मैगजीन के कवर पर टॉपलेस मिसेल ओबामा
वॉशिगंटन। एक स्पेनिश मैगजीन के कवर परअमरीका की फर्स्ट लेडी मिसेल ओबामा के टॉपलेस फोटो ने स्पेन से लेकर अमरीका तक सनसनी फैला दी है। "मैगजीन" में कवर पर मिसेल ओबामा को एक दासी के रूप में दिखाया गया है,जिसका गाउन निचे खिसका हुआ है और एक स्तन साफ दिख रहा है। यह फोटो 1800 शताब्दी की एक पोट्रेट के साथ ट्रिक फोटोग्राफी से जोड़कर बनाया गया है,जबकि मैगजिन के अंदर आर्टिकल में ओबामा को फर्स्ट लेडी के रूप में बराक ओबामा के साथ खड़ा दिखाया है।
जानकारी के अनुसार "मैगजीन" के कवर पर ट्रिक फोटोग्राफी से एक अश्वेत दासी की पोट्रेट पर मिसेल ओबामा का सिर जोड़ा गया है। इस स्पेनिश मैगजिन के कवर पर मिसेल का यह फोटो अमरीका सहित दुनियाभर में चर्चा का विष्ाय बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जिस पोट्रेट पर मिसेल का सिर जोड़ा गया है वह फ्रेच आर्टिस्ट मैरी बेनिस्ट की बनाई गई है जिसे सन् 1800 में एक सालाना प्रदर्शनी में लगाया गया है। यह पोट्रेट को बड़े महत्व के साथ देखा जाता रहा है,क्योंकि इसके कुछ समय बाद ही स्पेन में "दास" प्रथा को समाप्त कर दिया गया था।
वॉशिगंटन। एक स्पेनिश मैगजीन के कवर परअमरीका की फर्स्ट लेडी मिसेल ओबामा के टॉपलेस फोटो ने स्पेन से लेकर अमरीका तक सनसनी फैला दी है। "मैगजीन" में कवर पर मिसेल ओबामा को एक दासी के रूप में दिखाया गया है,जिसका गाउन निचे खिसका हुआ है और एक स्तन साफ दिख रहा है। यह फोटो 1800 शताब्दी की एक पोट्रेट के साथ ट्रिक फोटोग्राफी से जोड़कर बनाया गया है,जबकि मैगजिन के अंदर आर्टिकल में ओबामा को फर्स्ट लेडी के रूप में बराक ओबामा के साथ खड़ा दिखाया है।
जानकारी के अनुसार "मैगजीन" के कवर पर ट्रिक फोटोग्राफी से एक अश्वेत दासी की पोट्रेट पर मिसेल ओबामा का सिर जोड़ा गया है। इस स्पेनिश मैगजिन के कवर पर मिसेल का यह फोटो अमरीका सहित दुनियाभर में चर्चा का विष्ाय बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जिस पोट्रेट पर मिसेल का सिर जोड़ा गया है वह फ्रेच आर्टिस्ट मैरी बेनिस्ट की बनाई गई है जिसे सन् 1800 में एक सालाना प्रदर्शनी में लगाया गया है। यह पोट्रेट को बड़े महत्व के साथ देखा जाता रहा है,क्योंकि इसके कुछ समय बाद ही स्पेन में "दास" प्रथा को समाप्त कर दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें