शुक्रवार, 25 मई 2012

न्यूज इनबॉक्स बाड़मेर अपराध

बिजली का पोल गिरने से श्रमिक की मौत

बाड़मेर रामसर थाना क्षेत्र के सवाऊ पदमसिंह गांव में बिजली के पोल के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि धनाराम पुत्र गुमनाराम जाट निवासी सवाऊ पदमसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि कस्बे में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली लाइन के लिए पोल खड़े किए जा रहे थे। इस दौरान श्रमिक भोमाराम 21 पुत्र सोनाराम जाट निवासी सवाऊ पदमसिंह की पोल के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

गुड़ामालानी पुलिस ने अवैध शराब बरामद करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एसपी राहुल बारहठ के निर्देशानुसार जिले भर में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम अभियान के तहत हैड कानिस्टेबल भला राम मय दल ने मुखबीर की इत्तला पर हरजीराम पुत्र कानाराम बागरी निवासी भाखरपुरा के कब्जा से अवैध अंग्रेजी शराब के 48 पव्वे बरामद करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

मारपीट व लज्जा भंग करने का मामला दर्ज

बाड़मेर चौहटन थानातंर्गत एक विवाहिता के साथ मारपीट करने व लज्जा भंग करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि खेराजराम पुत्र मांगाराम जाट निवासी तारातरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी चाची के साथ नारायणा राम पुत्र हराराम जाट निवासी तारातरा ने मारपीट कर लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

जिप्सम के अवैध खनन को लेकर मामला दर्ज

बाड़मेर सदर थानातंर्गत खातेदारी भूमि पर जिप्सम के अवैध खनन को लेकर 15 खातेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खनिज विभाग के सहायक अभियंता पूरणमल सिंघाडिय़ा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मेवसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत निवासी कुड़ला वगैरह पंद्रह जनों की संयुक्त खातेदारी भूमि पर जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा है। इनके खिलाफ बिना खनन अनुज्ञापत्र के अपनी खातेदारी जमीन में जिप्सम खनन कर चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें