राहुल बारहट ने पद भार ग्रहण किया
बाड़मेर में अपराधियों में डर जनता को राहत प्राथमिकता
बाड़मेर नए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया .इक सप्ताह में बाड़मेर में पदभार ग्रहण करने वाले वे दुसरे पुलिस अधीक्षक हे इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे .पुलिस अधिक्षास्क राहुल बारहट ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया की बाड़मेर में रह कर कानों की बारिकिया सिखाने को मिलेगी साथ ही आम आदमी को राहत और अपराधियों में डर की तर्ज पर काम किया जाएगा उन्होंने बताया की बाड़मेर जिला अन्तराष्ट्रीय स्तर पर छाया हे मल्टी नेशनल कंपनिया .तेल गैस क्षेत्र में काम कर रही हे बाड़मेर देश का नया ऊर्जा हब बनाने की और अग्रसर हे ऐसे में अपराधो का बढ़ना लाजिमी हें .उन्होंने बताया की जिले की सभी एजेंसियों के साथ संपर्क रख जिले में शांति बशाली के प्रयास उच्च स्तर पर किये जायेंगे उन्होंने बताया की शराब तस्करों [पर विशेष निगरानी राखी जायेगी उन्होंने कहा की जल्द जिले का दौरा कर उसे समझाने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने बाड़मेर में कार्यरत पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा की पुलिस अधिकारियों की अछि टीम उनके पास हे जो उनके टार्गेट पूरा करने में मदद करेंगे ,बारहट ने विशवास जताया की जिले का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा .
बाड़मेर में अपराधियों में डर जनता को राहत प्राथमिकता
बाड़मेर नए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया .इक सप्ताह में बाड़मेर में पदभार ग्रहण करने वाले वे दुसरे पुलिस अधीक्षक हे इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे .पुलिस अधिक्षास्क राहुल बारहट ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया की बाड़मेर में रह कर कानों की बारिकिया सिखाने को मिलेगी साथ ही आम आदमी को राहत और अपराधियों में डर की तर्ज पर काम किया जाएगा उन्होंने बताया की बाड़मेर जिला अन्तराष्ट्रीय स्तर पर छाया हे मल्टी नेशनल कंपनिया .तेल गैस क्षेत्र में काम कर रही हे बाड़मेर देश का नया ऊर्जा हब बनाने की और अग्रसर हे ऐसे में अपराधो का बढ़ना लाजिमी हें .उन्होंने बताया की जिले की सभी एजेंसियों के साथ संपर्क रख जिले में शांति बशाली के प्रयास उच्च स्तर पर किये जायेंगे उन्होंने बताया की शराब तस्करों [पर विशेष निगरानी राखी जायेगी उन्होंने कहा की जल्द जिले का दौरा कर उसे समझाने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने बाड़मेर में कार्यरत पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा की पुलिस अधिकारियों की अछि टीम उनके पास हे जो उनके टार्गेट पूरा करने में मदद करेंगे ,बारहट ने विशवास जताया की जिले का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा .