मंगलवार, 29 जनवरी 2019

बाड़मेर :जिला आशा समन्वयक ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का ओचक निरिक्षण

बाड़मेर :जिला आशा समन्वयक ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का ओचक निरिक्षण



बाड़मेर :-  मिशन निदेशक एनएचएम् जयपुर के निर्देशानुसार बाड़मेर शहर में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरिक्षण जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी द्वारा किया गया | भाटी ने शहर की आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आशा-सहयोगिनी द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाए जेसे -ग्रह संपर्क के दोरान ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चो का टीकाकरण, 12 सप्ताह में गर्भवती महिला का पंजीयन, चार जाँच पूर्ण करने एवं संस्थागत प्रसव, एसएनसीयु से डिस्चार्ज बच्चो का आशा द्वारा फोलो-अप करना, अति कुपोषित बच्चो की पहचान, ममता कार्ड में पूर्ण जानकारी नोट करना, 104 एवं 108 टोल फ्री नंबर का उपयोग एवं आमजन तक जानकारी देना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रथम एवं दूसरी किश्त का आमजन तक फायदा दिलाने आदि कार्यक्रमों की क्रियान्वयन हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड संख्या 5,6-प्रथम, दिव्तीय एवं तीसरी, वर्ड संख्या-8,10,22,25 36,37, एवं 38 आंगनवाड़ी केन्द्रों का ओचक निरिक्षण किया गया | निरिक्षण के दोरान आंगनवाड़ी केन्द्र 36 में आशा सहयोगिनी संतोष एवं 37 में नीतू आशा अनुपस्थित पाई गई, जिनको नोटिस जारी किया गया | आंगनवाड़ी केंद्र 22 निर्धारित समय में बंद पाई गई |  निरिक्षण के दोरान राजेश जनागल आशा सुपरवाईजर एवं मुकेश चोधरी एनयुएचएम् उपस्थित रहे | भाटी ने बताया की जिला स्तर से आगामी दिनों में लगातार कन्द्रो का निरिक्षण किया जायेगा एवं जिन आशा सहयोगिनी कार्य में लापरवाही बरती जाएगी उनको नोटिस देकर हटाया जायेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें