थार के समाचार ...अपराध ..की बात जैसलमेर,


 नाचना में अवैध हथकडी शराब का परिवहन करने वाला पुलिस की गिरफ्त में 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही में कल दिनांक पुलिस थाना नाचना में जरिये मुखबिर ईतला मिलने पर गोविन्दराम हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त रामस्वरूप पुत्र मीसाराम बावरी नि0 15 केटी नाचना के कब्जा से अवैध हथकडी शराब बरामद कर रामस्वरूप को गिरफतार किया गया। 

जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में दो  गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में अलगअलग जगह पर शांति भांग के आरोप में 02 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया। जिसमें चिमनाराम उनि मय जाब्ता द्वारा कैलाश पुत्र गैनाराम उम्र 23 साल जाति बा्रहमण नि0 ओसिया हाल जैसलमेर को गॉधी कॉलानी से व किशनाराम हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा रजनीसिंह पुत्र भगवानसिंह नि0 गॉधी कॉलानी को हिंगलाज मंदिर के पास शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया। 

टिप्पणियाँ