नगर पालिका की गायब फाईलों कीे जांच के लिए कमेटी का गठन
बाडमेर, 25 मई। जिले की बालोतरा नगर पालिका में गायब नियमन समेत अन्य महत्वपूर्ण पत्रावलियों की जांच के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो मामले की विस्तृत जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएगें। यह निर्णय जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाुक्रवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में लिया।
भाुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत 18 प्रकरणों में से 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। नगर पालिका बालोतरा के पाशर्द रतनलाल खत्री की िकायत पर जांच कमेटी का गठन किया गया। वहीं झांपली कला पंचायत में फर्जी पट्टों की कायम खां की िकायत पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय किया गया। ओगाला ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक द्वारा फर्जी तरीके से ऋण लेने के मामले में आरोपी के विरूद्ध वसूली कार्यवाही करने के निर्दो दिए गए। वहीं बीपीएल परिवार के मुखिया की मृत्यु पर पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के तहत मिलने वाली राि का भुगतान नहीं होने पर सभी प्रकरणों को निरस्तारण के लिए बीमा विभाग को प्रेशित करने के निर्दो दिए गए।
पंचायत समिति बायतु में वॉल पेन्टिंग में अनियमितता की िकायत पर आरोपियों के विरूद्ध अनुासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित होने पर मामले का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक अन्य जांच कमेटी सरकारी भूमि को निजी बताकर मुआवजा हडपने के मामले मे भी गठित की गई। बाडमेर नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 में आम रास्ते पर अतिक्रमण करने के मामले में उपखण्ड अधिकारी बाडमेर को जांच करने के निर्दश दिए गए। बाडमेर आगोर के रूगसिंह की मृत्यु पर नामान्तरकरण के मामले को एसडीओ कोर्ट में दावे के निर्दों के साथ निस्तारित किया गया।
इसी प्रकार भूणिया में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान नरेगा का भुगतान नहीं होने के मामले में िकायत कर्ता को भुगतान किए जाने के पचात मामला निस्तारित कर दिया गया। वहीं रोडवेज की बस में महिला को निर्धारित स्टोपेज पर नहीं उतारने के मामले में जिला कलेक्टर ने महिलाओं, नि:ाुक्तजन तथा वृद्धजनों के साथ संवेदनाीलता के साथ व्यवहार करने के निर्दो दिए गए। बैठक में विधायक मेवाराम जैन, कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंेिधत अधिकारी उपस्थित थे।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें