बुधवार, 2 मई 2012

दलेर का नया एलबम 'तुंबा' अगस्त में आएगा


दलेर का नया एलबम 'तुंबा' अगस्त में आएगा

कहा, अगले साल अपने भाई मीका के साथ भी लांच करेंगे नया एलबम

बालोतरा पॉप सिंगर दलेर मेहंदी का नया एलबम 'तुंबा' अगस्त तक मार्केट में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि तुंबा में नये गाने हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आएंगे। दलेर जसोल स्थित एक होटल में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। दलेर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी अपने भाई मीका के साथ भी एक एलबम बनाने की योजना है। वर्ष 2013 में उनका और मिका का एलबम मार्केट में लांच करेंगे। उन्होंने बालोतरा आने के सवाल पर बताया कि, मैं मानवता की जात को मानता हूं। आचार्य महाश्रमण के अमृत महोत्सव पर आना था क्योंकि वे मेरे अजीज जयमुनि के गुरु हैं तो मेरे लिए भी परम आदरणीय। पॉप स्टार ने कहा कि वर्ष 1995 में जो पॉप की स्थिति थी, उससे अब बहुत ज्यादा प्रोग्रेस हुई हैं। उन्होंने कहा कि अब हर फिल्म में, हर संगीत में पॉप का चलन है, इससे नयी पीढ़ी को मौका मिल रहा है।

संगीत शिक्षा के लिए खोल रहे हैं यूनिवर्सिटी: दलेर ने बताया कि पॉप के साथ संगीत की अन्य विधाओं की युवा पीढ़ी को जानकारी हो। संगीत में रुचि रखने वालों को प्लेटफार्म मिले, उनको अपने को तराशने का मौका मिले, इसके लिए वे कई राज्यों में यूनिवर्सिटी खोल रहे हैं। उत्तराखंड व कोलकाता में उन्होंने इसके लिए जमीन भी देखी है। राजस्थान में भी कोई अच्छी जगह मिली तो यहां भी वे ऐसी यूनिवर्सिटी खोलेंगे, जहां सिर्फ संगीत की साधना होगी।

अपने खर्चे पर आए दलेर: दलेर ने कहा वे यहां सिर्फ प्रेम के कारण आए हैं। उन्होंने बताया कि यहां वे अपने खर्चे पर आए हैं। उन्हें आचार्य के अमृत महोत्सव में भाग लेना था, इसके लिए वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
दलेर ने कहा कि हमारा प्यार है उनके लिए, इसलिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि बालोतरा का नाम ही उनको दो महीने पहले ही पता चला। तब उन्होंने जाना कि इस नाम का कोई शहर है। जब आचार्य का यहां का प्रोग्राम बना तो पता कराया कि कहां है बालोतरा शहर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें