मंगलवार, 1 मई 2012

भारतीय वायुसेना में ग्रुप ॔एक्स’ ;तकनीकीद्ध ट्रेड हेतु वायुसैनिकों की भर्ती


भारतीय वायुसेना में ग्रुप ॔एक्स’ ;तकनीकीद्ध ट्रेड हेतु वायुसैनिकों की भर्ती 
 
भारतीय वायुसेना में ग्रुप ॔एक्स’ ;तकनीकीद्ध ट्रेड हेतु वायुसैनिकों की भर्ती के लिए भारतीय अविवाहित पुरूष नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। ;नेपाल के नागरिक भी इस हेतु आवेदन कर सकते हैंद्ध प्रत्याशी ने न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल अंकों सहित गणित, भौतिकी और अंगे्रजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट/ 10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग ;मैकेनिकल / इलैक्टि्र्कल / इलैक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कम्प्यूटर विज्ञान / इंस्ट्रूमेंटेशन प्रौद्योगिकी / सूचना प्रौद्योगिकीद्ध से तीन वर्ष का डिप्लोमा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। जिनका जन्म 01 अक्टूबर 1991 से 30 नवम्बर 1995 ;दोनों दिन मिलाकरद्ध के बीच हुआ हो, वे इस हेतु आवेदन कर सकते हैं। उक्त भर्ती परीक्षा अगस्त 2012 में आयोजित होगी। इस हेतु आवेदन प़त्र 23 मई 2012 तक केन्द्रीय वायुसैनिक चयन बोर्ड नई दिल्ली पहुंच जाने चाहिए। भर्ती हेतु पात्रता एवं फॉर्म संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए कृपया 28 अप्रैल 2012 का ॔एम्प्लॉयमेंट न्यूज’ / रोजगार समाचार अथवा भारतीय वायुसेना की वेबसाइट ूण्पदकपंदंपतवितबमण्दपबण्पद को देखें। 

एस. डी. गोस्वामी 
रक्षा प्रवक्ता 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें