जैसलमेर प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग मनजीत सिंह ने
स्वच्छ भारत मिषन के तहत जैसलमेर शहर को एक दम स्वच्छ,
साफ-सुथरा और बेहतरीन बनाए रखने
और स्वर्ण नगरी को पोलीथिन मुक्त करने के दिए निर्देष
जैसलमेर ,12 नवंबर। प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान जयपुर श्री मनजीत सिंह ने स्वच्छ भारत मिषन की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जैसलमेर जिला पर्यटन की दृष्टि से समूचे विष्व में सुविख्यात हैै तथा यह नगर अपनी अलग से अनूठी पहचान रखता है। बैठक प्रारंभ से पूर्व प्रमुख शासन सविव श्री ंिसंह ने बैठक में उपस्थित हुए समस्त जिलाधिकारीगण से परिचय प्राप्त किया तथा विभागवार कार्यो की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विषेष तोर पर नगर की सफाई व्यवस्था के मुद्दे को गंभीराता लेते हुए स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत नगर को स्वच्छ, साफ-सुथरा एवं बेहतरीन ढंग से बनाए रखे तथा स्वर्ण नगरी को पोलिथिनमुक्त करे। यहां भ्रमण पर आने वाले देषी-विदेषी सैलानियों की पर्यटन सीजन को दृष्टिगत रखते हुए शहर के चारों ओर साफ-सुथरा वातावरण हो इस ओर हमें विषेष ध्यान रखने की जरुरत है। प्रमुख शासन सचिव ने नगर में पेयजल और सीवरेज सीस्टम व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थ्ति बनाए रखने के संबंधित अधिकारीगण को निर्देष प्रदान किए। उन्होने आगामी 31 मार्च तक समूचे नगर में जगह-जगह टाॅयलेट्स बनाने के लक्ष्य को शत-प्रतिषत पूरा करने की आवष्यकता जताई। प्रमुख शासन सचिव ने आरयुआईडीपी द्वारा शहर में धीमी गति से हो रहे सीवरेज कार्यो को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए नगर सौंदर्यकरण को दृष्टिगत रखते हुए ये कार्य बेहतर ढंग से यथासमय संपूर्ण करवाने को कहा ताकि लागों को राहत पहुंच सकें।
उन्होंने बैठक में आयुक्त नगरपरिषद को नगर के प्रमुख चैराहों ,पर्यटन स्थलों , सोनार किला एवं मुख्य बाजार की सड़कों, गली-मौहल्लों में जहां पर भी गंदगी ,कूड़े-कचरे तथा पोलिथीन पड़ा उसकी तत्काल समुचित ढंग से सफाई व्यवस्था कर वहां पर अधिकाधिक संख्या में डस्टवीन लगाकर वहां से हटाने के साथ ही संपूर्ण शहर में जगह-जगह अधूरे पड़े सीवरेज कार्य को पूरे नगर में इस बाबत सर्वे करवाया जाकर इसकी डीपीआर तैयार करवा कर गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयसीमा में शीघ्रताषीघ्र पूरा करवाने और पोलिथीन बेचने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चला कर उनकी धरपकड करने व आवष्यक कठौर कार्यवाही करने के सख्त निर्देष प्रदान किए। प्रमुख शासन सचिव श्री सिंह को जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिले में स्वच्छत भारत अभियान , मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन , नगरीय क्षेत्र विकास नगर सौंदर्यकरण एवं पंचायत षिविरों के आयोजन बारे में अब तक हुई प्रगति की विस्तार से जानकारी कराई।
प्रमुख शासन सचिव श्री ंिसंह शनिवार को नगरीय क्षेत्र के शहर के सौंदर्यकरण एवं स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत जिले में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारीगण को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक के अवसर पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री , नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह भाटी , जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा , अतिरिक्त जिला कलक्टर कन्हैयालाल स्वामी तथा आयुक्त नगरपरिषद लाजपत विष्नोई ,आरयुआईडीपी के अधीक्षण अभियंता डाॅ. डी.आर.जांगीड़ के साथ ही नगरपरिषद जैसलमेर , जलप्रदाय, विद्युत विभाग ,लोक निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों के कई जिलाधिकारीगण मौजूद थे। उन्होंने नगर में सड़क मार्गो का स्वच्छतापूर्वक डामरीकरण कार्य करवाने जाने के भी निर्देष दिए। प्रमुख शासन सचिव ने वर्तमान में नक्षे वगैरह आॅनलाईन के जरिए पास किए जाने के संबंध में नगरपरिषद आयुक्त को निर्देष दिए।
प्रमुख शासन सचिव ने बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिषन अभियान की समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि इस अभियान में बेहतरीन ढंग से गति लाने के हर दिषा में प्रयास किए जायें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन की गाईड लाईननुसार संपूर्ण जिले को शौच से मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियो को समय रहते परस्पर समन्वय बनाए रखते हुए टीम की भावना से उत्कृष्ठ कार्य करने व सत्त माॅनेटरिंग करते हुए इस ओर कारगर कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीणाॅंचलों में टाॅयलेट्स निर्माण से वंचित रहे क्षेत्रों में सघन प्रयास कर अधिकाधिक बेहतर ढंग से अच्छी क्वालीटी के हर घर में टाॅयलेट्स निर्माण कराए जाने पर विषेष बल दिया ताकि इस दिषा में स्वच्छ भारत मिषन को गति मिल सकें। बैठक के अवसर पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह भाटी ने शहर में पुरानी पानी की पाईप लाईनों से व्यर्थ बह रहे पेयजल रोकने को दृष्टिगत रखते हुए इसे तत्काल बदलने व किले पर संचालित सीवरेज कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शीघ्र ही पूर्ण करने के लिए आर.यु.आईडी.पी के अधिकारियों को निर्देष प्रदान किए और जलदाय अधिकारियों को जलपूर्ति के दौरान व्यर्थ बह रहे पानी के लीकेज को रोकने का सुझाव दिया ताकि प्रमुख शासन सचिव ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को इस दिषा में आवष्यक कार्यवाही कराते हुए इस समस्या का शीघ्र समाधान करने को कहा। प्रमुख शासन सचिव श्री सिंह ने आयुक्त नगरपरिषद को नगर में सर्दीे के मौसम को देखते हुए रैन बसेरों में रह रहे असहाय लोगों को साफ-सुथरा भोजन उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक के दौरान नगरपरिषद सभापति कविता खत्री ने प्रमुख शासन सचिव महोदय के समक्ष नगर परिषद की ओर से नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे सघन सफाई अभियान के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा शहर में पेयजल सप्लाई व्यवस्था के दौरान पुरानी पाईप लाईन के लीकेजों के कारण गंदे नालियों व नालों के ओवरफ्लो पानी रिसाव होकर मुख्य मार्गो पर आने की बात कही तो सचिव महोदय ने जलदाय विभाग को लीेकेज पानी की पाईप लाईन के बारे में जलप्रदाय अधिकारियों को पाईप लाईन लीकेज सीस्टम को विषेष ध्यान दते हुए तत्काल ठीक करने को कहा सीवरेज कार्य के गैप्स को समय पर पूरा करने के निर्देष दिए ताकि शहर में गंदगी नहीं फैल सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें