रविवार, 1 मार्च 2020

बाड़मेर दलित युवक हिरासत में मौत प्रकरण ,चौथे दिन भी शव नहीं उठाया चौथे दिन भी वार्ताओं का दौर ,नेताओ के आने का सिलसिला जारी ,

बाड़मेर दलित युवक हिरासत में मौत प्रकरण ,चौथे  दिन भी शव नहीं उठाया ,चौथे दिन भी वार्ताओं का दौर ,नेताओ के आने का सिलसिला जारी ,


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला  मुख्यालय स्थित ग्रामीण थाने में चार रोज पूर्व दलित युवक जितेंद्र खटीक की हिरासत में मौत के चौथे दिन भी शव उठाया नहीं,रविवार को भी मृतक का शव मोर्चरी में रखा हैं ,दलित समाज अपनी तीन मांगों को लेकर धरने पर बैठा हैं ,प्रशासन ,और पुलिस अधिकारीयों के साथ जन प्रतिनिधियों ने भी धरनार्थियों के साथ कई दौर की वार्ता की मगर असफल रहे ,इसी बीच धरने पर न्याय की आस  मृतक की माता की तबियत रविवार को खराब हो गई उन्हें राजकीय अस्पताल में आई सी यु में उपचार के लिए भर्ती कराया

  चार दिन से दलित समाज अपनी चार सूत्री मांगों के साथ मोर्चरी के बाहर धरने में बैठे हैं ,शनिवार को चौथे दौर की वार्ता असफल होने के बाद रविवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने धरनार्थियों से वार्ता कर उनकी मांगों को सुना तथा राज्य सरकार से बातचीत का आश्वाशन दिया ,इसी बीच जिला कलेक्टर अंशदीप ,विधायक मेवाराम जैन भी धरना स्थल पहुंच धारणार्थीओ से वार्ता कर शव उठाने का आग्रह किया ,मगर धरनार्थी सी बी आई जाँच ,एस एच ओ की गिरफ़्तारी ,एक करोड़ मुआवजा ,आश्रित को सरकारी नौकरी की मानगो पर अड़े हुए हैं ,इधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने मदन दिलावर के नेतृत्व में इस प्रकरण की जाँच के लिए चार सदस्य टीम का गठन किया जो दोपहर बाद बाड़मेर पहुंचेगी 

जैसलमेर विख्यात संगीतकार आनंद जी के साथ उनके 88 वें जन्मदिन पर खास मुलाकात* *आज के संगीत में आत्मा और गीतों में भावना का अभाव;आनंद जी*

जैसलमेर विख्यात संगीतकार आनंद जी के साथ उनके 88 वें जन्मदिन पर खास मुलाकात*

*आज के संगीत में आत्मा और गीतों में भावना का अभाव;आनंद जी*






विख्यात संगीतकार आनंद जी के साथ उनके 88 वें जन्मदिन पर खास मुलाकात*

*आज के संगीत में आत्मा और गीतों में भावना का अभाव;आनंद जी*

*जैसलमेर बीते जमाने के बॉलीवुड के विख्यात संगीतकार जोड़ी कल्याणजी आनंद जी के आनंद जी जीवन के 88 बसंत देख चुके।फिल्मी दुनिया की पारी खत्म करने के बाद सामाजिक सरोकार के कार्यो से जुड़कर समाज और देश की सेवा में जुटे है।।88 साल की उम्र में भी आनद जी का हौसला और उत्साह बरकार है।।88 वां जन्मदिन 2 मार्च को मनाने अपने परिवार सहित 35 साल बाद जैसलमेर आये आनंद जी से दो पल शकुन की मुलाकात हुई।।सहज और सरल अंदाज़ आज भी उन्हें खास बनाता है।।चार दशकों तक फिल्मी दुनिया मे अपने सुमधुर सदाबहार संगीत का डंका बजाने वाले आनंद जी जेसलमेर प्रवास के दौरान किले पर होटल गढ़ जैसल में उनसे खास मुलाकात के दौरान हुई बातचीत पेश है।


*बहुत तेज़ी से सब कुछ बदला*

*सब कुछ बदल गया।।वो समय था जब हम संगीत तैयार करते पूरा वक़्त देते आज जैसी भाग दौड़ नहीं थी।।संगीत प्रेमियों की पसन्द का ख्याल रख कर संगीत तैयार किया जाता था।।आज वक़्त बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है।।लोगो की पसन्द बदली है।।

*दो दशकों में संगीत में आया अंतर*

आज संगीत का मतलब ही बदल गया।।गीतों में संगीत के नाम पर शोर ज्यादा है।।उस वक़्त के गीतों में भावना जुड़ी होती थी तो संगीत में आत्मा।।आज के संगीत में इन दोनों का अभाव है।।
इसीलिए आज का संगीत दिल के करीब नही होता।।

संगीत का बाजारीकरण से मिठास खत्म 

*सबकी अपनी शैली है।।किसी विशेष नाम का उल्लेख नहीं करूंगा।।मगर लम्बे समय तक याद रखे जाने वाले संगीत का अभाव है।।समय के साथ संगीत प्रेमियों की पसन्द भी बदली है।संगीत का बाजारीकरण हो जाने से मिठास खत्म हो गई।
 
डॉन का खाइके पान बनारस वाला

किशोर दा ने इस गीत को अमर कर दिया था।अमिताभ बच्चन ने इसको पर्दे पर जी लिया।अमिताभ के अपने फेन है।।शाहरुख के अपने ।।शाहरुख के फैन तुलना करते है अमिताभ पर फिल्माया गीत शाहरुख पर कैसा लगेगा।।संगीत प्रेमी खुद फैसला कर सकते है बेहतर कौन था।।

फिल्मी दुनिया में आज भी योगदान

जी बिल्कुल।।फिल्मी दुनिया ने सब कुछ दिया।संगीत में सक्रिय नहीं है मगर फिल्मी आयोजनों,अवार्ड फंक्शन,आदि में याद करते है तो जाते है।।

पुराने गीत ब्रांड है,रीमिक्स के जरिये मार्केटिंग 

पुराने गीत ब्रांड है।।उनकी मांग आज भी उतनी है।।पुराने गीतों के ब्रांड और वेल्यू को ध्यान में रख रीमिक्स कर बाजार में उतारा जा रहा है।।मूल संगीत गीत की आत्मा होती थी आत्मा रीमिक्स में निकल जाती है।।

उम्र के इस पड़ाव में समाज सेवा

आनंद जी उम्र के इस पड़ाव में सामाजिक सरोकार के कार्यो से जुड़कर सेवा कर रहे।उन्होंने बताया कि वो नशामुक्ति,शिक्षा,पर्यावरण,घर घर शौचालय ,स्वच्छता जैसे सामाजिक मुद्दों के साथ जुड़कर कार्य कर रहे है।।आनंद जी ने बताया कि ईश्वर ने जो जिन्दगि दी उसे पूरी तरह जीना चाहिए।।

जैसलमेंर खूबसूरत जगह

आनंद जी ने जेसलमेर को खूबसूरत शहर बताते हुए कहा कि वो अक्सर आते रहते है।।इस शहर में शकुन मिलता है।।पर्यटन के हिसाब से बेहतर स्थान है।।मेरे आराध्य देव रूणिचा (बाबा रामदेव मंदिर) दर्शन करने आते रहता हूँ।।जेसलमेर मेरे दिल के करीब है।।

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

जैसलमेर,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अपने मिशन में असफल,न महिलाओ को न युवाओ को रोजगार उपलब्ध करा पाया*

जैसलमेर,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अपने मिशन में असफल,न महिलाओ को न युवाओ को रोजगार उपलब्ध करा पाया*

*कागज़ों में स्वयं सहायता समूह रिवोल्विंग फंड के लिए चलते है*,इस साल फंड भी जारी नहीं

जैसलमेर दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना लचर नेतृत्व और लापरवाह भ्रष्ट कार्मिकों के कारण अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में विफल रही।।योजना का मूल उद्देश्य शहरी गरीबो को सशक्त आधारभूत स्तर की संस्थानों में संगठित करने,कौशल विकास के लिए अवसर सृजित करने ,युवाओ और महिलाओ को रोजगार परख प्रशिक्षण,स्वयं सहायता समूहों के गठन और उन समूहों के माध्यम से रोजगार ,शहरी बेघरों को चरणबद्ध तरीके से अनिवार्य सेवाओ युक्त आश्रय मुहैया कराना,शहरी क्षेत्र में ठेलों पर बिक्री चलाने वालों की आजीविका में सुधार करना।उन्हें उचित स्थान उपलब्ध कराना।।ऐसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों को लेकर शुरू किया मिशन जैसलमेर में दम तोड़ चुका है।।कहने को योजना में शहरी क्षेत्र में करीब साठ से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया था।।इन समूहों में एक भी समूह सक्रिय नहीं है।इन समूहों का गठन भी दस हजार रुपये के रिवोल्विंग फंड के उद्देश्य से कराया गया।।मिशन के तहत किसी भी स्वयं सहायता समूह को रोजगार परख प्रशिक्षण आयोजित नहीं नए।नही कभी स्वयं सहायता समूहों की बैठकों का आयोजन किया गया।शहरी क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कोई कार्य असज तक नही किया गया।।जबकि प्रावधान के की समूहों को गृह लघु उद्योगों का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए।।जेसलमेर में कितनी महिलाओ को रोजगार के लिए दो लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया गया,जिन महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराया उनमें कितनी महिलाएं रोजगार के साधन नियमित चला रही है इसकी जानकारी योजना के स्थानीय जिम्मेदारों को भी नही।।योजना के उद्देश्यों पर महज कागज़ी खाना पूर्ति के अलावा योजना के प्रति जिम्मेदार गंभीर नहीं रहे।जिसके कारण इस योजना का उद्देश्य ही खत्म हो गया।।इस सम्बंध में जब प्रभारी ललित लोढा से दूरभाष पर बात करनी चाही तो उन्होंने दो टूक शब्दों में जवाब दिया कि आफिस की जानकारी है आफिस के हिसाब से देंगे।सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगाओ।।बहरहाल इस योजना में कुल पांच प्रमुख लक्ष्यों की परत दर परत खुलासा करेंगे।।इस योजना में बनाये गए स्वयं सहायता समूहों का भौतिक सत्यापन के साथ साथ जारी की गई रिवोल्विंग फंड की राशि के उपयोग ,उनकी बैंक स्थति ,का भी भौतिक सत्यापन होना चाहिए।मजे की बात हे की वित्तीय वर्ष समाप्त होने को हे और समूहों को रिवोल्विंग फंड इस साल का जारी नहीं किया,।योजना गैर जिम्मेदार अद्धिकारियो के कारण अपने उद्देश्यों से भटक कर राह गई है।। पुनः दूरभाष पर राष्ट्रिय शहरी  आजीविका मिशन जैसलमेर के प्रभारी अधिकारी ललित लोढ़ा ने बताया की जैसलमेर में स्वयं सहायता समूह कितने हे इसकी मुझे जानकारी नहीं हैं ,मंगलाराम हमारे कार्मिक हे उन्हें पता हैं ,इस साल स्वयं सहायता समूहों को रिवोल्विंग फंड अभी जारी नहीं किया , कार्यवाही चल रही हैं ,

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

बाड़मेर एसपी व डिप्टी एपीओ, 4 माह मे थाने मे दूसरी मौत*,अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक मेहरड़ा पहुंचे बाड़मेर ,धरनार्थियों से वार्ता जारी

बाड़मेर एसपी व डिप्टी एपीओ, 4 माह मे थाने मे दूसरी मौत*,अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक मेहरड़ा पहुंचे बाड़मेर ,धरनार्थियों से वार्ता जारी

बाड़मेर ग्रामीण थाने मे हुई दलित युवक की मौत के मामले ने सरकार ने गंभीरता दिखाते हे बाडमेर एस पी और डिप्टी एस पी को एपीओ कर दिया है । बाडमेर मे पिछले डेढ साल मे 4 एस पी एओ हुए है । सरकार ने आदेश जारी कर बाडमेर एस पी शरद चौधरी तथा डिप्टी एस पी विजय सिह को ए पी ओ कर दिया है ।  दलित समाज के सेकड़ो लोग मोर्चरी के आगे धरने  बैठे हैं ,भारी विरोध के बीच जिला कलेक्टर अंशदीप ,अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ,जोधपुर रेंज महानिरीक्ष नवज्योति गोगई वार्ता के लिए धरनार्थियों  पहुँच शव उठाने की समझाईस कर रहे हैं ,दलित समाज एक करोड़ रूपये मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी और दोषी पुलिसकर्मीयो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज की मांग पर अड़े हुए हैं ,अभी तक शव का पोस्ट मार्टम नहीं हुआ ,


*क्या है मामला*

बाडमेर के ग्रामीण थाने मे बुधवार को हमीरपौर निवासी दलित युवक जीतू खटीक की मौत हो गई है थी । पुलिस ने जितू को चोरी के आरोप मे पकडा था लेकिन जीतू के खिलाफ थाने मे कोई मामला दर्ज नही था । इस मामले को लेकर लोगो मे जबरदस्त आक्रोश है । एस पी शरद चौधरी ने कल ही थाना प्रभारी दीप सिह को सस्पेंड कर दिया था और पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया था । लेकिन मामले को बढता व जनता को विरोध देखतें हुए सरकार ने एस पी व डिप्टी एस पी को एपीओ कर दिया ।

4 माह मे थाने मे दूसरी मौत*

बाडमेर मे पिछले 4 माह में पुलिस कस्टडी में दूसरी मौत है इससे पहले बालोतरा मे  आरटीआई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया की भी थाने मे मौत हो गई थी ।

15 माह में बाड़मेर में 4 एसपी एपीओ*

23 नवम्बर को 2018 मनीष अग्रवाल,22 सितंबर 2019 को शिवराज मीणा हो चुके है एपीओ

वही 27 फरवरी को शरद चौधरी को किया जा चुका है एपीओ

बाडमेर ,हिरासत में मौत* *पुलिस ने अवैध हिरासत में रखा,गलती हुई पुलिस से* सर्किट हाउस में पीड़ित पक्ष के साथ वार्ता जारी,

बाडमेर ,हिरासत में मौत*

*पुलिस ने अवैध हिरासत में रखा,गलती हुई पुलिस से*

सर्किट हाउस में पीड़ित पक्ष के साथ वार्ता जारी,

*बाडमेर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बाडमेर में गुरुवार को ग्रामीण थाना में हिरासत में दलित युवक की मौत पर बोले कि पुलिस ने अवैध हिरासत में युवक को रखा,निश्चित रूप से पुलिस से गलती हुई।उन्होंने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि मामले की जांच सी आई डी सी बी के पास है जल्द न्यायिक जांच होगी।।प्रकरण जांच अधीन है इसपे ज्यादा बोलना उचित नही ,मगर जांच में दोषी पाए जाने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।।उन्होंने बताया कि पुलिस सदैव जनमित्र रही है।।गलतियां होती है।मगर जानबूझ के जो गलतियां करते है उन्हें बख्सा नहीं जाएगा।।उन्होंने कहा कि पुलिस तंत्र में सुधार की प्रक्रिया जारी है।।उस मामले में परिजनों के साथ न्याय होगा।।उन्होंने बताया की मृतक के परिजन सरकारी नॉकरी और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।।जब तक जांच नही होती इसमे कुछ कहना जल्द बाज़ी होगी।।उन्होंने कहा कि बाडमेर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।।ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो प्रयास किया जाएगा।।इधर पीड़ित पक्ष के साथ दूसरे दौर की वार्ता सर्किट हाउस बाडमेर में चल रही है।समाचार लिखे जाने तक कोई नतीजा वार्ता का निहि आया।

जोधपुर एसीबी की बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई , फागलिया पीएचसी में मेल नर्स को पंद्रह ₹1500 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जोधपुर एसीबी की बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई , फागलिया पीएचसी में मेल नर्स को पंद्रह ₹1500 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 बाड़मेर 

बाड़मेर में फागलिया पीएचसी में भवराराम की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया था वहाँ पदस्थापित  मेल नर्स दिनेश कुमार विश्नोई ने इस बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में ₹2000 मांगे बाद में 1500 में सौदा हुआ जिसकी शिकायत परिवादी भंवरा राम ने एसीबी जोधपुर में की

आज एसीपी के एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम ने दिनेश कुमार विश्नोई को ₹1500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है

जेसलमेर गो शालाओं का गेम, दस निरस्त फिर तीन को अनुदान,अधिकारिय की चांदी*

जेसलमेर गो शालाओं का गेम, दस निरस्त फिर तीन को अनुदान,अधिकारिय की चांदी*

*जैसलमेर सरहदी जेसलमेर जिले में गोशालाओं के संचालन में बड़ा गेम चल रहा है।इस गेम में पशुपालन के अधिकारी गेम चेंजर की बड़ी भूमिका निभा रहे है।।कहना अतिश्योक्ति न होगी कि गौ शालाओं के सत्यापन से जुड़े हर अधिकारी ने चांदी काटी हैं।।जेसलमेर जिले में कोई 35 गौशालाएं अधिकृत है।।जिन्हें अनुदान दिया जाता रहा है।इन गौ शालाओं का समय समय पर भौतिक सत्यापन किया जाता है।।आश्चर्यजनक रूप से कुछ गौशालाओं में गोधन नही होने के बावजूद गोधन दर्शा कर करोड़ो रुपयों का अनुदान उठाने की जानकारी मिली है।गत अक्टूबर माह में राज्य सरकार द्वारा अनुदानित गौ शालाओं का भौतिक सत्यापन कराया गया जिसमें दस गौ शालाओं को नियम विरुद्ध मान उनकी सम्बन्धता निरस्त की गई।।इन निरस्त गौ शालाओं में से तीन गौ शालाओं को निरस्तीकरण के बावजूद पशु पालन विभाग के आला अधिकारी द्वारा जिला कलेक्टर को अंधेरे में रख अनुदान भुगतान पारित करवा लिया।।आश्चर्यजनक पहलू है कि राज्य स्तरीय जांच टीम की अनुसंशा पर निरस्त की गई तीन गौ शालाओं को नियम विरुद्ध भुगतान आखिर कैसे हो गया।जबकि इन दस गौ शालाओं के निरस्त होने को कैबिनेट मंत्री शालेमोहम्मद ने प्रश्न उठाते हुए।।इनका पुनः भौतिक सत्यापन कराने की मांग करने के साथ तीन गौशालाओं को अनुदान देने पर भी सवाल उठाए।।केबिनेट मंत्री द्वारा सवाल उठाने पर पशु पालन अधिकारी ने फिर आदेश निकाले निरस्त की गई गौ शालाओं का फिर से भौतिक सत्यापन किया जाए।इसके लिए बाकायदा जांच टीम बनाई गई।।जबकि जिले में चल रही 35 गौ शालाओं में करीब सात गौ शालाये बोगस है।इन गौ शालाओं के संचालन में पूरी तरह फर्जीवाड़ा है।।एक भी अधिकारी ने निष्पक्षता और ईमानदारी से भौतिक सत्यापन नही किया न ही टेग के आधार पर गोधन की गणना की।।सूत्रों की माने तो तहसीलदार की भी भूमिका संदिगध रही। एक गौ शाला की जांच महिला पशु चिकित्सक को सौंपी गई।उक्त महिला अधिकारी ने वास्तविक जांच रिपोर्ट पेश की तो विभागीय अद्धिकारियो सहित तहसीलदार तक भुनभुना के राह गए।इन अद्धिकारियो ने इस महिला जांच अधिकारी पर दबाव डाल जांच रिपोर्ट बदलवा दी।।इस फर्जी गोशाला को कूटरचित जांच में सही चलना बताया साथ ही इस गौ शाला में पर्याप्त गो धन भी बताया।।जिसके आधार पर इस गो शाला को अनुदान भी स्वीकृत करवा दिया। अब फिर सात गोशालाओं का भौतिक सत्यापन होगा।।

बाड़मेर*एसपी व डिप्टी एपीओ, 4 माह मे थाने मे दूसरी मौत*,अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक मेहरड़ा पहुंचे बाड़मेर ,धरनार्थियों से वार्ता जारी

बाड़मेर*एसपी व डिप्टी एपीओ, 4 माह मे थाने मे दूसरी मौत*,अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक मेहरड़ा पहुंचे बाड़मेर ,धरनार्थियों से वार्ता जारी 

बाड़मेर ग्रामीण थाने मे हुई दलित युवक की मौत के मामले ने सरकार ने गंभीरता दिखाते हे बाडमेर एस पी और डिप्टी एस पी को एपीओ कर दिया है । बाडमेर मे पिछले डेढ साल मे 4 एस पी एओ हुए है । सरकार ने आदेश जारी कर बाडमेर एस पी शरद चौधरी तथा डिप्टी एस पी विजय सिह को ए पी ओ कर दिया है ।  दलित समाज के सेकड़ो लोग मोर्चरी के आगे धरने  बैठे हैं ,भारी विरोध के बीच जिला कलेक्टर अंशदीप ,अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ,जोधपुर रेंज महानिरीक्ष नवज्योति गोगई वार्ता के लिए धरनार्थियों  पहुँच शव उठाने की समझाईस कर रहे हैं ,दलित समाज एक करोड़ रूपये मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी और दोषी पुलिसकर्मीयो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज की मांग पर अड़े हुए हैं ,अभी तक शव का पोस्ट मार्टम नहीं हुआ ,

*क्या है मामला*
बाडमेर के ग्रामीण थाने मे बुधवार को हमीरपौर निवासी दलित युवक जीतू खटीक की मौत हो गई है थी । पुलिस ने जितू को चोरी के आरोप मे पकडा था लेकिन जीतू के खिलाफ थाने मे कोई मामला दर्ज नही था । इस मामले को लेकर लोगो मे जबरदस्त आक्रोश है । एस पी शरद चौधरी ने कल ही थाना प्रभारी दीप सिह को सस्पेंड कर दिया था और पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया था । लेकिन मामले को बढता व जनता को विरोध देखतें हुए सरकार ने एस पी व डिप्टी एस पी को एपीओ कर दिया ।



*4 माह मे थाने मे दूसरी मौत*
बाडमेर मे पिछले 4 माह में पुलिस कस्टडी में दूसरी मौत है इससे पहले बालोतरा मे  आरटीआई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया की भी थाने मे मौत हो गई थी ।


*15 माह में बाड़मेर में 4 एसपी एपीओ*

23 नवम्बर को 2018 मनीष अग्रवाल,22 सितंबर 2019 को शिवराज मीणा हो चुके है एपीओ
वही 27 फरवरी को शरद चौधरी को किया जा चुका है एपीओ

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

बाडमेर,सूचना केन्द्र में मीडिया सेन्टर का शुभारम्भ मीडिया सेन्टर के जरिये त्वरित समाचारों का संप्रेषण होगा-अंशदीप

बाडमेर,सूचना केन्द्र में मीडिया सेन्टर का शुभारम्भ
मीडिया सेन्टर के जरिये त्वरित समाचारों का संप्रेषण होगा-अंशदीप

बाडमेर, 27 फरवरी। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में जिला कलक्टर अंशदीप द्वारा गुरूवार को फीता काटकर मीडिया सेन्टर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, जन सम्पर्क उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि मीडिया सेन्टर की स्थापना से एक ही स्थान से सुगम एवं त्वरित समाचारों का संप्रेषण हो सकेगा। उन्होने कहा कि मीडिया सेन्टर के जरिये प्रशासन एवं मीडिया कर्मियों के मध्य बेहतरीन समन्वय स्थापित होगें। साथ ही मीडिया कर्मियों को कार्य सम्पादन में सुविधा होगी।
-0-

कियोस्क धारकों को ऑनलाईन भुगतान पर उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर इन्द्राज के निर्देश

बाडमेर, 27 फरवरी। जिले के समस्त कियोस्क धारकों को किसी भी प्रकार के आवेदन की ऑनलाईन एन्ट्री करते समय एवं बिजली पानी इत्यादि बिलों के भुगतान करने पर उसमें उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से इन्द्राज करने तथा बिजली पानी बिलों का भुगतान पर कम्प्यूटर जनरेट प्रिन्टेड रसीद दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला ई मित्र सोसायटी उप निदेशक एवं सचिव मोहनकुमार सिंह चौधरी ने बताया कि विभाग के ध्यान में लाया गया है कि कुछ कियोस्क धारकों द्वारा ई मित्र सेवा के लिए प्राप्त आवेदनों की ऑनलाईन एन्ट्री करते समय एवं बिजली पानी इत्यादि बिलों के भुगतान पर उसमें उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर का इन्द्राज नहीं किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं के मोबाइल पर आवेदन प्राप्ति एवं बिल भुगतान राशि का सन्देश नहीं पहुंचता है। साथ ही कियोस्क धारकों द्वारा बिजली पानी इत्यादि बिलों के भुगतान के पश्चात् कम्प्यूटराईज्ड प्रिन्टेट रसीद न देकर बिलों पर रबड़ स्टाम्प सील लगाकर दिये जा रहे है। उन्होने समस्त कियोस्क धारकों को निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार के आवेदन की ऑनलाईन एन्ट्री करने एवं बिजली पानी इत्यादि बिलों के भुगतान पर उसमें उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से इन्द्राज किया जाए। साथ ही बिजली पानी बिलों के भुगतान पर रबड़ स्टाम्प सील का प्रयोग न कर कम्प्यूटराईज्ड प्रिन्टेड रसीद दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश एवं बालश्रम की रोकथाम
को विशेष अभियान ऑपरेशन आशा प्रथम 1 मार्च से
बाडमेर, 27 फरवरी। गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश, बालश्रम की रोकथाम तथा बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर समाज में उनकी पुनर्स्थापना के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष अभियान ऑपरेशन आशा प्रथम 1 मार्च से 31 मार्च 2020 तक संचालित किया जाएगा।
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने अभियान के दौरान जिले में बालश्रम में लिप्त बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए थानावार टीमों का गठन करने तथा रेस्क्यू टीमों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, सामाजिक कल्याण, बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं एनजीओं के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
-0-

अग्नि पीड़ितो को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

बाडमेर, 27 फरवरी। जिले में उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि चौहटन तहसील क्षेत्र में देवाणियों का तला कापराउ निवासी रामाराम पुत्र गुलाराम मेगवाल को 7900रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में चम्पाभाखरी करना निवासी देराजराम पुत्र मोडाराम जाट को 4100रूपये, आडेल निवासी रामाराम पुत्र केसाराम ढाढी को 14100रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में उतरणी चिडिया निवासी हुकमाराम पुत्र खेताराम जाट को 12000रूपये, बाडमेर तहसील क्षेत्र में दौलत नगर शिवकर निवासी लाभूराम पुत्र शेराराम भील को 10000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में बच्छवाल निवासी भूराराम पुत्र चिमनाराम रबारी को 20200रूपये, रामपुरा निवासी भुराराम पुत्र प्रहलादराम भील को 20200रूपये, रामसर तहसील क्षेत्र में गंगानियों का पार निवासी रसूल खान पुत्र इमाम खान मुसलमान को 8200रूपये, गिडियाला तला निवासी खेताराम पुत्र विशनाराम जाट को 12000रूपये, बूठिया निवासी मालणाराम पुत्र पीराराम मेघवाल को 4100रूपये, मानणियों की बस्ती गंगाला निवासी हुकमाराम पुत्र भारथाराम जाट को 12000रूपये तथा गंगाला निवासी धर्माराम पुत्र भारथाराम जाट को 11100रूपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

बाडमेर, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक आयोजित

बाडमेर, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक आयोजित


बाडमेर, 27 फरवरी। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरूवार सायं जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप ने विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों की संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ चरण में हितबद्ध पक्षकारों की तामीरों के अवार्ड के भुगतान के संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको ने बताया कि भूमि अवाप्ति अधिकारी उपखण्ड अधिकारी बालोतरा द्वारा हितबद्ध पक्षकारों को 23.57 लाख रूपये के अवार्ड का भुगतान किया जा चुका है एवं 10 लाख के अवार्ड भुगतान की कार्यवाही की जा रही है, इस पर जिला कलक्टर ने जिन प्रकरणों में सहमति हो चुकी है, उन्हें एक सप्ताह में भुगतान करने के क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको को निर्देश दिए। लघु उद्योग भारती के श्रवण कुमार एवं बाड़मेर लघु उद्योग संघ सचिव बाबूलाल धारीवाल द्वारा रीको औद्योगिक क्षेत्र बाडमेर में रोड, नाली आदि की मरम्मत एवं सफाई करवाने तथा अतिक्रमण हटाने के अनुरोध पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी बाडमेर एवं तहसीलदार बाडमेर को उद्यमियों के साथ मौका निरीक्षण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही सहायक प्रबन्धक रीकों को सडक मरम्मत का कार्य एक माह में प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गुडामालानी में औद्योगिक प्रयोजनार्थ आवंटित भुखण्डों के संबंध में उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक को लीज डीड दस्तावेज भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में टेक्सटाईल हेण्डप्रिन्ट एसोसियेशन बालोतरा के अध्यक्ष गनी मोहम्मद द्वारा विद्युत समस्या के निराकरण एवं स्टॉफ लगाने के संबंध में जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता को अर्द्ध शासकीय पत्र लिखने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको विनित गुप्ता, सहायक प्रबन्धक रीको लालाराम, अधीक्षण अभियन्ता डिस्कॉम एम.एल. जाट, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सोनाराम, टेक्सटाइल हेण्डप्रिन्ट एसोसियेशन बालोतरा के अध्यक्ष गनी मोहम्मद सूमरो, लघु उद्योग भारती के श्रवण कुमार, बाडमेर लघु उद्योग संघ सचिव बाबूलाल धारीवाल, मनोनीत सदस्य ओमप्रकाश मेहता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

निजी विद्यालयों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त
बाड़मेर, 27 फरवरी। जिले में उच्च माध्यमिक परीक्षाएं 5 मार्च से तथा माध्यमिक परीक्षाएं 12 मार्च से प्रारम्भ हाने जा रही है। इस दौरान निजी विद्यालयों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों के लिए जिला कलक्टर अंशदीप ने आदेश जारी कर माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए है।
आदेश के अनुसार परीक्षा केन्द्र नवकार विद्या मंदिर उमावि बालोतरा के लिए नगर परिषद बालोतरा के सहायक अभियंता संदीप वर्मा को माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वर्द्धमान आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बालोतरा के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड प्रथम बालोतरा के सहायक अभियन्ता रामेश्वर गर्ग, मदर टेरेसा पब्लिक उमावि बालोतरा के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी बालोतरा शेर खां तथा मौलान अबुल कलाम आजाद उमावि बालोतरा के लिए पीएचईडी उपखण्ड बालोतरा के सहायक अभियन्ता दीपक कुमार सिंह को माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार उक्त माइक्रो ऑब्जर्वर परीक्षा प्रारम्भ होने से समाप्ति तक परीक्षा की गतिविधियों का निरीक्षण कर गोपनीय रूप से रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बाड़मेर तथा अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भिजवायेंगे। इनके द्वारा परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण भी बनाये जा सकेंगे। आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बाड़मेर को उक्त माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश व सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।
-0-

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाएं
ध्वनि विस्तारक यन्त्र प्रतिबंधित
बाड़मेर, 27 फरवरी। जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाएं मार्च 2020 से आरम्भ होने जा रही हैं। उक्त परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अध्यनरत छात्रगणों के लिए जिला कलक्टर अंशदीप ने आदेश जारी स्थापित परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारण यंत्रों पर प्रतिबंध लगाया है।
आदेशानुसार जिले में बोर्ड परीक्षाओं तथा महाविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान छात्रों के अध्ययन में व्यवधान उत्पन्न न हो सके इसके लिए जिला कलक्टर ने राजस्थान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1963 की धारा 5 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए बोर्ड तथा महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्रों के आस-पास किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र यथा लाउड स्पीकर, एम्पलीफायर, ग्रामोफोन इत्यादि से कोलाहल उत्पन्न करने पर प्रतिबंध लगाया है। यदि कोई व्यक्ति या समूह ऐसा करता पाया जाता हैं तो राजस्थान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1963 के अन्तर्गत अपराधी माना जावेगा।
विशेष आयोजनों व परिस्थितियों में उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व थानाधिकारी से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर आदेशित शर्तों पर धीमी गति से उक्त यंत्रों का उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन सांय 8 से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
-0-

समदडी में गौरव सैनानियो के लिये समस्या समाधान शिविर आज
बाड़मेर, 27 फरवरी। गौरव सैनानियों एवं उनके आश्रितों के लिये पंचायत समिति परिसर समदडी में  28 फरवरी को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि उक्त शिविर में पूर्व सैनिकों की पेन्शन समस्या समाधान, राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी देना, पूर्व सैेनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाना, पीपीओं में पत्नि का नामाकंन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना आदि कार्य सम्पादित किये जावेगे। उन्होने बताया कि शिविर में सभी गौरव सैनानियों एवं उनके आश्रितों को अपनी डिसचार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेंशन पे स्लीप साथ लाना आवश्यक है ।
-0-

स्वर्णनगरी के सौन्दर्यकरण को लगेंगे चार चांद मंगलसिंह पार्क का निखरेगा रुप

स्वर्णनगरी के सौन्दर्यकरण को लगेंगे चार चांद
मंगलसिंह पार्क का निखरेगा रुप

रोड़ लाइटों से जगमगाएगी स्वर्णनगरी
पार्षद की मंशा पर लगेगी फ्लड लाइटे

जैसलमेर। कलात्मकता एवं भव्यता की धनी स्वर्णनगरी जैसलमेर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए नगरपरिषद ने कमर कस ली है। सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने स्वर्णनगरी की सुंदरता को कायम रखने का संकल्प लेते हुए सौन्दर्यकरण के कार्यों की स्वीकृति जारी कर दी है। नगरपरिषद ने जहां पर्यटन नगरी की गलियों व चौराहों के लिए फ्लड लाइटों, एलईडी लाइट, सोलर लाइट के लिए टेंडर जारी कर दिया है वहीं मंगलसिंह पार्क की तस्वीर व तकदीर बदलने की योजना को भी मूर्त रूप दिया जा चुका है।

निखरेगा मंगलसिंह पार्क का रूप

स्वर्णनगरी के सबसे व्यस्ततम माने जाने वाले मंगलसिंह पार्क का रूप अब निखरने वाला है। शहर के मध्य स्थित मंगलसिंह पार्क को वाकिंग व व्यायाम के लिए सबसे उपयुक्त स्थान माना जाता है। समूचे वर्ष में आमजन की आवक जारी रहने से शहर का सबसे व्यस्ततम पार्क माना जाता है। सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जनभावनाओं को समझते हुए 30 लाख की स्वीकृति जारी कर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। आगामी तीन वर्षों तक संधारण व संरक्षण का टेंडर जारी कर दिया गया है। जिसके सम्बंधित फर्म तीन वर्षों तक पार्क में हरी दूब उगाएगी। इसके साथ फर्म के कर्मचारी नियमित रूप से दूब, पौधों व पेड़ों को पानी पिलाने के साथ ही उनका संरक्षण करेंगे। इसके साथ सम्बन्धित फर्म द्वारा ही पाइप लाइन बिछाई जाएगी। वहीं लगातार तीन वर्षों तक फर्म द्वारा ही नियमित रूप से दूब व पौधों को पानी पिलाया जाएगा तथा उसका संरक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही पार्क में बच्चों के लिए आकर्षक झूले लगाए जाएंगे। वहीं पार्क में विश्राम के लिए आकर्षक बेंच भी लगाई जाएगी।

एक करोड़ से जगमगाएगी स्वर्णनगरी

पर्यटननगरी की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए नगर परिषद ने एक करोड़ की राशि फ्लड लाइटों के लिए स्वीकृत की है। शहर की गलियों व मुख्य मार्गों में अंधेरे की शिकायत लगातार मिल रही थी। सभापति ने अनूठा निर्णय लेते हुए 50-50 लाख की लागत के दो टेंडर जारी किए है।  वहीं पार्षदों की इच्छानुसर वार्डो में लाइटें लगाई जाएगी। शहर में एक करोड़ की लागत से एलईडी, फ्लड व सोलर लाइटें खरीदी जाएगी। विभिन्न प्रकार की लाइटों से शहर के मुख्य बाजार, गलियां व चौराहे जगमगाएंगे। वहीं नवनिर्वाचित पार्षद भी फ्लड लाइटों की मांग कर रहे थे। फ्लड लाइटों की योजना मूर्त रुप लेते ही शहर की गलियों में अंधेरे की समस्या से निजात मिल जाएगा।

बाड़मेर: पुलिस हिरासत में फिर एक युवक की मौत, थानाधिकारी सस्पेंड, पूरे स्टाफ लाइन हाज़िर

बाड़मेर: पुलिस हिरासत में फिर एक युवक की मौत, थानाधिकारी  सस्पेंड, पूरे स्टाफ लाइन हाज़िर 



बाड़मेर. राजस्थान   मच गया. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी दीप सिंह को सस्पेंड   कर पूरे थाना स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है. परिजनों का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.  मृतक के परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, आलाधिकारी पहुंचे अस्पताल

जानकारी के अनुसार हमीरपुरा निवासी जीतू खटीक को ग्रामीण थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में  बुधवार को दोपहर में हिरासत में लिया था. गुरुवार को सुबह पुलिस हिरासत में अचानक जीतू की बिगड़ी तबीयत बिगड़ गई. इस पर पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. युवक को अनान फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आला अधिकारी तत्काल अस्पताल पहुंचे.

मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप

जीतू की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए वहां हंगामा खड़ा कर दिया और शव उठाने से इंकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जीतू के साथ मारपीट की और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. परिजनों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.

युवक के खिलाफ कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं है
बताया जा रहा है युवक के खिलाफ कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं है. इस पूरे मामले में थानाधिकारी दीप सिंह की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी दीप सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं पूरे थाना स्टाफ का लाइन हाजिर किया गया है.जिला अस्पताल में रखा है शव,

भारी पुलिस बल तैनात
युवक का शव अभी जिला अस्पताल में रखा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी. इसकी एक रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी भेजी जाएगी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला अस्पताल में बाहर आरएसी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

एक करोड़ का मुआवजा और परिजन को  सरकारी नौकरी की मांग

मृतक के परिजन और समाज के लोग धरने पर बैठे हे शव उठा नहीं रहे ,पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी  समझाईस कर रहे मगर धरनार्थी एक करोड़ मुआवजा और परिजन को सरकारी नौकरी   की मांग कर रहे हैं

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन थाना स्तर पर पुलिस कार्य प्रणाली को सुदृढ करने के दिये निर्देश

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन

थाना स्तर पर पुलिस कार्य प्रणाली को सुदृढ करने के दिये निर्देश 

आगामी होली त्यौहार पर कानून व्यवस्था के संबंध में दिये गये निर्देश

थाना स्तर पर पुलिस कार्य प्रणाली को सुदृढ करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू द्वारा आज दिनांक 27.02.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के समस्त थानाधिकारियों/वृताधिकारियों की अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम एवं जिले के समस्त थानाधिकारी व यातायात प्रभारी सउनि निष्चल केवलिया, नारायणसिंह सउनि अपराध शाखा उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे मंे जानकारी प्राप्त की गई।

आगामी होली त्यौहार पर कानून व्यवस्था के संबंध में दिये गये निर्देश

आज आयोजित अपराध गोष्ठी का आयोजन आगामी होली त्यौहार के दौरान जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने अपने-अपने हल्का क्षेत्र में आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये।

थाना स्तर पर पैण्डेसी कम करने के निर्देश एवं कम पैण्डेसी वाले थानों को किया गया समानित

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना की पैण्डेसी पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कम करने के निर्देश दिये तथा थाना पर दर्ज प्रकरणों में तुरंत अनुसंधान कर पीडित को न्यायालय दिलवाने की बात कही।

विभिन्न शीषर्कोे में कार्यवाही करने के निर्देश 

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में इसदादी कार्यवाही, लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही, एमवी एक्ट की कार्यवाही, अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही, सम्पति संबंधी अपराधों में बरामदगी अधिकाधिक करने, स्थाई वारंटियों/भगौडों एवं पीओस को गिरफतार करने, हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, केश आॅफिसर स्कीम के तहत चयनित प्रकरणों में तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिये।

अपराधों में आधुनिक तकनीक का उपयोग एवं पीएमएस व सीसीटीएनएस के संबंध में दिये निर्देश

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपराधों के अनुसंधान में अधिकाधिक आधुनिक तकनीक प्रयोग करने, अनुसंधान किट का उपयोग करने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ पुलिस मुख्यालय द्वारा थानों के मुल्यांकन हेतु शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना पीएमएस पर सही अपडेशन समय पर करने के निर्देश दिये गये। थानाधिकारियों को सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट में ज्याद से ज्यादा इन्द्राज करने के निर्देश दिये।

थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ रखे अच्छा व्यवहार, पीडित को दिलाये तुरंत न्याय

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को थाना पर आने वाले परिवादियों केे साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये तथा उनके द्वारा प्राप्त परिवाद पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उनको तुरंत न्याय दिलाये ताकि आमजन में पुलिस के प्रति अच्छी सोच जाग्रत हो सके।

पुलिस प्राथमिकता की अक्षरतः पालना करने दिये निर्देष

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी वर्ष 2020 की पुलिस प्राथमिकता की अक्षरतः पालना करने के निर्देष दिये गये।
इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोें/थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में जनसहभागिता की मिटिग करने के निर्देश दिये ताकि आमजन से आपसी मेल मिलाप एवं सामजस्य स्थापित हो सके तथा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने थाने पर सराहनीय कार्य करने की बात कही एवं अपने अधिनस्थ को भी सराहनीय कार्य करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। अधिनस्थ कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को हर माह समानित करने की बात कही जिससे पुलिस कर्मियों में तीव्र गति से कार्य करने की इच्छा शक्ति जाग्रत हो सके।

स्वर्णिम आभा से निखरेगा जैसाण शहर,22 हाई मास्ट लाइट लगेगी


जैसलमेर पर्यटन नगरी आने वाले दिनों में रात्रि को स्वर्णिम आभा से निखरेगी।शहर में लगने वाली 22 हाई मास्ट लाइट शहर को रोशनी से नहला देगी।।युवा और ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए यू आई टी ने मशक्कत शुरू कर दी है।।नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शहर में उन स्थानों का चयन कर लिया गया है जहां हाई मास्ट लाइट लगाई जानी है।।शहर में कुल 22 स्थान चयनित किये है जहां ये लाइट लगेगी।।उन्होंने बताया की हेरिटेज स्थलों पर पीले कलर की हाई मास्ट लगाई जा रही है ताकि पीली रोशनी में जेसलमेर की स्वर्णिम हेरिटेज स्थल में और निखार आये।।बाकी स्थलों पर दूधिया रंग की हाई मास्ट लगाई जाएगी।।शहर में विकास के प्रयास जारी है।।

इधर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जैसलमेर शहर ऐतिहासिक है।।आने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगो को भी सुखद और आरामदायक माहौल उपलब्ध कराने के लिए शहर में हाई मास्ट लाइट लगाई जा रही है ताकि शहर अंधेरे में न रहे।।शहर रात्रि को मेट्रो सिटी की तर्ज पर जगमगाता रहे।।इसके लिए स्थान चयनित किये गए है।।।

इन स्थानों पर लगेगी हाई मास्ट

किला पार्किंग गाइड सेंटर के पास,पटवा हवेली,गजरूप सागर,अमर सागर तिराहे,अम्बेडकर पार्क तिराहा ,नगर परिषद् से फोर्ट रोड ,हनुमान चौराहा ,विजय स्तम्भ ,भाटिया मुक्तिधाम के सामने ,जोधपुर बारमेर लिंक रोड ,यूनियन चौराहा ,ऑफिसर्स क्लब के पास ,रेलवे स्टेशन के  सामने ,एयरपोर्ट पर ,शिव रोड शिव मंदिर के पास ,अमर शहीद सागर मल गोपा आवासीय योजना , एस डी व्यास होटल जोधपुर रोड ,एयर फाॅर्स चौराहा गुरुद्वारा ,जवाहर हॉस्पिटल के सामने ,पुलिस लाइन ,राम गढ़ रोड ,सत्यदेव व्यास पार्क।

लम्बे समय से शहर में हाई मास्ट लगाने की जरूरत महसूस की जा रही थी ,पर्यटन सीजन में बिना प्रकाश व्यवस्था के पर्यटकों सहित स्थानीय लोगो  परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,जिला कलेक्टर नामित मेहता ने शहर में माकूल व्यवस्था   हुए प्रमुख स्थानों पर हाई मास्ट लगाने के निर्देश जारी किये जिस पार नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव और अधीक्षण अभियंता साहिबराम जोशी ने तत्परता दिखते हुए कार्य शुरू कर दिया ,

*जैसलमेर सड़क दुर्घटना में एक सैलानी युवती की मौत,दुर्घटना में तीन सैलानी हुए घायल*

*जैसलमेर सड़क दुर्घटना में एक सैलानी युवती की मौत,दुर्घटना में तीन सैलानी हुए घायल* 


जैसलमेर पर्यटन नगरी जैसलमेर घूमने आ  गुजरात के  वाहन जैसलमेर शहर से दस किलोमीटर पहले अलसुबह अनियंत्रित होकर  एक महिला सैलानी की मौत हो गई वही तीन जने घायल हो गए ,घायलों को जवाहर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया ,

जानकारी  के अनुसार गुजरात से  आ रहे गुजरती परिवार का वाहन शहर से दस किलोमीटर पहले डाबला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमे सवार श्रृष्टि 23 साल उम्र  की मौके पे मौत हो गई व्ही तीन जने करणशाह, रुषभ पराग भाई शाह, और प्रियंका राजपुत घायल हो गए ,घायलों को चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया ,घटना की सुचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पे पहुंची ,

*