बुधवार, 2 मई 2012

जैसलमेर मीडिया ने कलेक्टर को दी विदाई

जैसलमेर मीडिया ने कलेक्टर को दी विदाई


जैसलमेर.जैसलमेर से स्थानांतरित कलेक्टर महावीर प्रसाद स्वामी को जैसलमेर के मीडियाकर्मियों ने एक सादे समारोह के तहत उनके विदाई में अपने अनुभव बांटे। इस मौके कलेक्टर स्वामी ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले, विस्तृत परिक्षेत्र युक्त जैसलमेर जिला निरंतर विकास के क्षेत्र में अग्रणी है और काफी संभावनाओं से भरा हुआ है। इसके लिए सभी लोगों को मिलजुल कर काम करना होगा। कलेक्टर ने मंगलवार को एक होटल मेंं स्थानीय पत्रकारों की ओर से आयोजित विदाई व अभिनंदन समारोह में उद्गार व्यक्त किए। कलेक्टर स्वामी ने कहा कि ग्यारह माह की अल्पावधि में उन्होंने जो कार्य किए और उपलब्धियां हासिल की, उनमें मीडिया का सार्थक एवं सराहनीय योगदान रहा है। कलेक्टर ने कहा जैसलमेर में प्राप्त स्नेह, आत्मीयता और सहयोग अविस्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर जैसलमेर के पत्रकारों की ओर से जिला कलक्टर एम.पी. स्वामी को स्मृति चिह्न उपहार भेंट किया गया। इस मौके जैसलमेर के सभी पत्रकार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें