जिला जैसलमेर की पुलिस टीम ने रेंज स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान
रेंज के सात जिलांे की पुलिस टीमों ने लिया था भाग
पुलिस महानिरीक्षक, जोधपुर रेंज जोधपुर के आदेशानुसार रंेज स्तरीय पुलिस डयूटी मीट प्रतियोगिता 2019 के ‘‘इंवेट साईटिफिक एड टू इन्वेस्टीगेशन‘‘ की प्रतियोगिता जोधपुर ग्रामीण में करवाया गया था। उक्त प्रतितियोंगिता मंे भाग लेने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार एक दक्ष टीम महेन्द्रसिंह निपु के नेतृत्व में उनि जगदीश, सउनि उमेदाराम कानि0 जुगताराम पुलिस लाईन जैसलमेर व कानि0 भीमराव सिंह साईबर सैल/डीसीआरबी शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की गठन किया जाकर उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भिजवाया गया।
टीम द्वारा अपनी मेहनत एवं कार्यकुशलता से प्राप्त किया प्रथम स्थान
उक्त आदेश पर उक्त टीम के द्वारा दिंनाक 27.01.2019 को जोधपुर गा्रमीण पहॅुच प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें जोधपुर रेंज जोधपुर के सभी जिलों एवं जोधपुर कमिश्नरेट की पुलिस टीम ने भाग लिया तथा मर्डर का क्राईम सीन के बारे में सभी जिलों के प्रतिभागियों से साक्ष्य संकलन करनें एवं प्रभावी एवं गुणावगुण कें आधार पर अनुसंधान करने के निर्देश दिये गये थे। जिला जैसलमेर की पुलिस टीम ने उक्त प्रतियोगिता में अपनी शानदार कार्यकुशलता एवं तार्किक एवं नवीनतम अनुसंधान प्रणाली का अनुसंधान में समावेश करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो जैसलमेर पुलिस की कार्य के प्रति सजगता एवं कार्यकुशलता को दर्शाता है एवं अनुसंधान के प्रति जवाबदेही को सुनिश्चित करता है।
टीम द्वारा अब लिया जायेगा रेंज/राज्य स्तर प्रतियोगिता में हिस्सा
अब राज्य स्तर पर होने वालीे उक्त प्रतियोगिता में जैसलमेर की उक्त टीम हिस्सा लेकर अपनी सार्थकता सिद्व करेगी।
टीम की जीत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के कार्य को सराहते हुए दी बधाई
विजेता टीम के मनोबल एवं आईन्दा हौसला अफजाई हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गई तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। तथा राज्य स्तर पर होने वाले कम्पीटिशन के लिए भी उच्च स्तर की तैयारी करने के निर्देश दिये।
जनसहभागिता के तहत पुलिस थाना सदर द्वारा ग्रामिण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन बासनपीर में
पाॅच गाॅव के मौजिज व्यक्ति होगे निर्णायक कमेटी में
दिव्यागों का मनोबल बढाने के लिए बनाया गया अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि
थाने के सीएलजी सदस्य होगे शामिल
आमजन एवं पुलिस के बीच आपसी समन्वय बनाये रखने हेतु पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देषों की पालना में जनसभागिता के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देषानुसार कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा आमजन से आपसी समन्वय बनाकर पारम्परिक खेलों का आयोजन गांव बासनपीर में जिसमें पंजाब स्टाईल कब्बडी, रस्सा कसी, पंजा गिराना, मोर्चा छुडाना/नली छुडाना व 80 किलो वजन की बोरी अकेले द्वारा उठाना आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें पांच गांवों की टीमें भाग लेगी। पांच गांव रिदवा, बम्बरों की ढाणी, भागु का गांव, बासनपीर व कीता होंगे।
खाने की व्यवस्था गुरूद्वारा कमेटी की तरफ से
गांव बासनपीर के बाहर से आये हुये पांच गांवों के 100 खिलाडियों के लिये खाना गुरूद्वारा कमेटी जैसलमेर द्वारा लगर की व्यवस्था सरकारी स्कूल में रखी जायेगी। सेवादार गांव के लोग ही होंगे। 10 फरवरी को खेल का आयोजन शुरू होगा। जिसमें थाना के समस्त सीएलजी सदस्य भी शामिल होगे।
निर्णय सिमितिः- पांचों गांवों के मौजिज लोग प्रतियोगिता का फेसला करेंगे (पंच निर्णय)
अध्यक्षः- मगने खां मुसलमान बासनपीर (दोनों पैरों से विकलांग)
मुख्य अतिथिः- महेन्द्रसिंह राणा राजपूत (दोनों पैरों से विकलांग)
रेंज के सात जिलांे की पुलिस टीमों ने लिया था भाग
पुलिस महानिरीक्षक, जोधपुर रेंज जोधपुर के आदेशानुसार रंेज स्तरीय पुलिस डयूटी मीट प्रतियोगिता 2019 के ‘‘इंवेट साईटिफिक एड टू इन्वेस्टीगेशन‘‘ की प्रतियोगिता जोधपुर ग्रामीण में करवाया गया था। उक्त प्रतितियोंगिता मंे भाग लेने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार एक दक्ष टीम महेन्द्रसिंह निपु के नेतृत्व में उनि जगदीश, सउनि उमेदाराम कानि0 जुगताराम पुलिस लाईन जैसलमेर व कानि0 भीमराव सिंह साईबर सैल/डीसीआरबी शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की गठन किया जाकर उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भिजवाया गया।
टीम द्वारा अपनी मेहनत एवं कार्यकुशलता से प्राप्त किया प्रथम स्थान
उक्त आदेश पर उक्त टीम के द्वारा दिंनाक 27.01.2019 को जोधपुर गा्रमीण पहॅुच प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें जोधपुर रेंज जोधपुर के सभी जिलों एवं जोधपुर कमिश्नरेट की पुलिस टीम ने भाग लिया तथा मर्डर का क्राईम सीन के बारे में सभी जिलों के प्रतिभागियों से साक्ष्य संकलन करनें एवं प्रभावी एवं गुणावगुण कें आधार पर अनुसंधान करने के निर्देश दिये गये थे। जिला जैसलमेर की पुलिस टीम ने उक्त प्रतियोगिता में अपनी शानदार कार्यकुशलता एवं तार्किक एवं नवीनतम अनुसंधान प्रणाली का अनुसंधान में समावेश करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो जैसलमेर पुलिस की कार्य के प्रति सजगता एवं कार्यकुशलता को दर्शाता है एवं अनुसंधान के प्रति जवाबदेही को सुनिश्चित करता है।
टीम द्वारा अब लिया जायेगा रेंज/राज्य स्तर प्रतियोगिता में हिस्सा
अब राज्य स्तर पर होने वालीे उक्त प्रतियोगिता में जैसलमेर की उक्त टीम हिस्सा लेकर अपनी सार्थकता सिद्व करेगी।
टीम की जीत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के कार्य को सराहते हुए दी बधाई
विजेता टीम के मनोबल एवं आईन्दा हौसला अफजाई हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गई तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। तथा राज्य स्तर पर होने वाले कम्पीटिशन के लिए भी उच्च स्तर की तैयारी करने के निर्देश दिये।
जनसहभागिता के तहत पुलिस थाना सदर द्वारा ग्रामिण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन बासनपीर में
पाॅच गाॅव के मौजिज व्यक्ति होगे निर्णायक कमेटी में
दिव्यागों का मनोबल बढाने के लिए बनाया गया अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि
थाने के सीएलजी सदस्य होगे शामिल
आमजन एवं पुलिस के बीच आपसी समन्वय बनाये रखने हेतु पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देषों की पालना में जनसभागिता के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देषानुसार कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा आमजन से आपसी समन्वय बनाकर पारम्परिक खेलों का आयोजन गांव बासनपीर में जिसमें पंजाब स्टाईल कब्बडी, रस्सा कसी, पंजा गिराना, मोर्चा छुडाना/नली छुडाना व 80 किलो वजन की बोरी अकेले द्वारा उठाना आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें पांच गांवों की टीमें भाग लेगी। पांच गांव रिदवा, बम्बरों की ढाणी, भागु का गांव, बासनपीर व कीता होंगे।
खाने की व्यवस्था गुरूद्वारा कमेटी की तरफ से
गांव बासनपीर के बाहर से आये हुये पांच गांवों के 100 खिलाडियों के लिये खाना गुरूद्वारा कमेटी जैसलमेर द्वारा लगर की व्यवस्था सरकारी स्कूल में रखी जायेगी। सेवादार गांव के लोग ही होंगे। 10 फरवरी को खेल का आयोजन शुरू होगा। जिसमें थाना के समस्त सीएलजी सदस्य भी शामिल होगे।
निर्णय सिमितिः- पांचों गांवों के मौजिज लोग प्रतियोगिता का फेसला करेंगे (पंच निर्णय)
अध्यक्षः- मगने खां मुसलमान बासनपीर (दोनों पैरों से विकलांग)
मुख्य अतिथिः- महेन्द्रसिंह राणा राजपूत (दोनों पैरों से विकलांग)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें