शुरू हुई निजी टैंकरों से पानी की सप्लाई
बाड़मेर.प्रशासन की पाबंदी से खफा टैंकर संचालकों के सप्लाई बहिष्कार से शहर में जलापूर्ति लडखड़़ा ने के बाद गुरुवार को टैंकर संचालकों के प्रतिनिधि मंडल की प्रशासन के साथ वार्ता सफल रही। बैठक में टैंकरों का रूट तय करने के साथ समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई। भविष्य में यदि कोई हादसा होता है तो उसके लिए टैंकर संचालक की ओर से मुआवजा देने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर की मौजूदगी में आम सहमति के बाद टैंकर संचालकों ने शहर में जलापूर्ति शुरू कर दी।
यह हुआ तय
अब टैंकरों का संचालन दिन में दोपहर 12.30 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। इसके बाद रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक टैंकरों से जलापूर्ति जारी रहेगी। टैंकरों का रूट भी तय किया गया।
गेहूं रोड से टैंकर शहर में घुसने की बजाय बाइपास सड़कों से होते हुए निकलेंगे। शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान टैंकर से सड़क हादसा होने पर संचालक की ओर से 20 हजार रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा।
यह है पानी के टैंकरों का गणित
शहर के गेहूं रोड पर करीब 15 ट्यूबवेल हैं जिनसे शहरी लोगों को पीने का मीठा पानी मुहैया होता है। करीब दो सौ पानी के टैंकर शहर की सड़कों पर दौड़ते हैं। इनमें से औसत मानें तो एक टैंकर दिन में पांच राउंड करता है। यानी एक हजार पानी की ट्रिप शहरी आबादी की प्यास बुझाता है। अनुमानित आंकड़े बताते है कि करीब 40 लाख लीटर पानी हर रोज टेंकर्स से सप्लाई हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें