मंगलवार, 29 जनवरी 2019

झालावाड़ पक्षी उत्सव के लिए कमेटियों का गठन बर्ड्स कलचरल एंड हेरिटेज टूर होगा आकर्षण का केंद्र

झालावाड़ पक्षी उत्सव के लिए कमेटियों का गठन
बर्ड्स कलचरल एंड हेरिटेज टूर होगा आकर्षण का केंद्र 
स्कूलों के सुझाव पर एक दिन आगे बढ़ी डेट अब 08 व 09 को प्रस्तावित


झालावाड़, 29 फरवरी । झालावाड़ के बहुप्रतिक्षित आयोजन ‘‘झालावाड़ बर्ड फेस्टीवल का आयोजन दिनांक 07-08 की जगह अब 08-09 को होगा । उप वन संरक्षक जय राम पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सहायक वन संरक्षक ओम प्रकाश जांगिड़, पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स, समाज सेवी मनोज शर्मा, इम्मानुएल स्कूल के प्रबंधक जाॅनसन सिनिल, चाणक्य एज्युकेशन सोसाइटी के अनंत शर्मा ए.यु. बैंक के प्रतिनिधि सहित कई लोगों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि स्कूलों के तरफ से आए सुझाव को देखते हुए कार्यक्रम को 1 दिन आगे बढ़ा कर 8-9 फरवरी 2019 किया गया है । उन्होंनें बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई एंव कार्यक्रम के आयोजन के लिए कमेटियों का गठन किया गया ।
पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स ने बताया कि मुख्यतः कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गई है जो इस प्रकार से है ।
मुख्य आकर्षण: इस बार एक दिवसीय वन्यजीव फोटो प्रदर्शनी होगी आम जनता के लिए जो खंडिया तालाब की पाल पर लगाई जाएगी । सभी लोग इसका आनंद ले सकेंगें ।
पक्षियों पर आधारित स्टांप कलेक्शन भी होगा आकर्षण का केन्दª फोटोग्राफी प्रदर्शनी के साथ-साथ आम जनता आकर्षक स्टांप कलेक्शन भी देख सकेगी ।
जिले के बाहर से आने वाले पक्षी विशेषज्ञ इस बार पक्षियों के साथ-साथ झालावाड़ के हेरिटेज एंड कलचर को भी देख पाएंेंगें । आयोजित होगा बर्डस हेरिटेज एंड कलचरल ईको ट्रेल ।
बच्चों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिग, क्विज़ व बर्ड थीम आधारित रेम्प वाॅक भी होगा आकर्षण का केंद्र, बर्ड टेटू भी होगा बच्चों के लिए नया आकर्षण
काॅलेज स्टूडेंटस व सामाज का पर्यावरण प्रेमी वर्ग विशेषज्ञों के प्रेंजेंटेशन से होंगें लाभांवित ओपन टू आल क्वेंश्यिन-आंसर सेशन भी होगा । पक्षी विशेषज्ञ करेंगें उपस्थित लोगों की जिज्ञासाओं को शांत ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व मोमेंटों से नवाज़ा जाएगा ।   


झालावाड़ तृतीय बर्ड फेस्टीवल 08-09 फरवरी
कार्यक्रम
दिनांक 08.02.2019 प्रातः 08ः30 बजे उद्घाटन समारोह व बर्ड वाॅचिंग व वन्यजीव फोटोग्राफी व स्टांप एग्जीबीशन । (स्कूली बच्चों आमंत्रित महमानों व आम जनता के लिए) बर्ड टैटू मेकिंग
10ः30 से 3ः30 बजे  मुख्य अतिथि व आमंत्रित विशिष्ठ जनों का उद्बोधन विशेषज्ञों द्वारा पे्रजेंटेशन व आॅपन टू आॅल प्रश्नोत्तरी सेशन ( ओडियंस काॅलेज स्टूडेंटस व पर्यावरण पे्रमी व समाज के प्रबुद्ध जन ) इस दौरान बीच में बच्चों द्वारा बर्डस थीम आधारित रेम्प वाॅक । 
इसी दिन 3ः30 बजे बर्डस हेरिटेज एंड कलचरल इको ट्रेल (विशेषज्ञों व आमंत्रित सदस्यों के लिए)

दिनांक 09.02.2019 प्रातः 06ः00 बजे से पक्षी विशेषज्ञों व आमंत्रित सदस्यों के लिए बर्ड वाॅचिंग टूर
प्रातः 09ः00 बजे से स्कूल स्टूडेंट्स के लिए ड्रांइग एंड पेंटिंग कोम्पीटीशन, बर्ड क्विज़ सेशन जूनियर व सीनियर वर्ग।
प्रातः 12ः00 बजे से पुरूस्कार वितरण व समापन समारोह । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें