बुधवार, 23 नवंबर 2016

बाड़मेर चण्डीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब से भरा ट्रेलर बरामद , 1025 कार्टून बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बाड़मेर चण्डीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब से भरा ट्रेलर बरामद , 1025 कार्टून बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बाड़मेर गगनदीपसिंह सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध षराब की धरपकड़ के तहत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 23.11.2016 को जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला के निर्देषन में मुखबिर की ईतला पर स्पेषल टीम सदस्य भुपेन्द्रसिंह कानि. 522, ओमप्रकाष प्रजापत कानि. 806,व भंवरलाल कानि ड्राईवर 819 एवम् कल्याणपुर थानाधिकारी श्री चन्द्रसिंह उपनिरीक्षक मय श्री अमराराम सउनि, हेमराज कानि, ओमप्रकाश हुड्डा कानि., मालाराम कानि. , महिपाल कानि., रणवीर कानि., मालमसिंह कानि. , रामकेश कानि व धन्नाराम कानि. ड्राईवर की संयुक्त टीम द्वारा अलसुबह पुलिस थाना कल्याणपुर के सामने नाकाबंदी षुरू की गई। दौराने नाकाबंदी एक ट्रेलर पीबी 03 एक्स 6095 को रूकवाया जाकर उक्त टेªेलर की तलाषी ली गई तो आलू के कट्टो के बीच छुपाई हुई चण्डीगढ़ निर्मित विभिन्न ब्राण्डों की अवैध अंग्रेजी षराब के कुल 1025 कार्टून के बरामद किये जाकर ट्रेलर ड्राईवर राजवीरसिंह पुत्र श्री रूपसिंह जाति जट सिख निवासी भटिण्डा पंजाब को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कल्याणपुर में प्रकरण दर्ज किया गया। बरामद षराब की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख आंकी गई है। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी। मुलजिम से पुछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें