बुधवार, 23 मई 2012

जैसलमेर अपराध समाचार जैसलमेर शहर में लाईसेंस एवं वाहनो के कागजात नहीं रखने वालो की खेर नहीं


जैसलमेर अपराध समाचार 


सरकारी स्कूल एवं सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र के पास धुम्रपान सामग्री बेचता एक  गिफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में कमलकिशोर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त करते थेबो की ाणी में सरकारी स्कूल एवं सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र के पास धुम्रपान सामग्री बेचते हुऐ थायरेखॉ पुत्र अमीरखॉ मुसलमान नि0 थेबो की ाणी को गिरफतार किया गया। जहॉ से उसको पुलिस जमानत पर रिहा किया गया। 


जैसलमेर शहर में लाईसेंस एवं वाहनो के कागजात नहीं रखने वालो की खेर नहीं 


जैसलमेर हाल ही के दिनों में शहर जैसलमेर में वाहन चोरियों को देखते हुऐ। पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई द्वारा उक्त वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए। शहर जैसलमेर के थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह निपु एवं प्रभारी यातायात शाखा को कठोर निर्देश दिये गये किये कि शहर में जितने भी वाहन चलते है। उनको गहनता से चैक किया जावे तथा उसके चालको के लाईसेंस एवं वाहनो के कागजातो को चैक किया जावे ओर जिसके भी पास उक्त कागजात नहीं पाये जावे तो उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में ओवरलोडिंग वाहनो, बिना नम्बरी वाहनो, तेजगति से चलने वाले वाहनो तथा शराब पीकर चलाने वालो के विरूद्ध भी कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावे। 
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा शहरवासियों से अपील की है कि वह वाहन चलाते वक्त लाईसेस एवं वाहन के कागजात पास में रखे तथा पुलिस को शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने में हरसम्भव सहयोग करे। क्यों कि हमेशा पुलिस के प्रयास जनता को अच्छी यातायात व्यवस्था देने की रहती है ओर अच्छी यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस को जनता का सहयोग जरूरी। इसलिए जनता पुलिस का सहयोग करे जिससे पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाये सहूलियत होगी। 


पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन 


अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज दिनांक 23.05.2012 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियो/थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिससें मन पुलिस अधीक्षक के आलाव गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, बंशीलाल वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं जिले के समस्त थानाधिकारी शरीक रहे। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने वृत जैसलमेर के समस्त थानाधिकायों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के कठोर निर्देश दिये। इसके आलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने हल्खा क्षैत्र में इंस्दादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा इसके साथसाथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

1 टिप्पणी:

  1. समय समय पर अलग अलग प्रकार के बुखार आते रहते हैं , थोड़े दिनों बाद यह बुखार भी उतर जायेगा |सुधार के ढोल लंबे समय से पीते जा रहे हैं और वास्तविकता जनता के सामने है|

    जवाब देंहटाएं