सनावड़ा में आग की भेंट चढ़े झोंपे
बाड़मेर क्षेत्र के सनावड़ा गांव के मूढों का तला कस्बे में स्थित एक ढाणी में दोपहर को अचानक आगजनी से झोंपे जलकर राख हो गए। आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर पानी उड़ेलकर आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगे। इधर, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची ओर आग पर काबू पा लिया। मानाराम मूढ़ ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उदाराम मूढ़ के घर में अचानक आग की लपटे निकलने लगी। इस दौरान परिवार के सभी लोग पास ही शादी समारोह में गए हुए थे। आग को देख सभी लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। लोगों ने पानी उड़ेल आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन सभी प्रयास नाकाम रहे। सूचना के बाद बाड़मेर मुख्यालय से फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया। आग से एक झोंपा, एक कच्चा मकान समेत कीमती सामान जलकर राख हो गया।
बेघर हुआ परिवार: वर्षों से मेहनत कर एक-एक कोड़ी को जोड़ उदाराम ने घर बनाया था, लेकिन आग से चंद मिनटों में घर राख में तब्दील हो गया। घर के जलने के बाद आसमान तले बसेरा करने को मजबूर है।
आग से चार बकरियां व बछड़ी झुलसी
बायतु ग्राम पंचायत जाजवा के गांव फतेहनगर निवासी फोटे खां पुत्र कालू खां के बाड़े में मंगलवार को अचानक आग लग गई। इससे पहले कि बाड़े में बंधे पशुओं को बाहर निकाले चार बकरियां व बछड़ी आग से झुलस गई। वहीं तेज हवा के कारण बाड़े में रखा चारा नष्ट हो गया।आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर रेत एवं ट्रैक्टर की टंकियों से पानी डाल कर आग पर करीब दो घंटे बाद काबू पाया। मौके पर पहुंचे ग्राम सेवक तुलछाराम ने बताया कि फटे खां गरीब परिवार से है।
प्रशासन ने रुकवाए आठ बाल विवाह
गुडामलानी उपखंड क्षेत्र के दो गांवों में प्रशासन ने बाल विवाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार को एक साथ आठ बाल विवाह रुकवाए। तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने सियोलों की बेरी व गुड़ामालानी कस्बे में नन्हे बच्चों की शादी रचाई जा रही थी। प्रशासन ने बाल विवाह करने वाले दूल्हे व दुल्हन के माता पिता को पाबंद किया। गुड़ामालानी तहसीलदार सुनिल कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया से चल रहे अबूझ सावों के चलते मंगलवार को सूचना मिली कि सियोलो की बेरी बांड में बाल विवाह करवाए जा रहे हैं। इस पर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सात जोड़े एक साथ बाल विवाह रचाने की तैयारी में थे। इस पर हाथों हाथ शादी रुकवा दी। इसी तरह गुड़ामालानी कस्बे में भी एक बाल विवाह रोका गया। इस दौरान परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया।
कलेक्टर ने सरियों से लदा टैंपो सीज कराया
बालोतरा बाड़मेर लौटते समय मंगलवार शाम कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान बालोतरा शहर से गुजरीं तो उनकी नजर व्यस्ततम सड़क से गुजर रहे एक टैंपो पर पड़ी, जिसमें बाहर तक लोहे के सरिये लटक रहे थे। कलेक्टर ने तुरंत टैंपो को रुकवाया और पुलिस को बुलवाकर उसे सीज कराया।
कलेक्टर ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को भी तलब किया और हिदायत दी कि क्या ध्यान रखते हो। डॉ. प्रधान ने कहा कि बाहर तक लटक रहे लोहे के सरियों से राह चलते राहगीरों व वाहन चालक को नुकसान पहुंच सकता है। टैंपो चालक ने सरियों पर पीछे की ओर न तो कोई सांकेतिक कपड़ा बांध रखा था और ना ही सरिये लोडिंग टैंपो के भीतर तक थे। कलेक्टर ने चालक करनाराम पुत्र वगताराम जाट निवासी मलवा को टैंपो पुलिस थाने ले जाने के निर्देश दिए। इतने में सूचना मिलते ही यातायात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। यातायात प्रभारी ने टैंपो को तत्काल सीज कर पुलिस थाना बालोतरा लाया गया। जिला कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित यातायात कर्मियों को भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना को रोकने व ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान मंगलवार दोपहर 1.30 बजे बालोतरा रोड स्थित परिवहन निरीक्षक कार्यालय पहुंचीं।
उन्होंने परिवहन निरीक्षक कार्यालय का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।उन्होंने परिवहन निरीक्षक कार्यालय से ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी ली गई।
बाड़मेर क्षेत्र के सनावड़ा गांव के मूढों का तला कस्बे में स्थित एक ढाणी में दोपहर को अचानक आगजनी से झोंपे जलकर राख हो गए। आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर पानी उड़ेलकर आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगे। इधर, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची ओर आग पर काबू पा लिया। मानाराम मूढ़ ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उदाराम मूढ़ के घर में अचानक आग की लपटे निकलने लगी। इस दौरान परिवार के सभी लोग पास ही शादी समारोह में गए हुए थे। आग को देख सभी लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। लोगों ने पानी उड़ेल आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन सभी प्रयास नाकाम रहे। सूचना के बाद बाड़मेर मुख्यालय से फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया। आग से एक झोंपा, एक कच्चा मकान समेत कीमती सामान जलकर राख हो गया।
बेघर हुआ परिवार: वर्षों से मेहनत कर एक-एक कोड़ी को जोड़ उदाराम ने घर बनाया था, लेकिन आग से चंद मिनटों में घर राख में तब्दील हो गया। घर के जलने के बाद आसमान तले बसेरा करने को मजबूर है।
आग से चार बकरियां व बछड़ी झुलसी
बायतु ग्राम पंचायत जाजवा के गांव फतेहनगर निवासी फोटे खां पुत्र कालू खां के बाड़े में मंगलवार को अचानक आग लग गई। इससे पहले कि बाड़े में बंधे पशुओं को बाहर निकाले चार बकरियां व बछड़ी आग से झुलस गई। वहीं तेज हवा के कारण बाड़े में रखा चारा नष्ट हो गया।आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर रेत एवं ट्रैक्टर की टंकियों से पानी डाल कर आग पर करीब दो घंटे बाद काबू पाया। मौके पर पहुंचे ग्राम सेवक तुलछाराम ने बताया कि फटे खां गरीब परिवार से है।
प्रशासन ने रुकवाए आठ बाल विवाह
गुडामलानी उपखंड क्षेत्र के दो गांवों में प्रशासन ने बाल विवाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार को एक साथ आठ बाल विवाह रुकवाए। तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने सियोलों की बेरी व गुड़ामालानी कस्बे में नन्हे बच्चों की शादी रचाई जा रही थी। प्रशासन ने बाल विवाह करने वाले दूल्हे व दुल्हन के माता पिता को पाबंद किया। गुड़ामालानी तहसीलदार सुनिल कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया से चल रहे अबूझ सावों के चलते मंगलवार को सूचना मिली कि सियोलो की बेरी बांड में बाल विवाह करवाए जा रहे हैं। इस पर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सात जोड़े एक साथ बाल विवाह रचाने की तैयारी में थे। इस पर हाथों हाथ शादी रुकवा दी। इसी तरह गुड़ामालानी कस्बे में भी एक बाल विवाह रोका गया। इस दौरान परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया।
कलेक्टर ने सरियों से लदा टैंपो सीज कराया
बालोतरा बाड़मेर लौटते समय मंगलवार शाम कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान बालोतरा शहर से गुजरीं तो उनकी नजर व्यस्ततम सड़क से गुजर रहे एक टैंपो पर पड़ी, जिसमें बाहर तक लोहे के सरिये लटक रहे थे। कलेक्टर ने तुरंत टैंपो को रुकवाया और पुलिस को बुलवाकर उसे सीज कराया।
कलेक्टर ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को भी तलब किया और हिदायत दी कि क्या ध्यान रखते हो। डॉ. प्रधान ने कहा कि बाहर तक लटक रहे लोहे के सरियों से राह चलते राहगीरों व वाहन चालक को नुकसान पहुंच सकता है। टैंपो चालक ने सरियों पर पीछे की ओर न तो कोई सांकेतिक कपड़ा बांध रखा था और ना ही सरिये लोडिंग टैंपो के भीतर तक थे। कलेक्टर ने चालक करनाराम पुत्र वगताराम जाट निवासी मलवा को टैंपो पुलिस थाने ले जाने के निर्देश दिए। इतने में सूचना मिलते ही यातायात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। यातायात प्रभारी ने टैंपो को तत्काल सीज कर पुलिस थाना बालोतरा लाया गया। जिला कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित यातायात कर्मियों को भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना को रोकने व ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान मंगलवार दोपहर 1.30 बजे बालोतरा रोड स्थित परिवहन निरीक्षक कार्यालय पहुंचीं।
उन्होंने परिवहन निरीक्षक कार्यालय का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।उन्होंने परिवहन निरीक्षक कार्यालय से ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी ली गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें