर 2017 से देय पारिश्रमिक दर पर 10 प्रतिशत राशि एनपीएस अंशदान के रूप में कटौती की जाएगी। यदि किसी कार्मिक को नये वेतनमान में वेतन स्थिरीकरण के फलस्वरूप फिक्स पारिश्रमिक का कोई भुगतान कारण वर्तमान वेतन के अलावा किया जाता है तो उसमें से पारिश्रमिक अन्तर राशि के 10 प्रतिशत के बराबर एनपीएस कटौती एरियर के रूप में और काटी जाएगी। चारण ने बताया कि उक्त अनुसार 10 प्रतिशत कटौती नहीं किए जाने की स्थिति में कोष कार्यालय में संबंधित बीमा सहायक की ओर से वेतन विपत्र आक्षेपित किया जाएगा।

नए सीएसआरएफ फार्म से ही प्रान नम्बर जारी होंगे
बाड़मेर, 28 नवंबर। एक दिसम्बर से प्रान नम्बर जारी करवाने का फार्म सीआरए द्वारा परिवर्तित किया जा रहा हैं। अब सीएसआरएफ फार्म से ही प्रान नंबर जारी होंगे।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि पूर्व में प्रचलित प्रान फार्म सीएसआरएफ-1 को सीआरए द्वारा 24 नवम्बर 2017 से बन्द कर दिया गया हैं। उसके स्थान पर नये प्रान नम्बर जारी करवाने के लिए सीएसआरएफ फार्म जारी किये गया हैं। जो एनेक्सर एस-5 के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी से प्रमाणित कर 2 प्रतियों में इस कार्यालय को भिजवाना होगा। चारण ने बताया कि समस्त प्रकार के प्रान फार्म ऑफलाईन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के माध्यम से ही जारी करवाए जाए। उनके मुताबिक यदि किसी कार्मिक की ओर से पूर्व में ई-प्रान जारी करवा दिया गया है तो उस प्रान को डीटीओ कार्यक्षेत्र में स्थानान्तरित करवाने के लिए आईएसएस-1 फार्म की पूर्ति कर इस कार्यालय को भिजवाए। उन्होंने बताया कि आईएसएस-1 फार्म के साथ बैंक डिटेल सत्यापन के लिए कैन्सिल चैक, बैंक पासबुक की प्रति, आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से संलग्न करने होंगे।

राजस्थान हेरिटेज वीक के दौरान फेशन शो में छाएगी बाड़मेर कीकलात्मक कशीदाकारी



राजस्थान हेरिटेज वीक के दौरान फेशन शो में छाएगी बाड़मेर कीकलात्मक कशीदाकारी
(क्राफ्ट को फेशन इंडस्ट्री से जोड़ने के साथ ही होगा बाड़मेर के ब्रांड विकास का कार्य )
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान द्वारा राजस्थान हेरिटेज वीक 2017 के दौरान 7 से 10 दिसम्बर तक जयपुर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फेशन शो में बाड़मेर की पारम्परिक कशीदाकारी परिधानों को संस्थान अध्यक्ष व हस्तशिल्पी रुमा देवी के नेतृत्व में फेशन के रेम्प पर प्रस्तुत किया जायेगा | राजस्थान हेरिटेज वीक इस समय देश का प्रसिद्ध फेशन शो बन चूका है जिसमे देश-विदेश के ख्यातिनाम डिजायनर अपने कलेक्शन को प्रस्तुत करते है |

इस बार का फेशन शो पूरी तरह बाड़मेर पर फोकस है जिसमें तीनो दिन बाड़मेर की कला को रेम्प पर प्रस्तुत किया जायेगा | संस्थान द्वारा तैयार विशेष स्टाइलिश परिधानों को चुनी हुई दक्ष महिला दस्तकार देश की प्रसिद्ध मोडल के साथ रेम्प पर प्रस्तुत कर बाड़मेर का गौरव बढ़ाएगी | अंतर्राष्ट्रीय फेशन डिजाइनर डिजायनर बीबी रशेल, अब्राहम एंड ठाकुर, बॉलीवूड के प्रसिद्ध डिजाइनर हेमंत त्रिवेदी आदि ने भी ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सहयोग से बाड़मेर की क्राफ्ट द्वारा कलात्मक परिधान तैयार किये है जिसे इस शो में प्रस्तुत किया जायेगा |

सचिव विक्रम सिंह ने बताया की बाड़मेर में लाखों महिला दस्तकार होने के बाद भी यहाँ की क्राफ्ट के नाम से ब्रांड का विकास नहीं होने से आज तक दस्तकारों को अपेक्षित पहचान नही मिल पाई है | जो की हमारे लिए बड़ी दुर्भाग्य की बात है | संस्थान बाड़मेर की क्राफ्ट को फेशन इंडस्ट्री से जोड़ने के साथ हीबाड़मेर के ब्रांड विकास और प्रमोशन का कार्य भी कर रहा है | जिससे भविष्य में बाड़मेर के लाखों दस्तकारों को लाभ मिलेगा | बाड़मेर की सभी क्राफ्ट को सम्मिलित कर एक ब्रांड का विकास किया जायेगा | संस्थान ने देश के कई फेशन शो में यहाँ की क्राफ्ट परिधानों को बाड़मेर के ब्रांड के नाम से प्रस्तुत कर जिले को नवीन पहचान दी है | खत्म होती क्राफ्ट को भी इस ब्रांड में शामिल करना संस्थान का पहला उद्देश्य है |पहले मारवाड़ में धाबला महिलाओं का मुख्य पहनावा हुआ करता था जो समयानुसार आज उपयोगी नही रहा है लेकिन इसे पुन: ट्रेंड में लाने के लिए हम नये डिजायन में फेशन शो में अन्य परिधानों के साथ प्रस्तुत कर रहे है | धाबला ऊन से बना होता जिसे हाथ से बन कर प्राकृतिक रंगों से रंगा जाता है और फिर कांच कशीदाकारी से इसे खूबसूरत रूप दिया जाता है |

अध्यक्ष रुमा देवी ने बताया कि संस्थान के प्रयासों के फलस्वरूप आज देश के कई नामी डिज़ाइनर ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के साथ मिलकर बाड़मेर के क्राफ्ट परिधानों को अपने कलेक्शन में शामिल कर रहे है जो की बाड़मेर के हेंडीक्राफ्ट के लिये सफलता का संकेत है | उन्होंने बताया कि पारम्परिक क्राफ्ट को आधुनिक फेशन से जोड़ने के विशेष हुनर एवं कला की आवश्यकता होती है| संस्थान द्वारा दक्ष दस्तकारों के सहयोग से फेशन रेम्प के लिए आधुनिकता व पारम्परिकता के संगम से विशेष परिधान तैयार किये जाते है |

क्राफ्ट सेन्टर के अधिकारी गणेश कुमार बोसिया ने बताया कीफेशन शो की तैयारियों महीनो से चल रही है | बाड़मेर के विभिन्न गांवों में संस्थान के हुनरमंद दस्तकारों द्वारा शो हेतु कलात्मक परिधान तैयार किये गये है | बलदेव नगर स्थित क्राफ्ट डवलपमेंट सेन्टर पर बाड़मेर के ग्रामीण अंचलों से इस शो के लिए बने विभिन्न उत्पादों को अंतिम रूप दिया जा रहा है | जिसके बाद अगले हफ्ते संस्थान की टीम दक्ष दस्तकारों के साथ फेशन शो के लिए जयपुर पहुचेगी |

बाड़मेर बालोतरा हादसा: निर्माणाधीन टांका ढहने से दबे मजदूर, 3 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घायल नाहटा अस्पताल मे मचा कोहराम*

बाड़मेर बालोतरा हादसा: निर्माणाधीन टांका ढहने से दबे मजदूर, 3 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घायल नाहटा अस्पताल मे मचा कोहराम*

बालोतरा- औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण में एक फैक्ट्री में टांका बनाने के दौरान ढह गया। दोपहर करीब 1 बजे के कारखाने के दौरान टांका भरभराकर ढह गया। टांका ढहने से औद्योगिक क्षेत्र के कारखानों के मजदूरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया एवं जेसीबी की सहायता से दबे मजदूरों को बाहर निकालने की कवायद शुरू की। इस दौरान 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 3 मजदूरों की रेत मे दबने से मौत हो गई है। वहीं 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे राजकीय राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

मृतकों में धनराज पुत्र सुराराम सांसी, शंकर पुत्र पदमाराम सांसी व भाखर राम पुत्र जोराराम मेघवाल रिछोली है। वहीं घायलों में बालाराम, फिरोज खान व धनाराम बताए जा रहे है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

टांका निर्माण के दौरान करीब आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे, तभी निर्माणाधीन टांका ढह गया जिसमे कार्य कर रहे मजदूर टांके मे ही दब गए। घटना की सूचना मिलते हीं अस्पताल में कोहराम मच गया एवं हर तरफ मदद के लिए समाजसेवी संगठन आगे आए। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

*अस्पताल के बाहर मातम*
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों सहित कई लोग नाहटा अस्पताल पहुँच गए और अस्पताल के बाहर मातम छा गया वहीं सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जैसलमेर पुलिस ने पकड़ी बारूद बनाने की फैक्ट्री ,विस्पोटक बनाने की मिनी फैक्ट्री जब्त,



जैसलमेर पुलिस ने पकड़ी बारूद बनाने की फैक्ट्री ,विस्पोटक बनाने की मिनी फैक्ट्री जब्त,

भारी मात्रा मे विस्फोटक बनाने की सामग्री व उपकरण जब्त, दो गिरफ्तार,
दो जगह अलग अलग हुई कार्यवाही



पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अति पु0 अधीक्षक जयनारायण मीणा व पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण नानकसिह के निर्देशानुसार आज दिनाक 28.11.17 को माणकराम विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व मे हैड कानि खेतसिह, सवाईसिह, कानि सुभाष विश्नोई, नारायणसिह, उस्मान खां, अनिल, गणेश, बलराम, भवराराम, मंजिला, प्रेमाराम, विश्राम केलाश ने दो अलग अलग दो जगह पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

मुखबीर की ईतला अनुसार गांव लवा मे लाल चन्द पालीवाल पुत्र श्री बालमुकन निवासी लवा के घर पर दबीश देकर काला बारूद बनाने की मिनी फेक्ट्री पकडी जिसमे बारूद बनाने के काम आने वाला सामग्री सल्फर के 23 कटटे (वजन 575 कि0ग्रा0) व कोयला बुरादा के 09 कटटे(वजन 360 कि0ग्रा0) नमक के दो कटटे (वजन 50कि0ग्रा0), कलमी शोरा 01 कि0ग्रा0, तैयार बारूद 09 कि0ग्रा0, फयुज वायर 30 कि0ग्रा0 बरामद किये व बारूद बनाने के उपकरण इलेक्ट्रीक चक्की तगारीया छलनी बाल्टीया व दो कांटा बाट(वजन करने हेतु) जब्त किये गये। बारूद बनाने की मिनी फेक्ट्री लाल चन्द के घर के पिछे बाडे मे बने दो कमरो मे चल रही इस बारे मे लालचन्द को पुछा तो नही होना बताया जिस पर लालचन्द को विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया ।

इसी तरह श्री सवाईसिह

हैड कानि मय जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक इण्डिगो कार जब्त कर उसमे से 49 कि0ग्रा काला बारूद(

एक एक किलोग्राम की थेलियो मे) व 115 फीट फयुज वायर बरामद कर अभियक्त अलादीन पुत्र हीरेखा निवासी झलारीया को गिरफ्तार किया।

दोनो मुल्जिमो के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजिबन्द किया गया, अनुसधान जारी है।

मुल्जिमानो द्वारा बारूद आस पास के क्षेत्रो मे पत्थर खनन मे उपयोग मे लिया जाना बताया,




****************THE END****************

बाड़मेर बेरियों का बास में आज़ाद राठौड़ के अभिनन्दन में उमड़े लोग।








बाड़मेर बेरियों का बास में आज़ाद राठौड़ के अभिनन्दन में उमड़े लोग।
स्वच्छ राजनीति की मंशा के साथ युवा राजनीति से जुड़े।।आज़ाद
बाड़मेर युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंहः राठौड़ के राजीनीति प्रवेश को लेकर उत्साहित युवाओ ने बेरियों का बास में आज़ाद सिंह राठौड़ का अभिनन्दन समारोह रखा।समारोह में लोगो उत्साह देखते बनता था।।समारोह में पार्षद रोचामल सिंधी,पूर्व पार्षद शांति गहलोत,पूर्व पार्षद मुरलीधर वासु,महेश दादानी, कमल सिंह राजपुरोहित,पूर्व पार्षद दीपक परमार ,माली समाज के जिला अध्यक्ष दमाराम माली,मांगीलाल माली,नाथूराम माली और निम्बाराम माली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।।वार्ड के युवाओ ने आज़ाद सिंह का साफा पहना अभिनन्दन किया।।समारोह को संबोधित करते हुए आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि लम्बे समय से युवाओ का राजीनीति में प्रवेश नही हो रहा था।बाड़मेर के विकास को ध्यान में रख राजनीति में आने का मानस बनाया उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि वो आपका भाई, बेटा, है।आप लोगो के आशीर्वाद से राजनीति में सफल होने के प्रयास करूंगा।उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको कोई शिकायत का मौका नही दूंगा।जनहित में कार्य बिना किसी भेदभाव के करूंगा।।राठौड़ ने कहा कि यदि मोहले में पढ़े बड़े हुए।।आपके आशीर्वाद से आगे का रास्ता तय करेंगे।।इस अवसर पर पार्षद रोचामल सिंधी ने कहा कि हमारा ही बेटा राजनीति में आया।हमे खुशी है कि पार्टी पोलोटिक्स से ऊपर उठकर लोगो ने आज़ाद के राजनीति में आने को हाथों हाथ लिया।हमारा आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।।सभा को संबोधित करते हुए महेश ददानी ने कहा कि यह वार्ड राजनीति का गढ़ है।।आज़ाद सिंह के अभिनन्दन में आये लोगो की संख्या बल बताती है उनका जोरदार स्वागत हो रहा।उन्होंने कहाकि आज हम सुसभ्य ,संस्कारवान और चरित्रवसन युवाओ की राजनीति में जरूरत हैं।बिना किसी जातिगत भेदभाव के छतीस कौम को साथ लेकर चले।।हमारा आशीर्वाद आपके साथ है।।माली समाज के अध्यक्ष दमाराम माली ने कहा कि राजनीति से युवा बिमुख हो रहै थे ऐसे में आज़ाद सिंह जैसे संस्कारवान युवा का राजनीति में आना शुभ संकेत हैं।।युवा आपके साथ है।समारोह को पदमा राम माली,मुरलीधर वासु,महेश पनपालिया,दुर्ग सिंह राजपुरोहित,दीपक परमार ने भी संबोधित किया।।युवाओ ने आज़ाद सिंह का जोरदार अभिनन्दन किया।।इस अवसर पर कालू माली,दिनेश माली,जेठीदेवी,लीलादेवी,संग्राम सिंह ,सुरेंद्र सिंह,जय सोनी, ओम् सिंह राठौड़,अशोक शर्मा,गोरखाराम ,धर्मेंद्र माली,जय परमार नाथूराम माली,भूराराम,देवीलाल,रामाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।सभी अतिथियों का साफा ,माला पहना अभिनंदन किया।।

सोमवार, 27 नवंबर 2017

बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने किया भारत का संविधान उद्धेशिका का पाठन



बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने किया

भारत का संविधान उद्धेशिका का पाठन

बाड़मेर, 27 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार प्रातः कलक्ट्रेट काफ्रेन्स हॉल में भारत का संविधान उद्धेशिका का पाठन किया। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता ए.के. जैन, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ सहित अधिकारी एवं विभिन्न शाखाओं के कार्मिक उपस्थित थे।

बिश्नोई ने भारत के संविधान की उद्धेशिका ‘‘ हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई0 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।‘‘ का व्याख्या सहित पाठन किया। इस मौके पर उन्होने संविधान के प्रति जागरूकता बढाने के लिए संविधान के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

जूडो में बाड़मेर के लक्ष्मणसिंह ने दिलाया राजस्थान को राष्ट्र स्तर पर रजत पदक



जूडो में बाड़मेर के लक्ष्मणसिंह ने दिलाया राजस्थान को राष्ट्र स्तर पर रजत पदक
जूडो बालक वर्ग में बाड़मेर का सबसे बड़ा पदक
बाड़मेर 27 नवम्बर 2017

63वीं राष्ट्रीय छात्र-छात्रा जूडो प्रतियोगिता मंे बाड़मेर के लक्ष्मणसिंह ने राष्ट्र स्तर पर रजत पदक जीता। जूडो कोच भागीरथ सिंवल ने बताया कि नड़ीयाद, गुजरात में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रामावि गरल में अध्ययनरत लक्ष्मणसिंह ने चार राज्यों के जूडोगाओं को पछाड़ राष्ट्र स्तर को दूसरा सबसे बड़ा पदक रजत पदक अपने नाम किया। लक्ष्मण सिंह ने विद्या भारती, उतराखण्ड, बिहार, उतरप्रदेश को शिकस्त दी। लक्ष्मणसिंह ने पूर्व में भी राष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में गत वर्ष भी ब्रॉज मैडल दिलाया। इस वर्ष स्कूल गेम्स में रजत पदक जीतकर अपना, राजस्थान तथा बाड़मेर का नाम रोशन किया। फाईनल मुकाबले में पंजाब से मामूली अंको से पिछड़ गये जिससे राष्ट्र स्तर के सबसे बड़े स्वर्ण पदक से एक कदम दूर रह गये। खिलाड़ीयों के साथ कोच व टीम मैनेजर के रूप में भागीरथ सिंवल, भगराज मायला, खियाराम कुकणा, उम्मेदसिंह साथ रहे। राजस्थान के अन्य खिलाडि़यों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्षन किया। जिसमें हनुमानगढ के अजयराज ने गोल्ड मैडल जीता वही राकेश कुमार ने ब्रॉज मैडल जीता।

¬¬ लक्ष्मण सिंह व राजस्थान टीम के अन्य साथी खिलाड़ीयो को राजस्थान जूडो संघ के महिपाल सिंह ग्रेवाल, डॉ.शेरसिंह अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी, सह सचिव रेखाराम सियोल, बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, कोच भागीरथ सिंवल, जूडो कोच खेमाराम चौधरी, विरधीचंद वैष्णव, राजस्थान चीफ श्रीमती गायत्री शर्मा, देवेन्द्र कुमार, उम्मेदसिंह, सी आर घाट, रमेश कुमार, माधव सियोल, खियाराम कुकणा, तिलोक थोरी, तेजाराम हुड्डा, उदाराम गोदारा, श्रीराम बेनिवाल, सहित समस्त जूडो के कोचेज व पूर्व खिलाडि़यों ने बधाई दी। 24-28 नवम्बर तक गुजरात में चल रही इस जूनियर जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर के 6 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। जिसमें लक्ष्मणसिंह, प्रियंका, छगनी, गंगा, दरिया, अचली शामिल है। यह जानकारी बाड़मेर जुडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

बाड़मेर जूनियर व सीनियर ओपन ट्रायल का सफल आयोजन 18 खिलाड़ीयों का राज्य स्तर के लिए चयन



बाड़मेर जूनियर व सीनियर ओपन ट्रायल का सफल आयोजन

18 खिलाड़ीयों का राज्य स्तर के लिए चयन


1 से 3 दिसम्बर तक उणियारा टोंक में करेगें बाड़मेर का प्रतिनिधित्व

27 नवम्बर 2017 बाड़मेर

जूनियर व सीनियर वर्ग की ओपन जूडो प्रतियोगिता की ट्रायल का आयोजन राउमावि सुथारों का तला, गरल में किया जाएगा। जूडो कोच खेमाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान जूडो संघ सचिव सियोल एवं बाड़मेर जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल के निर्देशानुसार जूनियर व सिनियर वर्ग की ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 18 खिलाड़ीयों का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। जिसमें 11 जूनियर वर्ग के खिलाड़ीयो व 7 सिनियर वर्ग के खिलाड़ीयों का चयन किया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत बीएसएफ के इस्पेक्टर मेहरसिंह, बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, बाड़मेर फुटबाल संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह, भामाशाह उदाराम गोदारा, मगाराम बुड़ीया के मुख्य आतिथ्य में की गई। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका देवेन्द्र चौधरी, जूडो कोच इस्पेक्टर मेहरसिंह, रमेश कुमार सियोल, माधव सियोल, दुर्गाराम मायला, तारा चौधरी, तेजाराम हुड्डा, भीयाराम भादू ने निभाई। प्रतियोगिता के दौरान ये रहे उपस्थित - लेखक जोगाराम सारण, व्याख्याता सतीष कुमार, पपु कुमार सारण, सीआर घाट, मूलाराम कुकणा, विशनाराम, मूलाराम हुड्डा, लालाराम, श्रीराम बेनिवाल सहित कई उपस्थित रहे।

इनका हुआ चयन

जूनियर छात्रा वर्ग में - 44 किलो भारवर्ग में लीला, 48 किलो भारवर्ग में सारों, 52 किलो भारवर्ग नेनू, 57 किलो भारवर्ग में टूगी, 63 किलो भारवर्ग में शेरू, 70 किलो भारवर्ग में मूली वही सिनियर छात्रा वर्ग में 48 किलो भारवर्ग में इमरती, 52 किलो भारवर्ग पुरों, 57 किलो भारवर्ग में तारा चौधरी का चयन किया गया।

जूनियर छात्रवर्ग में - 55 किलो भारवर्ग में मोहनलाल, 60 किलो भारवर्ग में मिठूसिंह, 66 किलो भार चंदन कुमार, 73 किलो भारवर्ग दिनेश कुमार, 81 किलो भार वर्ग में अभिषेक सिनियर छात्रवर्ग में 60 किलो भारवर्ग में लालाराम, 66 किलो भारवर्ग में ठाकराराम, 73 किलो भारवर्ग में साजन कुमार, प्लस 100 किलो भारवर्ग में प्रतापसिंह का चयन किया गया। 1 से 3 दिसम्बर तक अग्रवाल धर्मशाला उनियारा, टोंक में चयनित खिलाड़ी बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेगें। यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

केरल लव जिहाद केस: सुप्रीम कोर्ट में बोली हादिया, मुझे चाहिए आजादी, जनवरी के तीसरे हफ्ते में अगली सुनवाई

केरल लव जिहाद केस: सुप्रीम कोर्ट में बोली हादिया, मुझे चाहिए आजादी, जनवरी के तीसरे हफ्ते में अगली सुनवाई

नई दिल्ली: केरल लव जिहाद केस में सुप्रीम कोर्ट में अखिला उर्फ हादिया की पेशी हुई. हादिया के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि बालिग हादिया को जिंदगी के फैसले लेने का हक है. NIA ने कहा कि हादिया को सम्मोहित किया गया है. हादिया के पिता ने कहा कि जान को खतरा है, बंद कमरे में सुनवाई कीजिए.

full information: kerala love jihad case LIVE News Updates: Hadiya In Supreme Court Hindi News


LIVE UPDATE




# सुप्रीम कोर्ट का आदेश : हादिया की वापस सेलम के होम्योपैथी कॉलेज भेजा. अपनी इंटर्नशिप पूरी करेगी. अगली सुनवाई जनवरी के तीसरे हफ्ते में। पति के पास जाने पर अभी कोई आदेश नहीं

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या इस तरह के कभी हालात हो सकते हैं कि जब कोई बालिग भी जो फैसला ले रहा हो वह फैसला लेते वक्त अपना दिमाग का इस्तेमाल ना कर पा रहा हो.

# हादिया केस में सुप्रीम कोर्ट के जज ने टिप्पणी करते हुए कहा हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप के मामले में भी ऐसा हुआ है लेकिन कुछ एक मामले ऐसे भी होते हैं जहां पर एक बालिग व्यक्ति भी सोच समझ कर फैसला लेने में सक्षम नहीं होता.

# हादिया के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि इसको धार्मिक रंग नही दिया जाना चाहिए. ये हादिया की ज़िंदगी है उसको फैसला लेने का अधिकार है. अगर ये भी मान भी लिया जाए कि हादिया ने जिस से निकाह किया वह गलत इंसान है लेकिन फिर भी अगर वह उसके साथ रहना चाहती है कि उसकी मर्जी है.

# सुप्रीम कोर्ट ने हादिया के पिता के वकील से पूछा कि आप क्या चाहते हैं कि पहले हम इस मामले में हादिया से बात करें और फिर यह जो बातें कही गई है कि वह किसी तरह के दबाव में है या फिर किसी साजिश के तहत किसी तरीके से उसको फंसाया गया है उस बात पर गौर करें. या फिर आप चाहते हैं कि पहले हम बाकी पहलुओं पर गौर करें और हादिया से बात बाद में करें.

# कपिल सिब्बल ने कहा कि यहां पर यह मुद्दा नहीं है कि वह बालिग है और और क्या वह किसी दबाव में है या नहीं. यहां मुद्दा यह है कि क्या उसको इस तरह से हिरासत में रखा जाना चाहिए?

# केरल लव जिहाद केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर ये साबित भी हो गया कि ब्रेनवॉश करके हादिया की शादी हुई तब भी सवाल ये कि क्या हम ऐसे मामले में भी हस्तक्षेप कर सकते हैं?





#कॉलेज के डीन हदिया के रहने के दौरान किसी तरह की दिक्कत होने पर कोर्ट को जानकारी देंगे. अगर सुरक्षा की ज़रूरत हो तो तमिलनाडू सरकार देखेगी. सेलम तक जाने का खर्च केरल सरकार उठाएगी. सादी वर्दी में पुलिसवाले साथ जाएंगे. 11 महीने की इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा करेगी.

# हादिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह अपने पति से मिलना चाहती है

# हादिया ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि पिछले 11 महीने काफी शोषण वाले रहे, फिलहाल मैं कैलीकट में अपने दोस्त के घर जाना चाहती हूं जहां मैं जाकर थोड़ा आराम कर सकूं




# सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आपके भविष्य के प्लान क्या है, हादिया ने कहा कि मुझे आजादी चाहिए

पिता के आरोप क्या हैं?
हदिया के पिता के एम अशोकन का कहना है कि उसका ब्रेन वाश कर दिया गया है. वो कट्टर ताकतों के इतने असर में है कि उसका अपने दिमाग पर काबू नहीं. कट्टर ताकतों का पूरा तंत्र केरल में काम कर रहा है, जो ISIS के लिए नियुक्ति करने के मकसद से धर्म परिवर्तन कराता है.

क्या है पूरा मामला?
केरल के वाइकोम की रहने वाली अखिला तमिलनाडू के सलेम में होम्योपैथी की पढ़ाई कर रही थी. इसके पिता के एम अशोकन का आरोप है कि हॉस्टल में उसके साथ रहने वाली 2 मुस्लिम लड़कियों ने उसे धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया. अखिला ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम हादिया रख लिया. जनवरी 2016 में वो अपने परिवार से अलग हो गई.

हादिया के पिता ने दिसंबर 2016 में केरल हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की. उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी गलत हाथों में पड़ गई है. उसे IS का सदस्य बना कर सीरिया भेजा जा सकता है. उन्होंने बेटी को अपने पास वापस भेजने की मांग की.

हाई कोर्ट ने हादिया को कोर्ट में पेश होने को कहा. 19 दिसंबर को वो शफीन जहां के साथ कोर्ट में पेश हुई और बताया कि दोनों ने कुछ दिन पहले निकाह किया है. दोनों पक्ष के वकीलों की दलील के बाद कोर्ट ने शादी के हालात को शक भरा माना. हादिया को उसके पिता के पास भेज दिया गया.

हाई कोर्ट ने शादी की परिस्थितियों को भी देखा. कोर्ट ने पाया कि अशोकन की नयी याचिका के बाद जल्दबाज़ी में शादी करवाई गई. ये साफ हुआ कि हादिया को अपने पति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पति और हादिया का धर्म परिवर्तन कराने वाली महिला की संदिग्ध और आपराधिक गतिविधियों की बात भी कोर्ट के सामने आई.

इसके अलावा कोर्ट ने हादिया की मानसिक स्थिति जानने की भी कोशिश की. सुनवाई कर रहे दोनों जज उससे व्यक्तिगत रूप से मिले. जजों का निष्कर्ष था कि उसका दिमाग अपने काबू में नहीं है. उस पर कट्टरपंथ का इतना असर है कि वो सही-ग़लत सोचने की स्थिति में नहीं है.

यूपी: चर्चा में है रायबरेली के डीएम खत्री साहेब की ‘आशिकी’

यूपी: चर्चा में है रायबरेली के डीएम खत्री साहेब की ‘आशिकी’
यूपी: चर्चा में है रायबरेली के डीएम साहेब की ‘आशिकी’
यूपी में एक अफसर चर्चे में हैं और इसकी पीछे की वजह उनकी शादी है. रायबरेली के डीएम संजय खत्री ने गाजीपुर की विजयलक्ष्मी वर्मा से विवाह कर लिया है. रायबरेली से पहले संजय खत्री गाजीपुर के डीएम थे. 2009 बैच के आईएएस अफसर खत्री मार्च 2016 में वाराणसी से सटे इस ज़िले के कलेक्टर बने. यहीं इनकी मुलाक़ात राजलक्ष्मी से हुई. देखते ही देखते छोटी सी मुलाक़ात प्यार में बदल गयी और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.संजय खत्री की यह दूसरी शादी है. पहली पत्नी को वे तलाक दे चुके हैं.ऐसे वक्त और हालात में उन्हें राजलक्ष्मी का प्यार मिला. 
यूपी: चर्चा में है रायबरेली के डीएम साहेब की ‘आशिकी’

फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.दो महीने पहले संजय खत्री का तबादला गाजीपुर से रायबरेली हो गया. 19 नवंबर को संजय और राजलक्ष्मी ने सात फेरे लिए और एक दूसरे के साथ जीवन भर रहने का वादा किया.इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए.राजलक्ष्मी के परिवार का ग़ाज़ीपुर में ज्वेलरी का कारोबार है.
यूपी: चर्चा में है रायबरेली के डीएम साहेब की ‘आशिकी’

संजय ने अपने एक मित्र आईपीएस अफसर को बताया कि वे राजलक्ष्मी को पहले से जानते थे. दिल्ली में दोनों ने एक साथ सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी की थी, संजय तो आईएएस बन गए लेकिन राजलक्ष्मी वापस ग़ाज़ीपुर लौट गयीं. राजस्थान के रहने वाले संजय खत्री की छवि एक अच्छे अफसर की रही है. वे नए प्रयोग करने के लिए भी जाने जाते रहे हैं.











रविवार, 26 नवंबर 2017

पति ने प्रग्नेंसी में 10 लड़कों से कराया था गैंगरेप, Wife ने सुनाई दर्दनाक दास्तां

पति ने प्रग्नेंसी में 10 लड़कों से कराया था गैंगरेप, Wife ने सुनाई दर्दनाक दास्तांपति ने प्रग्नेंसी में 10 लड़कों से कराया था गैंगरेप, Wife ने सुनाई दर्दनाक दास्तां
आगरा. यूपी के आगरा में एक महिला अपने साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए महीनों से भटक रही है। इस मामले में उसने सीएम से लेकर पीएम तक गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई कार्रपृवाई नहीं हुई। आरोप है, पति ने 3 तलाक का विरोध करने पर उसे घर में कैद रखा और प्रेग्नेंसी के दौरान अपने सामने 10 लड़कों से उसका गैंगरेप कराया। इससे उसकी बच्चेदानी फट गई। महिला ने सुनाई दास्तां... मामला शाहगंज आजम पाड़ा थाना क्षेत्र का है। शबनम (काल्पनिक नाम) की शादी 21 अप्रैल 2014 को सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र की रहने वाले जावेद हुसैन से हुई थी।

- शबनम के मुताबिक, ''18 अक्टूबर 2016 को जब आगरा मुख्यालय पर कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा तीन तलाक के पक्ष में महिलाओं की रैली निकाली जा रही थी, तो जावेद ने शबनम को रैली में शामिल होने को कहा।''

- ''रैली में जाने वाली महिलाओं को पैसे भी मिल रहे थे। इस सबके बावजूद मैंने जावेद से कहा- तीन तलाक औरतों के लिए गलत है और मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। इसके बाद पति ने शरीयत का हवाला दिया। उसे भी मैंने नहीं माना।''

- ''इसके बाद मुझे मारा-पीटा गया और कमरे में बंद कर दिया गया। लगातार दो रात 3-3 युवकों द्वारा मेरा गैंगरेप कराया। उस समय मैं 2 महीने से प्रेग्नेंट थी। गैंगरेप होने से मेरा बच्चा गिर गया।''

- ''मैं कमरे में बदं थी। किसी राहगीर ने मेरे चीखने की आवज सुनी और पुलिस को लेकर आ गया। पुलिस ने मुझे वहां से निकाल कर शाहगंज थाने पहुंचाया।''




पति ने 10 लड़कों से अपने सामने कराया था गैंगरेप

- ''उस दौरान के मेरे दो फोटो वायरल भी हुईं। इसमें एक में मेरे हाथ-पैर बंधे हुए हैं और दूसरी में मेरे पीठ पर पिटाई के निशान हैं।''

- ''पुलिस ने मामले को दबाते हुए मुझे वापस ससुरालियों के साथ भेज दिया। जहां मुझे फिर से कैद कर दिया गया। मैंने चुपचाप किसी तरह पति की कैद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी।''

- ''इसका जवाब 15 सितंबर 2016 को जवाब आ गया। जो ससुरालियों के हाथ लग गया। इसके बाद क्या था उन्होंने मुझे और अधिक कैद कर रखना शुरू कर दिया।''

- ''1 जनवरी को मेरे पति की मौजूदगी में 10 लोगों मुझे गैंगरेप किया। इस दौरान एक बार फिर मेरा गर्भपात हो गया। मुझे जबरन शराब पिला कर रखा जाता था, ताकि मैं बेहोश रहूं।''

- ''फरवरी को जैसे-तैसे मैं वहां से निकली तो राहगीरों की मदद से पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने दबाव बनाया- जब पति ही गैंगरेप में शामिल है, तो क्या करेगी। वापस जा, वहीं रह।''

- ''इसके बाद मैं मायके चली गई। 2 फरवरी को आला अधिकारियों के पास गई फिर भी केस दर्ज नहीं हुआ।''

18 अक्टूबर से पुलिस के सज्ञान में आ चुके मामले में 4 जून 2017 को केस दर्ज

- ''18 मई को मैंने लखनऊ जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की, तो केस जांच की श्रेणी में आया और 2 जून को जब पुलिस मुझे घटना स्थल पर ले गई तो वहां पुलिस की मौजूदगी में मुझे महिलाओं ने मारा और शरीयत को न मानने पर सजा के रूप में मारना सही बताया।''

- ''जैसे-तैसे पुलिस ने मेरी जान बचाई और फिर उनकी रिपोर्ट के आधार पर 4 जून को पति जावेद, साथी एजाज, जाहिद, जाकिर, अब्दुल समेत चार अज्ञात पर 376डी (गैंगरेप) 342, 504, 315(गर्भपात) 323, 120-बी का केस दर्ज हुआ।''

6 महीने बाद मेडिकल टेस्ट में शरीर में मिले थे गहरे जख्म

- शबनम के मतुाबिक, घटना के 5 महीने बाद केस दर्ज हुआ और उसके 1 महीने बाद पीड़िता का मेडिकल हुआ। मेडिकल में 6 महीने बाद भी उसकी बच्चेदानी फटने, गर्भपात होने और बुरी तरह रेप होने की रिपोर्ट सामने आई थी। इसके बाद भी उसे 164 के बयान के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

- इतना होने के बाद भी जब आरोपि‍यों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उसने पीएम को चिट्ठी लिखी और पीएमओ से इसी महीने जवाब आया कि पीड़िता की मदद की जाए। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कमांडोज के ट्रेनर की पत्नी ने लगाई फांसी, हाथ पर लिखा - घर का काम नहीं संभाल सकती

कमांडोज के ट्रेनर की पत्नी ने लगाई फांसी, हाथ पर लिखा - घर का काम नहीं संभाल सकती
कमांडोज के ट्रेनर की पत्नी ने लगाई फांसी, हाथ पर लिखा - घर का काम नहीं संभाल सकती

जयपुर। जयपुर के आमेर में एक महिला ने शादी के पांच माह बाद ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। महिला एनएसजी कमांडो ट्रेनर की पत्नी है। मरने से पहले महिला ने अपने हाथ पर सुसाइड मैसेज छोड़ा। हाथ पर लिखा कि मैं घर का काम-काज संभालने में सक्षम नहीं। जानिए और इस बारे में .... दायला की ढाणी में भीमराज सैनी का घर है। भीमराज की पोस्टिंग दिल्ली में है। भीमराज की पत्नी मीना (24) रात को अपने कमरे में सोने गई थी। सुबह वह उठी नहीं तो घरवाले उसके कमरे में गए। वह वहां भी नहीं थी। इस पर देखा तो वह आंगन में रेलिंग से फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। यह देखते ही घर में चीख-पुकार मच गई। हो-हल्ला सुन वहां आस-पास के लोग भी आ गए।

- थोड़ी ही देर में आमरे थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और शव को मोर्चरी में रखवाया।

साड़ी से बनया फंदा

- मीना शनिवार रात को छत पर गई और वहां आंगन की रेलिंग से अपनी साड़ी का फंदा बनाकर आंगन में झूल गई।

पांच माह पहले ही हुई थी शादी

- मीना के शव को फांसी के फंदे से उतारकर आमेर के थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मीना ने मरने से पहले हाथ पर लिखा, मैं घर का काम-काज नहीं संभाल सकती।

पति कमांडोज को देता है ट्रेनिंग



- मीना का पति भीमराज सैनी दिल्ली में नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी में भर्ती होने वाले कमांडोज को ट्रेनिंग देता है। पांच माह पहले मीना के साथ शादी हुई थी। चार माह पहले वह छुट्टी पर आया था। इस बीच मीना कुछ दिनों के लिए पति के साथ दिल्ली भी रही थी।

हॉस्पिटल से मां को डिस्चार्ज कराने के लिए बच्चे ने मांगी भीख, सांसद ने की मदद

हॉस्पिटल से मां को डिस्चार्ज कराने के लिए बच्चे ने मांगी भीख, सांसद ने की मदद

हॉस्पिटल से मां को डिस्चार्ज कराने के लिए बच्चे ने मांगी भीख, सांसद ने की मदद
पटना.हॉस्पिटल में भर्ती मां की छुट्टी कराने और बिल चुकाने के लिए 10 साल के कुंदन ने कई दिन तक गांव-गांव जाकर भीख मांगी। कुछ लोगों ने जब बच्चे से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। घटना बिहार की राजधानी पटना की है, यहां के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला को करीब 13 दिन पहले भर्ती कराया गया था। फैमिली का आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें 70 हजार रुपए का बिल दिया। किसी तरह उन्होंने 50% बिल पेमेंट कर दिया। इसके बाद भी डॉक्टरों ने महिला को हॉस्पिटल से जाने की इजाजत नहीं दी। उसे कई दिन तक रोके रखा और ऑपरेशन के बाद टांके भी नहीं काटे। रविवार को मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव हॉस्पिटल पहुंचे और पुलिस को बुलाकर महिला की छुट्टी कराई।
प्रेग्नेंट महिला को 16 दिन पहले दर्द उठा था
- जानकारी के मुताबिक, महिला और उसकी फैमिली मधेपुरा के हनुमान नगर इलाके में रहती है। 16 दिन पहले उसे अचानक पेट में दर्द उठा। फैमिली उसे सहरसा के एक हॉस्पिटल में ले गई। वहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है। उन्होंने इलाज के लिए पटना जाने की बात कही।
- वहां डॉक्टर ने 5 हजार रुपए जमा करा लिए और महिला को पटना के हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया। यहां उसका ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों ने इलाज के बदले फैमिली को 70 हजार का बिल थमा दिया।
- फैमिली का आरोप है कि जब उन्होंने आधा बिल चुकाने के बाद घर जाने की बात कही, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें रोक लिया। पैसे ना देने पर महिला के टांके तक नहीं काटे। इस बीच उनका 10 साल का बेटा कुंदन पैसा जुटाने के लिए गांव-गांव जाकर भीख मांगने लगा।
बिना परमिशन के चल रहा था हॉस्पिटल
- मामले की जानकारी मिलने पर मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव रविवार को पटना पहुंचे। पुलिस और सिविल सर्जन को हॉस्पिटल बुलाकर डॉक्टरों से बात की। महिला का बकाया बिल माफ कराने के बाद उसे एम्बुलेंस से गांव भेजा गया।
- सिविल सर्जन ने जब दस्तावेजों की जांच की तो सामने आया कि हॉस्पिटल के बिना लाइसेंस और परमिशन के चल रहा था।
सांसद ने कहा- हॉस्पिटल पर कार्रवाई हो
- सांसद पप्पू यादव ने कहा, ''बिहार की राजधानी में कई हॉस्पिटल चल रहे हैं, जिनके पास लाइसेंस नहीं है। डॉक्टर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर इलाज के नाम वसूली करते हैं। मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बदले एम्बुलेंस वाले कमीशन लेते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्स कार्रवाई होनी चाहिए।''

जैसलमेर में मेगा विधिक विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का हुआ आयोजन



जैसलमेर में मेगा विधिक विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का हुआ आयोजन


महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं का समय पर मिले लाभ - जिला न्यायाधीश, भाटी



नारी शक्ति का सम्मान करना प्रत्येक व्यक्ति का परम दायित्व है - विधायक भाटी



जैसलमेर, 26 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी की अध्यक्षता में हुआ। समारोह में नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय नारायण मीणा, वरिष्ठ अधिवक्ता चंदनाराम चैधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

जैसलमेर विधायक भाटी ने विधिक दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि नारी शक्ति का सम्मान करना प्रत्येक व्यक्ति का परम दायित्व है एवं उसे आज के दिन संकल्प लेना है कि वे महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए भामाशाह योजना, बेटी बचाओ - बेटी पढाओ योजना के साथ ही अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे भी महिलाओं को सशक्त होने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने विधिक चेतना शिविर के माध्यम से भी महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ ही महिला उत्पीडन, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वे भी प्रशंसनीय है एवं इनसे भी कुरीति पर रोक अवश्य ही लगेगी। उन्होंने महिलाओं को अधिकारों के प्रति सजग रहकर उनके लिए संचालित योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री भाटी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी एवं विधिक जानकारी प्रदान करना है वहीं इसके माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी पात्र व्यक्ति तक पंहुचाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मेगा विधिक चेतना शिविर महिला सशक्तिकरण को समर्पित रखा गया है इसलिए महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी इस शिविर के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को बेटों के समान समझें एवं उन्हें उच्च शिक्षा अर्जित करावें। उन्होंने बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाज से जड़ मूल से समाप्त करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के सामाजिक सरोकार कार्याें की भी तारीफ की वहीं एनसीसी कैडेट्स एवं उनके अधिकारियों को एनसीसी दिवस पर बधाई दी। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि किसी भी गरीब व्यक्ति को धन की कमी के कारण न्याय से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा एवं उन्हें न्याय प्राप्त करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण पूरा सहयोग प्रदान करेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों के माध्यम से लोगों को विधिक साक्षरता की जानकारी मिलती है वहीं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ भी मौके पर मिलता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी बाल विवाह रोकथाम के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही कानून द्वारा कन्या भ्रूण हत्या न हो इसके लिए भी कानूनी प्रावधान किये गए है जिसके कारण भी इसमें कमी आई है। उन्होंने चिकित्सकों की हड़ताल के दौरान सीमा सुरक्षा बल ने मरीजों की सेवा की उसके लिए आभार जताया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ने कहा कि महिलाओं पर उत्पीडन, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या समाज के लिए जघन्य अपराध है इसकी रोकथाम के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर विशेष सेल का गठन किया गया है जो ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही करती है। उन्होंने बताया कि महिला उत्पीडन के मामलों में महिला थाना संचालित है वहीं सभी थानों में महिला डेस्क की भी व्यवस्था है।

नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने भी विधिक सेवा प्राधिकरण के इस प्रकार के मेगा शिविरों की तारीफ की एवं कहा कि इससे महिलाओं को सशक्त होने के लिए योजनाओं की जानकारी एक ही छत के नीचे मिलती है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें।

वरिष्ठ अधिवक्ता चंदनाराम चैधरी ने भी महिलाओं को सदैव सम्मान देने का संकल्प लेने का आह्वान किया वहीं महिला उत्पीडन, बाल विवाह रोकथाम, दहेज प्रथा रोकथाम के लिए कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला।

पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ महेन्द्र कुमार गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया वहीं संभागियों को संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई। समारोह में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण चैहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा, उपखंड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, तहसीलदार विरेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, जिला भामाशाह अधिकारी डाॅ बी.एल.मीणा, आयुक्त नगर परिषद् झबरसिंह चैहान, नगर परिषद् के उप सभापित रमेश जीनगर के साथ ही पार्षद श्रीमती ईश्वरी भाटिया, सूरजपाल सिंह, पूर्व उपजिला प्रमुख श्रीमती गंगा देवी व्यास, के साथ ही सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, जवान, एनसीसी के अधिकारी एवं कैडेटस, महिलाएं, नगर के गणमान्य नागरिक, अधिवक्ता उपस्थित थे।

समारोह के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत पूर्णकालिक सचिव डाॅ महेन्द्र कुमार गोयल, अपर लोक अभियोजक विपिन कुमार व्यास, आयुक्त झबर सिंह, पार्षद श्रीमती ईश्वरी देवी भाटिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी एवं पूर्व मरूश्री विजय बल्लाणी ने किया। पूर्णकालिक सचिव ने शिविर में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।

..........................................



मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में सराहनीय सेवा के लिए किया सम्मान, योजनाओं के लाभार्थियों को दिए स्वीकृति पत्र
जैसलमेर, 26 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी, नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय नारायण मीणा, वरिष्ठ अधिवक्ता चंदनाराम चैधरी ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा चिकित्सकों की हडताल के दौरान मरीजों की सेवा के लिए किए गए कार्य हेतु उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल दक्षिण नरेश कुमार को सम्मानित किया जिनका पुरस्कार उनकी धर्मपत्नी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सा अधिकारी डाॅ एस.रणवीर सिंह, डाॅ श्रुति मिश्रा के साथ ही फार्मासिस्ट पूनम सेन, हैड कांस्टेबल अवधेश कुमार, एम एस नायर, सरना बसप्पा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।

इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भागू का गांव की अध्यापिका श्रीमती सुमन लता शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक आईदान सिंह, सदस्य चाईल्ड लाईन अनुराधा शर्मा को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किये गए। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचायत समिति सम क्षेत्र से जयनारायण सिंह, श्रीमती अगर कंवर, श्रीमती प्रेमी निवासी दूजासर, श्रीमती रहीमा, श्रीमती अमनी काठोडी, श्रीमती खातू देवीकोट, श्रीमती किरण कोटडी को प्रधानमंत्री आवास के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

समारोह में नगर परिषद् द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प. दीनदयाल अंत्योदय योजना में जैसल महिला सहकारी समिति बबर मगरा व श्री कालेडॅूंगर राय बहुउद्देशीय महिला प्राथमिक सहकारी समिति लि. गफूर भट्टा की महिलाओं को पंजीयन प्रमाण पत्र एवं 50-50 हजार रूपये की हस्तांतरण राशि की डायरी प्रदान की गई। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांग देवीसिंह निवासी कीता को ट्राई साईकिल, दिव्यांग टीकम को व्हील चेयर तथा अमृत राम को दिव्यांग निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। समारोह में महिलाओं को भामाशाह कार्ड भी प्रदान किए गए।



----------------

हत्यारे के नाखूनों तक में था महिला का खून और मांस, दी थी ऐसी दर्दनाक मौत



हत्यारे के नाखूनों तक में था महिला का खून और मांस, दी थी ऐसी दर्दनाक मौत

हत्यारे के नाखूनों तक में था महिला का खून और मांस, दी थी ऐसी दर्दनाक मौत



उदयपुर (राजस्थान)।पिछले साल 1 दिसंबर 2016 को शहर में हुए वकील रुचिता मर्डर केस में आरोपी दिव्य कोठारी के बरामद कपड़ों की DNA जांच रिपोर्ट आ गई है। इसमें यह साबित हुआ है कि आराेपी के कपड़ों पर लगे खून से रुचिता का खून मैच करता है। हत्या से पहले रुचिता के साथ रेप की भी कोशिश की गई थी। बॉडी पर 17 जगह किए गए था वार..पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्यारे ने रुचिता को बहुत ही वहशियाना तरीके से मौत के घाट उतारा था। हत्यारे ने रुचिका की बॉडी पर 17 जगह दो औजारों से वार किए थे।

- हत्यारे ने उसके सिर को दीवारों से इतना भिड़ाया कि खोपड़ी के भीतर तक के कई हिस्से बुरी तरह चकनाचूर हो गए। उसके दोनों जबड़े भी टूट गए थे। मुंह के अंदरूनी हिस्सों तक में फ्रैक्चर थे।

- पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल हुए पेंचकस और पानानुमा औजार जब्त किए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रुचिता के चेहरे, सिर और दूसरे हिस्सों पर 3 से 5 सेमी लंबे घाव पाए गए थे।

- दीवार पर पटकने और धारदार हथियार से मारने से ब्रेन पर आई चोटों से रुचिता की मौत हो गई थी।

- इनवेस्टीगेशन आॅफिसर ने बताया था कि हत्या के दौरान रुचिता का खून आरोपी के कपड़ों, जूतों और पेंचकस आदि पर तो लगा ही, नाखूनों तक में खून और मांस फंसा हुआ था।

पाक बॉर्डर पर मिले बाज की बॉडी में है मेटेलिक वस्तु, जांच एजेंसियां सतर्क

पाक बॉर्डर पर मिले बाज की बॉडी में है मेटेलिक वस्तु, जांच एजेंसियां सतर्क

पाक बॉर्डर पर मिले बाज की बॉडी में है मेटेलिक वस्तु, जांच एजेंसियां सतर्क
श्रीगंगानगर।एक सप्ताह पहले जिले के केसरीसिंहपुर क्षेत्र में पाकिस्तान बॉर्डर के पास से पकड़े गए संदिग्ध बाज के शरीर में भी एक मेटेलिक वस्तु और मौजूद है। ऐसा वेटरनरी कॉलेज बीकानेर की ओर से की जांच और एक्सरे रिपोर्ट में सामने आया है। यह रिपोर्ट वन विभाग के मार्फत पुलिस के पास पहुंची है। रिपोर्ट मिलने के बाद जांच अधिकारी ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज कर मार्गदर्शन मांगा है। जानिए और इस बारे में .... थानाधिकारी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि बीकानेर में बाज को रेस्क्यू किए जाने के साथ ही वेटरनरी कॉलेज से जांच करवाई गई। जांच में पता चला है कि यह पक्षी बाज अपनी श्रेणी के शेड्यूल प्रथम के तृतीय पार्ट का पक्षी है। इसके शरीर में 11.37 गुणा 0.80 एमएम की मेटेलिक वस्तु होने की पुष्टि हुई है। यह क्या वस्तु है? इसकी जांच करवाए जाने के लिए इसे बाहर निकालना आवश्यक है, लेकिन फिलहाल पुलिस किसी प्रकार की जोखिम नहीं लेना चाहती।

- चिप निकालने के लिए इस बाज का ऑपरेशन करना पड़ेगा। ऑपरेशन के लिए उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है। बहरहाल, चिप मिलने की आशंका के बाद जांच एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं।

पंखों में था एंटीना

- उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर की दोपहर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांव 1 वी की रोही में संदिग्ध बाज पकड़ा गया था। इसके पंखों में 5-6 इंच के एंटीना के साथ सेल नुमा वस्तु चिपकी हुई थी। इसके पैरों में चार छल्ले भी पाए गए थे। इन छल्लों पर यूएई के साथ ही कतर 11 अंक लिखे हुए थे। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने के कारण इसके पकड़े जाने के बाद श्रीकरणपुर एवं श्रीगंगानगर से बीएसएफ के अलावा खुफिया एजेंसियां भी गईं थी।

आशंका ये भी, रास्ता भटक गया होगा बाज

- जांच एजेंसियों को आशंका यह भी है कि अरब देशों में ऐसे पक्षी शिकार के अलावा रेस सहित लड़ाई करवाने के लिए पाले जाते हैं। हो सकता है कि उनकी उड़ान की दूरी सहित अन्य जानकारी के लिए इसमें ऐसी चिप लगाई गई हो। पाकिस्तान या बलूचिस्तान में इन्हें उड़ाने के लिए अथवा लड़ाई के लिए इनका उपयोग किया जाता है।

- यह पक्षी रास्ता भटक कर यहां गया होगा। इनके छल्लों पर अंकित नंबर भी मोबाइल नंबर जैसे प्रतीत हो रहे हैं। बहरहाल जांच एजेंसियां सुरक्षा के दृष्टिगत इसकी हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हैं।

किसान ने देखा था

- एक किसान ने इस बाज को पक्षी खाते देखा था। उसके पंजों में कोई सेलनुमा चमकीली वस्तु देख वह घबरा गया और ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने जाल डालकर इसे पकड़ा था। फिर इसे बीकानेर भेज दिया गया था।

सर्दी में भगवान ने भी ओढ़ी रजाई, भोग में गर्म दूध के साथ गोंद के लड्डू

सर्दी में भगवान ने भी ओढ़ी रजाई, भोग में गर्म दूध के साथ गोंद के लड्डू
सर्दी में भगवान ने भी ओढ़ी रजाई, भोग में गर्म दूध के साथ गोंद के लड्डू

जयपुर।सर्दी के जोर पकड़ते ही ठाकुरजी को सर्दी से बचाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। राजधानी जयपुर सहित राजस्थान में खासकर वैष्णव मंदिरों गोविंद देवजी, राधा-दामोदरजी, सरस निकुंज, लक्ष्मीनारायण बाईजी, आनंदकृष्ण बिहारीजी, लाडलीजी सहित अन्य मंदिरों में ठाकुरजी का पहनावा, दिनचर्या और भोग भी बदल दिया गया है। जानिए और इस बारे में ..गहरे रंग की गर्म पोशाक पहनाने के साथ ही कंबल, रजाई ओढ़ाई जा रही है। वहीं हल्के वस्त्र की बजाय ठाकुरजी ने अब गहरे रंग के ऊनी वस्त्र धारण कर लिए हैं। सर्दी से ठाकुरजी को बचाने के लिए गर्भगृह में हीटर अंगीठी भी जलाई जा रही हैं। भोग में गर्म दूध के साथ गोंद के लड्डू परोसे जा रहे हैं।

- वर्तमान में गहरे रंग काला, नीला, लाल रंग के वस्त्र पहनाए जा रहे हैं। रात को रजाई ओढ़ाई जा रही है ताकि ठाकुरजी को सर्दी ना लग जाए। ठाकुरजी बसंत पंचमी तक इसी तरह के वस्त्र धारण करेंगे।

- मुख्य तौर पर घी, दूध के साथ ही सोंठ, गोंद मेवा आदि से बने गर्म खाद्य वस्तुओं का भोग लगाया जा रहा है। बाल भोग राजभोग में भी भगवान को गर्म व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा है।

शाम को सो जाते हैं ठाकुर जी

- इसी तरह दिनचर्या भी बदल गई है। ठाकुरजी शाम को 6:30 बजे बाद सो जाते हैं। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं के घर में होने वाली ठाकुरजी की पूजा में भी लागू हो गई है।

इन मंदिरों की सेवा में भी परिवर्तन

- जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में ठाकुरजी को गर्म पोशाक धारण कराई गई है। गर्भगृह में हीटर जलाया गया है। पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में भी ठाकुरजी की सेवा बदल गई है। चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी, चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदरजी, रामगंज स्थित लाडलीजी, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथजी सहित विभिन्न मंदिरों में ठाकुरजी को शाम होने से पहले ही गर्म शॉल और रात को रजाई ओढ़ाई जाती है। जैसे-जैसे सर्दी पड़ेगी, वैसे-वैसे ठाकुरजी के गर्भगृह में अंगीठी अथवा हीटर जलाकर गर्मी की जाएगी।

झुंझुनूं में भी बदला आरती का समय

- नवंबर के आखिरी दिनों में सर्दी का असर बढ़ने लगा है। पिछले नौ दिन में न्यूनतम पारा 6.3 डिग्री गिर चुका है। बिसाऊ के गोविंददेव मंदिर में राधा-कृष्ण को शॉल ओढ़ाई गई। झुंझुनूं के राणी सती मंदिर में सुबह की आरती सुबह 6.30 की बजाय सुबह 7 बजे होगी। शाम की आरती 5 बजे की बजाय 4.45 बजे तथा रात की आरती 10.45 की बजाय 9.45 बजे होगी। बिहारीजी मंदिर में मंगला आरती सुबह 5.30 और शाम को 6 बजे होगी। कल्याणजी के मंदिर में सुबह 6.15 बजे की बजाय 6.30 बजे होगी।

महिला ने पति के साथ जाने से किया इनकार, कहा - मैं तो प्रेमी संग ही जाऊंगी

महिला ने पति के साथ जाने से किया इनकार, कहा - मैं तो प्रेमी संग ही जाऊंगी
महिला ने पति के साथ जाने से किया इनकार, कहा - मैं तो प्रेमी संग ही जाऊंगी

टोंक.यहां पर अपने तरह का एक अजीब मामला सामने आया। जब एक महिला के प्रेमी के साथ चले जाने पर उसके फैमिली के लोगों ने एसडीएम कोर्ट में गुहार लगाई। जब महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया तो उसने अपने पति के साथ नही बल्कि, प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जाहिर की। जिस पर एसडीएम काेर्ट ने पुलिस को प्रेमी के साथ जाने के ऑर्डर दिए। महिला ने बताया- 2 साल से उसका किसी और से चल रहा है अफेयर ...

- मौलवीनगर की रहने वाली सावित्रीदेवी की शादी 5 साल पहले सुरेश बैरवा के साथ हुई थी। दोनों जयपुर आकर मजदूरी करने लगे। इसके बाद सावित्री देवी का प्रेम सिरोही के लालाराम बैरवा के साथ जयपुर में हो गया।

- करीब एक हफ्ते पहले सावित्रीदेवी लालाराम के साथ चली गई। जिसके बाद उसके मायके अौर ससुराल के लोग एसडीएम आॅफिस पहुंचे। जिस पर उपखंड मजिस्ट्रेट ने अलीगढ पुलिस को 97 CRPC के तहत महिला को तलाश करने के निर्देश दिए।

- इसके बाद अलीगढ टीआई ने सिरोही से महिला को दस्तयाब कर उपखंड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में शनिवार को पेश किया जहां उसके बयान लिए गए।

- उसने बताया कि 2 साल से लालाराम से उसका अफेयर चल रहा है। साथ ही उसने अपने ससुराल में पति और माता-पिता के साथ जाने से इनकार कर अपने प्रेमी के साथ ही जाने की इच्छा जाहिर की।

- जिस पर उपखंड मजिस्ट्रेट ने उसके प्रेमी लालाराम के साथ जाने आदेश दिए और पुलिस पूरी सिक्युरिटी के साथ गाड़ी में बैठाकर प्रेमी के साथ रवाना किया।

- इस दौरान एसडीएम ऑफिस में महिला के ससुराल और उसके परिजन समेत लोगों की भीड़ जमा थी।

साथी टीचर के साथ भागकर रह रही थी लड़की, 9 महीने बाद कर ली खुदकुशी

साथी टीचर के साथ भागकर रह रही थी लड़की, 9 महीने बाद कर ली खुदकुशी
साथी टीचर के साथ भागकर रह रही थी लड़की, 9 महीने बाद कर ली खुदकुशी

अलवर. कस्बे में शुक्रवार देर रात एक 21 साल की लड़की की लाश फंदे से लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को फंदे से उतरवाकर उसे मोर्चरी में रखवाया जहां उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर लाश पिता को सौंप दी गई है। इधर, लड़की के पिता ने उसके साथ रह रहे साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। जनवरी में भागी थी साथी के साथ...

- ऊषा और उसका साथी अशोक मेघवाल एक स्कूल में साथ पढ़ाते थे। दोनों के बीच अफेयर होने के कारण अशोक 31 जनवरी 2017 को ऊषा को अपने साथ भगा ले गया।

- 7 फरवरी को ऊषा के पिता पूर्णचंद ने थाने में अपनी बेटी के किडनैपिंग का अशोक के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया था।

- अशोक कस्बे के इंडस्ट्रियल एरिया की एक यूनिट में काम करता था, वहीं ऊषा एक एजेंसी में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर काम करती थी।

- पुलिस के मुताबिक, ऊषा शर्मा पिछले तीन-चार महीने से अपने साथी अशोक मेघवाल के साथ इंद्रा कॉलोनी में रह रही थी। शुक्रवार देर रात ऊषा ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। वारदात का पता लड़की के साथी अशोक को काम से वापस आने पर चला।

- मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस तहकीकात कर रही है। पुलिस ने लड़की के साथी अशोक मेघवाल को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने बुलाई पुलिस, कहा- मुझे अगवा कर जबरन की शादी

शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने बुलाई पुलिस, कहा- मुझे अगवा कर जबरन की शादी
शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने बुलाई पुलिस, कहा- मुझे अगवा कर जबरन की शादी
जयपुर/ सीकर.झुंझुनूं के रहने वाले सुरेन्द्र को शादी कराने वाले एक दलाल ने फंसाया था, एक लाख रुपए लेने के बाद उसने सुरेन्द्र की शादी पंजाब की पूजा से तय करवाई थी। शादी के अगले ही दिन पूजा ने सुरेन्द्र से कहा- हमारे यहां शादी के बाद अपने पुराने कपड़ों को नदी में डालने का रिवाज है। पुराने कपड़े घर में रहें तो शुभ नहीं होता। सुरेन्द्र पूजा की बातों में आ गया। दोनाें ने लुधियाना का टिकट करवाया। होटल में चेक इन किया। वहां से पूजा ऐसी गायब हुई कि उसका आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। सुरेन्द्र कई दिनों तक यही सोचता रहा कि पूजा के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। कई दिन वह उसी होटल में ठहरा रहा। आखिरकार थक-हारकर वह गांव लौट आया। पूजा 30 हजार रुपए के गहने और 60 हजार रुपए कैश लेकर भागी थी। हालांकि, सुरेन्द्र को गहने-पैसाें से ज्यादा परिवार की इज्जत जाने का अफसोस था। शादी के बाद पुलिस को फोन कर कही ये बात...झुंझुनूं के ही रहने वाले बिजेंद्र की शादी पंजाब के मोगा की रमंथ के साथ 2 नवंबर को हुई। 3 नवंबर को पूरा परिवार शादी के जश्न में डूबा था, तभी उनके दरवाजे पर पुलिस की गाड़ी आकर रूकी।

- पुलिस ने जब ये बताया कि आपने रमंथ का किडनैप किया है तो पूरा परिवार सकते में आ गया। रमंथ ने खुद पुलिस को इंफोर्म किया था कि उसे किडनैप कर जबरन शादी रचाई गई है।

- रमंथ के साथ शादी के लिए बिजेंद्र के परिवार ने ढिगाल निवासी एक दलाल को एक लाख 70 हजार रुपए भी दिए। परिवार ने चार लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए। अब रमंथ और दलाल दोनों गायब हो गए हैं।

दूल्हे के घर से सब कुछ समेटकर भाग गईं दुल्हनें

- यह कहानी अकेले सुरेन्द्र या बिजेंद्र की नहीं है। शेखावाटी के कई गांवों में ऐसे सैकड़ों किस्से हैं। कई मामले तो सिर्फ घर की इज्जत जाने के डर से बाहर नहीं आ पाए। हालांकि, अब कुछ मामलों के सामने आने से बाहरी राज्यों से आई दुल्हनों और उनके दलालों का पूरा नेटवर्क सामने आ रहा है।

- भास्कर की पड़ताल में यह सामने आया है कि शेखावाटी के तीन जिलों (झुंझुनूं, सीकर, चूरू) में करीब 10-12 हजार बाहरी राज्यों से लाई गई दुल्हनें हैं। इन्हीं जिलों में करीब दो हजार से ज्यादा ऐसी दुल्हनें भी हैं जो चंद रोज में ही दूल्हे के घर से सब कुछ समेटकर भाग गई।

- दुल्हनें खरीद कर लाने का यह सिलसिला शेखावाटी में तीन दशक से भी लंबे समय से चल रहा है, लेकिन पहला केस 16 नवंबर को दर्ज हुआ है। मुकुंदगढ़ पुलिस थाने में महाराष्ट्र की खुशी, शुभांगी, पूनम और दलाल सलीम काजी के खिलाफ मुकदमा संख्या 200/17 दर्ज हुआ है। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है। एक टीम जांच के लिए महाराष्ट्र भेजी गई है। पुलिस आरोपियों के बताए ठिकानों की तफ्तीश कर रही है।