सोमवार, 28 जनवरी 2019

बाड़मेर लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत कार्यवाही,अवैध शराब जब्त करने में सफलता

बाड़मेर लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत कार्यवाही,अवैध शराब जब्त करने में सफलता
               

श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत  अवैध शराब जब्ती के 4 प्रकरण, व 1 प्रकरण जुआ अधिनियम केे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई प्रकरणवार विवरण निम्न प्रकार है:-

अवैध शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना रागैष्वरी:- श्री मोहनलाल हैड कानि. पुलिस थाना रागैष्वरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद नया नगर में मुलजिम वीराराम पुत्र उकाराम जाति नाई निवासी जुनी नगर के कब्जे से 56 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना गिडा़:- श्री प्रहलादराम हैड कानि पुलिस थाना गिड़ा़ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद षिवपुरा में मुलजिम सगताराम पुत्र. अर्जुनराम जाति भील निवासी षिवपुरा गिड़ा के कब्जा से 96 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना धोरीमना़:- श्री महेष कुमार उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर कस्बा धोरीमना में मुलजिम माधाराम पुत्र रामचन्द्र जाति विष्नोई निवासी कोजा के कब्जा से 7 बोतल अग्रेजी शराब  व श्री भाखराराम सउनि पुलिस थाना धोरीमना द्वारा मुलजिम ओमप्रकाष पुत्र लाधूराम जाति विष्नोई निवासी उडासर के कब्जा से 37 बोतल अग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिमो के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना समदड़ी:- श्री महेष पंवार स.उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस दल द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर बालोतरा रोड़ बस स्टेण्ड पर सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव लगाकर एक को लाभ व एक को हानि पहुचाते मुलजिम खेताराम पुत्र. कालुराम जाति भील निवासी नालो का बेरा समदड़ी को दस्तयाब कर इनके कब्जा से अंक लगी पर्चिया व 1010 रूपये जुआ राषि जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर राजस्थान सार्वजनिक जुआ अध्यादेष के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें