मंगलवार, 29 जनवरी 2019

जैसलमेर वायु शक्ति 2019 पर व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई मीटिंग कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गठित की गई अलग-अलग टीमें



जैसलमेर वायु शक्ति 2019 पर व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई मीटिंग
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गठित की गई अलग-अलग टीमें


जैसल मेर मंगलवार को  वायु सेना द्वारा ‘‘वायु शक्ति 2019‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में शरीक होने हेतु देश की जानी मानी हस्तियाॅ एवं वीवीआईपी जैसलमेर आने की सम्भावना है। जिनकी सुरक्षा एवं कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु आज दिनंाक 29.01.2019 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना व उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल जैसलमेर महेन्द्रसिंह राजवी, शहर कोतवाल देरावरसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कांतासिंह ढिल्लों, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नरेन्द्र पंवार, आरआई पुलिस लाईन किशनसिंह, यातायात प्रभारी कपूराराम एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी शरीक हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया तथा उसके सम्बंध में सुझाव भी मांगे। उक्त कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को बनाया गया तथा सुचारू व्यवस्था हेतु निर्देश दिये गये।
विभिन्न टीमों का किया गया गठन
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टीमों को गठन किया गया तथा सभी को अपनी-अपनी टीमों के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। 


आज पुलिस लाईन जैसलमेर में सर्वोदय दिवस पर नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ से आये हुए अधिकारियों द्वारा तम्बाकू के कुप्रभाव के बारे में जानकारी दी
 पुलिस के कार्यालय एवं थानों को नशा मुक्त बनाने हेतु प्राप्त निर्देशों की पालना में आज दिनांक 29.01.2019 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशानुसार पुलिस लाईन जैसलमेर में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम मंे पुलिस लाईन जैसलमेर एवं जिला मुख्यालय पर स्थापित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा एवं जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ के अधिकारी/कर्मचारी श्री रविन्द्रसिंह शेखावत डीपीओ  एवं कमल पुरोहित सामाजिक कार्यक्रर्ता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस के अधिकारियो/कर्मचारियों को तम्बाकू के कुप्रभाव के बारे में समझाई की। इसके साथ-साथ सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार और वाणिज्य उत्पाद का प्रदाय और वितरण का विनिमय) अधिनियम एवं राजस्थान धूम्रपान का प्रतिषेध और अधूम्रपायी व्यक्तियों के स्वास्थ्य का संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ समस्त पुलिस कर्मियों को तम्बाकू सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित करने की बात कही गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें