शुक्रवार, 25 मई 2012

आईएएस कृष्ण कुणाल एपीओ

जयपुर। आईएएस अफसर कृष्ण कुणाल को एपीओ कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। कृष्ण कुणाल ने बुधवार को ही सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) से स्टे मिलने के बाद कार्मिक विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दे दी थी।

कृष्ण कुणाल को गोपालगढ़ प्रकरण के बाद निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने केट में सरकार के इस फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। उनकी याचिका पर केट ने निलंबन पर स्टे जारी कर दिया था। केट के आदेश की समीक्षा के बाद मुख्य सचिव ने उनकी बहाली को हरी झंडी दे दी थी। उनका मुख्यालय जयपुर में कार्मिक विभाग में रखा गया है।
को ओपरेटिव के उप रजिस्ट्रार जोरवाल निलंबित

सहकारिता विभाग ने आदेश जारी कर विभाग के उप रजिस्ट्रार जी.पी. जोरवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जोरवाल टोंक केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं।
सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव विपिन चंद्र शर्मा ने बताया कि जोरवाल ते खिलाफ राजस्थान सिविल सर्विसेस (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1958 के नियम 16 के तहत विभागीय जांच प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस विभागीय जांच में जोरवाल के विरुद्ध टोंक केंद्रीय सहकारी बैंक के पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितताएं करने के गंभीर आरोप है। निलंबन काल में जोरवाल का मुख्यालय पंजीयक सहकारी समितियां राजस्थान जयपुर होगा।

वहशी पति ने पत्नी को चाकू से गोद डाला

जयपुर। कालवाड़ रोड पर खटकड़ फार्म हाउस में रहने वाले सुल्तान सिंह ने शुक्रवार सुबह मामूली कहासुनी के बाद पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया और फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया। दोपहर को आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि घायल महिला कौशल्या (30) की हालत स्थित बनी हुई है। उसके हाथ पांव एवं शरीर पर चाकू के घाव है। सुल्तान सिंह को पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार सुबह कौशल्या की सुल्तान सिंह से किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। इसके बाद सुल्तान सिंह कमरे में रखा चाकू लेकर आया और चौक में खड़ी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। महिला को लहूलुहान देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

नगर पालिका की गायब फाईलों कीे जांच के लिए कमेटी का गठन



नगर पालिका की गायब फाईलों कीे जांच के लिए कमेटी का गठन 

बाडमेर, 25 मई। जिले की बालोतरा नगर पालिका में गायब नियमन समेत अन्य महत्वपूर्ण पत्रावलियों की जांच के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो मामले की विस्तृत जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएगें। यह निर्णय जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाुक्रवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में लिया। 
भाुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत 18 प्रकरणों में से 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। नगर पालिका बालोतरा के पाशर्द रतनलाल खत्री की िकायत पर जांच कमेटी का गठन किया गया। वहीं झांपली कला पंचायत में फर्जी पट्टों की कायम खां की िकायत पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय किया गया। ओगाला ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक द्वारा फर्जी तरीके से ऋण लेने के मामले में आरोपी के विरूद्ध वसूली कार्यवाही करने के निर्दो दिए गए। वहीं बीपीएल परिवार के मुखिया की मृत्यु पर पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के तहत मिलने वाली राि का भुगतान नहीं होने पर सभी प्रकरणों को निरस्तारण के लिए बीमा विभाग को प्रेशित करने के निर्दो दिए गए। 
पंचायत समिति बायतु में वॉल पेन्टिंग में अनियमितता की िकायत पर आरोपियों के विरूद्ध अनुासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित होने पर मामले का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक अन्य जांच कमेटी सरकारी भूमि को निजी बताकर मुआवजा हडपने के मामले मे भी गठित की गई। बाडमेर नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 में आम रास्ते पर अतिक्रमण करने के मामले में उपखण्ड अधिकारी बाडमेर को जांच करने के निर्दश  दिए गए। बाडमेर आगोर के रूगसिंह की मृत्यु पर नामान्तरकरण के मामले को एसडीओ कोर्ट में दावे के निर्दों के साथ निस्तारित किया गया। 
इसी प्रकार भूणिया में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान नरेगा का भुगतान नहीं होने के मामले में िकायत कर्ता को भुगतान किए जाने के पचात मामला निस्तारित कर दिया गया। वहीं रोडवेज की बस में महिला को निर्धारित स्टोपेज पर नहीं उतारने के मामले में जिला कलेक्टर ने महिलाओं, नि:ाुक्तजन तथा वृद्धजनों के साथ संवेदनाीलता के साथ व्यवहार करने के निर्दो दिए गए। 
बैठक में विधायक मेवाराम जैन, कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंेिधत अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 

थार के समाचार ...अपराध ..की बात जैसलमेर,


 नाचना में अवैध हथकडी शराब का परिवहन करने वाला पुलिस की गिरफ्त में 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही में कल दिनांक पुलिस थाना नाचना में जरिये मुखबिर ईतला मिलने पर गोविन्दराम हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त रामस्वरूप पुत्र मीसाराम बावरी नि0 15 केटी नाचना के कब्जा से अवैध हथकडी शराब बरामद कर रामस्वरूप को गिरफतार किया गया। 

जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में दो  गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में अलगअलग जगह पर शांति भांग के आरोप में 02 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया। जिसमें चिमनाराम उनि मय जाब्ता द्वारा कैलाश पुत्र गैनाराम उम्र 23 साल जाति बा्रहमण नि0 ओसिया हाल जैसलमेर को गॉधी कॉलानी से व किशनाराम हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा रजनीसिंह पुत्र भगवानसिंह नि0 गॉधी कॉलानी को हिंगलाज मंदिर के पास शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया। 

पुलिस थाना सदर में अवेध शराब सहित तीन गिरफ्तार


आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस की कार्यवाही, 


पुलिस थाना सदर में अवेध शराब सहित तीन  गिरफ्तार 

बाड़मेर राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानों पर तीन व्यक्तियों को अवेध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसमें श्री रूपाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सनावड़ा में मुलजिम गुमनाराम पुत्र केसाराम जाट नि. सनावड़ा के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 2 बोतल 7 पव्वे अंग्रेजी शराब, श्री विशनाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम हुकमाराम पुत्र किस्तुराराम जाट नि. डूगेरो का तला के कब्जा से 20 बोतल बीयर तथा श्री गोविन्दराम उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम डूगरसिंह पुत्र नाथुसिंह राणा राजपूत नि. बलदेवनगर के कब्जा से 17 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की। 


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण 


1.प्रार्थी श्री खीयाराम पुत्र दमाराम जाट नि. दक्षिण माधासर भूरटीया ने मुलजिम मानाराम पुत्र उम्मेदाराम जाट नि. दक्षिण माधासर भूरटीया वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया गया। 
2.प्रार्थी श्री आईदानसिंह पुत्र धोकलसिंह राजपुरोहित नि. कर्मावास ने मुलजिम पुखराज पुत्र हीरसिंह राजपुरोहित नि. मजल वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट कर रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया गया। 
3.प्रार्थी श्री दलपतसिंह पुत्र पुखाराम जटिया नि. महावीरनगर बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में मुस्तगीस के मकान का ताला तोड़कर चोरी करना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया गया। 

Six people shot dead; PPP office attacked

rescueworkers_afp300 

KARACHI, May 24: Six people, including two workers of the Pakistan People’s Party and a son of party activist, were shot dead in different parts of the city on Thursday.

In an attack on PPP office in Mowach Goth, Baldia, four party workers sustained gunshot wounds and one of them died on the spot, said an official at the Saeedabad police station.

He added that four armed men riding two motorbikes arrived at the PPP office. They parked the vehicles, barged into the office and opened indiscriminate fire, killing Ghulam Mustafa Khaskheli, 28, on the spot and wounding three others. The attackers fled leaving Khan Afsar, 45, his son, Liaquat Askani, and Ajmal in a pool of blood.

The police shifted the body and the injured to the Civil Hospital Karachi, where Khan Afsar died during treatment.

Quoting an eyewitness, Saeedabad SHO Tariq Islam said that there were four armed men who attacked the PPP office.

Soon after the shooting, gunshots were heard in Hassan Goth, Mowach Goth and surrounding areas. Amid fear and tension, traders pulled down shutters. Some enraged people blocked traffic by placing burning tyres on Hub River Road. The protesters also raised slogans against gangsters in Lyari.

Heavy contingents of police reached the area and tried to disperse the crowd. While traffic on the Hub River Road remained suspended for hours, the police finally fired teargas shells to disperse the protesters and cleared the hurdles on the road.

Karachi District Central PPP president Sohail Abidi said that one of the victims was an active worker of the PPP in the PS-90 area. Mustafa Khaskheli was a younger brother of Edhi Amin Khaskheli, a co-coordinator of PPP lawmaker Abdul Qadir Patel. Amin was also killed in a similar way two years ago in the same area and after his murder Mustafa played an active role in the area, said Mr Abidi.

Khan Afsar was a resident of Shershah and he went to the party office with his two sons when it came under attack, party sources said.

Scores of PPP workers and leaders, including Mr Patel, lawmaker Nadeem Ahmed Bhutto and Karachi division deputy secretary of the party Suleman Sindhi, later attended the funeral of Mustafa Khaskheli. He was buried in the Mowach Goth graveyard.

Later on Thursday night, the son of a PPP worker was shot dead in Sector 14-G of Orangi Town.

The police said Nasarullah, 22, son of Moosa Khan Bihari was killed in a drive-by shooting. The body was shifted to the Abbasi Shaheed Hospital for medico-legal formalities.

Pakistan Bazaar SHO Sabir Khan said the victim was the younger son of Moosa Bihari, a prominent PPP worker in Orangi Town. He added that the victim was mentally challenged and the motive behind the murder was yet to be ascertained.

Soon after the killing, tension gripped the vicinity and traders pulled down shutters.

Clash leaves two dead

In a clash between two groups, two people were killed near Muhammadi mosque in Ilyas Goth, C-1 Area of Liaquatabad, said an official at the Supermarket police station.

SHO S.M. Raza said one of the victims had been identified as Naeem Baloch, son of Ismail Baloch. He was a resident of Ilyas Goth, the officer said, adding that both people were shot dead during the clash between two groups.The bodies were shifted to the Abbasi Shaheed Hospital.

Residents said that the victim was associated with the Arshad Pappu group and suspected that his rival group was involved in his murder.

Sources in the police said that heavy contingents of Rangers had earlier conducted a targeted operation in Ilyas Goth and Haji Murid Goth in
the early hours of Thursday. As soon as the paramilitary force returned, the groups exchanged fire, leaving the two persons dead.

Man killed in bus

Following the clash in Ilyas Goth, a man was shot dead and another wounded in a passenger bus (JK-1843) in the Teen Hatti area, said an official at the Jamshed Quarter police station.

DSP Rustam Khattak quoted the bus conductor, Riaz, as saying that the two men dashed along the moving bus and boarded it. They were followed by three armed men riding motorbikes. The gunmen intercepted the bus and boarded it shortly afterwards. They fired at the two passengers and escaped.

The officer said that one of the victims, Arif Baloch aka Mama, son of Khuda Bakhsh, died on the spot and the other, Owais Baloch, son of Ibrahim, sustained gunshot wounds.

The police later rushed the body and the injured to the Abbasi Shaheed Hospital for medico-legal formalities and treatment.

The police said the victim was a resident of Faqeer Colony, Orangi Town.

While officials were not sure about the motive of the attack, they suspected that the killing could be related to gang warfare in Lyari or to the clash in Ilyas Goth.

यूक्रेन की संसद में लात घूंसे,स्पीकर को पीटा

यूक्रेन की संसद में लात घूंसे,स्पीकर को पीटा

कीव। यूक्रेन की संसद में रूसी भाषा पर लाए गए एक बिल को लेकर संसद में जमकर हंगमा हुआ। हंगामे के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद आपस में उलझ पड़े। विपक्षी दल के एक सांसद के सिर में गहरी चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बिल पर वोटिंग से पहले ही राष्ट्रपति यानूकोविच की पार्टी के सांसद पश्चिमी देशों के समर्थक विपक्षी सांसदों से भिड़ गए। सूत्रों के मुताबिक एक सांसद ने स्पीकर की भी धुनाई कर दी।
10 सांसदों ने एक दूसरे पर लात और घूंसे मारे। इस दौरान एक सांसद मिकोला पेट्रक के सिर पर गंभीर चोट लगी।

उसके सिर से खून बहने लगा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। संसद में लाए गए बिल में प्रावधान है कि कोर्ट,अस्पताल और अन्य संस्थानों में रूसी भाषा का इस्तेमाल हो। विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि यूक्रेन को रूस की छाया से बाहर निकाला जाए। यूक्रेन की संसद में ऎसा नजारा पहली बार दिखाई नहीं दिया है। इससे पहले दिसंबर 2010 में भी संसद में सांसद आपस में झगड़ पड़े थे। उस दौरान 6 सांसद घायल हो गए थे। यूक्रेन भाषाई आधार पर पूरी तरह बंटा हुआ है। रूसी भाषा बोलने वाले लोग रूस के साथ मजबूत रिश्ते चाहते हैं। जबकि अन्य भाषा बोलने वाले पश्चिमी देशों के समर्थक हैं।

हंगामेदार रही नगर परिषद की बैठक

हंगामेदार रही नगर परिषद की बैठक

जैसलमेर। जैसलमेर नगरपालिका के नगरपरिषद मे तब्दील होने के बाद बुधवार को आयोजित पहली बैठक हंगामेदार रही। बैठक मे पार्षद कई बार आपे से बाहर हो गए, आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला और सदन मे वे उलझे भी। जब आम मुद्दो के साथ जब नए आयुक्त के साथ बैठक शुरू हुई तो इसका अनुमान किसी को नहीं था कि यह मुख्य एजेंडे से भटक जाएगी और वार्ड की समस्याएं गिनाने वाले पार्षद आरोप-प्रत्यारोप करने शुरू कर देंगे। बैठक मे महत्वपूर्ण बात यह रही कि नई जवाहर लाल नेहरू आवासीय कॉलोनी की दरें काफी विवाद के बाद आखिरकार तय कर दी गई। गौरतलब है कि कॉलोनी मे कुल 1353 भूखंडो मे से 1097 भूखंड आवंटित होने है, जबकि 256 की नीलामी की जानी है।

आयुक्त ने भूखंड की दर 200 रूपए प्रति वर्ग फीट सुझाई, जिस पर पार्षदो ने विरोध जताते हुए दर 100 रूपए प्रति वर्ग फीट करने की मांग की। अंत मे 125 रूपए प्रति वर्ग फीट दर करने को लेकर सभी पार्षद राजी हुए, लेकिन आयुक्त ने आपत्ति जताई कि लागत 135 रूपए प्रति वर्ग फीट हो रही है। अंत मे सदन मे 125 रूपए प्रति वर्ग फीट की दर तय कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय किया गया। इससे पहले गत बैठक के एजेंडे को पढ़ने के बाद नगरपालिका आयुक्त आरके माहेश्वरी से पार्षद मगन सैन ने पूछा कि नगरपालिका के कौन-कौनसे खसरे पर अतिक्रमण हो रखे हैं, यदि आपको नहीं मालूम तो मैं बताता हूं।

पार्षद जगदीश चूरा ने प्रश्न किया कि शहर मे कितने परिवारो को हटाया गया और कितने कब्जे दिए गए, इसकी जानकारी दीजिए। उन्होने यह भी सवाल किया कि सूलीडूंगर से हटाए गए लोग गफूर भट्टा क्षेत्र मे कैसे बस गए? उन्होने कहा कि जो डीडीपी बनी हुई है, इसके अनुसार कच्ची बस्ती वालो को आवास निर्माण के लिए पैसा मिलना चाहिए, लेकिन हकीकत यह है कि कच्च्ी बस्ती वाले चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो रहे हैं। जब हम संबंधित अधिकारी को बुलाते हैं तो वे आने से मना कर देते है।

उलझे अध्यक्ष-उपाध्यक्ष
बैठक के दौरान नगरपरिषद अध्यक्ष अशोक तंवर व उपाध्यक्ष चूरा आपस मे उलझ गए। जब चूरा ने कहा कि कच्ची बस्ती मे लोगो को समयबद्ध राशि नहीं मिल रही है। उन्होने भाई भतीजावाद की नीति अपनाने का आरोप लगाया। इस पर अध्यक्ष तंवर भड़क गए, उन्होने कहा कि कौन-कौन पीडित है,ं उनके नाम बताइए ताकि यह पता लग सके कि वे किसके भाई व भतीजे हैं।

विधायक ने दी सीख
नगरपरिषद की बैठक के दौरान के माहौल को देखकर भाजपा विधायक छोटूसिंह भाटी नाराज हो गए और वे पार्षदो को अनुशासन मे रहने की सीख देने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होने कहा कि जब तक पहले की बात पूरी न हो और उसे जवाब न मिले तब तक दूसरा न बोले। उन्होने अधिकारियो को भी कहा कि वे पार्षदो की बात का सही-सही जवाब दे,ं न कि उन्हे गुमराह करें।

सोफिया ने प्लेयर्स को रेव पार्टी में बुलाया था

सोफिया ने प्लेयर्स को रेव पार्टी में बुलाया था

मुंबई। मुंबई की रेव पार्टी के मामले में नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात ने आईपीएल प्लेयर राहुल शर्मा और वायने पर्नेल को मुंबई के ऑकवुड प्रीमियर होटल में आयोजित रेव पार्टी में बुलाया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक पब्लिक रिलेशंस रिप्रजेंटेटिव नम्रता कुमार ने हयात को पर्नेल और अन्य प्लेयर को रेव पार्टी में लाने को कहा था। रेव पार्टी पर छापे के दौरान पुणे के प्लेयर राहुल शर्मा और पर्नेल हिरासत में लिए गए थे।

नम्रता कुमार हयात के जरिए पर्नेल के संपर्क में आई थी। एक मैगजीन के फोटो शूट के दौरान हयात की नम्रता से दोस्ती हुई थी। पुलिस के मुताबिक कुमार ने हयात को पार्टी में आने का न्योता दिया था। कुमार ने हयात को पर्नेल को अपने साथ लाने को कहा था। कुमार को पता था कि अगर पर्नेल पार्टी में आ गया तो वह और प्लेयर्स को बुला लेगी।

पर्नेल ने खुद पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वह अपनी एक मित्र के कहने पर पार्टी में गया था। उसकी मित्र एक पीआर रिप्रजेंटेटिव को जानती थी। पर्नेल के मुताबिक उसे बताया गया था कि होटल में बर्थ डे पार्टी है। उधर हयात ने भी कहा है कि वह पर्नेल को जानती है लेकिन राहुल शर्मा के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। हयात के मुताबिक वह रविवार शाम 7 बजे पार्टी में जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने छापा मार दिया। हयात के मुताबिक उसे पता था कि पर्नेल न तो शराब पीता है और न ही ध्रूमपान करता है।

.सीमावर्ती क्षेत्र में पानी का बंटवारा


..सीमावर्ती क्षेत्र में पानी का बंटवारा

 

देश भर में तापमान बढ़ने के साथ ही देश के विभिन्न हिसो में पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वही राजस्थान के बाड़मेर जिले के बोर्डर के गावो में पानी की किल्लत को लेकर भी हाहाकार मचा हुआ है पानी की सप्लाई महीने में तीन चार बार ही हो रही है जिसके चलते लोगो पानी की एक एक बूंद को तरस रहे है परम्परा गत जल स्रोत सुख गए है जिसके चलते पानी को लेकर बाड़मेर के बोर्डर के गावो में त्राहि त्राहि मची हुई है लोगो ने पानी को लेकर हो रहे आपसी विवाद को ख़त्म करने के लिए पानी का ही बटवारा कर दिया है जी हा अपना ठीक सुना पानी बटवारा .............................................


राजस्थान में बाड़मेर जिले के सीमावर्ती खबड़ाला गांव की सरकारी पानी की हौदी में महीने में तीन बार ही पानी आता है। इस से जुड़े दस गांवों के लोगों ने आपस में कलह को रोकने के लिए पानी का ही बंटवारा कर दिया है। लिहाजा अब महीने में तीन दिन आने वाले पानी में बारी-बारी से चार-चार गांव पानी ले रहे है । शेष 29 दिन पानी के लिए ग्रामीण मीलों सफर कर रहे हैं। . भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसें बाड़मेर जिले के सबसे दुर्गम ग्राम पंचायत खबडाला में गत दो सालों से पानी की भारी किल्लत झेलनें के बाद गांव में पानी को लेकर खिंचने वाली तलवारों पर लगाम कसकर ग्रामीणों ने आपसी सहमती बना कर प्रत्येक गांव में पानी का बंटवारा कर दिया है खबडाला के बुजर्ग रतन सिंह सोढा के अनुसार विगत तीन सालों से खबडाला ग्राम पंचायत सहितबचिया,पूंजराज का पार,सगरानी,पिपरली,द्राभा,गारी,मणिहारी सहित 94 गांवों में पेयजल की जबरदस्त किल्लत के चलतें ग्रामीणें के सामने बडी समस्या खडी हो गई। पुराने होदी में महीने में तीन चार दिन पानी आता है आपूर्ति के समय आसपास के गांवों के ग्रामीण भी पानी भरने आते हैं इतना कम पानी हमारे एक गांव की भी प्यास नहीं बुझा पाता ऐसे में दूसरे गांवों के लोगों को कैसे पानी भरने दे।इसी बात को लेकर गांवों के बीच झगडे भी होने लगे।कई बार तलवारें भी ।रोज रोज की पेशानी सें निपटने के लिऐं ग्रामीणों नें सर्व सम्मति से ग्राम पंचायत के दस गावो की समझौता बैठक बुला कर पानी का बंअवारा करने का निर्णय लिया गया। यह पानी ऊठो के माध्यम से बाटा जा रहा है


रतन सिंह सोढा निवासी ,खबडाला गाव के अनुसार विगत तीन सालों से खबडाला ग्राम पंचायत सहितबचिया,पूंजराज का पार,सगरानी,पिपरली,द्राभा,गारी,मणिहारी सहित 94 गांवों में पेयजल की जबरदस्त किल्लत के चलतें ग्रामीणें के सामने बडी समस्या खडी हो गई। पुराने होदी में महीने में तीन चार दिन पानी आता है आपूर्ति के समय आसपास के गांवों के ग्रामीण भी पानी भरने आते हैं इतना कम पानी हमारे एक गांव की भी प्यास नहीं बुझा पाता ऐसे में दूसरे गांवों के लोगों को कैसे पानी भरने दे।इसी बात को लेकर गांवों के बीच झगडे भी होने लगे।कई बार तलवारें भी ।रोज रोज की पेशानी सें निपटने के लिऐं ग्रामीणों नें सर्व सम्मति से ग्राम पंचायत के दस गावो की समझौता बैठक बुला कर पानी का बंटवारा करने का निर्णय लिया गया।


पास के गाव सगरानी के रहने वाले मोकम सिंह के अनुसार पानी को लेकर राज झगडा हो जाता है कुछ दिन पहले है अपनी को लेकर सभी गाव में कलह हो गई फिर हमने पानी के बटवारा कर दिया हमारे यह पानी की भयकर किल्लत है आने वाले दिनों यहाँ पर पानी की कमी के चलते जानवर मर जाएगे चुकी देवी के अनुसार गाव में पानी के लिए लड़ाई रोज होती है और अब पानी का बटवारा कर दिया है अभी तक हम कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाते है


.पानी को लेकर मचे हाहाकार पर बाड़मेर जिले जलदाय विभाग के कोई अधिकारी कुछ भी बोलने तयार नहीं है इन गावो में ओरतो के साथ छोटे छोटे बच्चे कई मील दूर चलकर लाते है अब यह हाल है की पानी के सभी साधन सुख गए है लिहाजा अब गाव की ओरते को बिना पानी लिए है लोटना पड़ रहा है सबसे बड़ा सवाल यह है अब यह हाल है तो जून महीने में इन गावो के क्या हाल

न्यूज इनबॉक्स बाड़मेर अपराध

बिजली का पोल गिरने से श्रमिक की मौत

बाड़मेर रामसर थाना क्षेत्र के सवाऊ पदमसिंह गांव में बिजली के पोल के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि धनाराम पुत्र गुमनाराम जाट निवासी सवाऊ पदमसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि कस्बे में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली लाइन के लिए पोल खड़े किए जा रहे थे। इस दौरान श्रमिक भोमाराम 21 पुत्र सोनाराम जाट निवासी सवाऊ पदमसिंह की पोल के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

गुड़ामालानी पुलिस ने अवैध शराब बरामद करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एसपी राहुल बारहठ के निर्देशानुसार जिले भर में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम अभियान के तहत हैड कानिस्टेबल भला राम मय दल ने मुखबीर की इत्तला पर हरजीराम पुत्र कानाराम बागरी निवासी भाखरपुरा के कब्जा से अवैध अंग्रेजी शराब के 48 पव्वे बरामद करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

मारपीट व लज्जा भंग करने का मामला दर्ज

बाड़मेर चौहटन थानातंर्गत एक विवाहिता के साथ मारपीट करने व लज्जा भंग करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि खेराजराम पुत्र मांगाराम जाट निवासी तारातरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी चाची के साथ नारायणा राम पुत्र हराराम जाट निवासी तारातरा ने मारपीट कर लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

जिप्सम के अवैध खनन को लेकर मामला दर्ज

बाड़मेर सदर थानातंर्गत खातेदारी भूमि पर जिप्सम के अवैध खनन को लेकर 15 खातेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खनिज विभाग के सहायक अभियंता पूरणमल सिंघाडिय़ा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मेवसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत निवासी कुड़ला वगैरह पंद्रह जनों की संयुक्त खातेदारी भूमि पर जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा है। इनके खिलाफ बिना खनन अनुज्ञापत्र के अपनी खातेदारी जमीन में जिप्सम खनन कर चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

सीएचसी पर प्रसूता की मौत पर खड़ा हुआ बवाल


सीएचसी पर प्रसूता की मौत पर खड़ा हुआ बवाल


:मृतका का शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
: मंत्री, सांसद व जिला प्रमुख भी पहुंचे सीएचसी
: डॉक्टर एपीओ, सीएम एचओ को जांच के आदेश

रामसर/बाड़मेर

रामसर सीएचसी पर एक प्रसूता की मौत को लेकर परिजनों ने मृतका का शव सीएचसी पर रखकर प्रदर्शन किया। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड गए, इससे माहौल गरमा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख मदन कौर, वक्फ बोर्ड मामलात मंत्री अमीन खां भी सीएचसी पहुंचे। जहां परिजनों से समझाइश करने के साथ सीएमएचओ को कार्रवाई के लिए कहा। इस पर सीएमएचओ ने ब्लॉक सीएमएचओ को प्रसूता की मौत के मामले की जांच के आदेश दिए। इसके बाद परिजनों ने मृतका का शव उठाया।

घटना के अनुसार बुधवार रात 10.30 बजे चाडी गांव निवासी हरिया देवी (21)पत्नी जोगाराम जाट को प्रसव की पीड़ा होने पर परिजन पहले एएनएम के पास लेकर गए। जहां प्रसव नहीं हुआ तो उसे सीएचसी रामसर लेकर आए। जहां डॉक्टर पी.आर. राठी ने डिलेवरी केस हैंडल किया। रात्रि 11 बजे उसने एक बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान बच्चादानी बाहर आने से ब्लडिंग शुरू हो गई तो डॉक्टर ने उसे बाड़मेर रेफर कर दिया। परिजन प्रसूता को लेकर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन मृतका के शव को लेकर वापिस सीएचसी रामसर पहुंचे। जहां शव को रखकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सीएचसी पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और माहौल गरमा गया। दोपहर को प्रसूता की मौत को लेकर बवाल खड़ा हो गया। रामसर में बैंक शाखा के उद्घाटन समारोह में शरीक होने आए सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख मदन कौर को जब घटना की सूचना मिली तो वे सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों से मामले की जानकारी लेने के बाद सीएमएचओ को इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इस पर सीएमएचओ ने मामले की जांच ब्लॉक सीएमएचओ महेश गौतम को सौंप दी। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों का आक्रोश शांत हुआ।

बीजेपी में बड़ा झगड़ा, दरकिनार किए गए आडवाणी?

मुंबई. नितिन गडकरी के दोबारा अध्‍यक्ष बनने को लेकर भाजपा में बड़े झगड़े की अटकलें हैं। बताया जा रहा है कि गडकरी की दोबारा ताजपोशी का रास्‍ता पार्टी में साफ तो कर दिया गया है, लेकिन वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी इससे खुश नहीं हैं।
 
इस बीच, पार्टी के दागी और दक्षिण भारत के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने भी आडवाणी को एक तरह से झटका दिया है। कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पहुंचे येदियुरप्‍पा ने फिर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की वकालत कर डाली। 2014 में लोकसभा चुनाव होना है और गडकरी के नेतृत्‍व में इस चुनाव में भाजपा की बेहतर संभावनाओं को लेकर शक जताया जा रहा है।

ऐसी खबर है कि गडकरी को दोबारा पार्टी अध्‍यक्ष बनाए जाने से नाराज आडवाणी आज बीजेपी की रैली में शामिल नहीं होंगे। मुंबई में बीजेपी की हो रही यह रैली पेट्रोल के दाम बढाए जाने के खिलाफ है।

आडवाणी बी.एस. येदियुरप्‍पा से भी नाराज बताए जा रहे हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा मुंबई में चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचे हैं। येदियुरप्पा ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर बधाई देने के लिए वह मुंबई आए हैं। येदियुरप्‍पा ने मोदी के पीएम की उम्‍मीदवारी का समर्थन किया है।

भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुख्यमंत्री पद गंवाने के बाद येदियुरप्पा एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के संबंधों में तनाव चल रहा है। येदियुरप्पा का राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री एवं अपने उत्तराधिकारी सदानंद गौड़ा से भी मनमुटाव हो गया है जिनका चयन उन्होंने खुद किया था।

भाजपा ने गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी समित से संजयजोशी का इस्तीफा दिलाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक में भाग लेने के लिए मनाया था। इसके बाद पार्टी के संविधान में संशोधन करते हुए नितिन गडकरी को लगातार दूसरी बार पार्टी अध्‍यक्ष बनाया गया। हालांकि आडवाणी ने संविधान संशोधन प्रस्‍ताव का समर्थन नहीं किया था। भाजपा की इस अंदरूनी खींचतान पर शिवसेना ने भी तीखा तंज कसा है।

शराब पिला-पिला कर नौ दिन तक नाबालिग से गैंगरेप करते रहे मेडिकल अफसर!

हरियाणा. पुन्हाना के गांव सिंगार की नाबालिग लड़की ने स्‍थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ व एक मेडिकल ऑफिसर सहित चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसे नौ दिन तक बंधक बनाकर रखा।
इस दौरान ये लोग जबरदस्ती शराब पिलाकर नशे की हालत में उससे दुष्कर्म करते रहे। पुन्हाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376जी, 343, 506, 120बी के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
पुन्हाना खंड के गांव सिंगार निवासी 17 वर्षीया सोनम (परिवर्तित नाम) ने पुन्हाना थाने में शिकायत दी है कि 28 अप्रैल को वह अपने घर पर थी। तभी उसके गांव की ही रहने वाली उसकी सहेली हफीजन उसके पास आई और कपड़े खरीदने पुन्हाना बाजार साथ चलने को कहा। गांव के ही हासम खान के साथ वह बाइक पर सवार होकर कपड़े खरीदने बाजार चली गई।
बाजार से खरीदारी करने के बाद हासम खान उसे पुन्हाना स्वास्थ्य केंद्र में ले गया। वहां पर एसएमओ डॉ. मुनीष भल्ला के क्वार्टर में तीनों चले गए। कुछ देर बाद डॉ. मुनीष भल्ला, मेडिकल ऑफिसर आशीष कुमार, घीड़ा गांव का सरपंच आजाद खान वहां आए। आते ही उन्होंने शराब पीनी शुरू कर दी। सभी ने जबरन सोनम को भी शराब पिलाई और नशे में सोनम के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सोनम का आरोप है कि उसे लगातार 9 दिन तक क्वार्टर में बंधक बनाकर रखा गया और सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
आरोपियों ने 8 मई को उसे मुक्त किया। जिसके बाद उसने घर पहुंच परिजनों को पूरी बात बताई। पुन्हाना थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि 10 मई को पीड़िता का मेडिकल कराया गया था। इसके बाद शिकायत की जांच की गई।
शिकायत में मामला सही पाए जाने पर आरोपी एमएसओ व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएमओ का पंद्रह दिन पूर्व ही पुन्हाना सामुदायिक केंद्र से स्थानांतरण कर दिया गया है।
पीड़िता की मेडिकल जांच रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। शुरुआती जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही जांच पूरी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार, 23 मई 2012

शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड सचिव से 64 परीक्षार्थियों का परिणाम रोकने का आग्रह किया

जोधपुर। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को जोधों की ढाणी स्कूल में नियम विरुद्ध दसवीं की परीक्षा देते पाए गए 64 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रोकने का आग्रह किया है। जिला शिक्षा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को एक पत्र लिख कर जोधों की ढाणी राजकीय माध्यमिक विद्यालय,फलौदी के तत्कालीन स्वयं भू हैडमास्टर हनुमानाराम विश्नोई द्वारा सत्र में बोर्डकी परीक्षा दौरान नियमित 19 परीक्षार्थियों के स्थान पर नियम विरुद्ध 83 छात्रों को परीक्षा दिलवा दी। इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग से छल कर जिन 64 परीक्षार्थियों को दसवीं की परीक्षा दिलाई गई है। उनका परीक्षा परिणाम रोक दिया जाए।


इनका कहना है :राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,अजमेर के सचिव को पत्र लिख कर हैडमास्टर हनुमानाराम के खिलाफ पुलिस में अपराध दर्ज करवा कर प्राथमिकी प्रति भेजी है। पत्र में नियमित नहीं होते हुए छल के साथ अवैध रूप से परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों का परिणाम रोक ने का आग्रह किया गया है।

-गजरा चौधरी,जिला शिक्षा अधिकारी माशि

जूस की दुकान पर बर्फ में छिपकली निकली ,डीएसओ की टीम ने लिए सैंपल

जोधपुर। पावटा पोस्ट आफिस के सामने गन्ने का रस बेचने वाले के यहां आई बर्फ में छिपकली निकली है। इसकी सूचना मिलते ही रसद विभाग व स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर ने पहुंच कर नमूने लिए हैं। इन नमूनों को मंडोर स्थित लैब में जांच के लिए भेजे हैं।

तहसील कार्यालय के बाहर उदयमंदिर-पावटा रोड पर स्थित कृष्णा टी स्टाल पर गन्ने का रस बेचने वाले दुकानदार ने बुधवार को जैसे ही बर्फ तोड़ा उसके अंदर छिपकली निकली। दुकानदार ने तुरंत इसकी सूचना डीएसओ को दी। डीएसओ विजयपाल सिंह ने पर्वतन अधिकारी ओपी पूनिया को मौके पर भेजा। पूनिया के साथ स्वास्थ्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर वीके गौतम ने बर्फ में छिपकली देखी और सैंपल लिए। दुकानदार पृथ्वीराज ने बिल दिखाते हुए बताया कि स्टेडियम के पास स्थित हिंदुस्तान आईस फैक्ट्री से उसके यहां बर्फ आई है। पूनिया ने बताया कि फैक्ट्री पर छापा मारने पहुंचे तो फैक्ट्री मालिक ने बताया की वह तो पाल आईस डिपो से बर्फ मंगवाकर बेचता है। यहां से भी बर्फ का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं तथा जांच की जा रही है।

दस हजार की रिश्वत लेते धरा गया एसआई

दस हजार की रिश्वत लेते धरा गया एसआई
भीलवाड़ा। जमीन जायजाद के दर्ज मामले में एफआर लगाने की एवज में रिश्वत लेते हुए एक एसआई पकड़ा गया है। मामला मावली थाने से जुड़ा है। यहां तैनात एसआई गणेश साल्वी को बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम रिश्वत लेते धर दबोचा।

जमीन विवाद को लेकर थाने में दर्ज एक मामले में एफआर लगाने के लिए एसआई ने 10 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। इसकी सूचना पीडित ने एसीबी को दी। एसीबी ने पूरा जाल बिछाया। तय समय पर वकील अशोक सैन एसआई गणेश साल्वी को 10 हजार रूपए देने पहुंचा। मौके पर पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने एसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोवा।

सभी को मुफ्त दवा दें नहीं तो होगी छुट्टी

सभी को मुफ्त दवा दें नहीं तो होगी छुट्टी

जैसलमेर। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय परिसर के प्रसूता वार्ड, बच्चा वार्ड, मेल-फिमेल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आपाताकालीन वार्ड, दवा स्टोर रूम का निरीक्षण किया।

उन्होंने पीएमओ डा. डीडी खींची से चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुरस्त करने व मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर आमजन को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ढिलाई बरतने वाले चिकित्साकर्मियों की छुट्टी कर दी जाएगी।

मरीजों से पूछी कुशलक्षेम
त्यागी ने चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान वार्डो में भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी। मरीजों ने वार्ड में सफाई व्यवस्था, पीने के पानी की कमी व शौचालयों में सफाई नहीं होने की समस्या बताई। जिला कलक्टर ने पीएमओ को कार्रवाई करने को कहा।

दिया मानवता का परिचय
निरीक्षण के बाद जब जिला कलक्टर चिकित्सालय परिसर से बाहर आ रही थी तभी ग्रामीण अंचल से आई एक महिला ने अपने सिर में लंबे समय से दर्द की शिकायत होने तथा उसे नि:शुल्क दवा उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत की। कलक्टर ने महिला को दवा नहीं मिलने की शिकायत पर उसे मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र से दवा लेने के लिए पीएमओ के साथ काउंटर पर भेजा। कलक्टर ने पीएमओ डां. खींची से नि:शुल्क दवा योजना पर विशेष ध्यान देने व आम जनता को लाभ पहुंचाने को कहा।

जैसलमेर अपराध समाचार जैसलमेर शहर में लाईसेंस एवं वाहनो के कागजात नहीं रखने वालो की खेर नहीं


जैसलमेर अपराध समाचार 


सरकारी स्कूल एवं सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र के पास धुम्रपान सामग्री बेचता एक  गिफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में कमलकिशोर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त करते थेबो की ाणी में सरकारी स्कूल एवं सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र के पास धुम्रपान सामग्री बेचते हुऐ थायरेखॉ पुत्र अमीरखॉ मुसलमान नि0 थेबो की ाणी को गिरफतार किया गया। जहॉ से उसको पुलिस जमानत पर रिहा किया गया। 


जैसलमेर शहर में लाईसेंस एवं वाहनो के कागजात नहीं रखने वालो की खेर नहीं 


जैसलमेर हाल ही के दिनों में शहर जैसलमेर में वाहन चोरियों को देखते हुऐ। पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई द्वारा उक्त वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए। शहर जैसलमेर के थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह निपु एवं प्रभारी यातायात शाखा को कठोर निर्देश दिये गये किये कि शहर में जितने भी वाहन चलते है। उनको गहनता से चैक किया जावे तथा उसके चालको के लाईसेंस एवं वाहनो के कागजातो को चैक किया जावे ओर जिसके भी पास उक्त कागजात नहीं पाये जावे तो उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में ओवरलोडिंग वाहनो, बिना नम्बरी वाहनो, तेजगति से चलने वाले वाहनो तथा शराब पीकर चलाने वालो के विरूद्ध भी कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावे। 
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा शहरवासियों से अपील की है कि वह वाहन चलाते वक्त लाईसेस एवं वाहन के कागजात पास में रखे तथा पुलिस को शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने में हरसम्भव सहयोग करे। क्यों कि हमेशा पुलिस के प्रयास जनता को अच्छी यातायात व्यवस्था देने की रहती है ओर अच्छी यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस को जनता का सहयोग जरूरी। इसलिए जनता पुलिस का सहयोग करे जिससे पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाये सहूलियत होगी। 


पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन 


अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज दिनांक 23.05.2012 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियो/थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिससें मन पुलिस अधीक्षक के आलाव गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, बंशीलाल वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं जिले के समस्त थानाधिकारी शरीक रहे। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने वृत जैसलमेर के समस्त थानाधिकायों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के कठोर निर्देश दिये। इसके आलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने हल्खा क्षैत्र में इंस्दादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा इसके साथसाथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

लालबत्तियां ही लालबत्तियां...!

लालबत्तियां ही लालबत्तियां...!
बाड़मेर। बाड़मेर जिले के राजनेताओं के पास इतनी लालबत्तियां पहले कभी नहीं रही। एक तरह से लाल बत्तियों से नेताओं की झोली भर गई है। जिले से एक केबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री है और दो नेताओं को सरकार ने राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया है। आजादी के बाद ऎसा पहली बार हुआ है कि बाड़मेर जिले में एक साथ चार नेताओं को लाल बत्ती का सुख मिल रहा है।

हेमाराम चौधरी-राजस्व मंत्री
वर्तमान में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हेमाराम चौधरी को राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। चौधरी इस सरकार में राजस्व मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं। हेमाराम ने पिछली भाजपा सरकार के समय नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभाला। नेता प्रतिपक्ष को केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है। लिहाजा उनके पास पिछले पांच वर्ष से निरंतर लालबत्ती है। इससे पहले वे वर्ष 1998 से 2003 तक रही कांग्रेस सरकार में अंतिम दो वर्ष के लिए कृषि राज्य मंत्री रहे।

अमीनखां-अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री
शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमीनखां वर्तमान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री है। राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनते ही अमीनखां को पहली बार लालबत्ती दी गई। उन्हें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री बनाया गया, लेकिन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद उनसे लालबत्ती छीन ली गई। विवाद खत्म होने के बाद उन्हें फिर से राज्यमंत्री बनाया गया। फिलहाल अमीनखां अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री का कामकाज संभाल
रहे हैं।

गोपाराम मेघवाल-अध्यक्ष, अनुसूचित जाति आयोग
सिवाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके गोपाराम मेघवाल को हाल ही में राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।
गफूर अहमद-अध्यक्ष, राज्य सलाहकार समिति (श्रम)

चौहटन के पूर्व विधायक अब्दुल हादी के पुत्र गफूर अहमद को चार दिन पहले ही राज्य सलाहकार समिति (श्रम) का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया।

सात बार विधायक रहने के बावजूद स्व. अब्दुल हादी को अपने राजनीतिक जीवन में कभी लालबत्ती का सुख नहीं मिला, लेकिन उसका प्रतिफल उनके पुत्र गफूर अहमद जरूर मिल गया है। हालांकि किसी बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उनका नाम पिछले तीन वर्ष चर्चा में था, लेकिन नतीजा अब निकला है।

पहले मंत्री गंगाराम चौधरी
वर्ष 1967 में मोहनलाल सुखाडिया के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार में बाड़मेर जिले के विधायक गंगाराम चौधरी उपमंत्री बने। वर्ष 1989 में भैरोसिंह शेखावत सरकार में श्रीमती मदनकौर वन राज्यमंत्री व गंगाराम चौधरी राजस्व मंत्री बने। शेखावत के अंतिम कार्यकाल में अमराराम राज्यमंत्री बने, जो वसुंधरा सरकार में भी राज्य मंत्री रहे।

एक सरकार में सात मंत्रालयों का जिम्मा
बाड़मेर जिले के जसोल निवासी जसवंतसिंह केन्द्र सरकार के एक कार्यकाल में छह मंत्रालयों में मंत्री पद का दायित्व संभालने वाली एक मात्र शख्सियत रहे। उन्होंने वित्त, विदेश, रक्षा, कम्पनी मामलात, इलेक्ट्रानिक्स, भूतल परिवहन मंत्रालयों का कार्यभार संभाला। इसके अलावा योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे। अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एन डी ए सरकार के समय राजस्थान से राज्यसभा सांसद रहते हुए जसवंत ने ये मंत्री पद संभाले।