शनिवार, 12 नवंबर 2016

जोधपुर। जोधपुर में छापेमारी के भय से बाजार हुए बंद

जोधपुर। जोधपुर में छापेमारी के भय से बाजार हुए बंद

जोधपुर। पुराने नोटों की बंदी के बावजूद जोधपुर में एक हजार और पांच हजार रुपयों के लेन-देन का सिलसिला बरकरार है, लेकिन इस बीच बाजार में छापेमारी की खबर आने के बाद शहर में बाजार बंद हो गए। लोगों में डर है कि आयकर विभाग उन्हें भी छापेमारी में शामिल न कर ले। ऐसे में जोधपुर के मुख्य बाजार बंद कर दिए गए। इससे पहले सर्राफा बाजार सुबह से ही बंद है और यहां कारोबार ठप पड़ा है। लोगों को अब छापे से डर लगाने लगा है। ऐसे में छापेमारी के भय से बाजार भी बंद हो गए हैं। शहर में खुल्ले रुपयों के टोटे के बाद लोगों की लंबी कतारें बैंक और एटीएम के आगे देखने को मिल रही हैं। लोग घर के कामकाज छोड़ सुबह से कतार में खड़े होने शुरू हो जाते हैं। इन परिस्थितियों में बैंकों में देर तक लेन-देन चलता रहा। अब एटीएम भी ग्राहक का साथ देना छोड़ रहे हैं। खाली पड़े एटीएम से लोगों को और भी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें