16 सफाई कर्मियों को थमाए नोटिस
नवनियुक्त आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
जैसलमेर नगरपरिषद के आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी ने गुरुवार को अल सवेरे शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान 16 सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए जिस पर उन्होंने संबंधित सफाई कर्मी एवं जमादार को नोटिस जारी किए। उन्होंने बताया कि गुरुवार अलसेवेरे हनुमान चौराहा, पुराना बस स्टैंड, इंदिरा नगर, गांधी नगर, पटवा हवेली, दुर्ग, गड़सीसर चौराहा, अचलवंशी कॉलोनी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जहां कही भी सफाई कर्मी अनुपस्थित थे उनकी अनुपस्थिति दर्ज कर नोटिस जारी किए गए है। साथ ही उन्होंने सफाई निरीक्षकों, जमादारों व सफाई कर्मियों को सफाई व्यवस्था में तीन दिनों में सुधार करने की हिदायत भी दी।
कंपनी मैनेजर के साथ मारपीट, मामला दर्ज
रामगढ़ लाइम स्टोन के खनन कार्य में लगी कम्पनी जे.सी.सी. के मैनेजर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर चोटें पहुंचाई। इस संबंध में मैनेजर भूपेन्द्र कुमार जांगिड़ ने पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को शाम करीब पांच बजे चन्दनसिंह, भूर सिंह, जोरावरसिंह व अन्य ने ऑफिस स में घुसकर मारपीट की। चन्दनसिंह द्वारा पूर्व में अवैध कंकरीट नहीं भरवाने पर जेसीसी के कर्मचारी के साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों मामलों की अलग अलग जांच शुरू कर दी है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ट्रेन से कटने पर व्यक्ति की मौत
आधे घंटे तक रुकी रही इंटरसिटी
पोकरण शहर के ओढाणियां से सेलवी फांटा के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के कारण लगभग आधा घंटा तक ट्रेन रुकी रही।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओढाणियां से सेलवी फांटा के बीच गुरुवार शाम 7 बजे ट्रेन की चपेट में आने से 55वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त यह व्यक्ति पटरी के पास चल रहा था। तभी पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।
आधा घंटा रुकी रही इंटरसिटी
ओढाणियां से सेलवी फांटा के बीच इंटरसिटी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के कारण इंटरसिटी करीब आधे घंटे तक सेलवी फांटे पर खड़ी रही। वहीं ट्रेन में बैठे गार्ड युवक की लाश को निकालने की मशक्कत करते हुए दिखाई दिए। आधा घंटा तक रुकी ट्रेन के कारण यात्रियों को तकलीफों का सामना करना पड़ा। गार्ड द्वारा युवक की लाश को निकालने के बाद ट्रेन पोकरण पहुंची। जहां गार्ड ने लाश को पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
बम फटने के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत
पोकरण शहर से पांच किलोमीटर दूर काहला गांव के पास स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में स्क्रेप चुनते समय बम फटने के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। लाठी चौकी प्रभारी मेघसिंह सनावड़ा ने बताया कि गुरुवार को सुबह फील्ड फायरिंग रेंज में बनवारी (25) पुत्र सुखराम भोपा निवासी किशनगढ़ बीकानेर हाल निवासी काहला तथा सुरेश (24) पुत्र गोरधनराम नायक निवासी बीकानेर स्क्रेप चुनने गए थे। तभी स्क्रेप चुनने के दौरान धमाका होने से बनवारी भोपा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पोकरण अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रेफर किया। वहीं पुलिस ने मृग दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें