बुधवार, 29 अगस्त 2012

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा सोनिया गांधी गुरुवार को बाड़मेर में

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा सोनिया गांधी


गुरुवार को बाड़मेर में सभी प्रशासनिक तैयारिया पूर्ण



बाडमेर, 29 अगस्त। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बाड़मेर आएगी। वह आदर्शर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे रिमोट से बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना का लोकार्पण करेगी।

जिला कलक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की यात्रा के संबंध में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त तादाद में पुलिस जाब्ता लगा दिया गया है।

जिला कलक्टर वीणा प्रधान ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। समारोह में केन्द्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उर्जा एवं सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।

उन्होंने बताया कि लिफ्ट पेयजल योजना परियोजना के लोकार्पण समारोह में राजस्व एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां, संसदीय सचिव एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग गोपाराम, सांसद बाड़मेर हरीश चौधरी, विधायक बायतु सोनाराम चौधरी, बाड़मेर मेवाराम जैन, पचपदरा मदन प्रजापत, चौहटन पदमाराम, सिवाणा कानसिंह कोटडी, अध्यक्ष श्रम सलाहकार समिति अब्दुल गफूर, जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर व सभापति नगरपरिषद बाड़मेर श्रीमती उषा जैन विशिष्ट आमंत्रित अतिथि होंगे।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया, अध्यक्ष राजस्थान मदरसा बोर्ड मौलाना मोहम्मद फजले हक, उपाध्यक्ष राजस्थान विधान सभा रामनारायण मीणा, अध्यक्ष राज्य समाज कल्याण बोर्ड श्रीमती विजय लक्ष्मी, उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम डा. करणसिंह यादव, तथा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी.जावा उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें