अम्बाला सिटी.उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अम्बाला सर्कल में पार्टटाइम काम करने वाले सफाईकर्मी धनवीर ने विभाग के एक आला अधिकारी पर एक महिला कर्मचारी के साथ दफ्तर में रंगरलियां मनाने के आरोप लगाए है। धनवीर ने इस मामले की शिकायत मंगलवार को उत्तरी हरियाणा बिजली निगम के प्रबंध निदेशक और अम्बाला के डीसी शेखर विद्यार्थी को सौंपी।
धनवीर ने अपनी शिकायत में कहा कि वह पिछले 10 बरसों से बिजली विभाग के अंबाला सर्कल दफ्तर में बतौर सफाई कर्मचारी काम कर रहा है।
लगभग 15 दिन पहले सुबह सात बजे वह रोजमर्रा की तरह सफाई करने के लिए दफ्तर पहुंचा। जब उसने दफ्तर का दरवाजा खोला तो वहां सर्कल का एक आला अधिकारी विभाग की ही एक महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था।
धनवीर के अनुसार, पोल खुल जाने के भय से उस अफसर ने उसे तुरंत नौकरी छोड़ने को कहा। जब उसने नौकरी छोड़ने से इनकार कर दिया तो उसे जातिसूचक शब्द कहते हुए देख लेने की धमकी दी।
अगले दिन अधिकारी ने उसे फिर गालियां दी। धनवीर ने डीसी और बिजली निगम पंचकूला के अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि यह अधिकारी उस पर कभी भी जानलेवा हमला करवा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें