जैसलमेर अपराध समाचार ...गुरूवार 10.05.2012
चोरी किया गया ट्रेक्टर बरामद, चोर की तलाश जारी
जैसलमेर दिनांक 21.04.12 को प्रार्थी श्री मोहन लाल पुत्र श्री कन्हैया लाल जाति गोयदानी नि0 गोयदानी पाडा जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा टैक्टर न0 आरजे 15 आर 0157 रात को क्रेशर ब्रहमसर पर खडा था। जो कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। वगैरा पर प्रकरण न0 151 दि0 21.04.12 धारा 379 भादस में दर्ज कर मुल0 पतारसी शुरू की गई। दौराने पतारसी जरिये मुखबीर थानाधिकारी को सूचना मिली कि उक्त टैक्टर दुजासर में झाडियो में खडा है। जिस पर सुनिल पंवार प्रोबेशन आरपीएस, हाल पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह निपु मय प्रयाग भारती सउनि, कानि0 उगम सिंह न0 161, उगमा राम कानि0 न0 227 द्वारा ग्राम दुजासर पुलिस थाना सम जिला जेैसलमेर पहॅूच, तलाश की गई तो ट्रेक्टर झाडियों खडा पाया को बरामद किया गया। आरोपी की तलाश जारी है।
नाबालिग लकडी के साथ दुष्कर्म करने वाला पुलिस की गिफ्त में
जैसलमेर बुधवार को प्रार्थीया सुश्री सुफिया पुत्र स्व0 श्री बसीर मोहम्मद उम्र 16 साल नि0 रजवडा जिला दरबंगा बिहार हाल गांधी कोलोनी जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरे माता पिता का देहांत बचपन मे जब मै 6 साल की थी तब हो गया था। तब मेरा पालन पोषण साजिल मुसलमान नि0 बिहार वाले की मॉ ने किया। उसके बाद साजिद जो जैसलमेर में पंखो का काम करता है, ने यह कह कर कि मैं तुझे जैसलमेर में अच्छा पाउगां। मुझे जैसलमेर ले आया, और यहा जैसलमेर लाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर में बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया जाकर सुनिल पंवार प्रोबे आरपीएस हाल वृताधिकारी वृत जैसलमेर मय विरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी जैसलमेर एव जाब्ते द्वारा अभियुक्त की तलाश की गई तो अभियुक्त साजिद पुत्र मोहम्मद सलीम मुसलमान नि0 बकीपुर थाना बहादुरपुर जिला दरबंगा बिहार को गॉधी कॉलोनी जैसलमेर से गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना पोकरण में सौलर कम्पनी द्वारा जन सहयोग में एक कम्प्यूटर सेट भेट किया
जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में बडली गांव में सोलर पावर प्लांट संचालित करने वाली महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड के मैनेजर श्री रवि अरोड़ा व इंजिनियर श्री हरीवल्लभ द्वारा जनसहयोग रूप में पुलिस थाना पोकरण को एक कम्प्युटर सेट सप्रेंम भेंट किया। पुलिस विभाग के कार्यो को ऑन लाईन करने एंव आधुनिकीकरण करने की दिशा में कम्पनी ने जो भामाशाह कार्य किया जो एक सराहनीय कदम है। कम्प्युटर भेंट करने पर रमेशकुमार शर्मा नि.पु. थानाधिकारी पोकरण ने कम्पनी अधिकारियों को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें