ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आज
बाड़मेर, 23 नवंबर। पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगर परिषद वार्ड के उप चुनाव 2016 में उपयोग हेतु तकनिकी स्टाफ द्वारा ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 24 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे ईवीएम वेयर कलेक्ट्रेट परिसर बाडमेर में किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त जांच के दौरान सीयू में पिंक पेपर सील (बॉडी सील) को लगाने का कार्य किया जाएगा तथा तकनिकी स्टाफ द्वारा ईवीएम मशीन पर जांच के बाद प्रमाण पत्र अंकित किया जाएगा। उन्होने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जांच को पारदर्शी बनाने हेतु मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों को अधिकृत प्रतिनिनियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
-0-
रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आज
बाडमेर, 23 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए सरपंच, उप सरपंचों व पार्ड पंचों के उप चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने एवं चुनाव सामग्री वितरण करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 24 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे प्रथम प्रशिक्षण सरपंच, पंच के रिटर्निग आफिसर व प्रथम मतदान अधिकारी का कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा तथा नाम निर्देशन पत्र हेतु गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा। इसी प्रकार 28 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में मतदान दलों में नियुक्त समस्त कार्मिकों एवं जोनल मजिस्टेªट का प्रशिक्षण एवं पंच के चुनाव हेतु गन्तव्य स्थान के लिए रवानगी की जाएगी। पंचायत समिति गडरारोड के ग्राम पंचायत जैसिन्धर स्टेशन एवं धनाउ मे ग्राम पंचायत बाछडाउ में उप सरपंच का चुनाव 30 नवम्बर को होगा। इस हेतु 28 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे रिटर्निग ऑफिसर चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु गन्तव्य स्थान के लिए रवाना होंगे।
-0-
अष्टम वार्षिक परीक्षा
अब 30 नवम्बर तक आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे
बाडमेर, 23 नवम्बर। अष्टम वार्षिक परीक्षा 2017 अर्थात प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा के आवेदन पत्र भरने की तिथि 30 नवम्बर, 2016 तक बढा दी गई है।
डाईट प्रधानाचार्य खेताराम चौधरी ने बताया कि आवेदन पत्रों को 3 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से संबंधित संग्रहण केन्द्र पर जमा कराने होंगे। संग्रहण केन्द्र बाडमेर, बालोतरा, बायतू, चौहटन, धोरीमना, शिव, सिणधरी, सिवाना, गडरारोड, धनाउ, सेडवा, गुडामालानी, समदडी, कल्याणपुर, पाटोदी, गिडा व रामसर मुख्यालय के उच्च माध्यमिक विद्यालयों को निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि जिन विद्यालयों के लोगिन आई डी व पासवर्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से प्राप्त नहीं हुए है वे विद्यालय मय डाईस कोर्ड के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाडमेर कार्यालय एवं डाईट बाडमेर की मेल आईडी पर तत्काल सूचना देवें।
-0-
टेªक्टर ट्रोलियों का बढेगा व्यवसायिक संचालन, अवैध संचालन पर लगेगी रोक
बाडमेर, 23 नवम्बर। परिवहन विभाग ने ट्रेक्टर ट्रोली के व्यवसायिक रजिस्टेªशन हेतु संशोधित नियम लागू किए है। पूर्व में टेªक्टर की किमत का 9 प्रतिशत टेªक्स लगता था तथा उस टेªक्स पर 10 प्रतिशत सरचार्ज था जबकि अब व्यवसायिक रूप से संचालन पर मात्र 1 प्रतिशत ही टैक्स व उस पर सरचार्ज लगेगा।
जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी ने बताया कि उक्त व्यवस्था से जिले में कृषि कार्य हेतु पंजिकृत टेªेक्टर ट्रोली जो कि अब तक अवैध रूप से भवन निर्माण सामग्री बजरी, पत्थर आदि में संचालित हो रहे थे अथवा टेंकर के रूप में पानी की सप्लाई के व्यवसायिक कार्य में लगे हुए थे ये सभी टेªक्टर उक्तानुसार टैक्स जो करीब 5500 या 6000 होगा, जमा करवाकर व्यवसायिक रूप से पंजीकृत करवा सकते है।
उन्होने बताया कि जिले में कुल 18324 टेªक्टर कृषि कार्य हेतु पंजिकृत है इनमें करीब 2000 टेªक्टरों का संचालन व्यवसायिक कार्यो हेतु किया जा रहा है, इन टेªक्टर ट्रोली टैंकरों के विरूद्ध अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की जाएगी। टेªक्टर ट्रौली मालिक स्वेच्छा से व्यवसायिक रूप से पंजीयन हेतु टैक्स जमा करवना चाहे तो जिला परिवहन कार्यालय में कार्यालय समय में उपस्थित होकर टैक्स जमा करवा सकते है लिए टेªक्टर मालिक को टेªक्टर की पंजीयन पुस्तिका साथ लानी होगी। सरकार के निर्देशानुसार 24 नवम्बर तक पुरानी करेन्सी 500 एवं 1000 रूपये के नोट भी स्वीकार किए जा रहे है। उन्होने बताया कि इसके अलावा परिवहन विभाग से संबंघित समस्त बकाया टैक्स, पैनेल्टी, फीस आदि 24 नवम्बर, 2016 तक जमा कराने पर पुरानी करेन्सी 500 एवं 1000 रूपये के नोट भी स्वीकार किए जाएगें।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें