बुधवार, 23 मई 2012

जूस की दुकान पर बर्फ में छिपकली निकली ,डीएसओ की टीम ने लिए सैंपल

जोधपुर। पावटा पोस्ट आफिस के सामने गन्ने का रस बेचने वाले के यहां आई बर्फ में छिपकली निकली है। इसकी सूचना मिलते ही रसद विभाग व स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर ने पहुंच कर नमूने लिए हैं। इन नमूनों को मंडोर स्थित लैब में जांच के लिए भेजे हैं।

तहसील कार्यालय के बाहर उदयमंदिर-पावटा रोड पर स्थित कृष्णा टी स्टाल पर गन्ने का रस बेचने वाले दुकानदार ने बुधवार को जैसे ही बर्फ तोड़ा उसके अंदर छिपकली निकली। दुकानदार ने तुरंत इसकी सूचना डीएसओ को दी। डीएसओ विजयपाल सिंह ने पर्वतन अधिकारी ओपी पूनिया को मौके पर भेजा। पूनिया के साथ स्वास्थ्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर वीके गौतम ने बर्फ में छिपकली देखी और सैंपल लिए। दुकानदार पृथ्वीराज ने बिल दिखाते हुए बताया कि स्टेडियम के पास स्थित हिंदुस्तान आईस फैक्ट्री से उसके यहां बर्फ आई है। पूनिया ने बताया कि फैक्ट्री पर छापा मारने पहुंचे तो फैक्ट्री मालिक ने बताया की वह तो पाल आईस डिपो से बर्फ मंगवाकर बेचता है। यहां से भी बर्फ का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं तथा जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें