शुक्रवार, 25 मई 2012

पुलिस थाना सदर में अवेध शराब सहित तीन गिरफ्तार


आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस की कार्यवाही, 


पुलिस थाना सदर में अवेध शराब सहित तीन  गिरफ्तार 

बाड़मेर राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानों पर तीन व्यक्तियों को अवेध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसमें श्री रूपाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सनावड़ा में मुलजिम गुमनाराम पुत्र केसाराम जाट नि. सनावड़ा के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 2 बोतल 7 पव्वे अंग्रेजी शराब, श्री विशनाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम हुकमाराम पुत्र किस्तुराराम जाट नि. डूगेरो का तला के कब्जा से 20 बोतल बीयर तथा श्री गोविन्दराम उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम डूगरसिंह पुत्र नाथुसिंह राणा राजपूत नि. बलदेवनगर के कब्जा से 17 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की। 


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण 


1.प्रार्थी श्री खीयाराम पुत्र दमाराम जाट नि. दक्षिण माधासर भूरटीया ने मुलजिम मानाराम पुत्र उम्मेदाराम जाट नि. दक्षिण माधासर भूरटीया वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया गया। 
2.प्रार्थी श्री आईदानसिंह पुत्र धोकलसिंह राजपुरोहित नि. कर्मावास ने मुलजिम पुखराज पुत्र हीरसिंह राजपुरोहित नि. मजल वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट कर रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया गया। 
3.प्रार्थी श्री दलपतसिंह पुत्र पुखाराम जटिया नि. महावीरनगर बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में मुस्तगीस के मकान का ताला तोड़कर चोरी करना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें