सोमवार, 27 नवंबर 2017

बाड़मेर जूनियर व सीनियर ओपन ट्रायल का सफल आयोजन 18 खिलाड़ीयों का राज्य स्तर के लिए चयन



बाड़मेर जूनियर व सीनियर ओपन ट्रायल का सफल आयोजन

18 खिलाड़ीयों का राज्य स्तर के लिए चयन


1 से 3 दिसम्बर तक उणियारा टोंक में करेगें बाड़मेर का प्रतिनिधित्व

27 नवम्बर 2017 बाड़मेर

जूनियर व सीनियर वर्ग की ओपन जूडो प्रतियोगिता की ट्रायल का आयोजन राउमावि सुथारों का तला, गरल में किया जाएगा। जूडो कोच खेमाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान जूडो संघ सचिव सियोल एवं बाड़मेर जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल के निर्देशानुसार जूनियर व सिनियर वर्ग की ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 18 खिलाड़ीयों का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। जिसमें 11 जूनियर वर्ग के खिलाड़ीयो व 7 सिनियर वर्ग के खिलाड़ीयों का चयन किया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत बीएसएफ के इस्पेक्टर मेहरसिंह, बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, बाड़मेर फुटबाल संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह, भामाशाह उदाराम गोदारा, मगाराम बुड़ीया के मुख्य आतिथ्य में की गई। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका देवेन्द्र चौधरी, जूडो कोच इस्पेक्टर मेहरसिंह, रमेश कुमार सियोल, माधव सियोल, दुर्गाराम मायला, तारा चौधरी, तेजाराम हुड्डा, भीयाराम भादू ने निभाई। प्रतियोगिता के दौरान ये रहे उपस्थित - लेखक जोगाराम सारण, व्याख्याता सतीष कुमार, पपु कुमार सारण, सीआर घाट, मूलाराम कुकणा, विशनाराम, मूलाराम हुड्डा, लालाराम, श्रीराम बेनिवाल सहित कई उपस्थित रहे।

इनका हुआ चयन

जूनियर छात्रा वर्ग में - 44 किलो भारवर्ग में लीला, 48 किलो भारवर्ग में सारों, 52 किलो भारवर्ग नेनू, 57 किलो भारवर्ग में टूगी, 63 किलो भारवर्ग में शेरू, 70 किलो भारवर्ग में मूली वही सिनियर छात्रा वर्ग में 48 किलो भारवर्ग में इमरती, 52 किलो भारवर्ग पुरों, 57 किलो भारवर्ग में तारा चौधरी का चयन किया गया।

जूनियर छात्रवर्ग में - 55 किलो भारवर्ग में मोहनलाल, 60 किलो भारवर्ग में मिठूसिंह, 66 किलो भार चंदन कुमार, 73 किलो भारवर्ग दिनेश कुमार, 81 किलो भार वर्ग में अभिषेक सिनियर छात्रवर्ग में 60 किलो भारवर्ग में लालाराम, 66 किलो भारवर्ग में ठाकराराम, 73 किलो भारवर्ग में साजन कुमार, प्लस 100 किलो भारवर्ग में प्रतापसिंह का चयन किया गया। 1 से 3 दिसम्बर तक अग्रवाल धर्मशाला उनियारा, टोंक में चयनित खिलाड़ी बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेगें। यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें