मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देखी सोनिया गाँधी यात्रा की त्यारिया
बाड़मेर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम को अचानक बाड़मेर पहुँच गुरूवार को बाड़मेर एक दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर आ रही यु पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गांधी की यात्रा की तयारियो का जायजा लिया .गहलोत ने शाम को प्रशासनिक अधिकारियों तथा सांसद हरीश चौधरी ,विधायक मेवाराम जैन ,जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट से की गई त्तायारियो तथा व्यवस्थाओ का फीड बेक लिया ,उन्होंने गुरूवार को सोनिया गांधी की रेली में आने वाले लोगो के लिए की गई व्यवस्थाओ की जानकारी ली ,गहलोत ने अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए .गहलोत ने सभा स्थल आदर्श स्टेडियम का जायजा लिया तथा सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को देखा .