गुरुवार, 24 नवंबर 2016

हनुमानगढ़. बेरहम हत्या: तीन लोग आए कार में और बाबा के लड़के को गोली मार कर दी



हनुमानगढ़. बेरहम हत्या: तीन लोग आए कार में और बाबा के लड़के को गोली मार कर दी
बेरहम हत्या: तीन लोग आए कार में और बाबा के लड़के को गोली मार कर दी

निकटवर्ती गांव रोड़ावाली में बुधवार को गोली मारकर एक जने की हत्या कर दी गई। घटना आठ एलएलडब्ल्यू की बताई जा रही है। मृतक के परिजनों के अनुसार दोपहर बारह बजे तीन जने कार में सवार होकर आए और गोली चलाने लगे।




इससे आश्रम में रह रहे बाबा लक्खा सिंह पुत्र गुलाब सिंह की मौत हो गई। सूचना पर जंक्शन थाना प्रभारी रणवीर सिंह व एएसआई सुभाषचंद्र बरोला मौके पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की।




परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। दोपहर बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हत्या के कारणों का तलाश करने में जुटी है।

दरिंदगी : किशोरी को बंधक बनाकर तीन दिन तक किया सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाया

दरिंदगी : किशोरी को बंधक बनाकर तीन दिन तक किया सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाया

दरिंदगी : किशोरी को बंधक बनाकर तीन दिन तक किया सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाया
कोटा. रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला बुधवार को सामने आया।




करीब आधा दर्जन से अधिक युवकों ने न केवल किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया बल्कि उसकी अश्लील वीडियो बनाई और बदनाम करने की धमकी देकर बेरहमी से मारा-पीटा।




इसके बाद उसे बदहवास स्थिति में घर के बाहर छोड़कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की है।

15 वर्षीय किशोरी के पिता ने बताया कि वह परिवार के साथ जयपुर रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी ससुराल में विवाद होने पर उनके कोटा रेलवे कॉलोनी स्थित घर आई हुई थी।




उसके साथ ही छोटी बेटी भी रह रही थी। 20 नवम्बर की शाम उन्होंने जब बड़ी बेटी को ससुराल में हुए विवाद के लिए समझाया तो वह नाराज होकर घर से जाने लगी।




उसके पीछे उनकी छोटी बेटी भी गई। इसके बाद छोटी बेटी घर नहीं लौटी। इसकी जानकारी मिलते ही वह परिवार समेत कोटा आए। उन्होंने अगले दिन थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

पिता ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8.30 बजे उनकी बेटी घर के नजदीक बदहवास स्थिति में उसके मामा को मिली। उससे न चला जा रहा था न ही कुछ बोला जा रहा था। पूछताछ में उसने घरवालों को आपबीती बताई।




परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और उसे रात को एमबीएस लेकर गए। जहां से उसे घर भेज दिया। रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराया है। उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती किया है। किशोरी दुष्कर्म होना तो बता रही है, लेकिन कितने लोग व कौन थे, यह नहीं बता पा रही।

संदिग्धों से पूछताछ जारी

उप अधीक्षक शिवभगवान गोदारा ने बताया कि किशोरी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही। फिरभी जिन संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, उनसे पूछताछ जारी है। स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।

यहां सजता है दुल्हनों का बाजार !

यहां सजता है दुल्हनों का बाजार !
यहां सजता है दुल्हनों का बाजार !

बुल्गारियाः आमतौर पर हम बाजार अपनी जरूरत की चीजें खरीदने के लिए जाते हैं लेकिन, क्या आप यह सोच सकते हैं कि किसी बाजार में दुल्हन भी बिकती हो। जी हां, बुल्गारिया में स्टारा जागोर नाम की जगह पर हर 3 साल में एक बार दुल्हनों का बाजार सजता है। यहां आकर दूल्हा अपनी पसंद की दुल्हन खरीदकर उसे अपनी पत्नी बना सकता है। यह मेला ऐसे गरीब परिवारों द्वारा लगाया जाता है, जिनके आर्थिक हालात ऐसे नहीं है कि वे बेटी की शादी का खर्च उठा सकें।

बाजार में लड़कियों को दुल्हन की पोशाक में सजाकर ले जाया जाता है। बिकने वाली दुल्हनों में लगभग हर उम्र की लड़कियां-महिलाएं शामिल होती हैं। दुल्हन खरीदने के लिए अक्सर लड़के के साथ उसके परिवार वाले भी पहुंचते हैं। दूल्हा पहले अपनी मनपसंद लड़की चुनता है और फिर उसे उससे बात करने का मौका दिया जाता है। लड़की पसंद आने पर उसे अपनी पत्नी स्वीकार कर लेता है और लड़की के परिवार वालों को तय रकम देता है।




दुल्हन खरीदने का चलन गरीब परिवारों में यहां कई पुश्तों से चला आ रहा है। इस पर कानूनी रोक भी नहीं। यह बाजार बुल्गारिया के कलाइदझी समुदाय द्वारा लगाया जाता है। समुदाय के अलावा कोई बाहरी व्यक्ति दुल्हन नहीं खरीद सकता। बाजार में वही परिवार होते हैं, जो अपनी लड़कियों की शादी करने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर हैं। बाजार में लड़कियां अकेले नहीं आतीं। उनके साथ परिवार का कोई न कोई सदस्य जरूर होता है। आमतौर पर लड़के वाले दहेज लेते हैं, लेकिन यहां रिवाज उल्टा है। यहां लड़के को लड़की के परिवार को पैसे देने पड़ते हैं। बाजार में लड़के को पसंद आई लड़की को उसके परिवारवालों को भी बहू मानना होता है। इस नियम का पालन सख्ती से होता है।

बुधवार, 23 नवंबर 2016

नर्इ दिल्ली। नोटबंदीः पुराने नोट दिए तो अस्पताल ने केंद्रीय मंत्री को भार्इ का शव देने से किया इनकार

नर्इ दिल्ली।

नोटबंदीः पुराने नोट दिए तो अस्पताल ने केंद्रीय मंत्री को भार्इ का शव देने से किया इनकार

नोटबंदीः पुराने नोट दिए तो अस्पताल ने केंद्रीय मंत्री को भार्इ का शव देने से किया इनकार
नोटबंदी के फैसले से आम जनता परेशान है तो वीआर्इपी भी केन्द्र सरकार के इस निर्णय से मुसीबत झेल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा को सरकार के इस फैसले के चलते दिक्कत का सामना करना पड़ा है ।

सदानंद गौड़ा अपने मृत भार्इ का शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। जहां पर अस्पताल प्रबंधन ने पुराने नोट लेने से साफ मना कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने न सिर्फ नोट लेने से मना किया बल्कि उन्हें बिना पैसे दिए शव ले जाने से भी इनकार कर दिया। 

इस वाकये के बाद सदानंद गौड़ा ने चेक के जरिए अस्पताल के बिल का भुगतान किया। इसके बाद ही कहीं जाकर अस्पताल प्रशासन ने उनके भार्इ के शव को ले जाने की इजाजत दी। बाद में उनके भार्इ का अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले ने केंद्रीय मंत्री काफी आहत हुए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से इस बारे में लिखित में जवाब मांगा है। 

बाड़मेर स्ंाविधान दिवस 26 को आयोजित होगें कई कार्यक्रम

 बाड़मेर स्ंाविधान दिवस 26 को आयोजित होगें कई कार्यक्रम


अम्बेडकर जयन्ति समारोह समिति की बैठक बुधवार को स्थानीय डाक बंगले में समारोह समिति के संयोजक ताराचन्द गौसाई की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर अम्बेडकर सर्किल चैहटन रोड़ पर प्रातः 8.30 पर बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। वहीं प्रातः 10 बजे महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर बाड़मेर में पौधा रोपण एवं विचार गोष्टी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। वहीं सफल आयोजन के लिए पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारियां, समिति के प्रवक्ता सुरेश जाटोल को प्रभारी बनाया गया। इस दौरान पूर्व संयोजक ताराचंद जाटोल, छगनलाल जाटोल, मोहनलाल कुर्डिया, भैरूसिंह फुलवारियां, मोहनलाल गांेसाई, प्रेम परिहार, लक्ष्मण टाक, राकेश कुलदीप, भागीरथ बांशीवाल, महेन्द्र मोसलपुरिया, किशनलाल जाटोल, धर्मेन्द्र फुलवारियां, भंवरलाल, राजेश कुमार सहित समारोह समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।   

जालोर जालोर अधिकारी कार्यक्रमों में आमजन की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करें-कलक्टर

जालोर अधिकारी कार्यक्रमों में आमजन की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करें-कलक्टर

उपलब्धियों एवं योजनाओं का एलईडी के माध्यम से होगा प्रसारण


जालोर 23 नवम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आमजन की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उदृेश्य से कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाये जिसमें सभी विभाग अपनी-अपनी उपलब्धियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों का एलईडी, होर्डिग्स एवं प्रदर्शनी आदि के माध्यम से आमजन को जानकारी दें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर संभाग एवं जिले में आयोजित किये जाने वाले कार्यो की व्यवस्थाओं के निर्धारण के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में संभाग एवं जिला स्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाकर दायित्वों का निर्धारण किया गया।

जिला कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जालोर जिला मुख्यालय पर 14 से 16 दिसम्बर को राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिला स्तरीय प्रदर्शनी, रोजगार मेला, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, महिलाओं के लिए केंसर जागरूता अभियान सहित परम्परागत खेलों आदि का आयोजन जालोर स्टेडियम में किया जायेगा । उन्होने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने विभाग की तीन वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यो तथा नवीन योजनाओं की जानकारी आधुनिक इलेक्ट्रोनिक संसाधन यथा एलईडी आदि के माध्यम से देगा वही विकास कार्यो की लघु फिल्म बनाई जाकर उसका प्रदर्शन भी किया जाये। उन्होनें कहा कि जालोर स्टेडियम मैदान में जालोर नगर परिषद द्वारा टेन्ट लगाया जाकर न्यूनतम 20 स्टाॅले लगाई जायेगी जिसमें प्रत्येक विभाग अपने-अपने विभाग की जानकारी बेनर एवं प्रचार सामग्री के माध्यम से आमजन को देगा। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर जालोर के लेटा के खेसले एवं भीनमाल व बडगांव की जूतियों का भी स्टाॅल जिला उद्योग विभाग द्वारा लगाया जायेगा वही जिले के प्रतिभावान बच्चों द्वारा तैयार किये गये माॅडल भी लगवाये जाये।

उन्होने कहा कि रोजगार विभाग द्वारा बहुउदृेशीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन दिन जालोर स्टेडियम में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किये जाने के साथ ही आवश्यक दवाईयाॅ आदि भी रोगियों को दी जायेगी वही नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पम्परारागत खेल प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जायेगा। उन्होनेे कहा कि 15 दिसम्बर को स्थानीय वीरम मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये जिसमें जिले की प्रतिभाओ द्वारा आकर्षक एवं गरिमापूर्ण सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हों।

उन्होनें बैठक उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान विकास पखवाडे का आयोजन किया जायेगा इसलिए सम्बन्धित विभाग विभिन्न योजनाओं के तहत पूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन तथा नवीन परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रमों का निर्धारण कर उसकी सूची जिला प्रशासन को दे ताकि उसके अनुरूप कार्यक्रम सम्पन्न करवाये जा सकें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने 14 से 16 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय प्रदर्शनी का नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नियुक्त किया गया है वही सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होनेे कहा कि इसी प्रकार रोजगार मेले का नोडल अधिकारी जिला रोजगार अधिकारी को, चिकित्सा शिविर का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को, प्रेस कान्फ्रेन्स का जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी तथा जिला दर्शन पुस्तिका का नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बनाया गया है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कवलजीत, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, जिला शिक्षा अधिकारी देवेश्वर पुरोहित एवं के.एल. मीना, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमत सती चैधरी, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी.सी. पुंसल, एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी. शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

विद्युत विहीन राजकीय विधालयों में विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश

जालोर 23 नवम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बिजली, पानी एवं चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाये जाने आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना के तहत जिले के जिन राजकीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नही है उन्हें विद्युतीकृत किया जाये वही जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्युत विहीन विधालयों के संस्था प्रधानों के माध्यम से सम्बन्धित क्षेत्रा के विद्युत कार्यालय में आवेदन करवाये ताकि उसके अनुरूप कार्यवाही की जा सकें। उन्होनें बैठक में बताया कि आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर आगामी 27 से 6 दिसम्बर तक 10 दिवसीय विशाल शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले के बाहर से विषय विशेषज्ञ चिकित्सा टीम द्वारा सेवाएॅ दी जायेगी इसलिए डिस्कांम, जलदाय, शिक्षा एवं अन्य सम्बन्धित विभाग अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कार्मिकों की शिविर में सुनिश्चितता करें।

बैठक में जिला कलेक्टर ने अपराजिता सेन्टर के नवीन भवन निर्माण के लिए स्वास्थ्य भवन में भूमि का चिन्हीकरण करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जालोर तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दियें। उन्होनें बैठक में विभिन्न विभागों के राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया मामलों की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियो को कहा कि जिन मामलों में बजट प्रावधान लम्बित है उन मामलों में अपनी टिप्पणी सहित भिजवायें वही 60 दिवस से अधिक के मामलों को प्रथम प्राथमिकता से निस्तारित करें।

बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर प्रहलाद सहाय नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, जिला शिक्षा अधिकारी देवेश्वर पुरोहित एवं के.एल. मीना, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी.सी. पुंसल, एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी. शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

बीस सूत्राी कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न

जालोर 23 नवम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बीस सूत्राी कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमें चालू वित्तीय वर्ष में अर्जित की गई उपलब्धियों की समीक्षा किये जाने सहित आवश्यक निर्देश दियें गयें।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को सम्पन्न हुई बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बीस सूत्राी कार्यक्रम में चालू माह में अर्जित की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण कार्य सहित अन्य सूत्रों में अपनी प्रगति को बढायें वही जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण को कहा कि शहरी पोप योजना में लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही करें। उन्होनें महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी को निर्देशित किया कि वे महिनें में दो बार सांचैर उपखण्ड मुख्यालय पर बैठकर उस क्षेत्रा के विभागीय कार्यो को निपटायें। उन्होनें बैठक मंें प्रधान मंत्राी आवास योजना एवं विधुतीेकरण कार्यो में लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर प्रहलाद सहाय नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

प्रदर्शनी के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक गुरूवार को
जालोर 23 नवम्बर - राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के सम्बन्ध में 24 नवम्बर गुरूवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के मुख्य मुद्दों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को प्रदर्शनी में अपने विभाग की ओर से किये जाने वाले नवाचारांे, प्रदर्शन योग्य बिन्दुओं की रूपरेखा तैयार कर बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

---000---

बाड़मेर युवा शब्द नहीं सोच है- विधायक तरूण कागा



बाड़मेर युवा शब्द नहीं सोच है- विधायक तरूण कागा

धनाउ में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समपन्न


चोहटन 23 नवम्बर। युवा शब्द नहीं एक सोच है इसका सकारात्मक होना बेहद जरूरी है। बिना युवाओ के किसी भी समुदाय व क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। यह बात चोहटन क्षेत्र विधायक तरूणराय कागा ने नेहरू युंवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा नवयुवक मंडल चोहटन के सहयोग से धनाउ में आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कही।

विधायक ने कहा कि मैने इस क्षेत्र में अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर विकास की गति को तेज किया है उसमें भी युवाओ की भागीदारी रही है। उन्होने इस अवसर पर युवाओ से आह्वान किया कि वे क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो को आम जन तक पहुचाये तथा जहाॅ कही भी आपको इस हेतु कुछ कमी नजर आये तो उसे मेरे ध्यान में लाये तथा लोगो को जागरूक कर अपने आप को सही अर्थो में युवा साबित करे।इस अवसर पर उपस्थित युवाओ और ग्रामीणो की मांग पर विधायक ने अपने कोटे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख रूप्ये की घोषणा की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने कहा कि व्यक्ति आयु से युवा नहीं होता है बल्कि वह अपने कार्यो से युवा कहलाता है जो सक्रियता के साथ समाज और समुदाय के लिए निरन्तर कार्य करता रहे वही अयली युवा है । उन्होने उपस्थित युवाओ में चेतना भरते हुए कहा कि जिस प्रकार आज आपने खेलो में अपनी टीम की जीत के लिए पुरा दम खम लगा दिया उयी प्रकार देश के विकास और समाज में व्याप्त कुरूतियो को मिटाने में भी अपनी पुरी शक्ति का उपयोग करे।

ब्लाक शिक्षा अधिकारी लतीफ खा ने कहा कि खेलो के आयोजनो से युवाओ में शारीरिक व मानसिक विकास के साथ साथ एक दुसरे को को समझने का मौका भी मिलता है और युवाओ को अपनी छिपी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो जाता है इसलिये इस प्रकार के आयोजन निरन्तर होते रहने चाहिए।

अति0 ब्लाक शिक्षा अधिकारी युवराज कागा ने युवाओ को क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने की अपील की उन्होने युवाओ से कहा कि क्षेत्र की कोई भी बेटी स्कूल जाये बिना न रहे तथा युवाओ को चाहिए कि वे नशे की लत से स्वंय भी दूर रहे तथा अन्यो को भी इसके दुष्परिणाम से अवगत करावे।

न्ेाहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए नेहरू युवा केन्द्र की ओर से चलाये जा रही जन जागृति की गतिविधियो से उपस्थित जन को अवगत कराया। जोशी ने कहा कि युवा देश के विकास की मुख्य धुरी है तथा युवाओ के सहयोग के बिना राष्ट्रीय कार्यक्रमो का सफल हो पाना संभव नहीं है । इसी कड़ी में नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े ग्रामीण युवा मंडलो के सदस्य आज अपने अपने क्षेत्रो में स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, निर्मल भारत, मुद्रा विनिमय जैसी योजनाओ को सफल बनाने में क अपना सक्रिय सहयोग दे रहे र्है ओर इन योजनाओ को सफलता के उपरी पायदान पर ले जा रहे है।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धनाउ के सरपंच रमेश पावड़, कमठा मजदुर यूनियन के सचिव महेश ंिसह, रा0उ0मा0वि0 धनाउ के प्राचार्य श्री अमराराम नवयुवक मंडल चोहटन के डुगर राठी, खैराज गढवीर, ने भी अपने विचार व्यक्त किये। पवन गोटवाल ने खेलो के आयोजन में अपना सहयोग देने वाले समस्त जनो का आभार ज्ञापित किया। कर्यक्रम का सचंालन करते हुए निहाल चंद गढवी ने बताया कि बालीबाल प्रतियोगिता में युवा मंडल श्रीरामवाला विजेता रहा, इसी प्रकार फुटबाल प्रतियोगिता में ईटाडा मंडल ने खिताब जीता, कबड्डी प्रतियोगिता युवा मंडल धनाउ ने बाजी मारी। अतिथियो ने विजेता टीमो व एथलिटिक प्रतियोगिता में विजयी रहे हादी खान, रामचन्द्र, दिनेश गर्ग, मुकेश सिंह खिलाड़ियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

अजमेर,मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी



अजमेर,मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

अजमेर, 23 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार अजमेर जिले की समस्त विधानस्भा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विरोध संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप 18 नवम्बर 2016 को प्रकाशित कर दिया गया है। इस पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 9 दिसम्बर 2016 रखी गई है। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा /स्थानीय निकाय एवं आवसीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित का पठन करना एवं सत्यापन के लिए 26 नवम्बर 2016 एवं 3 दिसम्बर 2016 तिथि तय की गई है। इसी तरह राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्रा प्राप्त करने की विशेष तिथियां 27 नवम्बर एवं 4 दिसम्बर रखी गई है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर 2016 तक किया जाएगा। इसके पश्चात 10 जनवरी तक डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलस् को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी कर 16 जनवरी 2017 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।




उप चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान दिवस पर रहेगा अवकाश

अजमेर, 23 नवम्बर।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने आगामी 29 नवम्बर को अजमेर जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में उप सरपंच एवं वार्डपंच चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर को ग्राम पंचायत एकलसिंगा, पगारा, नांदला, बिडला, डीडवाड़ा, खातौली, सरमालिया, बामनहेड़ा, बूबानी एवं गोडियावास में मतदान क्षेत्रों में अवकाश रहेगा।




रोजगार मेला कल

अजमेर, 23 नवम्बर। उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय अजमेर द्वारा कल 24 नवम्बर को अरबन हाट वैशाली नगर में मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न नियोजकों, संस्थानों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों, ऋण प्रदाता संस्थानों द्वारा नियोजन, स्व-नियोजन, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, ऋण सुविधाओं की जानकारी प्रदान कर आशार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

इच्छुक आशार्थी 24 नवम्बर 2016 को प्रातः 10 बजे मूल दस्तावेजों सहित शिविर स्थल अरबन हाट बाजार, वैशाली नगर अजमेर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।

सांसद देवजी पटेल ने संसद में रखा विदेषी नस्ल की गायों पर प्रतिबंध का मुद्दा


सांसद देवजी पटेल ने संसद में रखा विदेषी नस्ल की गायों पर प्रतिबंध का मुद्दा

नई दिल्ली, 23 नवम्बर 2016 बुधवार।


जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोलहवीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में विदेशी नस्ल की गायों पर प्रतिबंध लगाने का मुद्दा उठाया।


-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री सुदर्शन भगत से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या जरसी और होल्सटीन नसलों की गायों का अनुपचारित दूध यूरोप में उपयोग हेतु अचछा नहीं समझा जाता क्योकि उसमें कैसोमर्फिन नामक एक रसायन मौजूद होता है जो एक प्रकार का धीमा जहर है तथा उच्च रक्तचाप सहित विभिन्न रोगों का कारण है, यदि हां, तो क्या सरकार विदेशी नस्ल की बायों के दूध को बाजार में विक्रय हेतु जारी करने से पुर्व इसे उपचारित करने की कोई योजना बना रही है यदि हां तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और क्या सरकार का विदेशी नस्ल की गायों पर प्रतिबंध लगाने का विचार है और यदि हां तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है।

कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री सुदर्शन भगत ने सांसद पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा यूरोप में जर्सी और हाॅलस्टीन नस्लों की गाय के असंसाधित दुध में केसियोमाॅर्फिन की उपस्थिति की वजह से उपयोग के कारण उक्त रक्त दबाव समेंत रोगों के बारे में कोई प्रमाणिक सूचना उपलब्ध नहीे है। हालांकि विदेशी नस्ल की गायों के एक दुध में शामिल बी केसिपोमाॅर्फिन के निहितार्थ के अध्ययन के सबंध में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान कोष (एनएएसएफ) आईसीएआर द्वारा वित्तपोषित परियोजना भारतीय गायों में बीटा केसीन रुपों का वर्णन और ए1 ए एल दूध के संभावित स्वास्थ्य निहितार्थ को प्रारंभ किया है जो राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत ए एल दूध के प्रसंस्करण और विपणन के लिए निधियां जारी की गई है।

साथ ही कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री सुदर्शन भगत ने बताया कि राष्ट्रीय बोवाईन प्रजनन और डेयरी विकास कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय गोकुल मिशन नामक पहल को देशी नसलों के विकास और संवðन के लिए और देशी नस्लों के कोषके रुप में दो राष्ट्रीय कामधेनु प्रजनन केंद्रों की स्थापना तथा राष्ट्रीय डेयरी योजना के तहत 12 देशी नसलों गोपशु की गिर साहीवाल, रेड सिंधी,थारपरकर हरियाना और राठी नसलें तथा भैंस की मेहसाणा, मुर्राह जाफराबादी,पंधारपुरी,बन्नी और नीली रवि नस्लें के विकास और संवद्र्वन पर ध्यान केन्द्रित करेगाा।

बाड़मेर चण्डीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब से भरा ट्रेलर बरामद , 1025 कार्टून बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बाड़मेर चण्डीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब से भरा ट्रेलर बरामद , 1025 कार्टून बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बाड़मेर गगनदीपसिंह सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध षराब की धरपकड़ के तहत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 23.11.2016 को जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला के निर्देषन में मुखबिर की ईतला पर स्पेषल टीम सदस्य भुपेन्द्रसिंह कानि. 522, ओमप्रकाष प्रजापत कानि. 806,व भंवरलाल कानि ड्राईवर 819 एवम् कल्याणपुर थानाधिकारी श्री चन्द्रसिंह उपनिरीक्षक मय श्री अमराराम सउनि, हेमराज कानि, ओमप्रकाश हुड्डा कानि., मालाराम कानि. , महिपाल कानि., रणवीर कानि., मालमसिंह कानि. , रामकेश कानि व धन्नाराम कानि. ड्राईवर की संयुक्त टीम द्वारा अलसुबह पुलिस थाना कल्याणपुर के सामने नाकाबंदी षुरू की गई। दौराने नाकाबंदी एक ट्रेलर पीबी 03 एक्स 6095 को रूकवाया जाकर उक्त टेªेलर की तलाषी ली गई तो आलू के कट्टो के बीच छुपाई हुई चण्डीगढ़ निर्मित विभिन्न ब्राण्डों की अवैध अंग्रेजी षराब के कुल 1025 कार्टून के बरामद किये जाकर ट्रेलर ड्राईवर राजवीरसिंह पुत्र श्री रूपसिंह जाति जट सिख निवासी भटिण्डा पंजाब को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कल्याणपुर में प्रकरण दर्ज किया गया। बरामद षराब की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख आंकी गई है। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी। मुलजिम से पुछताछ जारी है।

बाड़मेर टेªक्टर ट्रोलियों का बढेगा व्यवसायिक संचालन, अवैध संचालन पर लगेगी रोक



ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आज
बाड़मेर, 23 नवंबर। पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगर परिषद वार्ड के उप चुनाव 2016 में उपयोग हेतु तकनिकी स्टाफ द्वारा ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 24 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे ईवीएम वेयर कलेक्ट्रेट परिसर बाडमेर में किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त जांच के दौरान सीयू में पिंक पेपर सील (बॉडी सील) को लगाने का कार्य किया जाएगा तथा तकनिकी स्टाफ द्वारा ईवीएम मशीन पर जांच के बाद प्रमाण पत्र अंकित किया जाएगा। उन्होने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जांच को पारदर्शी बनाने हेतु मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों को अधिकृत प्रतिनिनियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है।

-0-




रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आज

बाडमेर, 23 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए सरपंच, उप सरपंचों व पार्ड पंचों के उप चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने एवं चुनाव सामग्री वितरण करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 24 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे प्रथम प्रशिक्षण सरपंच, पंच के रिटर्निग आफिसर व प्रथम मतदान अधिकारी का कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा तथा नाम निर्देशन पत्र हेतु गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा। इसी प्रकार 28 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में मतदान दलों में नियुक्त समस्त कार्मिकों एवं जोनल मजिस्टेªट का प्रशिक्षण एवं पंच के चुनाव हेतु गन्तव्य स्थान के लिए रवानगी की जाएगी। पंचायत समिति गडरारोड के ग्राम पंचायत जैसिन्धर स्टेशन एवं धनाउ मे ग्राम पंचायत बाछडाउ में उप सरपंच का चुनाव 30 नवम्बर को होगा। इस हेतु 28 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे रिटर्निग ऑफिसर चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु गन्तव्य स्थान के लिए रवाना होंगे।

-0-




अष्टम वार्षिक परीक्षा

अब 30 नवम्बर तक आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे


बाडमेर, 23 नवम्बर। अष्टम वार्षिक परीक्षा 2017 अर्थात प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा के आवेदन पत्र भरने की तिथि 30 नवम्बर, 2016 तक बढा दी गई है।

डाईट प्रधानाचार्य खेताराम चौधरी ने बताया कि आवेदन पत्रों को 3 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से संबंधित संग्रहण केन्द्र पर जमा कराने होंगे। संग्रहण केन्द्र बाडमेर, बालोतरा, बायतू, चौहटन, धोरीमना, शिव, सिणधरी, सिवाना, गडरारोड, धनाउ, सेडवा, गुडामालानी, समदडी, कल्याणपुर, पाटोदी, गिडा व रामसर मुख्यालय के उच्च माध्यमिक विद्यालयों को निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि जिन विद्यालयों के लोगिन आई डी व पासवर्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से प्राप्त नहीं हुए है वे विद्यालय मय डाईस कोर्ड के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाडमेर कार्यालय एवं डाईट बाडमेर की मेल आईडी पर तत्काल सूचना देवें।

-0-




टेªक्टर ट्रोलियों का बढेगा व्यवसायिक संचालन, अवैध संचालन पर लगेगी रोक

बाडमेर, 23 नवम्बर। परिवहन विभाग ने ट्रेक्टर ट्रोली के व्यवसायिक रजिस्टेªशन हेतु संशोधित नियम लागू किए है। पूर्व में टेªक्टर की किमत का 9 प्रतिशत टेªक्स लगता था तथा उस टेªक्स पर 10 प्रतिशत सरचार्ज था जबकि अब व्यवसायिक रूप से संचालन पर मात्र 1 प्रतिशत ही टैक्स व उस पर सरचार्ज लगेगा।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी ने बताया कि उक्त व्यवस्था से जिले में कृषि कार्य हेतु पंजिकृत टेªेक्टर ट्रोली जो कि अब तक अवैध रूप से भवन निर्माण सामग्री बजरी, पत्थर आदि में संचालित हो रहे थे अथवा टेंकर के रूप में पानी की सप्लाई के व्यवसायिक कार्य में लगे हुए थे ये सभी टेªक्टर उक्तानुसार टैक्स जो करीब 5500 या 6000 होगा, जमा करवाकर व्यवसायिक रूप से पंजीकृत करवा सकते है।

उन्होने बताया कि जिले में कुल 18324 टेªक्टर कृषि कार्य हेतु पंजिकृत है इनमें करीब 2000 टेªक्टरों का संचालन व्यवसायिक कार्यो हेतु किया जा रहा है, इन टेªक्टर ट्रोली टैंकरों के विरूद्ध अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की जाएगी। टेªक्टर ट्रौली मालिक स्वेच्छा से व्यवसायिक रूप से पंजीयन हेतु टैक्स जमा करवना चाहे तो जिला परिवहन कार्यालय में कार्यालय समय में उपस्थित होकर टैक्स जमा करवा सकते है लिए टेªक्टर मालिक को टेªक्टर की पंजीयन पुस्तिका साथ लानी होगी। सरकार के निर्देशानुसार 24 नवम्बर तक पुरानी करेन्सी 500 एवं 1000 रूपये के नोट भी स्वीकार किए जा रहे है। उन्होने बताया कि इसके अलावा परिवहन विभाग से संबंघित समस्त बकाया टैक्स, पैनेल्टी, फीस आदि 24 नवम्बर, 2016 तक जमा कराने पर पुरानी करेन्सी 500 एवं 1000 रूपये के नोट भी स्वीकार किए जाएगें।

-0-

pic dekhe ...बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज पश्चिमी सरहद पर भारत पाक के बीच कंन्द्र स्तरीय फ्लेग मीटिंग का आयोजन

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज पश्चिमी सरहद पर भारत पाक के बीच कंन्द्र स्तरीय फ्लेग मीटिंग का आयोजन 





बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज पश्चिमी सरहद पर भारत पाक के बीच कंन्द्र स्तरीय फ्लेग मीटिंग का आयोजन सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुआ। करीब छह घंटे मुनाबान कॉन्फ्रेंस हाल में चली मैराथन बैठक में तारबन्दी और घुसपैठ के मामलो को लेकर कई मुद्दों पर सहमति बनी ,

बी एस एफ कमांडेंट और पाकिस्तान रेंजर्स सिंध के कमांडेंट और विंग कमांडर्स के बीच मासिक बॉर्डर मीटिंग का आयोजन 1030 से 1530 बजे तक सीमा स्तम्भ 814 के पास मुनाबाओ कांफ्रेंस हॉल पाकिस्तान की तरफ सौहार्दपूर्ण माहौल में किया गया। इसमें बी एस एफ की तरफ से श्री आशुतोष शर्मा, कमांडेंट के साथ 04 अन्य अधिकारी और पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल तैमूर हामिद, विंग कमांडर के साथ 05 अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस मीटिंग में दोनों पक्षों के बीच मजबूत सीमाप्रबंधन के लिए सांझा पेट्रोलिंग, पागल आदमी व आवारा पशुओं की आवाजाही और सीमा पर चौकसी के मुद्दों पर दोनों पक्षों में बातचीत और सहमति हुई।

मकराना विवाहिता का अपहरण कर पिता-पुत्र ने किया दुष्कर्म देर शाम हुआ मेडिकल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं



मकराना

विवा


देर शाम हुआ मेडिकल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं

मकराना

क्षेत्रके नंगवाड़ा गांव निवासी एक 28 वर्षीय विवाहिता का अपहरण कर आरोपी पिता पुत्र द्वारा दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट मंगलवार को मकराना पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है।

पुलिस ने पीडि़ता का बूड़सू सीएचसी से मेडिकल करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि वह सोमवार शाम को लगभग 6:30 बजे अपने बाड़े में मवेशियों का दूध निकालने के लिए गई थी। इसी दौरान मुवालों की ढाणी निवासी नेमाराम पुत्र आसूराम बाइक लेकर आया एवं जबरदस्ती अपनी बाइक बैठाकर अपहरण कर ले गया। उसकी बहन ने उसे छुड़ाने का प्रयास भी किया। आरोपी नेमाराम उसे ढाणी के पास ही बने अपने बाड़े में लेकर गया एवं उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी नेमाराम के पिता आसूराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया जिससे वह रातभर बेहोश रही। सुबह उसके पति जेठ ढूंढते हुए आए तो वह बाड़े में बदहवास बैठी थी। उसने बताया कि दुष्कर्म वाली जगह पर उसकी दोनों आरोपी पिता पुत्र से झड़प भी हुई थी जिससे उसकी चूडिय़ां टूटकर वहीं बिखर गई। पुलिस ने इस संबंध में अपहरण दुष्कर्म की धाराओं में पर्चा बयान पर मामला दर्ज किया है। इस बारे में देर रात्रि तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।

दौरों के प्रति लापरवाह रहे प्रभारी मंत्रियों सचिवों से सीएम खफा राजहंस, मुकेश, कुंजीलाल को डांट देथा, रांका और रजत को शाबाशी

दौरों के प्रति लापरवाह रहे प्रभारी मंत्रियों सचिवों से सीएम खफा

राजहंस, मुकेश, कुंजीलाल को डांट देथा, रांका और रजत को शाबाशी



जयपुर | सीएमओमें मंगलवार को 11 घंटे चली मैराथन मंत्री-प्रभारी सचिवों की बैठक में मुख्यमंत्री अच्छे मूड में थी। लेकिन छह आईएएस को फिर भी कमजोर कार्य के लिए डांट पड़ गई। पशुपालन विभाग के सचिव कुंजीलाल पर सीएम लंबे समय नाराज रही और उनको खूब डांटा। बोली...राजस्थान पशु बाहुल्य प्रदेश है। करोड़ों पशु हैं। आईएएस हो इतनी भी जानकारी नहीं रखते हो। ऐसी योजना बनाते हो, जिससे केवल दो-तीन पशु लाभान्वित हो। ये क्या काम है...? इसी तरह जिलों के दौरों में कमजोर परफॉर्मेंस पर यूडीएच के प्रमुख सचिव मुकेश शर्मा और यूनिवर्सिटी कॉलेजों के प्रकरणों में राजहंस उपाध्याय और मंत्री कालीचरण सराफ को भी सीएम ने खूब सुनाई। इस बीच अच्छी परफॉर्मेंस भी कुछ आईएएस की रही। उनको सीएम ने शाबाशी दी। डूंगरपुर के प्रभारी आईएएस भवानीसिंह देथा, सिरोही के प्रभारी सचिव कुलदीप रांका और भीलवाड़ा के प्रभारी सचिव रजत मिश्रा को बेहतरीन कार्यों और जिलों की योजनाओं, बजट घोषणाओं की पालना पर सीएम ने सराहा। मंत्रियों में यूडीएच मंत्री राजपालसिंह शेखावत और किरण माहेश्वरी को लेकर सीएम ने काफी बातें कही। मैराथन बैठक में जिलों की परफॉर्मेंस में बांसवाड़ा के प्रभारी सचिव सुदर्शन सेठी सीएम की नजर में गए। उनको सीएम ने कहा आपको योजनाओं की जानकारी भी नहीं है क्या काम किया जिले में? यही हाल आनंद कुमार का रहा। उनसे कुछ सवाल पूछे गए तो वे योजनाओं को धीरे-धीरे देखकर पढ़ने लगे। इससे सीएम नाराज हो गई। उन्होंने कहा देखकर पढ़ने से भी कोई डिटेल नहीं बता पा रहे हो, यही है आपका काम। आईएएस राजीव ठाकुर और एमएस काला को भी कमजोर कार्यों के लिए सुनना पड़ा।

सीएम ने माइनिंग पॉलिसी की देरी पर सचिव अपर्णा अरोड़ा को भी काम में तेजी लाने को कहा। उन्होंने मंत्री-सचिवों से कहा- गाड़ी ले कर जिले में घूमना ही नहीं है, हर योजना से जुड़ो और परफॉर्मेंस सुधारो। जिले का हर हाल में एक बार दौरा करें। साल में कम से कम एक बार पूरे जिले का दौरा हों। योजनाओं की क्रियान्विति की जिम्मेदारी ऊपर के स्तर तक भी तय होनी चाहिए। इसे सिर्फ निचले स्तर के अधिकारियों के भरोसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए।

सरदारशहर टैंकर में रखी 50 लाख की शराब पुलिस ने पकड़ी

टैंकर में रखी 50 लाख की शराब पुलिस ने पकड़ी

टैंकर में रखी 50 लाख की शराब पुलिस ने पकड़ी 
1007 कार्टन पकड़े, चालक को गिरफ्तार किया 
सरदारशहर
भानीपुरा पुलिस ने मंगलवार सुबह मेगा हाईवे पर हरदेसर के पास पंजाब की तरफ से रहे भारत पेट्रोलियम के टैंकर में पेट्रोल-डीजल की बजाय अवैध शराब से भरे कार्टन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हरदेसर के पास पुलिस की नाकाबंदी थी।
उसी दौरान पंजाब की तरफ से रहे भारत पेट्रोलियम के टैंकर को रोककर तलाशी ली, तो पेट्रोल-डीजल की जगह पंजाब हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के कार्टन भरे मिले। टैंकर को थाने लाया गया और उसमें 177 कार्टन बीयर सहित शराब के 1007 कार्टन पाए गए। शराब का बाजार मूल्य 50 लाख रुपए है। पुलिस ने उक्त शराब मय टैंकर जब्त कर चालक राजूराम पुत्र वाघाराम विश्रोई निवासी सांचोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चालक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह उक्त शराब पंजाब से भर कर गुजरात ले जा रहा था। एसएचओ के अनुसार पकड़ा गया टैंकर जालौर का है। गिरफ्तार चालक से टैंकर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

भीनमाल में बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे बाड़मेर के 3 बदमाश गिरफ्तार




भीनमाल में बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे बाड़मेर के 3 बदमाश गिरफ्तार
एक देसी कट्‌टा बरामद, एक आरोपी व्यापारी से 70 लाख की लूट में था शामिल
बाड़मेर

पुलिसने सांचौर, चितलवाना गुजरात में लूट तथा जानलेवा हमले के मामले में फरार तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने भीनमाल में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमने की बात कही। भीनमाल थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा जाब्ते के साथ मंगलवार दोपहर जालोर मार्ग स्थित 72 जिनालय के पास नाकाबंदी किए हुए थे। इस दौरान वहां खड़े तीन संदिग्ध युवकों से पूछताछ की तो वे बार-बार अपने अलग-अलग नाम बताने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने तीनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक देशी कट्टा तथा 7.65 एमएम के दो जिंदा कारतूस मिले। इस पर पुलिस तीनों को थाने ले आई और तीनों से अलग-अलग पूछताछ की तो इन आरोपियों ने अपने नाम दूदू गांव, थाना धोरीमन्ना निवासी कमलेश कुमार उर्फ कमल पुत्र गोरखाराम जाट, गुडामालानी निवासी अंबाराम उर्फ आंबाराम उर्फ अरविंद उर्फ कालू उर्फ राजू उर्फ रूपा उर्फ पप्पू पुत्र गंगाराम विश्नोई कोजा, थाना धोरीमन्ना निवासी रामजीवन उर्फ धोलाराम पुत्र रामकिशन विश्नोई बताए।

सांचौरतथा चितलवाना में लूट जानलेवा हमले का वांटेड है कमलेश : थानाधिकारीमीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कमलेश उर्फ कमल शातिर अपराधी है। वह 3 मई 15 को सांचौर के पास सरहद पलादर में मुंबई के कपड़ा व्यवसायी के अपहरण 70 लाख की फिरौती वसूलने के मामले में भी शामिल है। इसके अलावा वर्ष 2014 में चितलवाना में भी लूट जानलेवा हमले के मामले में वांछित है।

प्लास्टिकदाने जीरे से भरा ट्रक गायब करने के मामले में थी आंबा उर्फ अरविंद की तलाश : थानाधिकारीमीणा ने बताया कि बार-बार नाम बदल पुलिस को चकमा देने में माहिर गुडामालानी निवासी अंबाराम उर्फ आंबाराम उर्फ अरविंद उर्फ कालू उर्फ राजू उर्फ रूपा उर्फ पप्पू पुत्र गंगाराम विश्नोई ने 13 जून 16 को गुजरात के थाना ऊनावा से जीरे से भरे ट्रक तथा 20 जून 16 को पुलिस थाना मरीन (भरूच) से प्लास्टिक के दाने से भरा ट्रक नंबर प्लेट बदल फरार हो गया था। इस मामले में गुजरात पुलिस काे उसकी तलाश है।

बाड़मेर कैंटिन में वाजिब दाम में मिलेगी वस्तुएं

बाड़मेर कैंटिन में वाजिब दाम में मिलेगी वस्तुएं



बाड़मेर | पुलिसलाइन में अल्पाहार कैंटिन का उद्‌घाटन पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला ने मंगलवार को किया। इस दौरान सिंगला ने बताया कि पुलिस लाइन के पुलिस कर्मियों उनके परिवारों को कैंटिन में आवश्यक वस्तुएं उचित दामों में उपलब्ध हो सकेगी। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी. उज्ज्वल, सदर थानाधिकारी जयराम विश्नोई, कैंटिन संचालक दुर्जनदान, कुमेरदान, चतरदान, भगवानदान देवाराम चौधरी सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे। 

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज



बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज
बाड़मेर

नगरपालिकाबाड़मेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी किए गए 1531 भूखंड पट्टों को लेकर हाईकोर्ट जोधपुर में एडवोकेट सज्जनसिंह की ओर से तत्कालीन पालिका अध्यक्ष बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ दर्ज याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। गौरतलब है कि पहले भी विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ दर्ज प्रकरण संख्या 127, 44, 323 में एफआर लगी है। बाड़मेर नगरपालिका में वर्ष 2000 में शहर की विभिन्न कॉलोनियों में नियम विरुद्ध 1531भूखंडों के पट्टे जारी करने को लेकर तत्कालीन पालिका अध्यक्ष मेवाराम जैन के खिलाफ याचिका दायर करवाई। कोर्ट ने नगरपरिषद बाड़मेर से इस प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवाने के बाद दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए कहा कि एक ही घटना के लिए तीन मामलों में पहले से ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी, रेंज जोधपुर में प्राथमिकी दर्ज है। अभी तक एक ही समान अपराधों को शामिल घटना के लिए आरोपियों के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही और निहित अधिकार क्षेत्र के खिलाफ साबित हो सकता है। ऐसे में इस न्यायालय द्वारा प्रयोग नहीं किया जा सकता है। प्रक्रिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए याचिका को खारिज किया।

बाड़मेर | शिव विवाहिता राजबेरा के सरकारी स्कूल के टांके में कूदी, मौत



बाड़मेर | शिव

विवाहिता राजबेरा के सरकारी स्कूल के टांके में कूदी, मौत


विवाहिता राजबेरा के सरकारी स्कूल के टांके में कूदी, मौत

बाड़मेर | शिव

शिवथाना क्षेत्र के राजबेरा गांव में एक विवाहिता ने पानी से भरे टांके में कूद जान दी। विवाहिता की तीन साल पहले ही शादी हुई थी।

सूचना के बाद शिव थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टांके से बाहर निकाल परिजनों को सूचना दी। डीएसपी ओपी उज्ज्वल ने बताया कि मारवी उर्फ मारूड़ी पत्नी इकबाल खां निवासी धनाणियों की ढाणी राजबेरा ने पानी के टांके में कूद जान दी। घटना के बाद मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को बुलाया गया। घर से करीब आधा किमी. दूर सरकारी स्कूल के टांके में कूद गई। पोस्टमार्टम के बाद विवाहिता का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। विवाहिता ने आत्महत्या क्यों की है?,इसके कारणों का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है7

बाड़मेर बेटी को लेकर महिला पानी से भरे बेरे में कूदी, दोनों की मौत



बाड़मेर बेटी को लेकर महिला पानी से भरे बेरे में कूदी, दोनों की मौत

बेटी को लेकर महिला पानी से भरे बेरे में कूदी, दोनों की मौत

गुड़ामालानी के सनावड़ा कला गांव की घटना

गुड़ामालानी

जिलेके गुड़ामालानी क्षेत्र के सनावड़ा कला गांव में एक विवाहिता तीन साल की मासूम बालिका के साथ बेरे में कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

थाना क्षेत्र के सनावड़ा कला में एक विवाहिता ने तीन साल की मासूम बालिका के साथ बेरे में कूद जान दे दी। सूचना मिलने पर बाड़मेर एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल, तहसीलदार जोधसिंह गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची और बेरे से दोनों शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र चंपाराम जाट निवासी सनावड़ा कला ने मामला दर्ज कर बताया कि उसकी पत्नी हस्तुदेवी, तीन साल की बच्ची वर्षा को लेकर बेरे में कूद गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। इसके बाद मृतका के परिजनों को मौके पर बुलाया गया। महिला की शादी चार साल पहले हुई थी। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है।