रविवार, 26 नवंबर 2017

कमांडोज के ट्रेनर की पत्नी ने लगाई फांसी, हाथ पर लिखा - घर का काम नहीं संभाल सकती

कमांडोज के ट्रेनर की पत्नी ने लगाई फांसी, हाथ पर लिखा - घर का काम नहीं संभाल सकती
कमांडोज के ट्रेनर की पत्नी ने लगाई फांसी, हाथ पर लिखा - घर का काम नहीं संभाल सकती

जयपुर। जयपुर के आमेर में एक महिला ने शादी के पांच माह बाद ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। महिला एनएसजी कमांडो ट्रेनर की पत्नी है। मरने से पहले महिला ने अपने हाथ पर सुसाइड मैसेज छोड़ा। हाथ पर लिखा कि मैं घर का काम-काज संभालने में सक्षम नहीं। जानिए और इस बारे में .... दायला की ढाणी में भीमराज सैनी का घर है। भीमराज की पोस्टिंग दिल्ली में है। भीमराज की पत्नी मीना (24) रात को अपने कमरे में सोने गई थी। सुबह वह उठी नहीं तो घरवाले उसके कमरे में गए। वह वहां भी नहीं थी। इस पर देखा तो वह आंगन में रेलिंग से फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। यह देखते ही घर में चीख-पुकार मच गई। हो-हल्ला सुन वहां आस-पास के लोग भी आ गए।

- थोड़ी ही देर में आमरे थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और शव को मोर्चरी में रखवाया।

साड़ी से बनया फंदा

- मीना शनिवार रात को छत पर गई और वहां आंगन की रेलिंग से अपनी साड़ी का फंदा बनाकर आंगन में झूल गई।

पांच माह पहले ही हुई थी शादी

- मीना के शव को फांसी के फंदे से उतारकर आमेर के थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मीना ने मरने से पहले हाथ पर लिखा, मैं घर का काम-काज नहीं संभाल सकती।

पति कमांडोज को देता है ट्रेनिंग



- मीना का पति भीमराज सैनी दिल्ली में नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी में भर्ती होने वाले कमांडोज को ट्रेनिंग देता है। पांच माह पहले मीना के साथ शादी हुई थी। चार माह पहले वह छुट्टी पर आया था। इस बीच मीना कुछ दिनों के लिए पति के साथ दिल्ली भी रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें