शुक्रवार, 25 मई 2012

आईएएस कृष्ण कुणाल एपीओ

जयपुर। आईएएस अफसर कृष्ण कुणाल को एपीओ कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। कृष्ण कुणाल ने बुधवार को ही सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) से स्टे मिलने के बाद कार्मिक विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दे दी थी।

कृष्ण कुणाल को गोपालगढ़ प्रकरण के बाद निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने केट में सरकार के इस फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। उनकी याचिका पर केट ने निलंबन पर स्टे जारी कर दिया था। केट के आदेश की समीक्षा के बाद मुख्य सचिव ने उनकी बहाली को हरी झंडी दे दी थी। उनका मुख्यालय जयपुर में कार्मिक विभाग में रखा गया है।
को ओपरेटिव के उप रजिस्ट्रार जोरवाल निलंबित

सहकारिता विभाग ने आदेश जारी कर विभाग के उप रजिस्ट्रार जी.पी. जोरवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जोरवाल टोंक केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं।
सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव विपिन चंद्र शर्मा ने बताया कि जोरवाल ते खिलाफ राजस्थान सिविल सर्विसेस (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1958 के नियम 16 के तहत विभागीय जांच प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस विभागीय जांच में जोरवाल के विरुद्ध टोंक केंद्रीय सहकारी बैंक के पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितताएं करने के गंभीर आरोप है। निलंबन काल में जोरवाल का मुख्यालय पंजीयक सहकारी समितियां राजस्थान जयपुर होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें