गुरुवार, 7 मई 2020

बाड़मेर ,मोटरसाईकिल सवार दो युवकों से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद--

  बाड़मेर ,मोटरसाईकिल सवार दो युवकों से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद--



          बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि में अवैध मादक पदार्थाें के तस्करों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री देवाराम चैधरी वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी के सुपरविजन में श्री हरचंदराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस टीम द्वारा सरहद बूल में मोटरसाईकिल पर जाते हुए स्मैक सप्लायर भजनलाल व रमेष कुमार को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़कर उनके कब्जा से 20 ग्राम अवैध स्मैक (माॅर्फिन) बरामद करने में सफलता हासिल की हैं।

01. टीम द्वारा किये गये प्रयासः- आज दिनांक 07.05.2020 को श्री हरचन्दराम नि0पु0 थानाधिकारी धोरीमना मय जाब्ता द्वारा मामूरा मुखबिरान से संपर्क कर मादक पदार्थो के सम्बंध में भरसक प्रयास किये। इस दौरान सरहद बूल में बूल फांटा से बूल गांव की तरफ जाने वाली सडक पर एक मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्रो आरजे नंबर 04 एसजी 2942 पर सवार होकर जा रहे दो संदिग्ध शख्सान को रूकवाकर नाम पता पूछकर नियमानुसार तलाषी लेने पर मोटरसाईकिल सवार दो युवकों भजनलाल व रमेष कुमार के कब्जा से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की जाकर पुलिस थाना धोरीमना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने मे सफलता हासिल की गई। प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान श्री सुरेन्द्रसिह नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार मुलजिमानो से गहन पूछताछ के दौरान मुलजिमान द्वारा अवैध स्मैक रामधन पुत्र भाखराराम विष्नोई निवासी कोजा से खरीद कर लाना बताया है।

बाड़मेर होम क्वांरटीन व्यक्तियो के बाहर घुमने पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, मुकदमा दर्ज कर दोनो व्यक्तियो को सरकारी क्वांरटीन संेटर मे भिजवाया गया

   बाड़मेर    होम क्वांरटीन व्यक्तियो के बाहर घुमने पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, 
   मुकदमा दर्ज कर दोनो व्यक्तियो को सरकारी क्वांरटीन संेटर मे भिजवाया गया

      बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आज दिनांक 07.05.2020 को उपखण्ड अधिकारी सिवाना द्वारा जरिये ईमेल बताया गया कि उम्मेदाराम पुत्र छोगाराम चैधरी निवासी सरवड़ी चारणान जो दिनांक 01.05.20 को सुरत गुजरात से सरवडी चारणान आया था जिन्हे दिनांक 05.05.20 को होम क्वांरटीन मे भेजा गया था तथा 14 दिवस तक होम क्वांरटीन रहने का लिखित बंध पत्र भरवाया गया था। होम क्वांरटीन व्यक्ति उम्मेदाराम की प्रतिभुति जमानत श्री हंजारीमल पुत्र बगताराम द्वारा दी गई थी, मगर आईटी सैल द्वारा प्राप्त ईतलानुसार उक्त व्यक्ति द्वारा बार बार होम क्वांरटीन नियमो का उल्लघन किया गया जिस पर उक्त उम्मेदाराम व हंजारीमल द्वारा इस भंयकर महामारी के समय होम क्वांरटीन मे नही रहकर बार बार बाहर घुमकर महामारी को फेलाने का प्रयास कर अपराधिक कृत्य किया गया जिस पर इस सबंध मे उम्मेदाराम व हंजारीमल के विरूद्व मुकदमा नम्बर 71 दिनांक 07.05.2020 धारा 188,269,270 भादस मे दर्ज किया जाकर थानाधिकारी समदड़ी प्रदीप डांगा मय जाब्ता के तहसीलदार समदडी के साथ मे मोका पर ग्राम सरवड़ी चारणान जाकर उक्त उम्मेदाराम व हंजारीमल को सरकारी क्वांरटीन संेटर मे भिजवाया गया।
आमजन से अपील:- पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि होम क्वांरटीन किये गये व्यक्ति नियमो का पालन करते हुए अपने होम क्वांरटीन में नियमो के अधीन रहें तथा उनके पड़ोसियो से अपील की जाती है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति जो होम क्वांरटीन किये गये है वह अगर नियमो की अवहेलना करते है तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना पर अवष्य दे ताकि उनके विरूद्व कठोर कानुनी कार्यवाही की जा सके।

-------------------------------------------------


बाड़मेर, नोखड़ा एवं अणखिया में कर्फ्यू* *कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित*

बाड़मेर,  नोखड़ा एवं अणखिया में कर्फ्यू*
*कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित*

बाड़मेर, 7 मई। जिले में गुडामालानी तहसील की ग्राम पंचायत अणखिया में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से अत्यधिक संक्रमण बढने की आशंका के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा राजस्व गांव अणखिया एवं नोखड़ा के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में गुडामालानी तहसील की अणखिया ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त ग्राम पंचायत एवं नोखड़ा ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होने बताया कि ऐसी स्थिति में राजस्व गांव अणखिया एवं नोखड़ा की राजस्व सीमा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन-निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही  तक प्रभावशील रहेगी।
-0-

जैसलमेर,बिना मास्‍क एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं,24 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार

जैसलमेर,बिना मास्‍क  एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं,24 व्‍यक्तियों को किया
गिरफतार

पुलिस थाना पोकरण, मोहनगढ व खुहडी द्वारा लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व
अनुमति के घूमते एवं शांतिभंग के आरोप में  24 व्‍यक्तियों को किया
गिरफतार

जैसलमेर  कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान
सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेषो की
पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के
समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में
मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
निर्देशों की पालना में अतिरिक्‍त्‍ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व
वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरंिसह तथा वृताधिकारी वृत पोकरण
मोटाराम के सुपरविजन थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्‍द्रसिंह  के
नेतृत्‍व  में पोकरण शहर में गश्‍त कर शहर में बिना मास्‍क लगाये घूम रहे
कुल 07 व्‍यक्‍तियों  01.सवाईराम पुत्र करनाराम जाति मेघवाल उम्र 18 साल
निवासी मांडवा पुलिस थाना भणियाणा 02. किशनलाल पुत्र जयनारायण जाति सोनी
उम्र 55साल निवासी कस्बा पोकरण 03. पप्पूलाल पुत्र चैनाराम जाति माली
उम्र 55साल निवासी कस्बा पोकरण 04. जयसिह पुत्र हरेवन्तसिह जाति राजपूत
उम्र 45 साल निवासी केलावा पुलिस थाना पोकरण 05. जसवन्तसिह पुत्र
सुमेरसिह जाति राजपूत उम्र 23साल निवासी भणियाणा पुलिस थाना भणियाणा 06.
अरसद खां पुत्र शौकतखां जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी माडवा पुलिस
थाना भणियाणा 07. देवीसिह पुत्र शोभसिह जाति राजपूत उम्र 26साल निवासी
सांकडा पुलिस थाना सांकडा जिला जैसलमेरको धारा 107,151 सीआरपीसी मे
गिरफतार किया गया।
इसी प्रकार पुलिस थाना मोहनगढ में थानाधिकारी माणकराम के निर्देषन में
उनि विषनसिंह द्वारा 09 व्यक्तियों 01.मनोहरसिह पुत्र श्री रूपसिह जाति
राजपूत उम्र 63 साल पैशा खेती निवासी सरदापुरा मोहल्ला पुलिस थाना
श्रीमोहनगढ जिला जैसलमेर, 02. रघुवीरसिह पुत्र श्री साईदानसिह जाति
राजपुत उम्र 30 साल, निवासी सरदापुरा मोहल्ला पुलिस थाना श्रीमोहनगढ जिला
जैसलमेर, 03. खीवराजसिह पुत्र श्री कोजराजसिह जाति राजपूत उम्र 45 साल,
निवासी सरदापुरा मोहल्ला पुलिस थाना श्रीमोहनगढ जिला जैसलमेर, 04.
कपूरसिह पुत्र श्री रतनसिह जाति राजपूत उम्र 30 साल, निवासी  सरदापुरा
मोहल्ला पुलिस थाना श्रीमोहनगढ जिला जैसलमेर, 05. बालमसिह पुत्र श्री
मुल्तानसिह जाति राजपुत उम्र 37 साल, निवासी सरदापुरा मोहल्ला पुलिस थाना
श्रीमोहनगढ जिला जैसलमेर, 06. पेम्पसिह पुत्र श्री कोजराजसिह जाति राजपूत
उम्र 40 साल, निवासी सरदापुरा मोहल्ला पुलिस थाना श्रीमोहनगढ जिला
जैसलमेर, 07. गायडसिह पुत्र श्री धुडसिह जाति राजपूत उम्र 42 साल, निवासी
सरदापुरा मोहल्ला पुलिस थाना श्रीमोहनगढ जिला जैसलमेर, 08. रघुवीरसिह
पुत्र ज्ञानसिह जाति राजपूत उम्र 30 साल, निवासी सरदापुरा मोहल्ला पुलिस
थाना श्रीमोहनगढ जिला जैसलमेर, 09. अदर रहमान पुत्र श्री बसर खाॅ जाति
मुसलमान उम्र 20 साल, निवासी खानपुरा मोहल्ला पुलिस थाना श्रीमोहनगढ जिला
जैसलमेर को शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया
गया।
इसी प्रकार पुलिस थाना खुहडी में थानाधिकारी देवाराम के नेतृत्व में 08
व्यक्तियों 01ण् भीमाराम पुत्र श्री पुनमाराम उम्र 31 साल जाति मेघवाल
निवासी दव पुलिस थाना खुहडी जिला जैसलमेर 02ण् दादूराम पुत्र श्री
तिलोकराम जाति मेघवाल उम्र 45 साल निवासी दव पुलिस थाना खुहडी जिला
जैसलमेर 03ण् बीराराम पुत्र पुनमाराम उम्र 38 साल जाति मेघवाल निवासी दव
पुलिस थाना खुहडी 04ण् बाबुराम पुत्र पुनमाराम उम्र 35 साल जाति मेघवाल
निवासी दव जिला जैसलमेर 05ण्  उगाराम पुत्र श्री तिलोकाराम जाति मेघवाल
उम्र 30 साल निवासी दव पुलिस थाना खुहडी जैसलमेर 06ण् नीम्बाराम पुत्र
श्री भगवानाराम जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी खुहडी जिला जैसलमेर  07ण्
तुलछसिह पुत्र श्री गोपालसिह जाति राजपूत निवासी बेरसियाला निवासी खुहडी
जिला जैसलमेर 08ण्  बन्नाराम पुत्र गोरधनराम उम्र 18 साल जाति मेघवाल
निवासी बैरसियाला पुलिस थाना खुहडी जिला जैसलमेर के विरुद 151 सीआरपीसी
में कार्यवाही की गयी।
........................................

जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा 100 काॅर्टून संदिग्ध घी से भरी पिकअप जब्त घी की कि जा रही है जाॅच,245 से 254 रूपये प्रति किलो के भाव से बैच रहे थे घी

जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा 100 काॅर्टून संदिग्ध घी से भरी पिकअप जब्त
घी की कि जा रही है जाॅच,245 से 254 रूपये प्रति किलो के भाव से बैच रहे थे घी

         जैसलमेर  जिले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोेकने के लिए
विभिन्न नाकों पर पुलिस जाब्ता जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग
सिद्धू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष बैरवा व
वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देषन में पुलिस जाब्ता तैनाना किया
गया है। इस दौरान कल दिनांक 06.05.2020 को् थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार
मय जाब्ता हैड कानि. नारायणसिह, सतीश, बाबुलाल जरिये सरकारी जीप चालक
सवाईसिह दौराने गस्त कस्बा पोकरण  में पवनशर्मा पुत्र मोहनलाल जाति
जांगिड उम्र 25 साल निवासी परवपुरा बाईपास अजमेर पुलिस थाना आदर्शनगर
जिला अजमेर, 02. कैलाशचन्द्र पुत्र रामाकिशन जाति जांगिड निवासी गली
नम्बर 1 आदर्श नगर रेल्वे फाटक के पास अजमेर पुलिस थाना आदर्शनगर जिला
अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया तथा वाहन सख्या आरजे 01 जीसी
3634 को 207 एमवीएक्ट में जब्त किया तो उक्त वाहन मे देशी घी भरा हुआ
होना व अजमेर से राजपुरोहित डेयरी लाडपुरा रोड घुघरा अजमेर से लाना
बताया। संन्देह होने पर ड्राईवर से बिल बिल्टी मागने पर ड्राईवर ने
विभिन्न जगहो पर सप्लाई हेतू डेयरी मालिक द्वारा दिये गये नौ फर्माे के
नाम के बिल बिल्टी पेश किये। जिनका अवलोकन करने पर अलग अलग पैकिग के घी
के डिब्बो के एक लीटर के भाव क्रमश 245 से 254 रूपये प्रति लीटर तक अंकित
किये हुवे है। जिस पर शंक हुआ कि गाय व भैस का घी राजस्थान मे कही पर भी
छ सौ -सात सौ रूपये प्रति लीटर से कम नही है। जिस पर उक्त वाहन चालक पवन
शर्मा से राजपुरोहित डेयरी अजमेर के मालिक का नाम पूछा तो उसने विनोद
राजपुरोहित होना बताया तथा विनोद राजपुरोहित से बात करवाने बाबत कहा गया
तो पवन शर्मा ने फोन लगाकर कथित विनोद राजपुरोहित से बात करवाने की कोशिश
की तो विनोद राजपुरोहित ने बात करने से इंकार कर दिया। इन सब बातो से ऐसा
प्रतीत होता है कि कही न कही घी को बनाने मे, बेचने मे या परिवहन करने मे
उक्त डेयरी मालिक व वाहन चालक द्वारा कोई न कोई अपराध किया गया है।
उपरोक्त तथ्यो से संदेह पैदा होने से उक्त विभिन्न ब्राण्ड के घी कार्टुन
नकली होना प्रतित हो रहे है तथा उक्त विभिन्न ब्राण्डों के घी की जांच की
जाना उचित है तथा उक्त विभिन्न ब्राण्ड के घी के 100 नग(कार्टुन) नकली
प्रतित होने के संदेह में धारा 102 सीआरपीसी मे जब्त किया। जाॅच जारी है।

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मदासर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया,

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मदासर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया,

विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा तथा समस्या समाधान का आश्वासन दिया,

ग्राम्यांचलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समर्पित दायित्व निभाएं - शाले मोहम्मद


जैसलमेर, 7 मई/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्राम्यांचलों में लोक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाए रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी संभव उपायों को बेहतर एवं पूर्ण क्षमता से अमल में लाने पर जोर दिया है और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत चिकित्सा एवं स्वास्थ्यकर्मियों से समर्पित होकर काम करने का आह्वान किया है।

अल्पसंख्यक मामलता मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के मदासर स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा करते हुए यह निर्देश दिए।

अल्पंख्यक मामलात मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के जनरल वार्ड, ड्रैसिंग रूम, लैब, वैक्सीन व दवाइयों के भण्डारण कक्ष सहित सभी कक्षों एवं परिसरों का निरीक्षण किया और बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश देते हुए केन्द्र के प्रबन्धों पर संतोष व्यक्त किया।

केबिनेट मंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपायों एवं इससे जुड़ी गतिविधियों के लिए सुनिश्चित प्रबन्धों की जानकारी ली और इस दिशा में हर स्तर पर सतर्क रहने को कहा।

केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. जगदीश पटेल ने बताया कि कोरोना से संबंधित संदिग्धों की जानकारी सामने आने पर मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है। इसके अलावा ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग बरतने, कोरोना के लक्षणों व इससे बचाव के उपायों के बारे में आईईसी की जाती है।

केबिनेट मंत्री ने प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र स्टाफ की बैठक ली और अस्पताल की मांग, समस्याओं और कमियों के बारे में चर्चा की। इस दौरान डॉ. जगदीश पटेल, जीएनएम हुकुमसिंह एवं खेतसिंह, एलएचवी शारदा विश्नोई, डाटा आपरेटर राजाराम एवं विकास तथा क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए।

इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाईट्स, पंखों नहीं चलने की स्थिति में भवन की वायरिंग सुधरवाने, पानी की समस्या से मुक्ति दिलाकर आर.ओ. लगवाने तथा मरीजों एवं उनके साथ आने वाले लोगों के लिए परिसर के बाहर प्याऊ स्थापित करने, पेंशेंट परीक्षण कक्ष में एसी लगवाने, ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए 104 या 108 एम्बुलेंस उपलब्ध कराने,  अस्पताल में शैय्याओं की संख्या 3 से बढ़ाकर 10 किए जाने का आग्रह किया गया।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रबन्धों को सुदृढ़ बनाने तथा आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

---000---

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मन्त्री ने मदासर ग्राम सेवा खरीद केन्द्र का किया निरीक्षण, किसानों से सरसों व चना फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद जारी

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मन्त्री ने मदासर ग्राम सेवा खरीद केन्द्र का किया निरीक्षण,किसानों से सरसों व चना फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद जारी

जैसलमेर, 07 मई/अल्पसंख्यक मामलात,वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को मदासर ग्राम सेवा सहकारी समिति खरीद मित्र केन्द्र का औचक निरीक्षण कर वहां पर समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही सरसों व चना फसल के बारे में विस्तार से जानकारी ली। यह खरीफ केन्द्र गुरुवार को केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की मौजूदगी में आरंभ हुआ।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस अवसर पर बताया कि नाचना क्षेत्र में भारेवाला और मदासर को खरीद मित्र के केन्द्र के रूप में स्वीकृत किया गया हैं ताकि किसान कोविड-19 के तहत नजदीक के क्षेत्र में खरीद केन्द्र पर समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकें। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में सराहनीय निर्णय किए हैं।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने इस दौरान चर्चा करते हुए बताया कि जिले में राजफैड के माध्यम से सहकारी समितियों द्वारा सरसों व चने की खरीद समर्थन मूल्य पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में 13 संचालित केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर इन फसलों की खरीद की जा रही हैं जिसमें 10 क्रय-विक्रय सहकारी समिति एवं 03 ग्राम सहकारी समितियाँ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधिकतम प्रति किसान 40 क्विंटल फसल की खरीद समर्थन मूल्य पर क्रय कर रही है। उन्होंने कहा कि सरसों का समर्थन मूल्य 4 हजार 425 रुपये तथा चने का समर्थन मूल्य 4 हजार 875 रुपये प्रति क्विंटल है।

उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किसानों की फसल को प्राप्त करें। मंत्री ने खरीद केन्द्र पर खरीफ फसल तुलाई से संबंधित गतिविधियों का अवलोकन किया और

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मदासर खरीद केन्द्र पर किसानों से फसल खरीद के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि उनकी फसल नियमानुसार क्रय की जा रही है। किसानों ने मौजूदा समय में खरीद केन्द्र से किसानों की उपज खरीदने की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं राज्य सरकार का आभार जताया।

जैसलमेर स्व रमेश कल्ला की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर

जैसलमेर   स्व रमेश कल्ला की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर





समाजसेवी स्व. श्री रमेशचन्द्र जी कल्ला की प्रथम पुण्यतिथि पर
आज गुरुवार को जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
का आयोजन किया गया। covid 19 एवं लॉक डाउन के चलते जवाहर अस्पताल में
स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी होने से स्व कल्ला की पुण्य तिथि
पर उनके पुत्र द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर पुनीत कार्य किया
नगरपरिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला के  पिताजी स्व. श्री रमेशचंद्र जी कल्ला
की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 41 युवाओं द्वारा 41
यूनिट का रक्तदान किया गया। इस मौके पर प्रधान अमरदीन फकीर, पूर्व सभापति
अशोक तंवर, उपसभापति खीम सिंह, बाल .कल्याण .समिति के अध्यक्ष अमीन खां,
दुर्गेश जी बिस्सा (अतिरिक्त कमिश्नर उपनिवेश), वरिष्ठ पत्रकार विमल
शर्मा, पत्रकार दीपक व्यास, शरद व्यास, चंद्रशेखर व्यास, मनीष व्यास,
प्रेस फोटोग्राफर संतोष शर्मा, आर.के. व्यास, पार्षद कमलेश छंगाणी,
सुरेंद्र सिंह भाटी, पूर्व पार्षद अरविन्द व्यास, मांगीलाल कल्ला, मेघराज
सिंह, पार्षद लीलाधर दैया, पारस गर्ग, नरेंद्र गोयल, राकेश चंदेल, देवी
सिंह, दुर्गेश आचार्य, डॉ. गोर्वधन भील, राजेन्द्र गोपा, पूर्व पार्षद
अरविंद व्यास, विकास कुमार व्यास, आनंद सिंह देवड़ा, खट्टन खां, अरुण
व्यास, अरुण पुरोहित, पुष्पेंद्र व्यास, मधुसूदन व्यास व अन्य युवा
रक्तदाता मौजूद रहे।

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने एस पी एवं अन्य अधिकारियों के साथ किया जैसलमेर का पैदल भ्रमण,

 जैसलमेर, जिला कलक्टर ने एस पी एवं अन्य अधिकारियों के साथ किया जैसलमेर का पैदल भ्रमण,

विभिन्न बस्तियों में होम क्वारेंटाईन किए गए लोगों से की मुलाकात,

होम क्वारेंटाईन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने की हिदायत दी




जैसलमेर,7 मई/जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जैसलमेर शहर के विभिन्न हिस्सों का पैदल भ्रमण किया और विभिन्न मोहल्लों में बाहर से आए लोगों को होम क्वारेंटाईन किए जाने के बाद की स्थितियों का जायजा लिया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. रघुनाथप्रसाद गर्ग, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लालचन्द देवन्दा, शहर कोतवाल किशनसिंह, आयुष चिकित्सक डॉ. गोपाल सोढ़ा, वरिष्ठ अध्यापक संदीप थानवी सहित चिकित्सा एवं पुलिस विभागीय कार्मिक साथ थे।

जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने शहर के गोयदानी पाड़ा, केला पाड़ा, भैया पाड़ा व पटवा हवेली के इर्द-गिर्द अवस्थित मोहल्लों में होम क्वारेंटाईन किए गए लोगों से उनके घरों तक पहुंच कर जानकारी ली।

दोनों अधिकारियाेंं ने होम क्वारेंटाईन में रह रहे लोगों से क्वारेन्टाईन के तमाम निर्देशों की पालना के बारे में पूछा तथा कहा कि निर्धारित अवधि तक संयम के साथ घरों के भीतर ही रहकर सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य प्रावधानों का पूरा-पूरा पालन करें।

होम क्वारेंटाईन रखे गए लोगों के पड़ोसियों तथा आस-पास के लोगों से भी चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाहर से आए जिन लोगों को अपने घरों में क्वारेंटाईन किया हुआ है उनमें से रेण्डम सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाएं तथा इनकी रोजाना मोनिटरिंग सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि इनमें से जिन-जिन लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो जाए, उन्हें रिपोर्ट के निष्कर्षों से अवगत कराया जाए।

---000---

रामदेवरा बम ब्लास्ट में मारे गए तीनो युवको के शव पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द सेना ने तीनो के खिलाफ दिया परिवाद

रामदेवरा बम ब्लास्ट में  मारे गए तीनो युवको के शव पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द 

सेना ने तीनो के खिलाफ दिया परिवाद 

 जैसलमेर बुधवार रात्रि को रामदेवरा थाना अंतर्गत मावा गांव के नजदीक आर्मी इलाका में बम फटने से मारे गए तीनो युवको के शवों का आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया,चूँकि ब्लास्ट में तीनो के चीथड़े उड़ गए थे , तीनों मेघवाल जाति के टेकरा गांव के मेगा  पुत्र अर्जुनराम व दो और निवासी चारे का ट्रैक्टर  भर कर निकल रहे थे,इन्हे स्क्रेप दिखा तो आर्मी एरिया में   स्क्रेप एकत्रित करने लग गए ,इस स्क्रेप में एक बम नुमा वास्तु भी थी जिसे इन्होने छेड़छाड़ कर दी जिससे बम फट गया तीनो के चीथड़े उड़ गए ,मौके पर  रात को रामदेवरा थाना अधिकारी दलपत सिंह मय जाब्ते पहुंच कर मृतिका के परिजनों को सुचना दे दी थी ,आज सुबह तीनो का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए ,इधर आर्मी द्वारा रामदेवरा थाने  में इन तीनो के खिलाफ फायरिंग रेंज में अनधिकृत प्रवेश का परिवाद पेश किया जिसे दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी , 

फोटो मौके पर तीनो के शव

-----------------------------------------------------

जैसलमेर खड़ी ट्राली से टकराई पिकअप.. हादसे से में 2 लोगों की मौके पर ही मौत,

जैसलमेर खड़ी ट्राली से टकराई पिकअप.. हादसे से में 2 लोगों की
मौके पर ही मौत,

जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले के राष्ट्रिय राजमार्ग 11 पर  अलसुबह पिकअप
वाहन खड़े ट्रोले से क टकरा गयी जिससे ट्रोले की निचे दो जने दब गए ,दोनों
की मौके पर मौत  हो गई ,पुलिस सूत्रानुसार भागु का गांव के समीप अलसुबह
पिकअप चालक ने खड़े ट्रोले को तककत मर दी जिससे ट्रोला पलट गया ,ट्रोले के
नीचे दो व्यक्ति दब गए ,दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ,मृतक सावला गांव
के निवासी बताये जा रहे हैं ,शिनाख्त होना शेष हैं ,पिकअप चाल क मौके से
फरार हो गया ,पुलिस थाना लाठी को सुचना मिलने पर पुलिस बल मौके पे पहुँच
गया ,

------------------------------


जैसलमेर ,यहाँ हिन्दू भी रखते हैं रोजा, नफरत की आंधी भी इससे टकराकर वापस लौट जाती है

जैसलमेर ,यहाँ हिन्दू भी रखते हैं रोजा, नफरत की आंधी भी इससे टकराकर वापस लौट जाती है

जैसलमेर : राजस्थान में सीमावर्ती बाड़मेर और जैसलमेर जिलों के कई गांवों में हिन्दू भी रमजान के दौरान रोजे रखते हैं जो हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव की एक मिसाल हैं। यहां यह परंपरा दशकों से चली आ रही है और हिन्दू परिवारों के लोग पांच रोजे रख कर भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं। देश में सौहार्द के ताने-बाने और हिंदुओं-मुसलमानों के दिलों में कई बार दरार डालने की कोशिश की जाती है। लेकिन भाईचारे का यह रिश्ता इतना मजबूत है कि नफरत की आंधी भी इससे टकराकर वापस लौट जाती है। यहां रमजान के दौरान गांवों में रहने वाले हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अंतर करना मुश्किल है क्योंकि हिंदू भी पवित्र महीने के दौरान मुस्लिमों की तरह ही उत्साह के साथ 'रोजे' रखते हैं। इन गांवों में हिंदू और मुस्लिम परिवारों में समान रिवाज और परंपराएं देखी जा सकती हैं।

विभाजन के बाद इन सीमावर्ती गांवों में सिंध और पाकिस्तान से आए हिन्दू और मुस्लिम परिवारों में आज भी वहीं रिश्ते हैं, जो विभाजन से पहले थे। उनके पहनावे, बोलचाल, खान-पान लगभग एक जैसे हैं। ग्रामीणों के अनुसार रमजान में यदि हिन्दू रोजे रखते हैं तो हिन्दू त्योहारों पर मुस्लिम भी पूरी भागीदारी निभाते हैं और आपस में कोई दूरियां नहीं हैं। इन गांवों में जहां हिंदू रोजा रखते हैं वहीं मुसलमान भी हिंदू त्यौहार पूरी परंपरा के मुताबिक मनाते हैं। गांवों में मुसलमान दीवाली तो धूमधाम से मनाते ही हैं साथ ही वे नवरात्रों के दौरान उपवास भी रखते हैं। इतना ही नहीं विशेष अवसरों पर मुसलमान अपने हिंदू पड़ोसियों के साथ हिंदू भक्ति गीत भी गाते हैं।

यहां रहने वाले हिन्दुओं में विशेषकर मेघवाल समुदाय में सिंध के पीर पिथोड़ा के प्रति गहरी श्रद्धा है। ये समुदाय पाक विभाजन के साथ भारत में रह गए थे। हिन्दूओं मे विशेषकर मेघवाल जाति के परिवार सिंध के महान संत पीर पिथोरा के अनुयायी हैं। रोजा रख रहे शंकराराम ने बताया की हम  पीर पिथोरा के प्रति समान आस्था रखते हैं। पीर पिथोरा के जितने भी अनुयायी हैं, वे रमजान में रोजे रखते हैं। रमजान में तो हिन्दू मुस्लिम के साथ रोजे रखते हैं। एक दूसरे के यहां इफ्तार भी करते है सरहद पार रह रहे हिन्दू मुस्लिम परिवारों के रीति रिवाजों में भी कोई फर्क नहीं है। हिन्दू परिवारों के छोटे छोटे बच्चे भी रोजे रखते हैं। यहां के मुस्लिमों का कहना है कि जिस तरीके से मुस्लिम रोजे रखते हैं, उसी तरह हिन्दू भाई भी पांच रोजे रखते हैं, इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है।

इसी गांव में एक दरगाह भी है जहां दोनों समुदायों के लोग पूरी श्रद्धा के साथ जाते हैं और परंपराएं निभाते हैं और ये इतनी समान हैं कि फर्क करना मुश्किल हो जाता है।

----------------------------------------------------------
  

विशाखापट्टनम Live Updates: 8 की मौत, 300 लोग अस्पताल में भर्ती और 5 हजार से ज्यादा बीमार, पीएम मोदी ने 11 बजे बुलाई NDMA की मीटिंग

विशाखापट्टनम Live Updates: 8 की मौत, 300 लोग अस्पताल में भर्ती और 5 हजार से ज्यादा बीमार, पीएम मोदी ने 11 बजे बुलाई NDMA की मीटिंग



हाइलाइट्स

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज विशाखापत्तनम में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में हुए गैस रिसाव ने टिप्पणी की.

तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह विशाखापत्तनम में गैस लीक होने की घटना से सकते में हैं. उन्होंने शहर के लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की. नायडू ने ट्वीट किया कि संकट के समय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए.

विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना परेशान करने वाली है. हम निरंतर स्थिति पर नजर रख रहे हैं : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजाग गैस रिसाव के संबंध में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की है. उन्होंने जनता को हरसंभव मदद और समर्थन देने का आश्वासन दिया है.

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लिखा-  विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति संवेदना. अन्य सभी प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की कामना. आशा है स्थिति शीघ्रातिशीघ्र नियंत्रण में होगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से गैस रिसाव की घटना से प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र की घटना पर टिप्पणी की . उन्होंने कहा- विशाखापट्टनम  के संबंध में एमएचए और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की. इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.

आयुक्त श्रीजना  ने कहा कि 5 मौतें अब तक आधिकारिक तौर पर बताई गई हैं. अगर आगे कोई सूचना मिलती है तो हम जानकारी देंगे

GVMC आयुक्त श्रीजना ने कहा कि प्राथमिक रिपोर्ट यह है कि पॉली विनाइल क्लोराइड गैस (या स्टायरिन हो सकती है)एलजी पॉलिमर, विशाखापट्टनम में गोपालपट्टनम के पास वेपगुंटा से आज लगभग 2:30 बजे लीक हुई.  गैस के रिसाव के कारण सैकड़ों लोग इस कंपाउंड में फंस गए और या तो बेहोश हो गए या सांस लेने में तकलीफ हुई.

DGP ने6 लोगों की मौत की पुष्टि की.  उन्होंने कहा कि गैस घातक नहीं है और उम्मीद है कि ज्यादातर लोगों को जल्द ही छुट्टी मिल सकती है.  सबसे बड़े जोखिम में कारखाने के कर्मचारी हैं जो परिसर में थे. हम संख्या के बारे में निश्चित नहीं हैं, लेकिन एनडीआरएफ द्वारा कई लोग बचाए गए हैं

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी विजाग एएनएस अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां प्रभावितों का इलाज किया जा रहा है. बताया गया कि मुख्यमंत्री स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और जिला मशीनरी को तत्काल कदम उठाने और सभी सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

बिग ब्रेकिंग,सिरोही में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

सिरोही में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव



बिग ब्रेकिंग

*इस वक्त की बड़ी खबर*

सिरोही में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

अहमदाबाद से सिरोही आया था युवक

ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस

नयाखेड़ा का रहने वाला है युवक

कलेक्टर भगवती प्रसाद ने की पुष्टि

*लाठी (जैसलमेर) खड़ी ट्राली से टकराई पिकअप..!!*हादसे से में 2 लोगों की मौके पर ही मौत,

*लाठी (जैसलमेर) खड़ी ट्राली से टकराई पिकअप..!!*हादसे से में 2 लोगों की मौके पर ही मौत,



जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले के राष्ट्रिय राजमार्ग 11 पर  अलसुबह पिकअप वाहन खड़े ट्रोले से क टकरा गयी जिससे ट्रोले की निचे दो जने दब गए ,दोनों की मौके पर ंपुट हो गई ,पुलिस सूत्रानुसार भागु का गांव के समीप अलसुबह पिकअप चालक ने खड़े ट्रोले को तककत मर दी जिससे ट्रोला पलट गया ,ट्रोले के नीचे दो व्यक्ति दब गए ,दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ,मृतक सावला गांव के निवासी बताये जा रहे हैं ,शिनाख्त होना शेष हैं ,पिकअप चाक मौके से फरार हो गया ,पुलिस थाना लाठी को सुचना मिलने पर पुलिस बल मौके पे पहुँच गया ,