गुरुवार, 10 मई 2012

अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां ने चाइना में लोक गायकी की धूम मचाई

अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां ने 


चाइना में लोक गायकी की धूम मचाई

बाड़मेर अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां ने अपने पंद्रह दिन के चाइना दौरे पर राजस्थानी लोक गायकी से धूम मचा दी फकीरा खान अपने दल के साथ चैना में लोक और सूफी गायकी से सम्मा बाँध दिया चाइना के लोगो के सर चढ़ कर राजस्थानी संस्कृति और गायकी बोली .अपने पन्द्र दिवसीय चाइना के दौरे को पूरा कर गुरूवार को वापस स्वदेश लौटे .अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां सहित आठ कलाकार चाईना से आज बाड़मेर लोटे। चाईना में 15 दिवसीय वर्ड म्यूजिक फोक फेस्टिवल मे अपनी लोक कला का प्रदशर्न कर बाड़मेर आगमन पर लोक कलाकारों का कॉलोनी के कलाकारों ने उनका स्वागत किया चाईना के वर्ड फैमयस शहर, सिघाई, बिजिग में होने वाले वर्ड फेस्टिवल में , फकीरा खां विशाला, जाकब खां रामसर भुगड़ा खा बिशाला, आसीन खां, शकुर खां लंगा बन्दुवा व भवाई घुमर, कालेबेलिया, नृत्य की गीता, संगीता, शारदा ने अपनी प्रस्तुति दी उन्ही के साथ लोक गायन बरसे झिरमर मेह, निम्बुड़ानिम्बुड़ा, पणीहारी, रूपीड़ो, बणजरा व सुफी दमादम मस्त कलन्दर, व बाबा रामदेव जी को हेलो सुणी री रामपीर सा में अपनी लोक गायकी की छाप छोड़ी वर्ड के पाकिस्तान के कवाल आसीफ अली खां चाईना, स्पेन, फ्रांस, इजराईल, स्वीडन, आदि देशो में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती देकर वहां के लोगो का मन मोह लिया। इनके साथ रिधम आफ राजस्थान के फाउडन देकर नीतिन हर्ष के नेतृत्व में यह वापस आज ट्रेन मालीणी एक्सप्रेस से बाड़मेर पहुचें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें