सोमवार, 27 नवंबर 2017

जूडो में बाड़मेर के लक्ष्मणसिंह ने दिलाया राजस्थान को राष्ट्र स्तर पर रजत पदक



जूडो में बाड़मेर के लक्ष्मणसिंह ने दिलाया राजस्थान को राष्ट्र स्तर पर रजत पदक
जूडो बालक वर्ग में बाड़मेर का सबसे बड़ा पदक
बाड़मेर 27 नवम्बर 2017

63वीं राष्ट्रीय छात्र-छात्रा जूडो प्रतियोगिता मंे बाड़मेर के लक्ष्मणसिंह ने राष्ट्र स्तर पर रजत पदक जीता। जूडो कोच भागीरथ सिंवल ने बताया कि नड़ीयाद, गुजरात में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रामावि गरल में अध्ययनरत लक्ष्मणसिंह ने चार राज्यों के जूडोगाओं को पछाड़ राष्ट्र स्तर को दूसरा सबसे बड़ा पदक रजत पदक अपने नाम किया। लक्ष्मण सिंह ने विद्या भारती, उतराखण्ड, बिहार, उतरप्रदेश को शिकस्त दी। लक्ष्मणसिंह ने पूर्व में भी राष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में गत वर्ष भी ब्रॉज मैडल दिलाया। इस वर्ष स्कूल गेम्स में रजत पदक जीतकर अपना, राजस्थान तथा बाड़मेर का नाम रोशन किया। फाईनल मुकाबले में पंजाब से मामूली अंको से पिछड़ गये जिससे राष्ट्र स्तर के सबसे बड़े स्वर्ण पदक से एक कदम दूर रह गये। खिलाड़ीयों के साथ कोच व टीम मैनेजर के रूप में भागीरथ सिंवल, भगराज मायला, खियाराम कुकणा, उम्मेदसिंह साथ रहे। राजस्थान के अन्य खिलाडि़यों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्षन किया। जिसमें हनुमानगढ के अजयराज ने गोल्ड मैडल जीता वही राकेश कुमार ने ब्रॉज मैडल जीता।

¬¬ लक्ष्मण सिंह व राजस्थान टीम के अन्य साथी खिलाड़ीयो को राजस्थान जूडो संघ के महिपाल सिंह ग्रेवाल, डॉ.शेरसिंह अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी, सह सचिव रेखाराम सियोल, बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, कोच भागीरथ सिंवल, जूडो कोच खेमाराम चौधरी, विरधीचंद वैष्णव, राजस्थान चीफ श्रीमती गायत्री शर्मा, देवेन्द्र कुमार, उम्मेदसिंह, सी आर घाट, रमेश कुमार, माधव सियोल, खियाराम कुकणा, तिलोक थोरी, तेजाराम हुड्डा, उदाराम गोदारा, श्रीराम बेनिवाल, सहित समस्त जूडो के कोचेज व पूर्व खिलाडि़यों ने बधाई दी। 24-28 नवम्बर तक गुजरात में चल रही इस जूनियर जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर के 6 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। जिसमें लक्ष्मणसिंह, प्रियंका, छगनी, गंगा, दरिया, अचली शामिल है। यह जानकारी बाड़मेर जुडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें