बुधवार, 23 मई 2012

शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड सचिव से 64 परीक्षार्थियों का परिणाम रोकने का आग्रह किया

जोधपुर। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को जोधों की ढाणी स्कूल में नियम विरुद्ध दसवीं की परीक्षा देते पाए गए 64 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रोकने का आग्रह किया है। जिला शिक्षा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को एक पत्र लिख कर जोधों की ढाणी राजकीय माध्यमिक विद्यालय,फलौदी के तत्कालीन स्वयं भू हैडमास्टर हनुमानाराम विश्नोई द्वारा सत्र में बोर्डकी परीक्षा दौरान नियमित 19 परीक्षार्थियों के स्थान पर नियम विरुद्ध 83 छात्रों को परीक्षा दिलवा दी। इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग से छल कर जिन 64 परीक्षार्थियों को दसवीं की परीक्षा दिलाई गई है। उनका परीक्षा परिणाम रोक दिया जाए।


इनका कहना है :राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,अजमेर के सचिव को पत्र लिख कर हैडमास्टर हनुमानाराम के खिलाफ पुलिस में अपराध दर्ज करवा कर प्राथमिकी प्रति भेजी है। पत्र में नियमित नहीं होते हुए छल के साथ अवैध रूप से परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों का परिणाम रोक ने का आग्रह किया गया है।

-गजरा चौधरी,जिला शिक्षा अधिकारी माशि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें