मंगलवार, 29 जनवरी 2019

बाड़मेर,रोजगार शिविर का आयोजन आज

बाड़मेर,रोजगार शिविर का आयोजन आज


बाड़मेर, 29 जनवरी। जिला रोजगार कार्यालय बाड़मेर द्वारा बुधवार 30 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे से प्राचार्य आई.टी.आई. परिसर उत्तरलाई रोड में केम्पस शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में अक्षतकौशल योजना, व्यासवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्व-रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। तथा शिविर में भारतीय जीवन बीमा कंपनी द्वारा बीमा एजेन्टों के लिए साक्षात्कार एवं भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त आर.एस.एल.डी.सी. युवाओं को विभिन्न प्रकार के हुनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी तथा पासपोर्ट साइज के फोटो सहित उपस्थित होकर केम्पस शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। 
-0-

बाड़मेर,चिकित्सा राज्यमंत्री गर्ग 31 को बालोतरा आएंगे
बाड़मेर, 28 जनवरी। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग गुरूवार 31 जनवरी को बालोतरा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री गर्ग गुरूवार 31 जनवरी को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बालोतरा आएंगे तथा उसके पश्चात बालोतरा से दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।  

बारमेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

 बारमेर  अवैध शराब जब्त करने में सफलता


पुलिस थाना नागाणा:- श्री निम्बाराम हैड कानि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद भुरटिया में मुलजिम मुलाराम पुत्र भंवराराम जाति सुथार निवासी पुराना भुरटिया के कब्जे से 28 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना रागैष्वरी़:- श्री मेवाराम सउनि पुलिस थाना रागैष्वरी़ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद खुडाला में मुलजिम हनुमानराम पुत्र हरजीराम जाति जाट निवासी होडू के कब्जा से 52 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जैसलमेर वायु शक्ति 2019 पर व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई मीटिंग कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गठित की गई अलग-अलग टीमें



जैसलमेर वायु शक्ति 2019 पर व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई मीटिंग
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गठित की गई अलग-अलग टीमें


जैसल मेर मंगलवार को  वायु सेना द्वारा ‘‘वायु शक्ति 2019‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में शरीक होने हेतु देश की जानी मानी हस्तियाॅ एवं वीवीआईपी जैसलमेर आने की सम्भावना है। जिनकी सुरक्षा एवं कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु आज दिनंाक 29.01.2019 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना व उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल जैसलमेर महेन्द्रसिंह राजवी, शहर कोतवाल देरावरसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कांतासिंह ढिल्लों, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नरेन्द्र पंवार, आरआई पुलिस लाईन किशनसिंह, यातायात प्रभारी कपूराराम एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी शरीक हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया तथा उसके सम्बंध में सुझाव भी मांगे। उक्त कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को बनाया गया तथा सुचारू व्यवस्था हेतु निर्देश दिये गये।
विभिन्न टीमों का किया गया गठन
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टीमों को गठन किया गया तथा सभी को अपनी-अपनी टीमों के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। 


आज पुलिस लाईन जैसलमेर में सर्वोदय दिवस पर नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ से आये हुए अधिकारियों द्वारा तम्बाकू के कुप्रभाव के बारे में जानकारी दी
 पुलिस के कार्यालय एवं थानों को नशा मुक्त बनाने हेतु प्राप्त निर्देशों की पालना में आज दिनांक 29.01.2019 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशानुसार पुलिस लाईन जैसलमेर में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम मंे पुलिस लाईन जैसलमेर एवं जिला मुख्यालय पर स्थापित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा एवं जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ के अधिकारी/कर्मचारी श्री रविन्द्रसिंह शेखावत डीपीओ  एवं कमल पुरोहित सामाजिक कार्यक्रर्ता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस के अधिकारियो/कर्मचारियों को तम्बाकू के कुप्रभाव के बारे में समझाई की। इसके साथ-साथ सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार और वाणिज्य उत्पाद का प्रदाय और वितरण का विनिमय) अधिनियम एवं राजस्थान धूम्रपान का प्रतिषेध और अधूम्रपायी व्यक्तियों के स्वास्थ्य का संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ समस्त पुलिस कर्मियों को तम्बाकू सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित करने की बात कही गई।

झालावाड़ पक्षी उत्सव के लिए कमेटियों का गठन बर्ड्स कलचरल एंड हेरिटेज टूर होगा आकर्षण का केंद्र

झालावाड़ पक्षी उत्सव के लिए कमेटियों का गठन
बर्ड्स कलचरल एंड हेरिटेज टूर होगा आकर्षण का केंद्र 
स्कूलों के सुझाव पर एक दिन आगे बढ़ी डेट अब 08 व 09 को प्रस्तावित


झालावाड़, 29 फरवरी । झालावाड़ के बहुप्रतिक्षित आयोजन ‘‘झालावाड़ बर्ड फेस्टीवल का आयोजन दिनांक 07-08 की जगह अब 08-09 को होगा । उप वन संरक्षक जय राम पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सहायक वन संरक्षक ओम प्रकाश जांगिड़, पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स, समाज सेवी मनोज शर्मा, इम्मानुएल स्कूल के प्रबंधक जाॅनसन सिनिल, चाणक्य एज्युकेशन सोसाइटी के अनंत शर्मा ए.यु. बैंक के प्रतिनिधि सहित कई लोगों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि स्कूलों के तरफ से आए सुझाव को देखते हुए कार्यक्रम को 1 दिन आगे बढ़ा कर 8-9 फरवरी 2019 किया गया है । उन्होंनें बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई एंव कार्यक्रम के आयोजन के लिए कमेटियों का गठन किया गया ।
पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स ने बताया कि मुख्यतः कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गई है जो इस प्रकार से है ।
मुख्य आकर्षण: इस बार एक दिवसीय वन्यजीव फोटो प्रदर्शनी होगी आम जनता के लिए जो खंडिया तालाब की पाल पर लगाई जाएगी । सभी लोग इसका आनंद ले सकेंगें ।
पक्षियों पर आधारित स्टांप कलेक्शन भी होगा आकर्षण का केन्दª फोटोग्राफी प्रदर्शनी के साथ-साथ आम जनता आकर्षक स्टांप कलेक्शन भी देख सकेगी ।
जिले के बाहर से आने वाले पक्षी विशेषज्ञ इस बार पक्षियों के साथ-साथ झालावाड़ के हेरिटेज एंड कलचर को भी देख पाएंेंगें । आयोजित होगा बर्डस हेरिटेज एंड कलचरल ईको ट्रेल ।
बच्चों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिग, क्विज़ व बर्ड थीम आधारित रेम्प वाॅक भी होगा आकर्षण का केंद्र, बर्ड टेटू भी होगा बच्चों के लिए नया आकर्षण
काॅलेज स्टूडेंटस व सामाज का पर्यावरण प्रेमी वर्ग विशेषज्ञों के प्रेंजेंटेशन से होंगें लाभांवित ओपन टू आल क्वेंश्यिन-आंसर सेशन भी होगा । पक्षी विशेषज्ञ करेंगें उपस्थित लोगों की जिज्ञासाओं को शांत ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व मोमेंटों से नवाज़ा जाएगा ।   


झालावाड़ तृतीय बर्ड फेस्टीवल 08-09 फरवरी
कार्यक्रम
दिनांक 08.02.2019 प्रातः 08ः30 बजे उद्घाटन समारोह व बर्ड वाॅचिंग व वन्यजीव फोटोग्राफी व स्टांप एग्जीबीशन । (स्कूली बच्चों आमंत्रित महमानों व आम जनता के लिए) बर्ड टैटू मेकिंग
10ः30 से 3ः30 बजे  मुख्य अतिथि व आमंत्रित विशिष्ठ जनों का उद्बोधन विशेषज्ञों द्वारा पे्रजेंटेशन व आॅपन टू आॅल प्रश्नोत्तरी सेशन ( ओडियंस काॅलेज स्टूडेंटस व पर्यावरण पे्रमी व समाज के प्रबुद्ध जन ) इस दौरान बीच में बच्चों द्वारा बर्डस थीम आधारित रेम्प वाॅक । 
इसी दिन 3ः30 बजे बर्डस हेरिटेज एंड कलचरल इको ट्रेल (विशेषज्ञों व आमंत्रित सदस्यों के लिए)

दिनांक 09.02.2019 प्रातः 06ः00 बजे से पक्षी विशेषज्ञों व आमंत्रित सदस्यों के लिए बर्ड वाॅचिंग टूर
प्रातः 09ः00 बजे से स्कूल स्टूडेंट्स के लिए ड्रांइग एंड पेंटिंग कोम्पीटीशन, बर्ड क्विज़ सेशन जूनियर व सीनियर वर्ग।
प्रातः 12ः00 बजे से पुरूस्कार वितरण व समापन समारोह । 

*राजस्थान मे पेट्रोल पंपों पर डकैती डालने वाला गिरोह चढा पुलिस के हत्थे*

*राजस्थान  मे पेट्रोल  पंपों पर डकैती डालने वाला गिरोह चढा पुलिस  के हत्थे*

भीलवाड़ा/राजस्थान के  भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ थाना क्षेत्र के पन्नाका खेडा पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बनाते जनो को पुलिस ने धर दबोचा। यह गिरोह राजस्थान  के जयपुर,अजमेर,उदयपुर,बूंदी  सहित  5 जिले मे करीब डेढ दर्जन चोरी ,डकैती,लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है ।  जहाजपुर सीओ लाखन सिंह मीणा ने  बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि को आरोपी बिना नम्बर की बोलेरो कार से पन्ना का खेडा स्थित  पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे व केमरे की नजर से बचकर डकेती की योजना बना रहे थे। लेकिन शक्करगढ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची जहां पुलिस को  देख आरोपी बोलेरो से भागने और हडबडाहट मे  कुछ ही दूरी पर बोलेरो पेड से टकरा गई जिससे आरोपी पुलिस की पकड मे आ गये। पकडे गए  आरोपियों को थाने लाकर की गई  पूछताछ मे पता चला की यह पंप परषडकैती डालने वाले थे । पकडे गए  आरोपी राजेन्द्र कंजर पीवलीया ऊर्फपीवलाल,प्रकाश,रतन,पप्पू,नोपाल,सन्या ऊर्फ समीर,जसवन्त कंजर निवासी मंडावरी हाल मेघ निवास थाना बेगू को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि इन सभी के पास से तेज धार का छूरा,एक लोहे का सरिया,एक रस्सी, प्लास्टिक की थेली मे दो मिर्ची की थेली पाउडर,दो लकडिया,एक गिलोल व कुछ कंकर भी पुलिस ने बरामद किए। पुलिस ने धारा 399,402 भा.द.स. 4/25मे मामला दर्ज अनुसंधान शुरू कर दिया
पुलिस को आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ मे बताया की इन्होने अब तक भीलवाड़ा जिले के खजूरी,मनोहरपरा,अमरगढ,पीपलून्द,कोटडी माण्डल,व माण्डलगढ, सहितअजमेर, उदयपुर, जयपुर,बून्दी भीलवाड़ा मे करीब  डेढ दर्जन से अधिक डकैती,लूट, चोरियां  करना कबूल किया है । आरोपियों व इस गेंग ने सन 2014मे शक्करगढ थाना व सन 2018मे सुभाष नगर पुलिस के द्वारा भी आरोपीयों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमे गेंग ने दोनों स्थानो पर कही वारदाते कबूली है। गिरोह को पकडने वाली टीम मेजहाजपुर थाना अधिकारी नरेन्द्र कुमार, शक्करगढ थाना अधिकारी विनोद कुमार, सत्यनारायण शर्मा हेड कांस्टेबल साईबर सेल भीलवाड़ा,अशोक सोनी हेड कांस्टेबल जहाजपुर, ओमप्रकाश हेड कांस्टेबल जहाजपुर, राजेश कुमार हेड कांस्टेबल शक्करगढ, भागचंद हेड कांस्टेबल शक्करगढ, कालूराम हेड कांस्टेबल हनुमान नगर थाना, गणेश सिंह हेड कांस्टेबल शक्करगढ, जगदीश हेड कांस्टेबल शक्करगढ व कालूराम हेड कांस्टेबल जहाजपुर शामिल थे।

बाडमेर थार_थळी के सांस्कृतिक त्योहार थार महोत्सव को पुनः आरंभ करे युवा जिला कलेक्टर*

बाडमेर  थार_थळी के सांस्कृतिक त्योहार थार महोत्सव को पुनः आरंभ करे युवा जिला कलेक्टर*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*पश्चिमी राजस्थान की लोक कला और संस्कृति देश विदेश में सर चढ़ कर बोलती है।राजस्थान के पर्यटन को नई ऊंचाइयां देने में ऐसे ही सांस्कृतिक महोत्सवों का अहम योगदान रहा है।।आज राजस्थान के लोक कला,संस्कृति,परंपरा और इतिहास का कोई सानी नही।।इसी उद्देश्य को लेकर बाडमेर जिले में जिलाप्रशासन द्वारा कोई 25 साल पहले थार महोत्सव का आययोजन शुरू किया।।धीरे धीरे यह आययोजन परवान चढ़ता गया।।थार थळी की लोक संस्कृति और कला से रूबरू करता थार महोत्सव की बहुत सारी प्रतियोगिताएं खासी लोकप्रिय हुई।।बाडमेर जिला पर्यटन से जुड़ने लगा।।बीच बीच मे थार महोत्सव का आयोजन स्थगित भी हुआ।मगर 2007 की बाढ़ के बाद इसे स्थायो रूप से बन्द कर दिया।जबकि सीमांत सिंह जिले की पहचान बने थार महोत्सव के आययोजन नही होने से लोक कला संस्कृति से जुड़े योग काफी निराश भी हुए।थार महोत्सव को रद्द करने में स्थानीय जिला प्रशासन की अदूरदर्शिता भी शामिल है।पर्यटन समिति में ऐसे लोगो को शामिल किया जिनका थार की लोक कला संस्कृति से कोई दूर का भी सरोकार नही।।विषय विशेषग्यो को दूर रखने से थार महोत्सव को लेकर होटल व्यवसायियों में भी स्वार्थ आ गया।।इन लोगो ने जिले की संस्कृति को बढ़ावा देने की बजाय होटल सीजन को प्रमोट करने में रुचि दिखाई।।साथ ही इनका इंटर फेयर बढ़ने लगा।।होटल व्यवसायी इस महोत्सव को दीवाळी पर करने का सुझाव ले आये जबकि थार महोत्सव का आयोजन जिले के सुविख्यात लोक संस्कृति की परिचायक गैर नृत्य के सर्वाधिक उपयुक्त समय होली के बाद मालाणी पट्टी में आयोजित होने वाले गैर नृत्यों के मेलो के समय है।।यह समय होता है जब मालाणी की धरा गैर नृत्यों की रामक झमक से महक उठता है।कनाना और लाखेटा के गैर मेले अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है।।सके साथ कनाना में शीतल सप्तमी का बड़ा मेला आयोजित होता है।।थार महोत्सव का आगाज़ जिला मुख्यालय से शोभायात्रा के साथ होता है यह सफर आदर्र्श स्टेडियम में मूँछ प्रतियोगिता,साफा बांधो प्रतियोगिता,पनिहारी दौड़,दादा पोता दौड़,थार श्री ,थार सुंदरी जैसी अनेक लोक प्रतोयोगिताए इस मेले को परवान चढ़ती है तो शाम को महाबार के मखमली धोरों में लोक गीत संगीत की सुरमई शाम समझती है जो हर एक को मदहोश कर देती है।।किराडू के प्राचीन मंदिरों में लोक गायिकी इसे परवान चढ़ाती है।।कैमल पोलो,कमल दौड़ का आयोजन भी आकर्षित करता है।।इस आययोजन को जिला प्रशासन के साथ कुछ स्वार्थी और अज्ञानी लोगो के समितियों में जोड़ने से ग्रहण लग गया। लम्बे समय से इसका आययोजन निहि हो  रहा।।

*युवा जज्बे से लबरेज ऊर्जावान कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से आग्रह है जिले की लोक कला संस्कृति और लोक गीत संगीत को सरंक्षण देने के उद्देश्य से इसे पुनः आरंभ करें।।पर्यटन समिति में लोक कला संस्कृति से जुड़े युवाओ को जोड़कर इस आययोजन को शुरू कर जिले वासियो को सौगात दे।।*

बाड़मेर :जिला आशा समन्वयक ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का ओचक निरिक्षण

बाड़मेर :जिला आशा समन्वयक ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का ओचक निरिक्षण



बाड़मेर :-  मिशन निदेशक एनएचएम् जयपुर के निर्देशानुसार बाड़मेर शहर में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरिक्षण जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी द्वारा किया गया | भाटी ने शहर की आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आशा-सहयोगिनी द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाए जेसे -ग्रह संपर्क के दोरान ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चो का टीकाकरण, 12 सप्ताह में गर्भवती महिला का पंजीयन, चार जाँच पूर्ण करने एवं संस्थागत प्रसव, एसएनसीयु से डिस्चार्ज बच्चो का आशा द्वारा फोलो-अप करना, अति कुपोषित बच्चो की पहचान, ममता कार्ड में पूर्ण जानकारी नोट करना, 104 एवं 108 टोल फ्री नंबर का उपयोग एवं आमजन तक जानकारी देना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रथम एवं दूसरी किश्त का आमजन तक फायदा दिलाने आदि कार्यक्रमों की क्रियान्वयन हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड संख्या 5,6-प्रथम, दिव्तीय एवं तीसरी, वर्ड संख्या-8,10,22,25 36,37, एवं 38 आंगनवाड़ी केन्द्रों का ओचक निरिक्षण किया गया | निरिक्षण के दोरान आंगनवाड़ी केन्द्र 36 में आशा सहयोगिनी संतोष एवं 37 में नीतू आशा अनुपस्थित पाई गई, जिनको नोटिस जारी किया गया | आंगनवाड़ी केंद्र 22 निर्धारित समय में बंद पाई गई |  निरिक्षण के दोरान राजेश जनागल आशा सुपरवाईजर एवं मुकेश चोधरी एनयुएचएम् उपस्थित रहे | भाटी ने बताया की जिला स्तर से आगामी दिनों में लगातार कन्द्रो का निरिक्षण किया जायेगा एवं जिन आशा सहयोगिनी कार्य में लापरवाही बरती जाएगी उनको नोटिस देकर हटाया जायेगा |

बारमेर धोरीमन्ना । टांके में डूबने से दंपति की मौत।

बारमेर धोरीमन्ना । टांके में डूबने से दंपति की मौत।

धोरीमन्ना । टांके में डूबने से दंपति की मौत। सूचना के बाद धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची, मौत के कारणों का नहीं हो पाया है खुलासा, सीईओ प्यारेलाल मीणा, चौहटन एसडीएम भूपेंद्र यादव भी पहुंचे, बाछडाऊ के रूगपुरा गांव की घटना,जांच में जुटी धोरीमन्ना पुलिस।दोनों की दो साल पहले हुई थी शादी,*

बीकानेर कलेक्टर गौतम पाल को सलाम।।रात दिन जनहित कार्यो के लिए निकल पड़ते है सड़को पे।।*

बीकानेर कलेक्टर गौतम पाल को सलाम।।रात दिन जनहित कार्यो के लिए निकल पड़ते है सड़को पे।।*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए खास रिपोर्ट*

*प्रशासनिक अधिकारियों की अपनी काम करने की शैली होती है अपना अंदाज़ होता है।।हर अधिकारी अपने क्षेत्र में बेहतरीन करने काप्रयास करते है। इसी कड़ी में बीकानेर कलेक्टर कुमार गौतम पाल ने अपनी अलग पहचान बनाई है।।बीकानेर कलेक्टर लगने के बाद पहले दिन से अपने को सक्रिय रखाहे।।शहर  का निरीक्षण कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रातः करने निकल जाते है।।ऐसा कई बार हो गया।।उन्होंने शहर की व्यवस्थाओं को पैदल ही नाप दिया।।एक कलेक्टर द्वारा शहर की व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण करने से नीचे की प्रशासनिक मशीनरी स्वतः सक्रिय हो जाती है।।कलेक्टर के निरीक्षण के ख़ौफ़ कार्मिकों में बरकरार रहना जरूरी है। कुमार गौतम पाल बखूबी यह कार्य कर रहे है।।गत रात कुमार पाल स्ट्रिंग पे निकले। राज्य सरकार ने हाल ही में शराब के ठेकों पर रात आठ बजे के बाद के बाद कड़ाई से पाबंदी लागू करने के निर्देश दिए।। ठेकों के बारे में सब जानते है कि आठ बजे के बाद ही ठेके ज्यादा सक्रिय होते है।।शटर के नीचे से या पीछे की तरफ छोटी खिड़की निकाल आर्म से शराब अबैध रूप से बेचते है।।आबकारी और पुलिस विभाग जान कर अनजान बनते है ऐसे में सवाल उठता है कि गलत को रोकेंगे कौन। कल रात कुमार पाल देर रात अचानक बीकानेर के ठेकों के स्ट्रिंग पे निकल पड़े।।यह बड़ा रिस्की भी था। कलेक्टर की जिन्दगि महत्वपूर्ण होती है।।बिना सुरक्षा बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं।हर कोई कलेक्टर को नही पहचानता।।अलबत्ता कुमार पाल स्ट्रिंग के तहत पहले ठेके पर गए तो उन्हें पहचान लिया।।मगर दूसरे ठेके पे उन्होंने सौ रुपये देकर शराब का पव्वा खरीद लिया।।इस खरीद ने आबकारी और पुलिस विभाग के दावों की पोल खुल गई।।आखिर जिन विभागों को जिम्मेदारी सरकार ने दे रखी है उसकी पालन आखिर क्यों नही होती।क्यों एक कलेक्टर को अपनी जिन्दगि खतरे में डाल के जनहित में कदम उठाने पड़ते है।।कुमार गौतम पाल के जज्बे और निष्ठा को दिल की गहराईयों से सलाम की वो जनहित के मुद्दों पर जनता के बीच जाकर राहत देने का प्रयास कर रहे है।उनका यह प्रयास अन्य जिला कलेक्टरों को भी प्रेरित करेगा।।सरकार बदलने का अहसास जनता को होना जरूरी है।।जनता की समस्याओं का समाधान मैराथन बैठकों से संभव नही है।।फील्ड में जाने पर ही वास्तविकता से हाकिम रूबरू होंगे।रात्रि को अचानक अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल की पोल भी खुली।मीटिंगों में सब ठीक है के दावे करने वाले अधिकारियों की हकीकत सामने आने के बाद सुधार की संभावनाएं बढ़ती है।।*

*एक बार पुनः बीकानेर जिलाकलेक्टर कुमार गौतम पाल को  साधुवाद और सलाम*

जैसलमेर जवाहर चिकित्सालय आखिर क्यों नही सुधार हो रहा,पी एम ओ की मनमानी को आखिर कौन रोकेगा*

*जैसलमेर जवाहर चिकित्सालय आखिर क्यों नही सुधार हो रहा,पी एम ओ की मनमानी को आखिर कौन रोकेगा*

*अस्पताल प्रसाशनिक सुधार का जिम्मा हेल्थ मैनेजर को दे*

*जवाहर चिकित्सालय में कई सालों से चल रहे गड़बड़ झाले के कारण चिकित्सा व्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावीत है।।इसके लिए कही न कही पिछली सरकार में राजनीति दबाव में हुई नियुक्तियां भी दोषी है।पी एम ओ हठधर्मी और मनमानी करने वाली वाली महिला है।जो स्टाफ में किसी को फ्री हैंड कार्य करने नही देती।साथ ही चिकित्सको पर अनावश्यक दबाव बनाए रखती है।योजनाओं का बजट जारी करने के लिए भी कमीशन डिमांड करती है।चूंकि पी एम ओ खुद गायनिक विशेषज्ञ है।।खुद प्रेक्टिस करती है।।जिसके कारण दूसरे चिकित्सको को ऐसा करने से रोक नही पाती।।राज्य सरकार ने हाल ही में हेल्थ मैनेजर की नियुक्ति जवाहर अस्पताल में की है मगर पी एम ओ हेल्थ मैनेजर को कार्य करने निहि देती।।कई बार मैनेजर को कलेक्टर और निदेशक के नाम की धमकियां दे दी।।जिसके चलते हेल्थ मैनेजर मेडिकल पर चले गए। जिला कलेक्टर अगर अस्पताल का सुधार चाहते है तो जनहित में पी एम ओ को हटाने के लिए अर्ध प्रशासनिक पत्र निदेशक को लिखना चाहिए।अस्पताल की कोई अतिरिक्त यूनिट कार्य नही कर रही ।।अस्पताल में महिलाओ के प्रसव पर खुलेआम सुविधा शुल्क ली जाती है।।अस्पताल में बजट की कोई कमी नही है मगर इसे खर्च नही किया जा रहा।अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने का कोई प्रयास नही हो रहा।पिछले एक महीने में जिला कलेक्टर ने दो बार,विधायक पुत्र ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,प्रधान अमरदीन फकीर ने एक एक बार निरीक्षण कर अखबारों में सुर्खियां जरूर बांटी मगर अस्पताल में कोई सुधार निहि हुआ।अस्पताल में मशीनरी के जंग लग रही है।।सफाई ठेकेदार एक ही टीम से दो यूनिट की सफाई करवा रहा है।।सूत्रों की माने तो अस्पताल का ढांचा राजनीति के चलते ही बिगड़ा है।।पी एम ओ को कोई हटाना नही चाहता। जो पी एम ओ के सामने जवाब देता है उसकी शिकायत हाथों हाथ कलेक्टर या निदेशक से कर लेती है।इसीलिए स्टाफ भी पंगा नही लेता।।जिला कलेक्टर को चाहिए कि अस्पताल में प्रशासनिक सुधार का कार्य प्रभार हेल्थ मैनेजर को देना चाहिए ताकि वो अपना कार्य कर सके।।मरीज और अटेंडर अस्पताल आकर परेशान ही होते है। अस्पताल में डबल पर्ची सिस्टम लागू है एक पर निशुल्क दवा और दूसरी पर बाजर की दवा लिखते है।।जबकि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में निशुल्क दवाओं की सप्लाई शिर है।।ट्रॉमा सेंटर और ओ टी सब पे ताले लगे है।।सड़क हादसों सहित किसी गम्भीर बीमारी में प्राथमिक उपचार नसीब नही होता।।ई सी जी रूम और इक्यूपमेंट का एक बार निरीक्षण स्वयं कलेक्टर कटे।।आदमी उस जगह दो पल खडा नही रह सकता ।।एक टीम एस डी एम के नेतृत्व में गठित कर जवाहर चिकित्सालय को सुधारने काप्रयास किया जाना चाहिए।।

लव जेहाद्द का मामला जबरन निकाह कराने के आरोप मे मौलवी गिरफ्तार*

लव जेहाद्द का मामला जबरन निकाह कराने के आरोप मे मौलवी गिरफ्तार*

भीलवाड़ा/ राजस्थान के  भीलवाड़ा   जिले के  गुलाबपुरा में लव जेहाद के घटना में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल वह पीड़ित परिवार और वकील के पूर्ण सहयोग से पहली बार राजस्थान में जबरन निकाह करने वाले मौलाना की गिरफ्तारी हुई है ।। थाना प्रभारी भूराराम चौधरी ने बताया की 6 माह पूर्व  कालेज की छात्रा को अगवा कर ले गए  और सजनाबाद निवासी मुफ़ीद मोहम्मद के साथ जबरन निकाह करवा दिया । जबरन निकाह कराने के आरोप मे जयपुर निवासी मोहम्मद  इब्राहीम को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट मे पेश किया यंहा से उसे जेल भेज दिया । थाना प्रभारी  ने बताया की इस मामले मे अभी दो की जनो की और तलाश जारी है 

मैं किसी की चाकरी करने के लिए पैदा नहीं हुआ...चाहे वो पीएम मोदी ही क्यों ना होंः कटारिया

मैं किसी की चाकरी करने के लिए पैदा नहीं हुआ...चाहे वो पीएम मोदी ही क्यों ना होंः कटारिया


भीलवाड़ा. राजस्‍थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्‍द कटारियां जिस बेबाकी के लिए जाने जाते है उसी बेबाकी का नुमूना कटारियां ने आज एमएलवी कॉलेज में छात्र संघ उद्घाटन समारोह में दिखाया. कटारियां ने अपने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् व्‍यक्तिवाद के खिलाफ है.

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की चाकरी नहीं कर रहे है वे राष्‍ट्रसेवक हैं और उनका संगठन राष्‍ट्रसेवक बनने का जज्‍बा देता है. उन्‍होने कि मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से निकला एक सिपाही हूं जो राष्ट्र सेवा के लिए 18 महीने जेल में रहा. हमारे साथियों ने आपातकाल के दौरान अमानवीय यातनाऐं झेली. हम अपराधी नहीं थे, बस हममें जज्‍बा था राष्ट्र के लिए लडने का.


समारोह में कटारिया के संबोधन के दौरान जब एनएसयूआई कार्यकताओं ने जमकर नारेबाजी की तो कटारिया ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में माता-पिता को बुलाने व राजनेताओं का विरोध के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजनेताओं के आने से विकास की घोषणाएं होती है और विकास की राह निकलती है.


उन्‍होने कहा कि इस कार्यक्रम में आने के लिए उन्हें कलेक्‍टर ने मना किया था लेकिन मैं स्‍वंय एबीवीपी का एक सक्रिय कार्यकर्ता रहा हूं और मैं किसी से नहीं डरता. कर्ज माफी के सवाल पर उन्‍होने कहा कि सरकार ने बिना होमवर्क के जल्‍दबाजी में कर्जमाफी लागू कर दी है. ऐसे में हंगामा होना लाजमी है. 10 दिन में कोई भी कर्जमाफी नहीं कर सकता, उसके लिए पहले कई तरह के सर्वे होने जरूरी हैं. 

सोमवार, 28 जनवरी 2019

चूरू पिस्तोल की नोक पर 02 लाख लूट ले जाना निकला झूठ, दोनों गिरफ्तार

चूरू  पिस्तोल की नोक पर 02 लाख लूट ले जाना निकला झूठ, दोनों गिरफ्तार


दिनांक 20.01.2019 को पुलिस थाना तारानगर मे बजरंगदास पुत्र डुंगरदास जाति स्वामी निवासी नाथवाना पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर ने अपने साथ दिनांक 19.01.2019 की रात्रि के समय पीकअप गाडी नम्बर आर जे 13 जीबी 1297 द्वारा फरीदाबाद हरियाणा से मुंगफली बेचकर पैसे लेकर आ रहे तारानगर राजगढ रोड पर जिगसाना के पास पीकअप गाडी के आगे बोलेरो गाडी लगाकर पीकअप को रूकवाकर पिस्तोल दिखाकर दो लाख रूपये लूटकर ले जाने का मुकदमा नम्बर 12/2019 धारा 392,323,341/34 भादसं पुलिस थाना तारानगर पर दर्ज करवाया था। अनुसंधान से परिवादी बजरंगदास एवम उसके साथी परमदास द्वारा ही दो लाख रूपये हडपने की नियत से रूपये लूटने की झूठी साजिश रचकर दो लाख रूपये षडयन्त्र कर हडप करना पाया जाने का खुलासा हुआ। जिस पर प्रकरण के परिवादी बजरंगदास व उसके साथी परमदास से गहनता से पूछताछ की तो दोनों ने ही दो लाख रूपये बदनियति से हडपकर अपने पास रखना बताया। जिस पर बजरंगदास व परमदास को गिरफतार कर दो लाख रूपये बरामद किये।




जिला जैसलमेर की पुलिस टीम ने रेंज स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

 जिला जैसलमेर की पुलिस टीम ने रेंज स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

रेंज के सात जिलांे की पुलिस टीमों ने लिया था भाग

 पुलिस महानिरीक्षक, जोधपुर रेंज जोधपुर के आदेशानुसार रंेज स्तरीय पुलिस डयूटी मीट प्रतियोगिता 2019 के ‘‘इंवेट साईटिफिक एड टू इन्वेस्टीगेशन‘‘ की प्रतियोगिता जोधपुर ग्रामीण में करवाया गया था। उक्त प्रतितियोंगिता मंे भाग लेने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार एक दक्ष टीम महेन्द्रसिंह निपु के नेतृत्व में  उनि जगदीश, सउनि उमेदाराम कानि0 जुगताराम पुलिस लाईन जैसलमेर व कानि0 भीमराव सिंह साईबर सैल/डीसीआरबी शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की गठन किया जाकर उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भिजवाया गया।

टीम द्वारा अपनी मेहनत एवं कार्यकुशलता से प्राप्त किया प्रथम स्थान
उक्त आदेश पर उक्त टीम के द्वारा दिंनाक 27.01.2019 को जोधपुर गा्रमीण पहॅुच प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें जोधपुर रेंज जोधपुर के सभी जिलों एवं जोधपुर कमिश्नरेट की पुलिस टीम ने भाग लिया तथा मर्डर का क्राईम सीन के बारे में सभी जिलों के प्रतिभागियों से साक्ष्य संकलन करनें एवं प्रभावी एवं गुणावगुण कें आधार पर अनुसंधान करने के निर्देश दिये गये थे। जिला जैसलमेर की पुलिस टीम ने उक्त प्रतियोगिता में अपनी शानदार कार्यकुशलता एवं तार्किक एवं नवीनतम अनुसंधान प्रणाली का अनुसंधान में समावेश करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो जैसलमेर पुलिस की कार्य के प्रति सजगता एवं कार्यकुशलता को दर्शाता है एवं अनुसंधान के प्रति जवाबदेही को सुनिश्चित करता है।

टीम द्वारा अब लिया जायेगा रेंज/राज्य स्तर प्रतियोगिता में हिस्सा
  अब राज्य स्तर पर होने वालीे उक्त प्रतियोगिता में जैसलमेर की उक्त टीम हिस्सा लेकर अपनी सार्थकता सिद्व करेगी।

टीम की जीत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के कार्य को सराहते हुए दी बधाई
विजेता टीम के मनोबल एवं आईन्दा हौसला अफजाई हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गई तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। तथा राज्य स्तर पर होने वाले कम्पीटिशन के लिए भी उच्च स्तर की तैयारी करने के निर्देश दिये।

जनसहभागिता के तहत पुलिस थाना सदर द्वारा ग्रामिण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन बासनपीर में

पाॅच गाॅव के मौजिज व्यक्ति होगे निर्णायक कमेटी में
दिव्यागों का मनोबल बढाने के लिए बनाया गया अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि
थाने के सीएलजी सदस्य होगे शामिल

आमजन एवं पुलिस के बीच आपसी समन्वय बनाये रखने  हेतु पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देषों की पालना में जनसभागिता के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देषानुसार कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा आमजन से आपसी समन्वय बनाकर पारम्परिक खेलों का आयोजन गांव बासनपीर में जिसमें पंजाब स्टाईल कब्बडी, रस्सा कसी, पंजा गिराना, मोर्चा छुडाना/नली छुडाना व 80 किलो वजन की बोरी अकेले द्वारा उठाना आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें पांच गांवों की टीमें भाग लेगी। पांच गांव रिदवा, बम्बरों की ढाणी, भागु का गांव, बासनपीर व कीता होंगे।

खाने की व्यवस्था गुरूद्वारा कमेटी की तरफ से
गांव बासनपीर के बाहर से आये हुये पांच गांवों के 100 खिलाडियों के लिये खाना गुरूद्वारा कमेटी जैसलमेर द्वारा लगर की व्यवस्था सरकारी स्कूल में रखी जायेगी। सेवादार गांव के लोग ही होंगे। 10 फरवरी को खेल का आयोजन शुरू होगा। जिसमें थाना के समस्त सीएलजी सदस्य भी शामिल होगे।

निर्णय सिमितिः- पांचों गांवों के मौजिज लोग प्रतियोगिता का फेसला करेंगे (पंच निर्णय)

अध्यक्षः-       मगने खां मुसलमान बासनपीर (दोनों पैरों से विकलांग)
मुख्य अतिथिः- महेन्द्रसिंह राणा राजपूत (दोनों पैरों से विकलांग)

बाड़मेर लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत कार्यवाही,अवैध शराब जब्त करने में सफलता

बाड़मेर लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत कार्यवाही,अवैध शराब जब्त करने में सफलता
               

श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत  अवैध शराब जब्ती के 4 प्रकरण, व 1 प्रकरण जुआ अधिनियम केे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई प्रकरणवार विवरण निम्न प्रकार है:-

अवैध शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना रागैष्वरी:- श्री मोहनलाल हैड कानि. पुलिस थाना रागैष्वरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद नया नगर में मुलजिम वीराराम पुत्र उकाराम जाति नाई निवासी जुनी नगर के कब्जे से 56 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना गिडा़:- श्री प्रहलादराम हैड कानि पुलिस थाना गिड़ा़ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद षिवपुरा में मुलजिम सगताराम पुत्र. अर्जुनराम जाति भील निवासी षिवपुरा गिड़ा के कब्जा से 96 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना धोरीमना़:- श्री महेष कुमार उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर कस्बा धोरीमना में मुलजिम माधाराम पुत्र रामचन्द्र जाति विष्नोई निवासी कोजा के कब्जा से 7 बोतल अग्रेजी शराब  व श्री भाखराराम सउनि पुलिस थाना धोरीमना द्वारा मुलजिम ओमप्रकाष पुत्र लाधूराम जाति विष्नोई निवासी उडासर के कब्जा से 37 बोतल अग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिमो के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना समदड़ी:- श्री महेष पंवार स.उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस दल द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर बालोतरा रोड़ बस स्टेण्ड पर सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव लगाकर एक को लाभ व एक को हानि पहुचाते मुलजिम खेताराम पुत्र. कालुराम जाति भील निवासी नालो का बेरा समदड़ी को दस्तयाब कर इनके कब्जा से अंक लगी पर्चिया व 1010 रूपये जुआ राषि जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर राजस्थान सार्वजनिक जुआ अध्यादेष के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।