शुक्रवार, 11 मई 2012

मीट द पर्सनेलिटी कार्यक्रम में बच्चों ने एसपी पर लगाई सवालों की झड़ी

'इतनी बारीकी से पूछताछ तो बोर्ड इंटरव्यू में भी नहीं हुई'


द मॉडर्न स्कूल में गुरुवार को आयोजित नाइट कैंप के दौरान 'मीट द पर्सनेलिटी कार्यक्रम' में बच्चों ने एसपी पर सवालों की झड़ी लगा दी। बच्चे तो जैसे पहले से तैयार होकर आए थे। ऐसे-ऐसे सवाल दागे की उन्हें कहना पड़ा कि इतनी बारीक छानबीन तो इंटरव्यू बोर्ड में भी नहीं हुई थी। कार्यक्रम में पहुंचे एसपी राहुल बारहट ने व्याख्यान की बजाए बच्चों को सवाल पूछने को कहा। फिर क्या था। बच्चों ने जब सवालों की शुरुआत की तो उनके जीवन के किसी पहलू को नहीं छोड़ा। बचपन, जवानी, पसंद, नापसंद खूबियों-खामियों, संघर्ष, आदर्श से लेकर उनकी मूंछ तक पर सवाल किए। बारहट ने बड़े सरल और असरदार अंदाज में बच्चों के प्रश्नों का जवाब देते हुए जीवन के संघर्ष उतार चढ़ाव और लक्ष्य बयान किए। उन्होंने कहा दिल में सच्चाई हो तो सब ठीक होता है। जिंदगी हर कदम पर कड़े इम्तिहान लेती है, अगर दृढ़ता के साथ डटे रहे तो कामयाबी मिलती है। बारहट ने बच्चों को बताया कि उनका पसंदीदा विषय गणित रहा और शौक संगीत तथा फोटोग्राफी का। कार्यक्रम में कवि कथाकार विनोद वि_ल ने भी विचार व्यक्त किए।

इससे पूर्व शिविर का आगाज ट्रेजर हंट के साथ हुआ। किस्सागोई के फनकार पत्ताराम ने बच्चों की कहानियां सुनाई तो वरिष्ठ कवि कन्हैयालाल वक्र ने कविताएं लिखने का हुनर सिखाया।चाहत भाटिया की बेकिंग ट्रेनिंग में बच्चों ने चॉकलेट केक बनाना सीखा। अर्पिता, पुष्पा, रेणु और शिखा के निर्देशन में बच्चों ने कैटवाक किया। रणछोड़ चौधरी के निर्देशन में बच्चों ने ट्रेकिंग करते हुए हिलटॉप तक का सफर तय किया।टचवुड डांस एकेडमी की ओर से डांस शो में बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। जलजीरा, छाछ, इमली और कैरी शरबत के साथ शिकंजी के जायका के साथ बच्चों ने गर्मी पर काबू पाने के देशी तरीके सीखे।

स्कूल प्रधानाध्यापिका नवनीत पचौरी ने बताया कि आयोजन का मकसद बच्चों के व्यक्तित्व को नया आयाम देना था। मंजू जैन, जॉर्जिना डेविड, निर्मला सिंह, बबिता आचार्य, हेमलता शर्मा ने बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से संयोजित किया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें