रविवार, 13 नवंबर 2016

इस रेड लाइट एरिया में सेक्स वर्कर्स ले रही 1000-500 के नोट, कमाए लाखों रुपए

इस रेड लाइट एरिया में सेक्स वर्कर्स ले रही 1000-500 के नोट, कमाए लाखों रुपए
इस रेड लाइट एरिया में सेक्स वर्कर्स ले रही 1000-500 के नोट, कमाए लाखों रुपए

कोलकाता/नई दिल्ली. 500 और एक हजार रुपए के नोट बैन होने पर जहां लोग परेशान है। लेकिन इसका असर देश के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी पर नहीं पड़ा। सोनागाछी की सेक्स वर्कर्स अभी भी अपने कस्टमर्स से 500 और 1000 के नोट ले रही हैं। यही कारण है कि केवल 48 घंटे के भीतर सेक्स वर्क्स ने रिकॉर्ड 55 लाख रुपए की कमाई कर ली है। पुराने नोट लेना मजबूरी, महीने के आखिर तक लेगी 500- हजार के नोट...

- पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नोट पर पाबंदी लगने से पहले यौन कर्मियों को 300 से 400 रुपए ही मिला करते थे, लेकिन पाबंदी लगने के बाद यौन कर्मियों ने ग्राहकों से 500 व 1000 रुपए वसूले।

- सेक्स वर्कर के लिए काम करने वाले एनजीओ दरबार महिला समन्वय कमेटी की भारती डे ने बताया कि इस महीने के आखिर तक ये नोट लेगी।

- सेक्स वर्कर्स के मुताबिक अगर वे भी 500 और 1000 रुपए के नोट लेना बंद कर देंगी, तो ग्राहक ही भाग जाएगा। ऐसे में पुराने नोट लेना उनकी मजबूरी है।

को-ओपरेटिव बैंक कर रहा है मदद

- भारती के मुताबिक सेक्स वर्कर के लिए गठित बैंक उषा को-ऑपरेटिव बैंक इस महीने के आखिर तक प्रतिबंधित नोट ले लेंगे।

- जिस दिन देशभर के बैंक बंद थे, वहीं उषा को-ऑपरेटिव बैंक में 120 यौन कर्मियों ने रुपए जमा किए। जबकि अगले दिन 200 सेक्स वर्कस रुपए जमा कराने पहुंची थी।

- ऐसे में केवल दो दिनों में ही 55 लाख रुपए की राशि जमा हो गई है।

ज्यादातर सेक्स वर्कर्स के पास नहीं है बैंक अकाउंट

- भारती ने कहा कि सेक्स वर्कर्स में से सभी के पास बैंक खाते नहीं हैं।

- उषा बैंक में केवल 30 हजार सेक्स वर्कर्स के खाते हैं। जबकि रजिस्टर्ड सेक्स वर्कर्स की संख्या 1.3 लाख है।

- हालांकि भारती के मुताबिक जिनके पास अकाउंट नहीं है उनके लिए भी कोई रास्ता निकाला जाएगा

शनिवार, 12 नवंबर 2016

चूरू.चूरू: मंदबुद्धि युवक का अपहरण कर किया मर्डर, शव के साथ जो किया वो भी है खौफनाक मंजर



चूरू.चूरू: मंदबुद्धि युवक का अपहरण कर किया मर्डर, शव के साथ जो किया वो भी है खौफनाक मंजरचूरू: मंदबुद्धि युवक का अपहरण कर किया मर्डर, शव के साथ जो किया वो भी है खौफनाक मंजर


बीदासर तहसील के गांव दूंकर में दो दिन पहले 28 वर्षीय युवक भागीरथ की हत्या कर शव गांव की रोही स्थित झाडिय़ों में रखकर जला दिया। शनिवार को दूंकर की रोही में कोडासर मार्ग स्थित एक झाड़ी में जला शव ÷मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया।




मामले में एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक युवक गुरुवार दोपहर बाद घर से निकला था, लेकिन वह दो दिन तक घर नहीं लौटा। शनिवार शाम को जले शव की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की। सूचना पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार, बीदासर थानाधिकारी प्रहलाद राय, सुजानगढ़ थानाधिकारी भगवतीशरण, सांडवा थानाधिकारी डा. महेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।




सीआई प्रहलाद राय ने बताया कि दूंकर निवासी मुकेश कुमार जाट ने भागीरथ की हत्या गुरुवार शाम को कर दी थी। मुकेश को शनिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने नशे में हत्या करने की बात स्वीकारी।




मुकेश ने बताया कि गुरुवार को वह भागीरथ को मोटरसाइकिल पर बैठाकर खनन क्षेत्र में ले गया। वहां दोनों ने शराब पी।इस दौरान नशे में भागीरथ का गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। मामले में आरोपित से पूछताछ जारी है।




आरोपित के भाई ने दी मृतक के परिजनों को सूचना




मृतक के छोटे भाई दूंकर निवासी शंकरलाल राव ने मामला दर्ज करवाया, उसका बड़ा भाई भागीरथ 10 नवंबर को दिन में करीब एक बजे घर से निकला था। वह घर वापस नहीं लौटा। शनिवार को गांव के सुरजाराम ने फोन पर कोडासर रोड पर खान की रैम्प पर भागीरथ के जले शव की जानकारी दी।




सुरजाराम ने मृतक के भाई को बताया कि यह जानकारी उसके भाई मुकेश ने उसे दी है। मुकेश ने बताया मैने भागीरथ की हत्या कर दी है। ग्रामीणों के साथ मौके पर गया तो झाड़ी में भागीरथ का अधजला लाश पड़ा था। उसने रिपोर्ट में बताया, भाई शंकरलाल मंदबुद्धि था। जिसका मुकेश ने अपहरण कर हत्या कर दी और शव पेट्रोल से जला दिया।




पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अविवाहित था।

डूंगरपुर.सागवाड़ा.डूंगरपुर : पत्नी पहुंची थाने, बोली : मेरा पति चोर है, ताला तोड़ चुराए 50 हजार



डूंगरपुर.सागवाड़ा.डूंगरपुर : पत्नी पहुंची थाने, बोली : मेरा पति चोर है, ताला तोड़ चुराए 50 हजारडूंगरपुर : पत्नी पहुंची थाने, बोली : मेरा पति चोर है, ताला तोड़ चुराए 50 हजार


मेरा पति चोर है, इसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरे घर से 50 हजार और अन्य सामान चुराया है। इसके खिलाफ केस दर्ज करो। ये किसी फिल्म के डायलॉग नहीं बल्कि वास्तविक घटना है। जहां एक महिला थाने में चीख-चीखकर अपने पति और उसके तीन दोस्तों पर चोरी का आरोप लगाती रही और उन पर कार्रवाई की फरियाद करती रही।




दरअसल, पुनर्वास कॉलोनी निवासी भारती राठौड़ ने पति सागवाड़ा निवासी गोविन्द पुत्र फकीरा राठौड़, लोकेश पुत्र रामेश्वर राठौड़, कीर्ति पुत्र नंदलाल टेलर के खिलाफ सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी कि गोविंद के साथ उसका विवाह 17 वर्ष पूर्व हुआ था। पति से अनबन होने पर वह पुनर्वास कॉलोनी में रहने लगी। भारती 20 अक्टूबर को घरेलू कार्य के लिए कॉलोनी से सागवाड़ा गई थी।




तभी गोविंद, लोकेश व कीर्ति एक राय होकर उसके मकान में घुस गए तथा अलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए, कुशलगढ़ स्थित पिता रमेशचन्द्र पुत्र हीरालाल टेलर के घर की रजिस्ट्री के कागजात, 15 हजार रुपए का ब्यूटी पार्लर का सामान तथा 5 हजार रुपए की खाद्य सामग्री चुरा ले गए। पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।

पुष्कर पुष्कर में पकड़ा सेक्स रैकेट, मेले में खुलेआम करती मिली शर्मनाक करतूत



पुष्कर पुष्कर में पकड़ा सेक्स रैकेट, मेले में खुलेआम करती मिली शर्मनाक करतूत
पुष्कर में पकड़ा सेक्स रैकेट, मेले में खुलेआम करती मिली शर्मनाक करतूत

पुष्कर के अम्बेडकर कालोनी में शमशान स्थल के पास एक मकान में अनैतिक देह व्यापार करने का भंडाफोड़ करते हुए इस अनैतिक व्यापार में शामिल तीन युवतियो सहित छ जने गिरफ्तार किए गए है। गिरफ्तार की गई युवतियां मध्यप्रदेश, गाजियाबाद तथा पश्चिम बंगाल की है तथा इनकी दलाली करने के आरोप में पकड़े गए युवको में एक पश्चिम बंगाल का तथा दो स्थानीय युवक है।




उपअधीक्षक ग्रामीण राजेन्द्र त्यागी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर के अम्बडेकर कालोनी में शमशान के पास दिनेश हरिजन के घर पर शनिवार को पुख्ता सूचना के बाद बोगस ग्राहक बनाकर भेजा तथा आरोपो की पुष्टी होने पर मौके से 6 जनों को अनैतिक देह व्यापार करते रंगे हाथो पकड़ा है।




इनमे भट्टा मोहल्ला कटनी मध्यप्रदेश निवासी 27 वर्षीय युवती , गाजियाबाद निवासी , पश्चिम बगाल के पचागड निवासी के साथ इस अनैतिक धंधे में शामिल पुष्कर के निकटवर्ती गोवलिया किशनपुरा गांव निवासी सुरेन्द्र रावत, नसीराबाद के लोधा मोहल्ला निवासी लक्ष्मण हरिजन, एवं पश्चिम बंगाल के तापस देव को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।

चूरू.चूरू में रक्षक बना भक्षक : कलयुगी पिता ने शादीशुदा बेटी से कई बार किया रेप, दूसरी बेटी ने देख लिया तो दी ये धमकी



चूरू.चूरू में रक्षक बना भक्षक : कलयुगी पिता ने शादीशुदा बेटी से कई बार किया रेप, दूसरी बेटी ने देख लिया तो दी ये धमकीचूरू में रक्षक बना भक्षक : कलयुगी पिता ने शादीशुदा बेटी से कई बार किया रेप, दूसरी बेटी ने देख लिया तो दी ये धमकी


सरदारशहर पुलिस ने शुक्रवार रात एक जने के विरुद्ध विवाहिता बेटी से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक गांव पुनूसर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग पीडि़ता की मां ने रिपोर्ट दी कि पीडि़ता की शादी पांच वर्ष पहले गांव गिड़गिचिया में हुई थी।




शादी के बाद जून 2012 में पीडि़ता का आरोपित पिता व पीडि़ता खेत में स्थित ढाणी में थे। इस दौरान पीडि़ता को अकेली पाकर आरोपित ने उसे दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर आरोपित ने पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दी।बाद में बार-बार आरोपित अपनी बेटी से दुष्कर्म करता रहा।




दिसम्बर 2013 की रात को विवाहिता की बहन भी ढाणी में सो रही थी। इस दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे पीडि़ता के चीखने की आवाज सुनकर बहिन ने झोंपड़े में देखा तो आरोपित अपनी बेटी से दुष्कर्म कर रहा था।बहन के उलाहना देने पर आरोपित ने उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे दी।15-20 दिन बाद आरोपित ने अपनी पत्नी की बहन से भी दुष्कर्म का प्रयास किया।




बाद में विवाहिता ने अपनी बेटी को अपने भाई के पास पढऩे के लिए भोजरासर भेज दिया।ढाई साल बाद दीपावली की छुट्टी में पीडि़ता पुनूसर आई थी। गत 29 अक्टूबर को आरोपित ने उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाकर गांव में मौका मुआयना किया। विवाहिता की रिपोर्टपर आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

जैसलमेर प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग मनजीत सिंह ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत जैसलमेर शहर को एक दम स्वच्छ, साफ-सुथरा और बेहतरीन बनाए रखने और स्वर्ण नगरी को पोलीथिन मुक्त करने के दिए निर्देष



जैसलमेर प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग मनजीत सिंह ने

स्वच्छ भारत मिषन के तहत जैसलमेर शहर को एक दम स्वच्छ,

साफ-सुथरा और बेहतरीन बनाए रखने

और स्वर्ण नगरी को पोलीथिन मुक्त करने के दिए निर्देष



जैसलमेर ,12 नवंबर। प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान जयपुर श्री मनजीत सिंह ने स्वच्छ भारत मिषन की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जैसलमेर जिला पर्यटन की दृष्टि से समूचे विष्व में सुविख्यात हैै तथा यह नगर अपनी अलग से अनूठी पहचान रखता है। बैठक प्रारंभ से पूर्व प्रमुख शासन सविव श्री ंिसंह ने बैठक में उपस्थित हुए समस्त जिलाधिकारीगण से परिचय प्राप्त किया तथा विभागवार कार्यो की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विषेष तोर पर नगर की सफाई व्यवस्था के मुद्दे को गंभीराता लेते हुए स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत नगर को स्वच्छ, साफ-सुथरा एवं बेहतरीन ढंग से बनाए रखे तथा स्वर्ण नगरी को पोलिथिनमुक्त करे। यहां भ्रमण पर आने वाले देषी-विदेषी सैलानियों की पर्यटन सीजन को दृष्टिगत रखते हुए शहर के चारों ओर साफ-सुथरा वातावरण हो इस ओर हमें विषेष ध्यान रखने की जरुरत है। प्रमुख शासन सचिव ने नगर में पेयजल और सीवरेज सीस्टम व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थ्ति बनाए रखने के संबंधित अधिकारीगण को निर्देष प्रदान किए। उन्होने आगामी 31 मार्च तक समूचे नगर में जगह-जगह टाॅयलेट्स बनाने के लक्ष्य को शत-प्रतिषत पूरा करने की आवष्यकता जताई। प्रमुख शासन सचिव ने आरयुआईडीपी द्वारा शहर में धीमी गति से हो रहे सीवरेज कार्यो को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए नगर सौंदर्यकरण को दृष्टिगत रखते हुए ये कार्य बेहतर ढंग से यथासमय संपूर्ण करवाने को कहा ताकि लागों को राहत पहुंच सकें।

उन्होंने बैठक में आयुक्त नगरपरिषद को नगर के प्रमुख चैराहों ,पर्यटन स्थलों , सोनार किला एवं मुख्य बाजार की सड़कों, गली-मौहल्लों में जहां पर भी गंदगी ,कूड़े-कचरे तथा पोलिथीन पड़ा उसकी तत्काल समुचित ढंग से सफाई व्यवस्था कर वहां पर अधिकाधिक संख्या में डस्टवीन लगाकर वहां से हटाने के साथ ही संपूर्ण शहर में जगह-जगह अधूरे पड़े सीवरेज कार्य को पूरे नगर में इस बाबत सर्वे करवाया जाकर इसकी डीपीआर तैयार करवा कर गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयसीमा में शीघ्रताषीघ्र पूरा करवाने और पोलिथीन बेचने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चला कर उनकी धरपकड करने व आवष्यक कठौर कार्यवाही करने के सख्त निर्देष प्रदान किए। प्रमुख शासन सचिव श्री सिंह को जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिले में स्वच्छत भारत अभियान , मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन , नगरीय क्षेत्र विकास नगर सौंदर्यकरण एवं पंचायत षिविरों के आयोजन बारे में अब तक हुई प्रगति की विस्तार से जानकारी कराई।

प्रमुख शासन सचिव श्री ंिसंह शनिवार को नगरीय क्षेत्र के शहर के सौंदर्यकरण एवं स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत जिले में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारीगण को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक के अवसर पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री , नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह भाटी , जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा , अतिरिक्त जिला कलक्टर कन्हैयालाल स्वामी तथा आयुक्त नगरपरिषद लाजपत विष्नोई ,आरयुआईडीपी के अधीक्षण अभियंता डाॅ. डी.आर.जांगीड़ के साथ ही नगरपरिषद जैसलमेर , जलप्रदाय, विद्युत विभाग ,लोक निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों के कई जिलाधिकारीगण मौजूद थे। उन्होंने नगर में सड़क मार्गो का स्वच्छतापूर्वक डामरीकरण कार्य करवाने जाने के भी निर्देष दिए। प्रमुख शासन सचिव ने वर्तमान में नक्षे वगैरह आॅनलाईन के जरिए पास किए जाने के संबंध में नगरपरिषद आयुक्त को निर्देष दिए।

प्रमुख शासन सचिव ने बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिषन अभियान की समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि इस अभियान में बेहतरीन ढंग से गति लाने के हर दिषा में प्रयास किए जायें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन की गाईड लाईननुसार संपूर्ण जिले को शौच से मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियो को समय रहते परस्पर समन्वय बनाए रखते हुए टीम की भावना से उत्कृष्ठ कार्य करने व सत्त माॅनेटरिंग करते हुए इस ओर कारगर कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीणाॅंचलों में टाॅयलेट्स निर्माण से वंचित रहे क्षेत्रों में सघन प्रयास कर अधिकाधिक बेहतर ढंग से अच्छी क्वालीटी के हर घर में टाॅयलेट्स निर्माण कराए जाने पर विषेष बल दिया ताकि इस दिषा में स्वच्छ भारत मिषन को गति मिल सकें। बैठक के अवसर पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह भाटी ने शहर में पुरानी पानी की पाईप लाईनों से व्यर्थ बह रहे पेयजल रोकने को दृष्टिगत रखते हुए इसे तत्काल बदलने व किले पर संचालित सीवरेज कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शीघ्र ही पूर्ण करने के लिए आर.यु.आईडी.पी के अधिकारियों को निर्देष प्रदान किए और जलदाय अधिकारियों को जलपूर्ति के दौरान व्यर्थ बह रहे पानी के लीकेज को रोकने का सुझाव दिया ताकि प्रमुख शासन सचिव ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को इस दिषा में आवष्यक कार्यवाही कराते हुए इस समस्या का शीघ्र समाधान करने को कहा। प्रमुख शासन सचिव श्री सिंह ने आयुक्त नगरपरिषद को नगर में सर्दीे के मौसम को देखते हुए रैन बसेरों में रह रहे असहाय लोगों को साफ-सुथरा भोजन उपलब्ध कराने को कहा।

बैठक के दौरान नगरपरिषद सभापति कविता खत्री ने प्रमुख शासन सचिव महोदय के समक्ष नगर परिषद की ओर से नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे सघन सफाई अभियान के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा शहर में पेयजल सप्लाई व्यवस्था के दौरान पुरानी पाईप लाईन के लीकेजों के कारण गंदे नालियों व नालों के ओवरफ्लो पानी रिसाव होकर मुख्य मार्गो पर आने की बात कही तो सचिव महोदय ने जलदाय विभाग को लीेकेज पानी की पाईप लाईन के बारे में जलप्रदाय अधिकारियों को पाईप लाईन लीकेज सीस्टम को विषेष ध्यान दते हुए तत्काल ठीक करने को कहा सीवरेज कार्य के गैप्स को समय पर पूरा करने के निर्देष दिए ताकि शहर में गंदगी नहीं फैल सकें।

बाड़मेर,आमजन को राहत दिलाने के साथ विकास के नए आयाम स्थापित करेंः गोयल



बाड़मेर,आमजन को राहत दिलाने के साथ विकास

के नए आयाम स्थापित करेंः गोयल

-जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी समन्वित प्रयासांे से कल्याणकारी योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करें।
बाड़मेर, 12 नवंबर। जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ विकास के नए आयाम स्थापित करें। आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी समन्वित प्रयास करते हुए योजनाआंे की क्रियान्विति मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, बजट घोषणा, मुख्यमंत्री के निर्देश, आपका जिला आपकी सरकार के दौरान दिए निर्देशांे की पालना एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे का गंभीरता से निस्तारण कर अधिकाधिक आमजन को लाभांवित किया जाए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें को लेकर गंभीर रवैया अपनाया जाए। उन्हांेने कहा कि काम मंे रूचि नहीं लेने एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फ्लैगशीप योजनाआंे को धरातल पर इस तरह से क्रियान्वित किया जाए कि आमजन भी इसके फायदांे से रूबरू हो सके।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा समेत विभिन्न विकास योजनाआंे मंे रूचि लेते हुए विकास कार्य करवाएं। रोजगार, स्थाई परिसंपतियांे के सृजन के जरिए बाड़मेर जिले को हर क्षेत्र मंे प्रथम स्थान पर पहुंचाया जाए। उन्हांेने मौसमी बीमारियों, डेंगू की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि गंभीर मामलों को छोड़कर मरीजांे को जोधपुर रेफर करने के बजाय स्थानीय स्तर पर उपचार सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जलग्रहण परियोजनाआंे के बकाया भुगतान के मामले मंे प्रभारी मंत्री ने दूरभाष पर संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर अनुमत लागत से अधिक कार्य करवाए है तो संबंधित अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की ओर से उठाए गए सीवरेज लाइन संबंधित प्रकरण मंे जिला कलक्टर को समुचित जांच करवाकर आगामी बैठक मंे रिपोर्ट प्रस्तुत करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन मंे बाड़मेर जिले मंे पिछले कुछ समय मंे अच्छा कार्य हुआ है। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से दिसंबर माह तक प्रत्येक पंचायत समिति की आधी ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए प्रयास करने को कहा। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। इसमंे आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाकर उनको राहत पहुंचाई जाए।

चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि सरकारी योजनाआंे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाया जाए। ताकि लोगांे को सरकारी योजनाआंे का लाभ मिल सके। उन्हांेने कहा कि गांव स्तर पर मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठकांे का आयोजन करवाया जाए। उन्हांेने पेयजल योजनाआंे एवं लंबित कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने की जरूरत जताई। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बालेरा बांध का दुबारा निर्माण करवाने, समस्त चिकित्सालयांे मंे एएनएम की नियुक्ति करवाने का मामला उठाया। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालयांे मंे अव्यवस्थाआंे का जिक्र करते हुए कहा कि मरीजांे को स्थानीय स्तर पर उपचार के बजाय जोधपुर रेफर किया जा रहा है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि समीक्षा बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना करवाने के साथ आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण के 90 फीसदी कार्याें का भुगतान हो चुका है। उन्हांेने बताया कि द्वितीय चरण के कार्याें को चिन्हित किया गया है। इस दौरान केयर्न इंडिया की ओर से स्थापित किए जा रहे आरओ प्लांटांे को प्राथमिकता से लगवाने के निर्देश दिए गए।

बैठक मंे सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार-प्रसार, महिलावास मंे ट्रांसफार्मर लगवाने एवं बाढ़ बचाव कार्य शुरू करवाने का मामला उठाया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा़.गगनदीप सिंगला, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम, सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी, धनाउ प्रधान भगवती, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, जी.आर.सिरवी, नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

रोडवेज बसांे की समस्या का समाधान कर राहत प्रदान करेंः समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को बाड़मेर शहर मंे रोडवेज बसांे के प्रवेश संबंधित प्रकरण का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर प्रवास के दौरान अधिकतर लोग इस समस्या से अवगत कराते है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, प्रधान पुष्पा चौधरी समेत अन्य जन प्रतिनिधियांे ने भी इसको वाजिब बताते हुए कहा कि आमजन की जरूरत को समझते हुए रोडवेज बसांे को शहर मंे प्रवेश की अनुमति दी जाए। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि गरीब लोग रोडवेज बसांे मंे सफर करते है ऐसे मंे बसांे का शहर मंे प्रवेश बंद करने से उनको परेशानी हो रही है। प्रभारी मंत्री ने आमजन को राहत पहुंचाने के लिए इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

जल संरक्षण कार्याें मंे हो आमजन की भागीदारीः गोयल
-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की कार्यशाला मंे जन प्रतिनिधियांे से सक्रिय भागीदारी का आहवान

बाड़मेर, 12 नवंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। आमजन का अधिकाधिक सहयोग लेने के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाकर उदाहरण पेश करें। इस बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण की जन प्रतिनिधियांे की कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से संबंधित डिटेल डीपीआर पर ग्राम सभा मंे विस्तारपूर्वक चर्चा करवाने के साथ निविदा प्रक्रिया मंे पारदर्शिता बरती जाए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रथम चरण मंे बेहतरीन कार्य हुआ हैं। द्वितीय चरण 10 दिसंबर से प्रारंभ होगा। इस बार 37 ग्राम पंचायतांे मंे 104 करोड़ की लागत के 5700 कार्य करवाए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि निर्माण कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत अगले तीन सालांे मंे 21 हजार गांवांे को जल संरक्षण के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाया जाए। इस बार इस अभियान मंे 2100 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याआंे के समाधान करवाने को लेकर बेहद गंभीर है। उन्हांेने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत प्रथम चरण मंे 21 लाख एवं द्वितीय चरण मंे 40 लाख प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे मंे श्रमिक कार्ड बनवाने समेत विभिन्न योजनाआंे से लाभांवित करवाया जाए। खाद्य सुरक्षा येाजना मंे नाम जुड़वाने के लिए भी नियमानुसार अपील करवाई जा सकती है। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे ग्रामीणांे की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बेहतरीन परिणामांे के जरिए जल संरक्षण के स्वप्न को साकार करने की अपील की। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत द्वितीय चरण मंे प्रस्तावित कार्याें एवं कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

ग्राम में सम्मानित हुई बाड़मेर जिले की प्रगतिशील महिला पशुपालक
बाड़मेर, 12 नवंबर। जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिषन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम के समापन समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने राज्य स्तर से लेकर पंचायत समिति स्तर तक प्रगतिशील महिला पशुपालकों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस समारोह में बाड़मेर जिले की श्रीमती सुशीला चौधरी और मिश्री बाई को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इन्हें प्रत्येक को 25 हजार रूपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पंचायत समिति स्तर पर श्रेष्ठ महिला पशुपालकों को सम्मानित किया गया। इनमें बाड़मेर पंचायत समिति से श्रीमती राखी देवी, बालोतरा पंचायत समिति से देशकंवर, सिवाना पंचायत समिति से संध्या यादव, कल्याणपुर पंचायत समिति से श्रीमती कमला देवी, शिव पंचायत समिति से अणची देवी, धनाऊ पंचायत समिति से श्रीमती पूनी देवी, सेड़वा पंचायत समिति से श्रीमती चुनणी देवी, गिड़ा पंचायत समिति से सरस्वती देवी, बायतू पंचायत समिति से प्रमिला देवी, गुड़ामलानी पंचायत समिति से पवनी देवी, चौहटन पंचायत समिति से अणची देवी, समदड़ी पंचायत समिति से श्रीमती सुखीया कंवर, धोरीमन्ना पंचायत समिति से श्रीमती चंपा देवी, सिणधरी पंचायत समिति से श्रीमती ढपी देवी को सम्मानित किया गया।़ इनको 10 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अजमेर नेकी की दीवार का शुभारम्भ पहले ही दिन हुजुम उमड़ा



अजमेर नेकी की दीवार का शुभारम्भ

पहले ही दिन हुजुम उमड़ा


अजमेर 12 नवम्बर। शहर के सामाजिक एवं पर्यावरण सरोकारों को समर्पित संस्था अपना अजमेर के तत्वावधान में आज सूचना केन्द्र परिसर की दीवार पर एच.डी.एफ.सी. बैंक के सामने नेकी की दीवार का शुभारम्भ किया गया। इस परिसर में शहरवासी अपनी अतिरिक्त सामग्री को यहां जमा करा सकेगें और जिन्हें उन वस्तुओं की आवश्यकता होगी वे यहां से ले सकेगें। यह कार्य पूर्ण रूप से निःशुल्क होगा।

संस्था के सूत्राधार कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण को समर्पित संस्था अपना अजमेर का सामाजिक सरोकार में यह अनुठा प्रयास किया है। इस परिसर को बहुत आकर्षक रूप से सजाया गया है। प्रत्येक दानदाताओं द्वारा दी जाने वाली वस्तुओं के लिये अलग-अलग स्थान निर्धारित किये गये है जिनमें विषेश रूप से गर्म कपड़े, सादे कपड़े, बर्तन, जुते-चप्पल, खिलौने, स्कूल बैग, किताबें, मेग्जीन, शाॅल, कम्बल एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं के लिये अलग-अलग स्थान बनाये गये है। उन्होने अपील की है कि दानदाता खाद्य सामग्री एवं दवायें यहां पर न रखें।

नेकी की दीवार के शुभारम्भ के अवसर पर श्री हनुमान सिंह राठौड़ ने कहा कि यह अजमेरवासियों के लिये एक विशेष सोगात है। उन्होने कहा कि हम लोगों के पास ऐसे अनेक वस्तुऐं है जिनका हम उपयोग नहीं कर पा रहे है, लेकिन वे किसी ओर के काम आ सकती है। यहीं बात ध्यान में रखकर आरम्भ की गयी नेकी की दीवार एक अनुठा प्रयास है। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति खुद के लिये अनुपयोगी वस्तु को अन्य व्यक्ति को दान में देता है तो उसके मन में दाता का भाव पैदा होता हैं। जबकि वस्तु स्थिति यह है कि हर वस्तु ईश्वर की दी हुई है यदि उसका हमारे लिये उपयोग नहीं है तो उसे ईश्वर के नाम ही अर्पण कर देना चाहिए ताकि वह अन्य जरूरतमंद के काम आ सके। एक ओर बड़ी बात यह है कि यदि कोई व्यक्ति किसी से दान में कोई वस्तु लेता है तो उसके अन्दर दीनता का भाव आता है लेकिन यहां से कोई भी सम्मान के साथ वह वस्तु ले जा सकता है। उन्होने बताया कि हमारे ग्रंथों में भी कहा है कि जब दायिना हाथ दान करे तो बायें हाथ को भी उसका पता नहीं लगना चाहिए। वहीं बात यहां चरितार्थ होती है।

राजस्थान धरोहर प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकर सिंह लखावत ने कहा कि समाजसेवा के लिहाज से यह अभियान अत्यंत उपयोगी है और भारतीय संस्कृति में वसुधैव कुटुम्बकम् का साक्षात उदाहरण है।

नगर निगम उप महापौर सम्पत सांखला ने कहा कि यह कार्यक्रम मानव में सेवा का भाव उत्पन्न करता है। साथ ही यहां वस्तु छोड़ जाने वाले के मन में संतोष का भाव पैदा होता है कि उसके लिये अनुपयोगी वस्तु किसी ओर के काम आ रही है। उन्होने उपमहापौर के नाते शहरवासियों से अपील की कि इस अभियान से जुड़कर इसका लाभ उठायें।

प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कहा कि अपने घरों पर जो अतिरिक्त सामान है हमारी दृष्टि से वो फैशन से बाहर आ गया है या पुराना हो गया है, पर अभी भी उपयोगी है। ऐसे सामान को यहां पर अजमेर की जनता यहां पर लाकर छोड़ सकती है और जो ऐसे लोग पिछले है, वांछित है, गरीब है जिनको कपड़े की आवश्यकता है, उन्हें यहां सुलभ है गर्म कपड़ो कि आवश्यकता है उनको कपड़ा, सामान मिल जाये। ताकि वह लोग उसका उपयोग करके। हमारी प्रदेश की मुख्यमंत्राी वसुंधरा राजे ने यह आहवान किया था कि जो हमारी बुक स्टाॅल, खिलौने, कपड़े इनका एक बैंक बनाया गया और इसी के अनुरूप आज नेकी की दीवार शुरू हुई।

धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपना अजमेर संस्था के सम्पर्क प्रमुख विनीत लोहिया ने बताया कि इस मुहिम में लोगो का जनसहयोग मिल रहा है व रोजाना सुबह से शाम तक इस नेकी की दीवार पर वस्तुओं का आदान प्रदान जारी रहेगा।

इस अवसर पर गणमान्य जनप्रतिनिधी, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक, धार्मिक संस्था पदाधिकारी, कार्यकर्ता के साथ जे.के. शर्मा, वनिता जैमन, हरी चन्दनानी, गिरधर तेजवानी, भगवान कलवानी, नीरज जैन, भारती श्रीवास्तव, दुर्गादास शर्मा, गजेन्द्र के. बोहरा, आनन्द सिंह राजावत, अरविन्द शर्मा गिरधर, दिलिप पारीक, महेश लखन, अरूण अरोड़ा, अरूणा माथुर, महेन्द्र जैन मित्तल, अशोक शर्मा, इन्दर खब्बर, अनीश मोयल व अन्य पर्यावरण मित्रा उपस्थित थे।

जयपुर, राज्यपाल को कसौटी राजस्थान भेंट



जयपुर, राज्यपाल को कसौटी राजस्थान भेंट
जयपुर, 12 नवम्बर। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आयोग द्वारा पूरी पारदर्षिता के साथ किये जा रहे कार्यों से इसकी साख में बढ़­ोतरी हुई है और आयोग की विभिन्न परिक्षाओं से जुडी युवा पीढ़ी में विष्वास बढ़ा है।

राज्यपाल श्री सिंह को शनिवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाषित स्मारिका कसौटी राजस्थान की प्रथम प्रति आयोग के अध्यक्ष डाॅ ललित के पंवार द्वारा भेंट की गई।

राज्यपाल ने कहा कि आयोग परिवार के सभी सदस्यों के समन्वित प्रयासों का ही यह परिणाम है कि आयोग ने पूरे देष में अपना नाम स्थापित किया है और आॅन लाइन परीक्षा कराने में यह देष में सर्वोच्च स्थान पर है। उन्होंने इसके लिए अध्यक्ष डाॅ पंवार एवं उपस्थित अन्य सदस्यों को बधाई दी और आषा व्यक्त की कि आने वाले समय में आयोग ओर कड़ी मेहनत के साथ कार्य करेगा। राज्यपाल ने आयोग द्वारा आर.ए.एस.2016 प्री का परिणाम मात्र 17 दिन में ही निकालने को उपलब्धि बताया।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ ललित के पंवार ने कसौटी राजस्थान स्मारिका के बारे में जानकारी दी और बताया कि इसमें आयोग की स्थापना के 67 वर्षों की विकास यात्रा और गत एक वर्ष में किये गये नवाचारों के बारे में जानकारी दी गई है।

आयोग के अध्यक्ष डाॅ पंवार ने बताया कि आयोग 01 जनवरी 2017 से वन टाइम रजिस्ट्रेषन प्रणाली शुरू कर रहा है, जिसमें आयोग की विभिन्न परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी को एक बार ही पंजीकरण कराना होगा, बार-बार आवेदन की आवष्यकता नहीं होगी। अभी देष में यह प्रणाली केवल केरल में ही चल रही है, जिसका अध्ययन आयोग के अधिकारियों ने किया है और इसे अब यहां लागू किया जा रहा है। इसके पष्चात् आयोग द्वारा जून 2017 से वन टाइम वेरिफिकेषन आॅफ डाॅक्यूमेन्टस प्रणाली भी शुुरू की जायेगी।

समारोह में राज्यपाल की सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, विषेषाधिकारी डाॅ अजय शंकर पाण्डेय,संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग श्री सुरेष शर्मा, आयोग के सदस्य सर्व श्री आर डी सैनी, के आर बागडिया, श्याम सुन्दर शर्मा, एच के खीचड, षिव सिंह राठौड, सचिव गिरिराज सिंह कुषवाहा और स्मारिका के अतिथि सम्पादक एवं आयोग के मीडिया सलाहकार श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी मौजूद थे।

- - -

चूरू किरायेदार ही निकला हत्यारा

चूरू किरायेदार ही निकला हत्यारा

चूरू दिनांक 4.11.2016 के वक्त 12.50 च्ड  पर रविन्द्र कुमार सोनी ने पुलिस थाना राजलदेसरमें एक लिखित रिपोर्ट पेष कि मेरी नानी जी श्रीमती विधादेवी ॅध्0 स्व श्रीगिन्नी लाल सोनी जो (उम्र लगभग 70 वर्ष) कि निवासी बीकानेर बाईपास राजलदेसर मे लगभग 30 वर्षो से रह र ही थी।बीती रात दिनाँक 3-11-2016 की रात्री में उनके घर परलुटपाट की वारदात हुई है एव साथ ही गला घोटकर इनकी हत्या कर दी गई है।जिसका पता आसपास के लोगो को उनके घर पर रहने वाले किरायेदार ने दी । उनके शरीर पर जो भी सोने के गहने ( कानोका 1 टोप्स ,2 हाथ के कंगन , 2 गलेमेसोनेकीचैन ) आदि सामान भी गायबहै।वगैरा वगैरा पर मुकदमा नम्बर 110/16  जुर्म धारा 460,302 प्च्ब् पुलिस थाना राजलदेसर में दर्ज करअनुसंधान प्रारम्भ कियागया।अनुसंधान केे दौरान पाया कि मृतका के घर किरायेदार के रूप मे करीब दो माह से एक नाबालिक छात्र रहता था । जिसने समय समय पर विधादेवी के रूपये वपास-बुक वगैरा चोरी की बात को लेकरदिनांक03.11.2016 को मृतका व छात्र के बीच विवाद हुआ जो इसने स्वीकार भी कियाहै,इसी विवाद के चलते नाबालिक छात्र ने विधादेवी की गला घोटकरहत्या कर दी दिखावा के लिये जेवरात उतार कर ले गया रास्ते मे फैक दिये।









-ःप्रेसनोटजिला चूरूः-

बाड़मेर।आयकर विभाग के छापों से बाजार बंद

बाड़मेर।आयकर विभाग के छापों से बाजार बंद

बाड़मेर। एक हजार और पांच सौ के नोट बंद होने के बाद आयकर विभाग का खौफ व्यापारियों में दिखने लगा है। जहां एक तरफ आयकर विभाग की ओर से व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी जारी है। वहीं दूसरी ओर विरोध में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर इसका विरोध भी जताया। इनका कहना है कि वे सब नियमों के तहत काम कर रहे हैं। लेकिन आयकर विभाग छापेमारी कर व्यापारियों को अटकाने में जुटी है।
income tax raids in the market - News in Hindi

बाड़मेर। बैंको में लगी लंबी कतारे

बाड़मेर। बैंको में लगी लंबी कतारे
बाड़मेर । केंद्र सरकार की तरफ से पांच सौ और एक हजार के नोट बंद करने की घोषणा के बाद से ही बैंकों में भीड़ लगातार बढती ही जा रही है। शनिवार को भी बाड़मेर के सभी बैंकों और एटीएम मशीनों पर लंबी कतारें लगी रही। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस जाप्ता भी सभी बैंकों और एटीएम पर नजर आया।

उदयपुर। शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा


उदयपुर। शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा


उदयपुर। जिले के कानोड़ थाना इलाके के एक गांव में दो दिन पहले महिला की हत्या के बाद जले हुए अवशेष मिलने के मामले पर शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस हत्या के पूरे घटनक्रम का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस को घटनास्थल से जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते पर 2 किलोमीटर तक खून के निशान मिले, तो साथ ही जलाए जाने वाले स्थान पर किसी महिला की खोपड़ी व कुछ अवशेष भी मिले। मामले की गंभीरता के बाद जब पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोडक़र, अपनी तहकीकात शुरू की, तो चौंकाने वाली बात सामने आई। यह हत्या और किसी ने नहीं बल्कि, एक पति ने ही अपनी अर्थांगिनी को शंका के चलते मौत के घाट उतार दिया।


दरसअल, कानोड़ कस्बे से सटे पिपड़ावास गांव में रहने वाले मांगीलाल रावत ने अपनी दूसरी पत्नी केसरी से 2 वर्ष पहले ही शादी की थी, लेकिन शंकालु प्रवर्ती के चलते रोज झगड़ा होना आम बात थी। इसी शंका के चलते 2 दिन पहले, (10 नवम्बर) को शराब के नशे में अपनी पत्नी केसरी को पत्थरो से मारकर उसकी हत्या कर दी। यह ही नहीं, आरोपी मांगीलाल ने पत्नी के शव को क्षत-विक्षत कर जंगल में घसीटते हुए 2 किमी आगे सुनसान जगह पर ले जाकर रात को जला दिया और हमेशा की तरह चुपचाप अपने घर आ गया।
थानाधिकारी राजेंद्र गोधरा ने बताया की, शनिवार सुबह ही इस संदिग्ध वारदात की सुचना स्थानीय लोगों ने दी थी। तो तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले अवशेष और खोपड़ी के नमूने लिए। स्थानीय लोगों और बच्चों से बातचीत के बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया, जहां उसने अपनी पत्नी की हत्या करना कुबूला और जलाने की बात भी स्वीकार कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी मांगीलाल ने शव जलाने के दौरान दो अन्य युवकों का भी सहयोग लिया था, जिनकी अब पुलिस तलाश में जुट गई है



पहली पत्नी को उतारा था मौत के घाट
जानकारी में यह भी सामने आया है कि मृतका केसरी आरोपी मांगीलाल की दूसरी पत्नी थी। पहले वाली पत्नी की भी संदिग्धावस्था में मौत होने पर आरोपित को जेल हुई थी। 2 साल पूर्व ही बाहर आने पर उसने केसरी से विवाह रचाया था। मृतका के मांगीलाल से विवाह के पूर्व ही चार बच्चे थे, जो अपने साथ ही लेकर आई थी। अभी उसके मांगीलाल से छह माह का दूधमुंहा बच्चा भी है। गांववालों के अनुसार कुछ साल पहले मांगीलाल ने अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर दी थी। इसके बाद गांववालों ने उसे गांव से बाहर कर दिया था, तब से वह गांव के जंगल की पहाड़ी पर अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहता था। आरोपी मांगीलाल मकान निर्माण में काम आने वाले पत्थर निकालने की मजदूरी करता है।

बाड़मेर । लावारिस बैग मिलने से इलाके में मची अफरा तफरी

बाड़मेर । लावारिस बैग मिलने से इलाके में मची अफरा तफरी
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर । शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना जाटावास इलाके में एक संदिग्ध बैग मिलने से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा लावारिश बेग होने की सुचना पुलिस को दी गई सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने लावारिश पड़े बैग की तलाशी ली जिसमे कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। तब जाकर स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली।


चेन्नई।अपार्टमेंट में मृत मिली अभिनेत्री सबर्ना आनंद, टीवी जगत में मचा हडकंप



चेन्नई।अपार्टमेंट में मृत मिली अभिनेत्री सबर्ना आनंद, टीवी जगत में मचा हडकंप
अपार्टमेंट में मृत मिली अभिनेत्री सबर्ना आनंद, टीवी जगत में मचा हडकंप

छोटे पर्दे पर काम करने वाली तमिल अभिनेत्री सबर्ना आनंद का शुक्रवार को मदुरावायल स्थित अपार्टमेंट से शव बरामद हुआ। अभिनेत्री सबर्ना की मौत से टीवी जगत में हडकंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच चल रही है।




बताया जा रहा है कि सबर्ना पिछले कुछ दिनों से खुश नहीं थी और किसी से मुलाकात नहीं कर रही थी। वह अपने लोगों से भी बहुत कम बातें करती थी। सूत्रों ने बताया कि वह सन टीवी के पसामलार नामक सिरीयल में काम करती थी। इसके अलावा उसने स्टार विजय और कई अन्य चैनलों के धारावाहिकों में भी काम किया था।




सबर्ना के साथ काम कर चुके करीबियों ने बताया कि उसकी मौत की खबर से टीवी उद्योग में हलचल मच गया। सबर्ना के साथ काम करने वाली एक युवती ने बताया कि वह काम पर होने वाली उलझनों से परेशान रहती थी।




उसने कहा कि काम को लेकर आत्महत्या नहीं कर सकती। गौरतलब है कि इसी साल मार्च महीने में टीवी एक्टर एस साई प्रशांत भी वलसरवाक्कम में अपने मकान में मृत पाए गए थे।

जोधपुर। जोधपुर में छापेमारी के भय से बाजार हुए बंद

जोधपुर। जोधपुर में छापेमारी के भय से बाजार हुए बंद

जोधपुर। पुराने नोटों की बंदी के बावजूद जोधपुर में एक हजार और पांच हजार रुपयों के लेन-देन का सिलसिला बरकरार है, लेकिन इस बीच बाजार में छापेमारी की खबर आने के बाद शहर में बाजार बंद हो गए। लोगों में डर है कि आयकर विभाग उन्हें भी छापेमारी में शामिल न कर ले। ऐसे में जोधपुर के मुख्य बाजार बंद कर दिए गए। इससे पहले सर्राफा बाजार सुबह से ही बंद है और यहां कारोबार ठप पड़ा है। लोगों को अब छापे से डर लगाने लगा है। ऐसे में छापेमारी के भय से बाजार भी बंद हो गए हैं। शहर में खुल्ले रुपयों के टोटे के बाद लोगों की लंबी कतारें बैंक और एटीएम के आगे देखने को मिल रही हैं। लोग घर के कामकाज छोड़ सुबह से कतार में खड़े होने शुरू हो जाते हैं। इन परिस्थितियों में बैंकों में देर तक लेन-देन चलता रहा। अब एटीएम भी ग्राहक का साथ देना छोड़ रहे हैं। खाली पड़े एटीएम से लोगों को और भी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

बाड़मेर तो अब बदलेगा शहर।।चौराहों का होगा कायाकल्प।।सभापति ने पहल की।

बाड़मेर तो अब बदलेगा शहर।।चौराहों का होगा कायाकल्प।।सभापति ने पहल की।

बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने बाड़मेर शहर की सीरत और सूरत बदलने की ठान ली हैं ।।उन्होंने सहायक अभियंता के साथ चर्चा कर बाड़मेर शहर के चौराहों का सौन्दर्यकरण और आधुनिकरण मेट्रो सिटी के चौराहों के तर्ज पर करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा सबसे बेहतरीन डिजाइन बाड़मेर की चौराहों की होनी चाहिए।।उन्होंने कहा कि बाड़मेर में अब विकास दिखेगा।।शहर की बदसूरत और क्षतिग्रस्त सडको के सर्वे के साथ एस्टिमेट बना कर जल्द टेंडर निकलने के निर्देश अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढिधवाल को दिए।।सभापति ने संकेत दिया की बाड़मेर शहर में पुनः पट्टो का काम शुरू हिगा बशर्ते फाइल साफ़ सुथरी हो।मौका देखकर पट्टे जारी किये जा सकते हैं।।सभापति आज काफी समय बाद फ्रेस मूड में दिखे।।उन्होंने कहा कि अब सिर्फ काम होगा।नया स्टाफ आर आई,सहायक अभियंता,दो कनिष्ट अभियंता,एक लेखाकार नये नियुक्त होने से काम गति पकड़ने की संभावना।।

शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

बाड़मेर।सडक़ हादसे में दो की मौत, तीन घायल



बाड़मेर।सडक़ हादसे में दो की मौत, तीन घायल
बाड़मेर। बाड़मेर से 15 किलोमीटर दूर तनसिंह पुरा गांव में शुक्रवार को दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।

जानकारी के मुताबित मुनाबाव जाने वाले रोड पर बाड़मेर से 15 किलोमीटर दूर तनसिंह पुरा गांव में दो बाइकें भिड़ गईं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृतकों के नाम गेनाराम और नरपत दास हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर घायलों के परिचित अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जोधपुर, शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016 भूतपूर्व सैनिकों के जीवन प्रमाण पत्र रजिस्ट्र्ेशन हेतु शिविर


जोधपुर, शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016

भूतपूर्व सैनिकों के जीवन प्रमाण पत्र

रजिस्ट्र्ेशन हेतु शिविर






भूतपूर्व सैनिकों के हितार्थ मुख्यालय जोधपुर सब एरिया की ओर से दिनांक 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2016 तक जीवन प्रमाण पत्र रजिस्ट्र्ेशन हेतु दो शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें से एक शिविर पेंशन सेल, मुख्यालय कोनार्क कोर तथा दूसरा शिविर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, जोधपुर में संचालित किया जा रहा है। इन शिविरों का समय प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक है।

अतः भूतपूर्व सैनिक इन शिविरों का पूर्ण लाभ प्राप्त करें तथा जीवन प्रमाण पत्र रजिस्ट्र्ेशन हेतु अपना पेंशन अदायगी आदेश ;पी.पी.ओ.द्ध, आधार कार्ड, बैंक पास बुक तथा व्यक्तिगत मोबाइल फोन के साथ इन शिविरों में पहुॅंचें।

इस संबंध में और अधिक जानकारी हेतु फोन नं0 0291-2650372 तथा मोबाइल नं0 7579246066, 9352355450 तथा 8290588017 पर संपर्क किया जा सकता है।

बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा



बाड़मेर  प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, 11 नवंबर। जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे की ओर संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिले मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस पंचायत समिति पाटोदी के लिए रवाना होंगे। जहां वे भाजपा कार्यकर्ताआंे के सम्मेलन मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे उनका जेतारण के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
- प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शनिवार को आयोजित होंगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर।

बाड़मेर, 11 नवंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को बाड़मेर जिले की 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक के कारण इस बार शुक्रवार के बजाय शनिवार को शिविरांे का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शनिवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बाड़मेर पंचायत समिति रामसर का कुआं, कुड़ला, सेड़वा की कारटिया एवं चिचड़ासर, बालोतरा की टापरा एवं कालूड़ी, गुड़ामालानी की आमलियाला एवं भेडाणा, सिणधरी की सिणधरी चौसीरा एवं सिणधरी चारणान, सिवाना की सिणेर एवं इन्द्राणा, चौहटन की केरनाडा एवं चौहटन, शिव की उंडू एवं राजबेरा, धोरीमन्ना की मीठड़ाखुर्द एवं कोजा, गडरारोड़ की शहदाद का पार एवं खलीफा की बावड़ी, धनाउ मंे बामणोर एवं कितनोरिया, बायतू की बोड़वा एवं सेवनियाला, पाटोदी की सिमरखिया एवं दुर्गापुरा, कल्याणपुरा की ढाणी सांखला एवं कांकराला, गिड़ा की रतेउ एवं केसूंबला भाटियान, रामसर की बूठिया एवं पादरिया, समदड़ी की बामसीन एवं लालाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।

शिविरों मंे होंगे विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यः शिविरांे के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कार्य किए जाएंगे। वन विभाग की ओर से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पौधारोपण, एमजेएसए के तहत किए गए पौधारोपण का भौतिक सत्यापन तथा संरक्षण, आयोजना विभाग भामाशाह योजना के तहत डीबीटी, प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना से संबंधित, श्रम विभाग निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा एवं कौशल विकास, सुलभ आवास, श्रमिक जीवन और भविष्य सुरक्षा, शुभ शक्ति तथा प्रसूति सहायता योजना सहित विभिन्न कार्य करेगा। इसी तरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, किशोरियों को निःशुल्क सेनिटरी नेपकिन वितरण तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग राजश्री योजना, पूरक पोषाहार तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौना एवं पुस्तक बैंक से जुड़े कार्य भी करवाए जा सकेंगे। इस दौरान आम जन राजस्व विभाग से राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, डिक्री निष्पादन, रास्ता संबंधी विवाद, पत्थरगढ़ी, नामांतरणकरण, सीमाज्ञान तथा राजस्व अभिलेखों की प्रतियां भी प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह कृषि विभाग कृषक साथी, किसान कलेवा, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम, पशुपालन विभाग मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा एवं भामाशाह पशु बीमा योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पेंशन योजनाओं, छात्रवृति, पालनहार, अंतर्राजातीय विवाह, संबल ग्राम, अनुप्रति तथा देवनारायण योजना से संबंधित, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एनएफएसए लाभार्थियों का सत्यापन एवं वास्तविक लाभार्थियों को सूची में सम्मिलित करना, पीओएस मशीनों से खाद्यान्न वितरण, अन्नपूर्णा भंडार तथा उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधित कार्य किए जाएंगे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा, शिविर में विभाग से संबंधित परिवेदनाओं, हैंडपम्प मरम्मत, ढीले तारों को कसना सहित विभागीय उपलब्धियों का प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन करने के साथ विभिन्न कार्य संपादित किए जाएंगे।

विद्युत कनेक्शन पुःन जोड़ने की एमनेस्टी योजना अवधि 30 नवंबर तक
बाड़मेर, 11 नवंबर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम में कटे विद्युत कनेक्शन पुनः जोडने की एमनेस्टी योजना की अवधि 30 नवम्बर बढ़ाई गई है। इसके तहत बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज एवं पैनल्टी में पूरी तरह छूट दी जाएगी। पूर्व में इसकी अवधि 30 सितंबर, 2016 तक थी।

प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि यह योजना सभी श्रेणी के उपभोक्ताआंे के लिए है इसके तहत वे बकाया राशि जमा करवा कर कटे हुए कनेक्शन को पुनः जुड़वा भी सकते है। इसका लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिनके बिजली कनेक्शन बकाया राशि नही जमा कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व कट गए थे और उन्होंने गत 5 वर्षो में इस तरह की योजनाओं का लाभ नही लिया है। उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपए तक की सम्पूर्ण बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त यदि बकाया राशि 5 लाख रुपए से अधिक है तो 5 लाख रुपए या मूल बकाया राशि का 25 प्रतिशत जो भी अधिक हो जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट तथा शेष राशि आसान किश्तों में 5 माह में वसूली के लिए सहायक अभियन्ता, लेखाधिकारी-एचटीबी को मासिक किश्त करने के लिए अधिकृत किया गया है। निर्धारित किश्त की राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को एमनेस्टी योजना का लाभ देय नही होगा एवं उनसे ब्याज एवं पेनल्टी की सम्पूर्ण राशि की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के प्रावधानों के अनुसार बिजली चोरी एवं दुरुपयोग से सम्बन्धित बकाया राशि पर इस योजना के तहत छूट नही मिलेगी और कृषि श्रेणी में कटे कनेक्शन कृषि नीति के प्रावधानों के अनुसार ही पुनः जोड़े जा सकेगें। कटे कनेक्शन को सम्पूर्ण मूल बकाया राशि, रि-कनेक्शन शुल्क, सिक्यूरिटी चार्जेज एवं आवश्यक होने पर कनेक्शन के लिए अतिरिक्त लाईन की लागत राशि जमा कराने पर ही पुनः जोड़े जाएंगे।

न्यायालय में लंबित प्रकरणों में छूट नहींः ऐसे उपभोक्ता जिनके बकाया राशि से सम्बन्धित प्रकरण न्यायालय में लम्बित है और वे इस एमनेस्टी योजना का लाभ लेना चाहते है तो उनको सम्पूर्ण मूल राशि जमा कराने और एक माह में प्रकरण को वापस लेने की अण्डरटेकिंग प्रस्तुत करनी होगी। इसके साथ ही योजना अवधि में उपभोक्ता शिकायत निवारण एवं सेटलमेन्ट फोरम की बैठक साप्ताहिक आयोजित होगी एवं यदि किसी उपभोक्ता का मूल राशि का विवाद है तो ऐसे उपभोक्ता सम्बन्धित फोरम में जाकर प्रकरण का निस्तारण करवाने के बाद इस योजना का लाभ ले सकते है। योजना अवधि में सम्बन्धित फोरम शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण को सुनिश्चित करेगें। प्रबंध निदेशक ने अपील की है कि सामान्य उपभोक्ता सम्बन्धित सहायक अभियन्ता एवं एचटी कंज्यूमर-लेखाधिकारी (एचटीबी) को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठावें।

गृह मंत्री कटारिया आज बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 11 नवंबर। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बाड़मेर आएंगे। उनका पाटोदी मंे आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह मंे शामिल होने के उपरांत नाकोड़ा मंे दर्शन करने का कार्यक्रम है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया शनिवार को प्रातः 11 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे राजकीय कार से पाटोदी पहुंचेंगे। पाटोदी मंे आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर 3 बजे नाकोड़ा के लिए रवाना होंगे। जहां उनका दर्शन एवं रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम है। दूसरे दिन रविवार को प्रातः 6 बजे जालोर के लिए रवाना होंगे।