विद्युत श्रमिक महासंघ ने दिया धरना
बालोतरात्न राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के 33 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर संपूर्ण राजस्थान में सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर भारतीय मजदूर संघ के संबंधित श्रमिकों ने गुरुवार को धरना दिया।धरने को संबोधित करते हुए श्रमिक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सोहनसिंह जेतमाल ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के साथ न्याय नहीं करना चाहती है। राजस्थान सरकार व ऊर्जा मंत्री को 5 नवम्बर 2011 को एक 33 सूत्रीय मांग पत्र दिया था। उस पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में 10 मई 2012 को उपखंड कार्यालय के बाहर श्रमिकों द्वारा धरना दिया गया। इसके उपरांत भी कार्रवाई नहीं होने पर 11 जून को वृत कार्यालय, 16 जुलाई को संभाग मुख्यालय व 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना मुख्यमंत्री निवास पर दिया जाएगा। अध्यक्ष गोरधनराम मूढ़ ने बताया कि इसके बाद सहायक अभियंता राजकुमार सोनी को सीएमडी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
सहायक अभियंता ने ज्ञापन को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। धरणा स्थल पर बीएम पिथाणी, बाबूलाल सुखनानी, जोगाराम सुथार, सोहनसिंह बालावत, बिहारीलाल दवे, किशोर, बाबूलाल बोस, तगाराम चौधरी, मोहनसिंह पुरोहित, अशोक चारण, राजेश राव, किशनलाल शर्मा, चुन्नीलाल, पुखराज जोशी आदि श्रमिक धरने पर बैठे।
पचपदराभारतीय मजदूर संघ के संबंधित डिस्कॉम श्रमिक संघ का एक दिवसीय धरना गुरुवार को पचपदरा डिस्कॉम कार्यालय के आगे दिया गया। इस दौरान अध्यक्ष समन्वय समिति एवं प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन भी सहायक अभियंता को सौंपा गया। धरने की अध्यक्षता पचपदरा के अध्यक्ष जेसाराम ढाका ने की। बाड़मेर जिला भारतीय मजदूर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष भवानीशंकर गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लंबे समय से श्रमिकों की वाजिब मांगों का निवारण नहीं किया गया है। इस अवसर पर डिस्कॉम श्रमिक संघ पचपदरा के कोषाध्यक्ष प्रहलादराम, अशोक कुमार, पवनकुमार, देवाराम, राणसिंह, नैनाराम, भंवरलाल, स्वरूपाराम प्रजापत, रतनलाल सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें