रुदावल(अलवर).गांव कुरका में गुरुवार को दहेज में बाइक की मांग को लेकर ससुरालजनों ने विवाहिता व दो वर्षीय पुत्र की केरोसीन छिड़का और आग लगाकर हत्या कर दी। बाद में आरोपियों ने दोनों का चोरी-छिपे दाहसंस्कार कर दिया और गांव छोड़कर भाग गए। सूचना पर पीहर पक्ष के लोग गांव पहुंचे। विवाहिता के भाई ने उच्चैन थाना में पति, ससुर सहित चार नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।
उच्चैन थाना प्रभारी रमेशसिंह तंवर ने बताया कि कुरका में दहेज में बाइक की मांग को लेकर पति दिनेश, ससुर रूपसिंह व देवर सुगड़सिंह, मोहन सिंह ने विवाहिता मीरादेवी पत्नी दिनेश कुशवाह (25) व पुत्र मनोज (2) को गुरुवार सुबह करीब दस बजे झोपड़ी में बंद करके केरोसीन छिड़कर जिंदा जलाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद चारों आरोपी दाहसंस्कार कर गांव से भाग गए। मीरा की शादी दिनेश से 6 वर्ष 10 माह पूर्व हुई थी। तभी से ससुरालजन दहेज में बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे।
दो दिन पूर्व आई थी ससुराल : मीरादेवी अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ दो दिन पूर्व पीहर महदऊ गांव थाना फतेहपुर सीकरी से ससुराल कुरका आई थीं। ससुराल आने से पूर्व मीरादेवी ने भाई व पिता को बताया कि पति व ससुर बाइक की मांग कर रहे हैं, अगर उन्हें बाइक नहीं दी तो उसे मार देंगे। इस वजह से मीरादेवी ने ससुराल जाने से मना कर दिया था, लेकिन भाई ने ससुरालजनों से बात करने की कहकर बुधवार को ससुराल भेज दिया था।