शनिवार, 12 नवंबर 2016

बाड़मेर तो अब बदलेगा शहर।।चौराहों का होगा कायाकल्प।।सभापति ने पहल की।

बाड़मेर तो अब बदलेगा शहर।।चौराहों का होगा कायाकल्प।।सभापति ने पहल की।

बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने बाड़मेर शहर की सीरत और सूरत बदलने की ठान ली हैं ।।उन्होंने सहायक अभियंता के साथ चर्चा कर बाड़मेर शहर के चौराहों का सौन्दर्यकरण और आधुनिकरण मेट्रो सिटी के चौराहों के तर्ज पर करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा सबसे बेहतरीन डिजाइन बाड़मेर की चौराहों की होनी चाहिए।।उन्होंने कहा कि बाड़मेर में अब विकास दिखेगा।।शहर की बदसूरत और क्षतिग्रस्त सडको के सर्वे के साथ एस्टिमेट बना कर जल्द टेंडर निकलने के निर्देश अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढिधवाल को दिए।।सभापति ने संकेत दिया की बाड़मेर शहर में पुनः पट्टो का काम शुरू हिगा बशर्ते फाइल साफ़ सुथरी हो।मौका देखकर पट्टे जारी किये जा सकते हैं।।सभापति आज काफी समय बाद फ्रेस मूड में दिखे।।उन्होंने कहा कि अब सिर्फ काम होगा।नया स्टाफ आर आई,सहायक अभियंता,दो कनिष्ट अभियंता,एक लेखाकार नये नियुक्त होने से काम गति पकड़ने की संभावना।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें